बुधवार, 18 जुलाई 2012

आयकर अधिकारी की कार से तीन लाख से भरा बैग चोरी


जयपुर। त्रिपोलिया बाजार में बुधवार दोपहर बदमाशों ने आयकर अधिकारी की कार के पास 10-20 रुपए के नोट गिराकर ड्राइवर का ध्यान हटाया और कार में रखा तीन लाख रुपए से भरा बैग चुरा ले गए। चोरी गया बैग अधिकारी के मामा का था। सूचना मिलने पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने बताया कि वारदात के शिकार मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी मुकेश मीणा मानसरोवर में एक स्कूल में लैक्चर हैं। वे अपनी भांजी आयकर अधिकारी रोशंता मीना और भांजे समयवीर सिंह के साथ जोरावर सिंह गेट स्थित आयुर्वेद संस्थान में भर्ती अपनी बहन मिलने उनके साथ कार में जा रहे थे। रोशंता कुछ बर्तन खरीदने त्रिपोलिया बाजार गईं।





स्कार्पियों कार को पार्किंग में खड़ा करने के बाद वे तीनों दुकान नंबर 107 पर बर्तन खरीदने चले गए। कार में ड्राइवर मुकेश बैठा था। तीन युवक कार के पास आए और 10-20 रुपए के नोट गिराकर ड्राइवर को उसके नोट गिरने की कहीं। ड्राइवर ने रुपए से मना कर दिया। इसके बाद तीनों युवक इधर-उधर हो गए। कुछ देर बाद वे वापस लौट। उन्होंने ड्राइवर को फिर से रुपए गिरे होने की कही और बातों में लगा लिया।

इसी दौरान एक युवक ने कार के दूसरी ओर का गेट खोलकर बैग चुरा लिया। युवकों के जाते ही ड्राइवर ने पीछे की सीट पर देखा तो बैग गायब था। तब उसने चिल्लाकर मुकेश, रोशंता और समयवीर सिंह को बुलाया। लेकिन उन युवकों का कुछ पता नहीं चल सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें