जयपुर। आयकर विभाग की ओर से बुधवार सुबह शहर में दो अलग-अलग ग्रुप के 17 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे गए है। इनमें 16 ठिकाने जयपुर के हैं और एक ठिकाना कोटपूतली में है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक पहला ग्रुप रियल एस्टेट, गारमेंट्स, जवाहरात व्यवसाय व सीतापुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज संचालन से जुड़ा है। दूसरा ग्रुप रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा है। सीतापुरा में एक स्टोन पाउडर की मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट भी है।
विभाग की ओर से अंबाबाड़ी स्थित ग्रुप 1 के आवास, एक विवाह स्थल, सीतापुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज, सी स्कीम, कोटपूतली सहित 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आयकर विभाग के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम जुटी हुई थी। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई का खुलासा गुरुवार तक होगा। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है। आयकर विभाग ने दोपहर तक इस बात का खुलासा नहीं किया था कि 16 ठिकानों से क्या-क्या बरामद किया गया।
ग्रुप 1 के यहां मिलेगी करोड़ों की अघोषित आय: आयकर विभाग के मुताबिक रियल एस्टेट, जवाहरात और इंजीनियरिंग कॉलेज के व्यवसाय से जुड़े व्यापारी के यहां करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। इस ग्रुप से जुड़े व्यवसायियों के यहां अघोषित लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और पर्चियां मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें