भाजपा व एनडीए की एकता को बल मिलेगा
पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने अपने पिता की जीत के लिए लक्ष्मीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना की
जैसलमेर बाड़मेर- जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह जसोल को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति का दावेदार बनाए जाने से भाजपा व एनडीए की एकता को बल मिलेगा।
जैसलमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं पुत्र होने के नाते खुश हूं कि मेरे पिता को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। जहां तक मेरा मानना है कि उनका अनुभव और उनके भारतीय राजनीति में योगदान को देखते हुए वे इस पद के योग्य उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी व एनडीए में इतने वर्षों की सेवाओं को देखते हुए उन्हें इस बार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि जसवंत सिंह का व्यक्तिगत संपर्क है और सभी पार्टियों में उनकी अच्छी छवि है। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बेहतर छवि के कारण जाने जाते हैं। इसलिए उनकी जीत की संभावनाएं ज्यादा है। मैं कामना करता हूं कि उनकी जीत भारतीय राजनीति को नई दिशा देगी और देश के विकास में अहम योगदान साबित होगी। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोल को एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदार बनाए जाने पर जैसलमेर बाड़मेर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जसवंत सिंह के पुत्र एवं पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने अपने पिता की जीत के लिए सोमवार की रात्रि में दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें