डींगल भाषा के महान संत ईश्वरदास की जयंती पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता शंघर्ष समिति बाड़मेर तथा मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर जिले के भादरेश गाँव में शनिवार को आयोजित होने वाली मरुधरा के महान संत ईश्वरदास बारहट के जन्मोत्शव पर आयोजित कार्यक्रम के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की जोधपुर संभाग के उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार भादरेश में आयोजित होने वाले संत ईश्वरदास बारहट के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विद्वान लोग शामिल हो रहे हें ,राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शमिलित करने की मांग को लेकर बाड़मेर में समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में भादरेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .राजस्थानी छात्र परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की भादरेश में हस्ताक्षर अभियान की तयारी पूर्ण कर ली गयी हें .उन्होंने बताया परिषद् के पदाधिकारियों को जिम्मेदारिय दी गयी हें
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता शंघर्ष समिति बाड़मेर तथा मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर जिले के भादरेश गाँव में शनिवार को आयोजित होने वाली मरुधरा के महान संत ईश्वरदास बारहट के जन्मोत्शव पर आयोजित कार्यक्रम के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की जोधपुर संभाग के उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार भादरेश में आयोजित होने वाले संत ईश्वरदास बारहट के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विद्वान लोग शामिल हो रहे हें ,राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और आर टेट में राजस्थानी भाषा को शमिलित करने की मांग को लेकर बाड़मेर में समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में भादरेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .राजस्थानी छात्र परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की भादरेश में हस्ताक्षर अभियान की तयारी पूर्ण कर ली गयी हें .उन्होंने बताया परिषद् के पदाधिकारियों को जिम्मेदारिय दी गयी हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें