जयपुर। राजस्थान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष के रिएडमिशन पर रोक के विरोध में और राजस्थान कॉलेज में एक छात्र की हॉस्टल के छात्रों द्वारा पिटाई किए जाने के मामले में छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान छात्रों ने कुलपति सचिवालय और यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन करके विरोध दर्ज कराया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके मामले पर काबू पा लिया। पुलिस ने राजस्थान कॉलेज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, सतवीर चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, कानाराम जाट सहित कई छात्रों को पकड़ा और थाने ले गई। खबर लिखे जाने तक किसी छात्र की गिरफ्तारी नहीं दिखाई थी।
पुलिस की ओर से हुए लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्रों के मामूली चौगटे आई है। उधर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिस कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा, सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कुलपति सचिवालय का घेराव करके विरोध जताया।
क्या था मामला:राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने राजस्थान कॉलेज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के रिएडमिशन पर रोक लगाई है। अनुशासन का पालन नहीं करने पर यह रोक लगाई गई है। इस रोक को हटाने के लिए सुरेंद्र चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन किया। उधर राजस्थान कॉलेज के एक छात्र के साथ मंगलवार को मारपीट हुई थी। नॉन हॉस्टल के छात्रों ने शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया। बदले में मिले पुलिस के डंडे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें