गुरुवार, 19 जुलाई 2012

जिला परिषद् सदस्य सहित पांच की मौत के बाद कपुरडी में सन्नाटा पसरा

जिला परिषद् सदस्य सहित पांच की मौत के बाद कपुरडी में सन्नाटा पसरा 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के पांच व्यक्तियों की गंगानगर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर के बाद जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर कपुरडी गाँव में सनात पसरा हें ,पूरा गाँव शोक में डूबा हें .सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर राजियासर के पास बुधवार शाम को ट्रक-कार की टक्कर में कार में सवार दो लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।मरने वालो में जिला परिषद् सदस्य उगराराम चौधरी भी शामिल हें .उगराराम कपुरडी में चले भूमि अवाप्ति के विरोध अभियान में प्रमुख नेता रहे थे .उनके निधन की खबर से  जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सूरतगढ़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। मृतक गांव कपूरड़ी (बाड़मेर) के रहने वाले बताए गए हैं। राजियासर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मिले पैन कार्ड में एक व्यक्ति का नाम सोनाराम जाट व एक का नाम उगमाराम लिखा है। 

कार में सवार लोग बीकानेर की ओर से आ रहे थे, जबकि ट्रक सूरतगढ़ से बीकानेर जा रहा था। शाम पौनेे सात बजे राजियासर से एक किलोमीटर दूर कार व ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों की सूरतगढ़ सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घायल महिला को राजियासर में तैनात 108 की मदद से श्रीगंगानगर रेफर किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर पूछताछ करने पर उगमाराम जिला परिषद सदस्य बताया गया है, जबकि सोनाराम ठेकेदार है। पुलिस ने पांचों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिजायर कार को तोड़ कर शवों को बाहर निकाला गया।सभी पांच के शव बाड़मेर कपुरडी लाये गए हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें