शुक्रवार, 30 मई 2014

बाड़मेर नकबजन गिरोह का पर्दाफाष कई वारदातो का खुलासा

बाड़मेर  नकबजन गिरोह का पर्दाफाष कई वारदातो का खुलासा




पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा माह मई मे सम्पुर्ण राजस्थान मे चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धित अपराधो मे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा व ओमप्रकाश गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशानुसार कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे बालुसिह एएसआई, कानिस्टेबल जसवन्त दिनेश, गोपीकिशन, इन्द्रसिह , सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम ने काफी लम्बे समय से संदिग्ध मुस्तबा पर निरन्तर नजर रखते हुऐ आज दिनांक 30.05.2014 को अभियुक्त 01. माणक उर्फ रतन पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 02. सवाई पुत्र निम्बाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 03. सवाई पुत्र देवाराम माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर को दस्तायाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किये गये। प्रारम्भिक पुछताछ मे उक्त तीनो मुलजिमानो ने शहर बाड़मेर मे जटियो का पुराना वास, गंगा बाई मन्दिर के पास ,श्री भंवरलाल जैन वकील मार्ग, शरणार्थी क्वार्टर के पीछे , रैन बसेरा के पीछे तथा षिव नगर मे विभिन्न दर्जनो वारदाते करना स्वीकार किया है। उक्त तीनो अभियुक्त शातिर चोर है जो रात्री के समय सुने मकानो के ताले तोड़कर नकदी व आभुषण चुराने की वारदात को अन्जाम देते है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से गहनता से पुछताछ जारी है। जिससे कई ओर वारदाते खुलने की सम्भावना है।

लाखों ग्रामीणों को मिलेगा आरओ का मीठा पानी





लाखों ग्रामीणों को मिलेगा आरओ का मीठा पानी


-जिले के 160 गांवों में लगेगे आरों प्लान्ट


-दस पैसे प्रति लीटर मिलेगा पानी



बाड़मेर अपनी भूजल में मौजूद विपरीत रसायनिक तत्वों के चलते खारे पानी के जान में शुमार बाड़मेर के वाषिन्दों के लिये अच्छी खबर है। जिले के लाखों गा्रमीणों को जल्द ही आरओ का फिल्टर्ड मिठा पानी मुहैया होगा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 160 गांवों में यह मीठा पानी 10 पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा। बाड़मेर जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस वितीय वर्ष में 160 गांवों में आरओ प्लान लगाने जा रहा है जिससे भूजल में मौजूद पानी के खारे पानी से जूझ रहे लाखों ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जायेगा इसको लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और कई गांवों में कार्य पूर्ण भी हो चुके है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में तहत बन रहे इन आरओ प्लान्ट का आगामी 7 वर्षो तक मरम्मत व चलाने का काम निर्माणकर्ता फर्म द्वारा किया जायेगा साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस प्लान्ट के निरिक्षण का कार्य करेगा। आर ओ प्लान्ट से दो रूपये में 20 लीटर पेयजल मुहैया करवाया जायेगा साथ प्लान्ट से ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंचाने का काम भी किया जायेगा। जिले के जिन 160 गांवों का चयन इस योजना के लिये किया गया है वहां पर पानी का स्तर और पानी की गुणवता अत्यन्त खराब है साथ पानी में मौजूद रसायन मानव जीवन के लिये विपरीत प्रभाव डालने वाले है ऐसे में इन गांवों में इन प्लान्ट के लगने के बाद गा्रमीणों को बड़ी राहत मिलेगी जिले के बाड़मेर, बालोतरा, चैहटन, षिव, धोरिमन्ना, और सिणधरी ब्लाॅक में यह योजना धरातल पर उतारी जा रही है। जबकि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़ने के चलते बायतू और उम्मेदसागर धवा लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़ने के चलते सिवाना में इस योजना को अमल में नहीं लाया जायेगा। आगामी मार्च तक पुरा होने वाली इस योजना के लिये सर्फेष वाटर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्वयं मुहैया करवायेगा और सात साल तक निर्माणकर्ता फर्म के पास रहने के बाद विभाग को सुपुर्द कर दिये जायेगें।




इनका कहना है -


आगामी मार्च तक सभी 160 आरओ प्लान्ट काम करना शुरू कर लेगें जिससे लाखों ग्रामीणों को सीधा फायदा पहुंचेगा अब तक जिले भर में 36 गांवों में आरओ प्लान्ट बन चुके है जगह का चयन गांवों में मौजूद पानी की गुणवता और पानी में मौजूद रसायनिक तत्वों के आधार पर किया गया है निर्माणकर्ता ठेकदार द्वारा पानी को घर-घर पहुंचाने का काम भी किया जायेगा।

- बीएल जाटोल अतिरिक्त कार्यभार अधिक्षण अभियंता वृत बाड़मेर
 

जिले के जिन 160 गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत आरओ प्लान्ट लगाये जा रहे है उन गांवों में हर नागरिक इस योजना का लाभ उठाये इसके लिए जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न जन जागृति माध्यमों से हर किसी को इस योजना और इसके महत्व के बारे में बताया जा रहा है।




- अशोकसिंह राजपुरोहिंत, आईईसी कन्सलटैन्ट, सीसीडीयू बाड़मेर


यहां लगेगे आरओ प्लान्ट

बाड़मेर ब्लाॅक - 12


बालोतरा ब्लाॅक - 08


चैहटन ब्लाॅक -45


षिव ब्लाॅक - 27


धोरिमन्ना ब्लाॅक - 30


सिणधरी ब्लाॅक - 38


बायतू ब्लाॅक - नहीं


सिवाना ब्लाॅक - नहीं











बाड़मेर नगर परिषद की करोडो की भूमि पर कूटरचित दस्तावेजो से अतिक्रमण ,परिषद की मिलीभगत

 बाड़मेर नगर  परिषद की करोडो की भूमि पर कूटरचित  दस्तावेजो से अतिक्रमण ,परिषद की मिलीभगत 



बाड़मेर बाड़मेर यहां मुख्यालय स्थित व्यस्ततम मार्ग कल्याणपुरा मार्ग नं. 1 माणक हाॅस्पीटल के पास नगर परिषद् बाड़मेर की कचरा संग्रहण की आरक्षित जमीन थी, जिसके पास में नगर परिषद् की जमीन जो 3 साल पूर्व 4000000/- में निलाम हुई, इस निलाम हुए प्लाॅट के पास नगर परिषद् बाड़मेर के स्वामित्व की सरकारी जमीन पर नगर पालिका के कार्मिकों एवं स्थानीय पार्षद की मिली भगत से फर्जी भवन निमार्ण स्वीकृति, हाउस टेक्स एंट्री कर उस पर भूरचन्द पुत्रश्री अमोलक चन्द ने कब्जा कर वास्तविक भूमाफियों को सुपुर्द कर दी है। उक्त जमीन के पास हमारा पुश्तेनी मकान आया हुआ है, इस खांचा भूमि के आवंटन के लिए हमने नगर परिषद से पूर्व में भी निवेदन किया था, मगर नगर परिषद के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली भगत से उक्त प्लाॅट पर उपरोक्त लिखित व्यक्ति द्वारा भूमाफियों के अधीनस्थ में कब्जा कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया।



इस आशय की शिकायत मूल चाँद जैन ने जिला कलेक्टर बाड़मेर से मिलकर दर्ज कराई। जिला कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं



उन्होंने लिखा हे की चंूकि उक्त जमीन नगर परिषद् के स्वामित्व में है, भूरचंद ने षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नगर परिषद् की मिली भगत से कब्जा कर लिया जिस पर इनके द्वारा शीघ्र निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, चंूकि उक्त कब्जाधारी द्वारा नगर परिषद् बाड़मेर के भवन निर्माण की इजाजत देना बताया गया है जबकि नगर परिषद् के रिकाॅर्ड में इजाजत देना प्रमाणित नहीं होता है।
नगर परिषद् के स्वामित्व इस जमीन को तत्काल अवैध निर्माण रुकवाकर भूमाफियों के कब्जे से मुक्त करवाकर आम जन को राहत प्रदान करें तथा नगर परिषद् द्वारा फर्जी तरीके से भूमाफियों को जाली दस्तावेजों की सम्पूर्ण जांच प्रशासनिक अधिकारी से करवाने की मांग की।

"कांग्रेस के नेताओं पर होगा खुलासा"

सीकर। बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा है कि बाड़मेर के रिफायनरी क्षेत्र में बेनामी जमीन खरीद में घोटाला करने वाले कांग्रेस के कई नेताओं का जल्द खुलासा होगा। इसी मामले में सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।
Barmer refinery in buying land scam explanation says colonel Sonaram 
जमीन के खेल में वहां बिचौलिए व दलालों ने जमकर रूपए कमाए। उन्होंने कहा पचपदरा क्षेत्र में रिफायनरी लेकर जाने की सूचना भी दलालों ने फैलाई थी। बाद में लोगों की जमीन की खरीद फरोख्त कर जमकर रूपए कमाए।

कर्नल सोनाराम गुरूवार को यहां सीकर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के भाजपा नेताओं से मिलने व भाजपा में लौटने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें शामिल कना या न करना आलाकमान पर निर्भर करता है। उन्होंने पार्टी की खिलाफत करके चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह के खिलाफ बोले।

कांग्रेस को बनाया लिमिटेड कम्पनी
सोनाराम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उसके चहेतों ने लिमिटेड कम्पनी बना रखा था। हमने किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कई बार आवाज उठाई।

25 विधायकों को साथ लेकर दिल्ली में सोनिया व राहुल गांधी से भी मिले। हमारी सुनवाई नहीं हुई। नतीजन कांग्रेस का प्रदेश में सूपड़ा साफ हो गया। मुझे हर बार नजर अदांज किया गया जिससे मजबूर होकर मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी।

विस्तार में मिलेगा मौका
कर्नल सोनाराम ने कहा कि राजस्थान के सांसदों का सेल बनाया जाएगा, जिसमें केन्द्र से ली जाने वाली मदद पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की जाएगी। - 

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती: एक और बड़ा खुलासा



बीकानेर। राजस्थान में एक जून को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

rajasthan police constable exam cops arrest two persons in bikaner 
बीकानेर जिले में परीक्षा के ठीक दो दिन पहले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने परीक्षार्थी को हाइटेक तरीके से नकल करवाने की पूरी तैयारी कर रखी थी।

एसपी संतोष चालके ने बताया कि राजस्थान में रविवार को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने की तैयारी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकल कराने के एवज में 50 हजार रूपए की राशि लेने की पेशकश करते थे।

एसपी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना पर पुलिस ने आरोपी के यहां छापा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 मोबाइल, 5 ब्लूटुथ लगी बनियान, 6 चार्जर और 45 हजार रूपए नकद बरामद किए हंै।

उन्होंने बताया कि थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर में कांस्टेबल की परीक्षा का पर्चा कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया। इसे बेचने की कोशिश भी गई है और खरीदने वाले भी कई सामने आए हैं।

इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आप को बता दें कि रविवार को होने वाल कांस्टेबल के 12178 पदों के लिए परीक्षा है। प्रदेश भर में परीक्षा में भाग लेने के लिए बारह लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

गुरुवार, 29 मई 2014

पाकिस्तान में 5 हिंदू बच्चों का स्कूल से लौटते वक्त अपहरण -



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पांच हिंदू बच्चों को अगवा कर लिया।

5 hindu children kidnapped in Pakistanमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि डेरा अल्लाह यार इलाके से बुधवार शाम पांच बच्चों को अगवा कर लिया गया। बच्चों की उम्र पांच से 10 साल के बीच है। सभी बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ता बच्चों को सिंध प्रांत ले गए हैं। अगवा किए गए बच्चे डेरा अल्लाह यार इलाके में रहने वाले हिंदू समुदाय से हैं। 

राजस्थान के दो सांसदों ने दिया इस्तीफा





जयपुर। सौलहवीं लोकसभा का सदस्य चुने जाने के कारण भाजपा के ओम बिड़ला और बहादुर सिंह कोली ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दोनों सांसद विधानसभा पहुंचे तथा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को इस्तीफा सौंप दिया।

om birla and bahadur singh for Assembly membership Resignation 
कोटा में दूसरी बार विधायक रहे ओम बिडला ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इज्येराज सिंह को दो लाख से अधिक मतों से हराया है।

इसी तरह बहादुर सिंह कोली ने वैर से विधायक रहते भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा तथा कांग्रेस के डॉ. सुरेश यादव को दो लाख 45 हजार से अधिक मतों से हराया।

वह 1999 में बयाना से भी सांसद रह चुके है। भाजपा ने चार विधायकों को इस बार लोकसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें सूरजगढ़ विधायक संतोष अहलावत तथा नसीराबाद से विधायक सांवर लाल जाट, झुंझुनूं और अजमेर से सांसद चुने गए है।

इन दोनों ने अभी विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद नियमानुसार चौदह दिन में विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ता है जिसकी शुक्रवार को आखिरी तारीख है।

यहां ऎसी होती है "बूढ़ी वैश्याओं" की जिंदगी!



मैक्सिको सिटी। कहा जाता है कि वैश्याओं का बुढ़ापा बड़ा खराब होता है, लेकिन दुनिया में एक जगह ऎसी भी है जहां उम्र के इस पड़ाव में ये बड़े मजे से अपने दिन काटती है। इतना ही नहीं बल्कि इन बूढ़ी वैश्याओं को यहां सरकारी तौर पर हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है और उनका पूरा ख्याल रखा जाता है।

Story of prostitutes in Maxicoहाल ही में एक फ्रेंच फोटोग्राफर द्वारा इनकी ली गई तस्वीरों को एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल पर दिखाया गया है जिनसें तो यही बयां होता है कि इनकी बाकी जिंदगी बड़े मजे से गुजरती है। बुढ़ापे के चलते वैश्यावृति छोड़ी चुकी महिलाओं को पूरे सम्मान के साथ जिंदगी बिताने का मौका देने वाली यह जगह मैक्सिको सिटी है। यहां बूढ़ी वैश्याओं की जिंदगी सुकूनभरी और मजेदार होती है।

मैक्सिको सिटी में वैश्यावृति छोड़ चुकी 55 से 85 साल तक की बूढ़ी औरतों के लिए एक खास बड़ा सा घर बनाया गया है जहां वो सब मिलकर रहती है। यहां पर इन्हें खाने-पीने से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।

वहीं ये सभी औरतें भी एक दूसरे के साथ मिलकर रहती है और अपनी-अपनी जिंदगी के अनुभव बांटती है। इन्हें यहां पर अपना एक परिवार सा माहौल लगता है जिससें खुशी मिलती है। 

4 जून से शुरू होगा संसद का सत्र,12 जून तक चलेगा



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरूवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 4 जून से संसद का सत्र बुलाने की सिफारिश की गई। संसद सत्र 4 जून से शुरू होगा जो 12 जून तक चलेगा। 16 वीं लोकसभा का यह पहला सत्र होगा।

First Parliament session of 16th Lok Sabha to be held from June 4-12सात दिन तक चलने वाले संसद के सत्र में नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद संसद राष्ट्रपति के संबोधन पर चर्चा करेगी। संसद सत्र के दौरान 16 वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा होगी।

नई लोकसभा के पहले सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा ने स्पीकर के पद के चयन के लिए अपने उम्मीदवार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए दो नाम चल रहे हैं। इनमें इंदौर से आठ बार सांसद सुमित्रा महाजन और 15 वीं लोकसभा में उपाध्यक्ष रहे करिया मुंडा का नाम शामिल है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा संसदीय सीट छोड़ी



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की वडोदरा सीट छोड़ने का फैसला किया है। लोकसभा में मोदी वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। मोदी ने लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जाती हासिल की थी।

PM Narendra Modi to retain the Varanasi seat, vacate the Vadodara seatनरेन्द्र मोदी ने गुजरात की भाजपा ईकाई को वडोदरा सीट छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी दे दी है। वाराणसी सीट को चुनकर मोदी ने अपने राजनीतिक रोडमैप का स्पष्ट संकेत दे दिया है। यह पहले से तय था कि मोदी वडोदरा सीट छोड़ेंगे और बनारस की सीट अपने पास रखेंगे।

वाराणसी में मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चार लाख वोटों से हराया था। यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 80 में से 73 सीटें जीती थी। वडोदरा में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री को हराया था। वडोदरा में मोदी ने रिकॉर्ड 5.70 लाख मतों से जीत दर्ज की थी। -

आटा मांगने आए "जोगी" ने लूटी विवाहिता की अस्मत



दौसा। घर पर आटा मांगने आए एक जोगी ने घर के बाहर सो रही विवाहिता को हवस का शिकार बना डाला। मामला दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित मैसरा गांव का है। मामला महिला थाना दौसा में दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार मैसरा गांव में रहने वाली तीस वष्ाीüय विवाहिता मंगलवार अल सुबह करीब चार बजे घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थी। इसी दौरान हर रोज आटा मांगने वाला जोगी रामकिशन वहां आया और उसने महिला को जगाकर आटा मांगा। विवाहिता आटा लेकर आई तो रामकिशन की नीयत बिगड़ गई और उसने महिला को हवस का शिकार बना डाला।

Beggar rapes women in her house in Dausaविवाहिता ने इस बारे में बुधवार शाम महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस रामकिशन जोगी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय पीडिता का पति घर में ही था, लेकिन मूक-बधिर होने के कारण वह उसकी आवाज नहीं सुन सका।

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
दौसा महिला थाना पुलिस पीडिता का मेडिकल कराएगी। घटना के बाद पीडिता पहले सदर थाना पुलिस के पास गई थी। लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी और उसे महिला थाना जाने को कहा। पीडिता के साथ उसका पति भी थाने गया था। लेकिन मूक-बधिर होने के कारण वह पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दे सका। बाद में पीडिता ने आपबीती पुलिस को बताई। -

बाड़मेर पति के वियोग में पत्नी ने दी जान

बाड़मेर पति के वियोग में पत्नी ने दी जान 


बाड़मेर जिले के सरहदी सेडवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति की मौत के वियोग में बुधवार को पानी के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली ।महिला के पति का मंगलवार को सड़क हादसे में निधन हो गया था।7

एसपी व दलाल फरहीन में होती थी रोमांटिक बात

जयपुर। रिश्वत मामले में एसीबी के हत्थे चढ़ी फरहीन खान एसपी सत्यवीर सिंह के लिए सिर्फ दलाली का ही काम नहीं करती थी, वह एसपी की बेहद "खासमखास" भी थी। एसीबी के मुताबिक एसपी की दम्पती से रोजाना कई घंटे तक बात होती थी। एसीबी के पास सैकड़ों घंटों की रिकॉर्डिग मौजूद है। इनमें ज्यादातर बातचीत सत्यवीर और फरहीन की है।

एसीबी के डीआईजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि एसपी और फरहीन के बीच मोबाइल पर सब तरह की बातें हुआ करती थीं। आप जितना सोच सकते हो, उससे भी कई ज्यादा। दो माह से ज्यादा समय से इनके फोन सर्विलांस पर थे। दोनों के बीच व्हाट्स एप पर भी कई रोमांटिक मैसेज का आदान-प्रदान हुआ।

नए अफसर को करती मैसेज

फरहीन खान के मोबाइल में कई बड़े पुलिस अफसरों के मोबाइल नम्बर हैं। इनमें से कुछ से वह नियमित सम्पर्क में रहती है, जिनसे उसका लगातार सम्पर्क नहीं होता, उन्हें भी वह व्हाट्स एप पर मैसेज करती थी। एसीबी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। एसीबी सूत्रों ने बताया कि जैसे ही कोटा या आसपास जिले में नया अधिकारी पदस्थापित होता था, तो फरहीन उसके मोबाइल नम्बर ले लेती। व्हाट्स एप के जरिए मोबाइल पर वेलकम मैसेज करती। इसमें खुद का नाम भी लिखती और परिचय भी देती। कई अधिकारी ऎसे भी हैं, जिन्होंने पहला मैसेज मिलने के बाद ही उसके व्हाट्स एप कॉन्टेक्ट को ब्लॉक कर दिया।

एडीजी भी हैं घनिष्ठ

सूत्रों की मानें तो महिला का एक एडीजी स्तर के अधिकारी से गहरा सम्पर्क है। इनसे उसकी खूब बात हुआ करती थी। यह अधिकारी जब भी कोटा आते थे तो फरहीन से बिना मिले नहीं जाते थे। पुलिस में आम चर्चा है कि जिन एडीजी के महिला नजदीक थी, कोटा शहर एसपी उन्हीं के करीबी माने जाते हैं। संभवत: इसी वजह से एसपी कुछ ही दिनों में महिला के करीब आ गए।

नॉनवेज खिलाकर फांसती

एसीबी के मुताबिक अधिकारियों को जाल में फांसने के लिए फरहीन नॉनवेज बनवाकर भेजती थी। लजीज नॉनवेज का स्वाद यदि किसी अधिकारी को मुंह चढ़ जाता तो वह इसके जाल में फंस जाता था।

घर पर वर्दी में पिता की तस्वीर

एसीबी दल ने जब फरहीन के घर छापा मारा तो वहां उसके दिवंगत पिता की वर्दी में तस्वीर लगी हुई थी। उसके पिता पुलिस में उप निरीक्षक थे। ब्राह्मण परिवार में जन्मी मूलत: सुल्तानपुर की फरहीन ने निसार से प्रेम विवाह किया। यूं तो प्रेम विवाह के बाद से ही उसका परिवार उससे दूर हो गया, लेकिन पुलिस की वर्दी के चलते पिता की तस्वीर टांग रखी थी। घर आने वाले लोग भी इस तस्वीर को देखकर उससे प्रभावित होते थे।

सीआई और हैडकांस्टेबल ने फंसाया

एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मुझे एसीबी, गोपीचंद एवं मलिक ने साजिश रच फंसाया है। गोपीचंद मीणा सीआई है, जो पहले कोटा शहर में तथा वर्तमान में कोटा ग्रामीण पुलिस में कार्यरत है। रवीन्द्र मलिक कोटा शहर में हैड कांस्टेबल है। वह सत्यवीर सिंह के कार्यकाल में एक बार निलंबित हो चुका है। एसपी के आरोप के जवाब में गोपीचंद ने पत्रिका को बताया कि मेरी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। मेरी तबीयत खराब होने से मैं दस दिन से अवकाश पर हूं। गोपीचंद ने कहा कि मुझे ट्रेप करवाना होता तो मैं पांच दिन पहले ही करवा देता जब मेरे परिचित बिल्डर से एसपी ने डेढ़ लाख रूपए लिए थे। उधर, मलिक ने भी एसपी के आरोप नकारे हैं।

...और रो पड़ी फरहीन

पेशी के दौरान उपजे हालात देखने के बाद जब तीनों को फिर से अन्वेषण भवन लाया गया तो फरहीन फूट-फूटकर रो पड़ी। जब सुबह न्यायालय में उसने उनके खिलाफ जनाक्रोश देखा तो वह सहम गई। वह करीब 15 मिनट तक रोती रही। यहां उसकी बेटी ने उससे मुलाकात की। मां से मिलकर उसकी भी आंखें भर आई।

सामना कराया तो हो गए पानी-पानी

तीनों अभियुक्तों से एसीबी अधिकारियों की पूछताछ रात 3:30 बजे तक चली। लंबी पूछताछ के दौरान एसपी सत्यवीर सिंह और दलाल फरहीन को आमने-सामने भी बैठाया गया। अधिकारियों ने एसपी से एक ही सवाल किया कि आखिर ऎसे क्या कारण थे, जो वे महिला के कहे अनुसार हर काम को प्राथमिकता से करते रहे? इस पर एसपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। महिला भी खुद से एसपी के संबंधों को बार-बार नकारती रही। हालांकि, सर्विलांस में सामने आई वार्ता के एक-एक पृष्ठ पढ़कर जब अधिकारी उन्हें सुनाने लगे तो दोनों आंखें भी नहीं मिला पाए।

तफ्तीश बदलने का "अजब" खेल

कोटा शहर में पिछले कुछ दिनों से किसी भी मामले की तफ्तीश बदल दी जाती थी और इसकी मॉनीटरिंग खुद एसपी करते थे। डीआईजी घुमरिया ने बताया कि ऎसे करीब तीन दर्जन ऎसे मामले आए हैं, जिनमें जांच बदलकर दूसरे अधिकारी को सौंपी गई। सभी मामले जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं। यह भी पता चला है कि इनमें से ज्यादातर पत्रावलियों में महिला दलाल फरहीन का दखल था।
 

बाड़मेर बाड़मेर हादसों का दिन रहा बुधवार। चार की मौत

बाड़मेर बाड़मेर हादसों का दिन रहा  बुधवार। चार की मौत
 



पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

बाड़मेर. बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बाड़मेर शहरी क्षेत्र में दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसी तरह सदर थाना क्षेत्र के उण्डखा में खेजड़ी के पेड़ से गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। जबकि परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। ऐसे में बुधवार का दिन हादसों भरा रहा।
 

बोलेरो ने दो बच्चों को कुचला
 

बाड़मेर शहर में दो अलग-अलग हादसों में दो मासूम की मौत हो गई। पहला हादसा शहर के कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी चौहटन रोड़ के पास हुआ। चंपालाल माली ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीज परमेश्वर उर्फ कालू पुत्र द्वारकादास माली अपने ननिहाल आया हुआ था। को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने पांच वर्षीय मासूम परमेश्वर को टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन मासूम ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जाजम होटल के पास एक बोलेरो गाड़ी ने 12 वर्षीय मदन पुत्र चूनाराम मेघवाल निवासी कगाऊ को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
 

युवक ने आत्महत्या की
 

बाड़मेर शहर के रीको एरिया में मेघवाल छात्रावास के पीछे 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद सदर थाने से हेड कांस्टेबल हनुमानराम व भंवरसिंह मौके पर पहुंचे। वहीं डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर फंदे से लटके युवक को नीचे उतार रिश्तेदारों से शिनाख्त करवाई। पुलिस थाना सदर में सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि बसंत कुमार पुत्र घनश्यामदास सिंधि निवासी इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर उसके मकान में किराए पर रहता था। बुधवार को आसपास के लोगों ने सूचना दी कि मकान का दरवाज बंद है और उसमें बदबू आ रही है। पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ देखा तो बसंत कुमार फंदे से लटका हुआ मिला।
 

विवाहिता की हत्या का आरोप
 

बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के उण्डखा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। विवाहिता के पिता ताजाराम ने बताया कि उसकी पुत्री कुसुंबी की शादी जोगाराम निवासी उण्डखा से हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे और मंगलवार रात में उसकी हत्या कर दी गई। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता खेजड़ी के पेड़ की टहनी टूटने से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। डीएसपी ओमप्रकाश गौतम सहित सदर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां पेड़ की टहनी टूटी हुई थी।

बुधवार, 28 मई 2014

बाड़मेर में पारा 47 डिग्री, अगले 3 दिन और जलाएगा सूरज -



 
बाड़मेर जेठ की अमावस के दिन सूरज नेमरूभूमि को तपा दिया। इसके चलते राजस्थान के अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री पार हो गया। वहीं बाड़मेर में पिछले तीन साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया, यहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री दर्ज कियागया। सुबह सूरज तमतमाया हुआ निकला तो गर्मी का असर दिन निकलने के बाद बढ़ता गया।
Murcury sizzles in Rajasthan, temperature breaks 3 years record in Barmerराजधानी जयपुर सहित सभी बड़े शहर में भीषण गर्मी के चपेट में रहे। पारा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 30 डिग्री से नीचे ही नहीं जा पाया। गर्मी के बीच चली लू ने लोगों का बेहाल कर दिया। 44.1 डिग्री पारे के साथ जयपुर में बुधवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

अगले तीन दिन भीषण गर्मी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक बी.एन. विश्नोई ने बताया कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में भीषण गर्मी व लू का दौर चलेगा। हालांकि हवा की नमी व सूरज की गर्मी से आंशिक रूप से बादल छा सकते है। लेकिन इनका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में बुधवार को पारा
बाड़मेर-- 47. 2
जैसलमेर- 46.6
बीकानेर- 46. 2
चूरू- 45. 7
कोटा- 45. 4
जोधपुर- 45. 2
श्रीगंगानगर- 45. 1 

अमित शाह होंगे भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष !



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट मे राजनाथ सिंह के केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद उनकी जगह नया पार्टी अध्यक्ष कौन होगा, इसकी तलाश भाजपा ने शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के नामों पर चर्चा की जा रही है उसमें से एक नाम मोदी के करीबी माने जाने वाले अमित शाह का भी है। शाह ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी रहते हुए 80 मे से 72 सीटें पार्टी की झोली में लाने मे अहम भूमिका निभाई थी।

Amit Shah may become new BJP Presidentहालांकि, सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष पद की दौड़ में पार्टी महासचिव जे पी नद्दा का नाम भी चर्चा में है और वह अभी दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इन नामों में एक नाम और जुड़ गया है और वह है राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर का। माथुर भी मोदी के करीबी माने जाते हैं और आम चुनावों के दौरान वह गुजरात प्रभारी थे।

जैसे जैसे पद के लिए "दौड़" तेज हो रही है, वैसे वैसे अटकलबाजियों का बाजार भी गरम हो रहा है। वहीं, पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि जब प्रधानमंत्री गुजरात से है तो संभवत: पार्टी अध्यक्ष दूसरे राज्य से हो।

नेताओं ने कहा कि मोदी शाह के नाम को आगे बढ़ा सकते हैं ताकि नद्दा के संभावनाओं को कम किया जा सके ताकि माथुर के नाम को भी किसी तरह दौड़ में शामिल किया जा सके। नद्दा पूर्व में मोदी के साथ काम कर चुके हैं और तटस्थ नेता माना जाता है।

माथुर राजस्थान से आते हैं और उनकी प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बनती नहीं है। माथुर और शाह ने बुधवार को आरएसएस के नेताओं से भी मुलाकात की। वहीं, वर्तमान अध्यक्ष और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आरएसएस के मुलाकात की थी। उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि भाजपा अपने नेताओं को दो पदों पर रहने की इजाजत नहीं देती। 

दो चचेरी बहनों से गैंगरेप, हत्या कर शव पेड़ से लटकाए -

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के हुसैत क्षेत्र में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर शवों को पेड़ पर लटका दिए जाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।
two sisters Allegedly gang raped, body hanged from tree 
पुलिस के अनुसार हुसैत क्षेत्र के कटरा गांव के जीवन लाल तथा उनके भाई सोहन लाल की नाबालिग पुत्रियों के शव सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर लटके मिले। मृतक किशोरियों के परिजनों का आरोप है कि कुछ बदमाशों ने शौच के लिए गई तीन किशोरियों का मंगलवार शाम अपहरण कर लिया था और उनमें से एक उनके चंगुल से भागने में सफल रही।

परिजनों का आरोप है कि गांव के पप्पू, बृजेश तथा दो अन्य बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी पुत्रियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बाद में उनकी हत्या कर दी तथा शवों को पेड़ पर लटका दिया।

सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन उन्हें वहां गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और मांग की है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां मौके पर आएं। उनकी मांग है कि इस सिलसिले में थाने के सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का आदेश जारी करें।

हादसे के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भेज दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 

जानिए, क्या है "विवादित" धारा 370

नई दिल्ली। भारतीय संविधान की धारा-370 इस बार के लोकसभा चुनाव में एक
चर्चा का विषय रही। संविधान की इस धारा के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है।

मोदी सरकार में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 पर चर्चा के लिए आम सहमति बन गई है। सिंह के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने धमकी दी है कि या तो 370 रहेगा या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा। आईए,जानते हैं संविधान की धारा 370 है क्या ?

आजादी के वक्त जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं था। ऎसे में राज्य के पास दो विकल्प थे या तो वह भारत में शामिल हो जाएं या फिर पाकिस्तान में शामिल हो जाए। जम्मू कश्मीर की अधिकतर जनता पाक में शामिल होना चाहती थी लेकिन तत्कालीन शासक हरि सिंह का झुकाव भारत की तरफ था।

हरी सिंह ने भारत में राज्य का विलय करने की सोची और विलय करते वक्त
उन्होंने "इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्ंसेशन" नाम के दस्तावेज पर साइन किए थे। जिसका खाका शेख अब्दुल्ला ने तैयार किया था। जिसके बाद भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया गया।

शेख अब्दुल्ला को तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर का प्रधानमंत्री बना दिया था। 1965 तक जम्मू और कश्मीर में राज्यपाल की जगह सदर-ए-रियासत और मुख्यमंत्री की जगह प्रधानमंत्री हुआ करता था। अनुच्छेद 370 की वजह से ही जम्मू-कश्मीर का अपना अलग झंडा और प्रतीक चिन्ह भी है।

केंद्र के कानून लागू नहीं

धारा 370 के तहत भारत के सभी राज्यों में लागू होने वाले कानून इस राज्य में लागू नहीं होते हैं। भारत सरकार केवल रक्षा, विदेश नीति, वित्त और संचार जैसे मामलों में ही दखल दे सकती है। इसके अलावा संघ और समवर्ती सूची के तहत आने वालों विषयों पर केंद्र सरकार कानून नहीं बना सकती।

राज्य की नागरिकता, प्रॉपर्टी की ओनरशिप और अन्य सभी मौलिक अधिकार राज्य के अधिकार क्षेत्र में ाते हैं। इन मामलों में किसी तरह का कानून बनाने से पहले भारतीय संसद को राज्य की अनुमति लेनी जरूरी है। अलग प्रॉपर्टी ओनरशिप होने की वजह से किसी दूसरे राज्य का भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर में जमीन या अन्य प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकता है। इसके साथ ही वहां के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है। एक नागरिकता जम्मू-कश्मीर की तथा दूसरी भारत की होती है। यहां दूसरे राज्य के नागरिक सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर सकते।

यहां का संविधान भारत के संविधान से अलग है। आजादी के वक्त जम्मू-कश्मीर की अलग संविधान सभा ने वहां का संविधान बनाया था। अनुच्छेद 370(ए) में प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा के अनुमोदन के बाद 17 नवम्बर 1952 को भारत के राष्ट्रपति ने अनुच्छेद-370 के राज्य में लागू होने का आदेश दिया।

नहीं लग सकता आपातकाल

अनुच्छेद 370 के वजह से ही केंद्र राज्य पर धारा 360 के तहत आर्थिक आपातकाल जैसा कोई भी कानून राज्य पर नहीं थोप जा सकता। जिसमें राष्ट्रपति राज्य सरकार को बर्खास्त नहीं कर सकता। केंद्र राज्य पर युद्ध और बाहरी आक्रमण के मामले में ही आपातकाल लगा सकता है। केंद्र सरकार राज्य के अंदर की गड़बडियों के कारण इमरजेंसी नहीं लगा सकता है, उसे ऎसा करने से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेनी होती है।


कई बदलाव हुए

हालांकि अनुच्छेद 370 में समय के साथ-साथ कई बदलाव भी किए गए हैं। 1965 तक वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री नहीं होता था। उनकी जगह सदर-ए-रियासत और प्रधानमंत्री हुआ करता था। जिसे बाद में बदला गया। इसके अलावा पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय नागरिक जाता तो उसे अपना साथ पहचान-पत्र रखना जरूरी थी। जिसका बाद में काफी विरोध हुआ। विरोध होने के बाद इस प्रावधान को हटा दिया गया। 

मोदी सरकार ने पहले दिन ली गंगा की सुध, दिए 18 करोड़ -



नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के इरादे से वाराणसी के घाटों की साफ सफाई और जेट्टी के निर्माण के लिए 18 करोड. रू. की राशि मंजूर की है। पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाईक ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस बात की घोषणा की। वाराणसी से चुनाव जीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान वाराणसी के घाटों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए उनकी मरम्मत कर आकर्षक बनाने की बात कही थी।

Modi government released 18 crores for Ganga purificationनाईक ने कहा कि गंगा की पवित्रता और सफाई के साथ ही इसके किनारे बसे पौराणिक शहरों को देशी और विदेशी पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनाने की योजना उनकी प्राथमिकता में है। पर्यटन मंत्री के रूप में उनकी प्राथमिकता देश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने, देशी-विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधा संपन्न एवं भयमुक्त पर्यटन उपलब्ध कराने की होगी। उन्होंने बताया देश में कई राज्यों के पास पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपार संभावनाएं हैं।

कैसीनो के पक्ष में नहीं

पर्यटन मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने कहा है निजी तौर पर वह कैसीनो को बढ़ावा देने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन, यह राज्यों का विषय है। पर्यटन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के अवसर पर यह पूछने पर कि क्या वह गोवा की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कैसीनो को बढ़ावा देंगे? नाईक ने कहा कैसिनो यानी जुए से क्या किसी का भला हुआ है। हालांकि यह कई जगहों पर चल रहा है। उनकी राय में इसे धीरे धीरे बंद किया जाना चाहिए। गोवा में कैसीनो है, लेकिन, उसमें स्थानीय लोगों के भाग लेने की मनाही है। -

मोदी का फरमान, स्टाफ में रिश्तेदारों को भर्ती नहीं करेंगे मंत्री -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रियों के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं। मोदी ने मंत्रियों को सलाह दी है कि वे अपने निजी स्टॉफ में रिश्तेदारों को ना रखें। मोदी ने कहा है कि स्टॉफ में सरकारी लोग ही रहें।

प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को भाई-भतीजावाद को खत्म करने के लिए कहा है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के जनशिकायत एवं पेंशन विभाग ने मंत्रियों को सलाह दी है कि रिश्तेदारों को निजी स्टॉफ के रूप में नियुक्त ना करें। मोदी ने मंत्रियों को खर्चे में कटौती करने और लोगों से संपर्क के लिए डायरेक्ट लाइन स्थापित करने को कहा है।

Narendra Modi`s advice to ministers: No relatives in personal staffएडवाइजरी में उन नियमों का खाका पेश किया गया है जिनका मंत्रियों से अटैच पर्सनल स्टॉफ की नियुक्ति के वक्त पालन करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद मोदी ने इस तरह के पहले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। आदेश का सबसे महत्वपूर्ण ऑपरेटिव पार्ट यह है कि तत्पश्चात मंत्रियों को जनरल पूल से सचिवों और अन्य पर्सनल स्टॉफ की नियुक्ती करनी होगी।

शायद ऎसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री ने रिश्तेदारों को ऑफिशियल वर्क से दूर रखने के लिए मंत्रियों को धकियाया है। गौरतलब है कि पूर्व में मंत्रियों ने नियमों की उपेक्षा करते हुए दफ्तरों को रिश्तेदारों से भर दिया था। सबसे अच्छा उदाहरण पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल का है,जिन्होंने अपने दामाद वितुल कुमार को ओएसडी के रूप में नियु क्त किया था। बंसल ने अपनी बहन के जमाई राहुल भंडारी को निजी सचिव और भतीजे विजय सिंघला को नियुक्त किया था। - 

बाड़मेर महिला ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की

बाड़मेर महिला ने तीन बच्चो सहित  आत्महत्या की

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाले घटनाक्रम में  एक विवाहित ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को साथ लेकर टांके में कूद आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रानुसार पचपदरा के रेवड़ा जेतमाल गांव में रबारी जाती की एक विवाहित ने बुधवार दोपहर को अपनी तीन मासूम बच्चियों को साथ लेकर पानी से भरे टांके में कूद गयी। जिससे चारो की दर्दनाक मौत हो गयी।  जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके  पहुँच जायजा ले।  शवो को टांके से बहार निकला गया हैं। उन्होंने बताया की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।

दंपती पर पत्थरों से हमला, महिला की मौत



जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के फागी थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने मंगलवार देर रात दंपती पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पति-पत्नी पर पत्थरों से वार किए, इससे महिला की मौत हो गई। जबकि पुरूश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपती बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

Goons attack on Married couple, wife killedपुलिस के अनुसार फागी थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुरा निवासी राजू कुमार अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक पर सवार होकर रेनवाल स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे गांव से करीब दो किलोमीटर पहले राजू ने बाइक रोकी और अपनी पत्नी ममता के साथ समीपवर्ती खेत में पहुंचा। यहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दंपती से जमकर मारपीट करते हुए पत्थर मारना शुरू कर दिया।

घटना में ममता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान राजू ने फोन के जरिए घटनाक्रम की जानकारी अपने पिता को दी। पिता की ओर से पुलिस को जानकारी देते हुए घटना स्थल पर बुला लिया। यहां पुलिस ने ममता को मृत पाया व राजू को गंभीर घायलावस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

परिचित पर शक की सुई
दंपती पर हमले के मामले में आरोपियों के परिचित होने की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, इसमें किसी परिचि 

अगले भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में ओम माथुर भी शामिल -



नई दिल्ली। राजनाथ सिंह के नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री बनने के बाद अगला भाजपा अध्यक्ष चुनने के लिए कवायद शुरू हो गई है।

Om Mathur may be next BJP presidentराजनाथ सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित संघ मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। बैठक में भाजपा और संघ के बीच समन्वय का काम देख रहे सुरेश सोनी भी मौजूद थे। बैठक में अगला भाजपा अध्यक्ष चुनने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत पर चलेगी भाजपा

सूत्रों के मुताबिक भाजपा एक व्यक्ति,एक पद के सिद्धांत पर चलेगी। ऎसे में मंत्री बनने के कारण राजनाथ सिंह को भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ना होगा। गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुहर के बाद ही राजनाथ सिंह को भाजपा अध्यक्ष बनाया गया था। पहले नितिन गडकरी को भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन वह भी मंत्री बन गए हैं।

जेपी नड्डा और अमित शाह का नाम भी चर्चा में

समाचार चैनलों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इनमें जेपी नड्डा,ओम माथुर और अमित शाह शामिल है। सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा राजनाथ सिंह की निजी पसंद है लेकिन हिमाचल प्रदेश में ट्रेक रिकॉर्ड उनके खिलाफ जा सकता है।जेपी नड्डा के हिमाचल प्रदेश के स्थानीय नेताओं से अच्छे संबंध नहीं थे इसलिए उन्हें छोड़ने के लिए कहा गया था।

अमित शाह यूपी के प्रभारी हैं। यूपी में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें अध्यक्ष बनाया जा सकता है लेकिन गुजरात की राजनीति में पृष्ठभूमि अमित शाह के खिलाफ जा सकती है। अमित शाह कथित फर्जी मुठभेड़ प्रकरणों में आरोपी हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर अमित शाह को चुना जाता है तो यह संदेश जाएगा कि प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष गुजरात से है। ओम माथुर गुजरात के प्रभारी हैं। वे राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ओम माथुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी हैं। -

गरम जंजीरों से पीट-पीटकर ली विवाहिता की जान



एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक विवाहित महिला की लोहे की गर्म जंजीरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला अवागढ क्षेत्र के चुरैया कस्बे का है।

married woman killed by family members in uttar pradesh 
यहां मालतीदेवी के ससुराल वालों ने तंत्र क्रिया के लिए तीन तांत्रिकों भरत सिंह, प्रेमपाल एवं भूदेव को बुलाया। तांत्रिकों ने मालती देवी की तंत्र क्रिया के तहत उसे बेहोश कर गर्म जंजीरों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वह चीखती चिल्लाती रही परन्तु किसी ने उसकी मदद नहीं की।

तांत्रिकों के इस काम में मालती के पति सुरेश, ससुर राम प्रसाद, देवर भूदेव और किशनपाल ने सहयोग किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में तीनों तांत्रिकों, पति, देवर, सास एवं ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

स्मृति 12वीं पास तो सोनिया ने कहां टॉप की क्लास?

नई दिल्ली। स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यभार मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा में महाभारत छिड़ी हुई है। स्मृति की योग्यता और पढ़ाई-लिखाई को लेकर कई कांग्रेस नेता उनपर कटाक्ष कर रहे हैं।
bjp ask about qualification of sonia gandhi 
सवाल उठाया जा रहा है कि मात्र 12वीं पास स्मृति ईरानी को इतना महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे सौंपा जा सकता है? सौंपा भी गया तो इसका आधार क्या है?

दोनों बड़ी पार्टियों में छिड़ी इस महाभारत में बुधवार को कई नए अध्याय जुड़ गए हैं। कार्यभार संभालने के बाद उमा भारती ने स्मृति का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि "स्मृति की पढ़ाई पर सवाल उठाने का किसी को कोई हक नहीं है।

अगर लोग सवाल उठाते रहे तो मैं भी पूछना चाहूंगी कि सोनिआ गांधी कितनी पढ़ी लिखी हैं, उनकी योग्यता का सर्टिफिटेक वे दिखाएं। स्मृति पर कटाक्ष कर रहे नताओं को सोनिआ को चुप कराना चाहिए।"

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने स्मृति के बचाव में कहा है कि "कांग्रेस कभी नहीं सधरेगी। रस्सी जल गई मगर ऎंठन अभी नहीं गई। कांग्रेस को अब संभल जाना चाहिए।"

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी स्मृति का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि "स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाए जाने पर लोगों सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए। यह अनुचित है।"

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी का बचाव किया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया था कि "मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लिए अगर उच्च कोटि के पढ़ाई की जरूरत है तो सिविल एविएशन के लिए पायलट और कोल मिनिस्ट्री के लिए माइनर को जिम्मेदारी देना ठीक होगा।"

इंटरनेट पर पाकिस्तानी से हुआ प्यार, छोड़ गई हिंदुस्तान -


indian girl marries pak boy after convertin religion

जयपुर। इंटरनेट पर प्यार के बाद लव, सेक्स और धोखे के मामलों के बारे में तो आपने काफी सुना होगा।

लेकिन यहां हम ऎसे दो प्रेमियों के बारे में बता रहे है जिनके प्यार में दो देशों की सीमाएं भी छोटी हो गई।

इन प्रेमियों में से प्रेमी रहने वाला है पाकिस्तान का तो प्रेमिका भारत की।

दोनों का प्यार इंटरनेट पर परवान चढ़ा। दिनों-दिन दोनों का प्यार बढ़ता ही गया और फिर क्यों एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।

सब कुछ छोड़ छाड़कर ओडिशा की रहने वाली महिला डॉक्टर प्रतिमा पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने पहुंची और इस्लाम कबूल कर हमेशा के लिए उसकी हो गई।

ओडिशा के बोलांगिर निवासी प्रतिमा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपने प्रेमी से मिलने 90 दिन के ट्यूरिस्ट वीसा पर गई थी। वहां उसने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल लिया और अपने प्रेमी से निकाह कर लिया। डॉक्टर प्रतिमा इस्लाम कबूलने के बाद मरियम बन गई और अपने शौहर के साथ पाकिस्तान में ही रहने लग गई है।

दोगुने किए जाएंगे गरीबों के भूखण्डों के दाम



जयपुर। जेडीए अपनी आवासीय योजनाओं में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लयूएस) वर्ग के लिए आरक्षित भूखण्डों की दर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इनमें 45 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड शामिल हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग को अब तक आरक्षित दर की 25 फीसदी राशि पर भूखण्ड आवंटित किए जाते रहे हैं। जेडीए ने इसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने की मंशा जताई है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है।

Poor will double the price of plots 
प्रस्ताव में योजनाओं के आय वर्ग के स्लैब में परिवर्तन और बड़े भूखण्डों में बढ़ते रिफण्ड मामलों के चलते इनकी आवंटन दर में भी बदलाव की मंशा जताई गई है। सूत्रों के मुताबिक, 45 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड में पात्र व्यक्तियों के लिए जो आय वर्ग बना है, वह वष्ाोü पहले बनाया गया था, जबकि लोगों की न्यूनतम आय बढ़ गई है। ऎसे में आय वर्ग स्लैब में बदलाव की जरूरत है।

रिफण्ड के मामले बढ़े
जेडीए की आवासीय योजनाओं में 90 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्रफल के भूखण्डों का आवंटन आरक्षित से ज्यादा दर में किया जाता रहा है। आमतौर पर 220 वर्गमीटर से बड़े भूखण्डों के लिए निर्घारित आरक्षित दर की 115 प्रतिशत राशि ली जाती है। जेडीए की पिछले दिनों सृजित चार में तीन आवासीय योजनाओं में आवंटित बड़े भूखण्डों की तरफ लोगों का रूझान कम रहा है। कई आवंटियों ने रिफण्ड के लिए आवेदन किया है। इसके पीछे दर ज्यादा, मौके पर विकास न होने और शहरी क्षेत्र से दूरी होने का हवाला दिया जा रहा है। - 

गहलोत की क्लिप से भाजपा में हड़कंप

जोधपुर। इन दिनों एक ऑडियो क्लिपिंग से भाजपा में बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ऑडियो क्लिप में आवाज पूर्व मंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक रहे राजेन्द्र गहलोत की है। सोशल साइट्स पर ऑडियो क्लिपिंग वायरल होने के बाद अब यह क्लिपिंग शहर के कई लोगों के मोबाइल पर आ गई है।
bjp leader rajendra gehlot Audio clip on social sites 
ऑडियो क्लिप में विधानसभा चुनाव के दौरान सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शंभूसिंह खेतासर को ठाकर कहकर संबोधित किया गया है।

क्लिप में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह द्वारा खुद (गहलोत) का टिकट कटवाने का आरोप लगाने तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए कम से कम निकलने व खुद के प्रचार नहीं करने के लिए निर्वाचन विभाग का सहारा लेकर बला टालने जैसी बातें की गई हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल पांच बत्ती चौराहे पर राजेंद्र गहलोत और नरेंद्र कच्छवाह आमने-सामने हो गए थे। तब कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया था। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में वरिष्ठ नेताओं को बोर्ड अध्यक्षों के पद दिए जाने हैं।

इनमें राजेन्द्र गहलोत का नाम भी प्रमुखता से चल रहा है। उनके विरोधियों ने इस ऑडियो क्लिप को हथियार बनाकर उनको हाशिए पर ला खड़ा करने का प्रयास किया है।


बातचीत के मुख्य अंश

पहला : मिलनो ही नहीं हो रियो है...
दूसरा : सुबह ही फोन करियो, साब फ्री हो तो हाला। आप बिजी हा। पछै स्विच ऑफ आयो

पहला : ध्यान राख जो...।
दूसरा : म्है तो फालतू बारे ही नहीं निकलूं। छोरा आया हा, काले ही आया, परसो ही आया।

पहला: बारे नहीं, घूमता रो। ऎ नया वाला छोरा समझे कोणी।
दूसरा : हां सा...।

पहला : ...और कई समाचार है
दूसरा : समाचार तो हालत खराब ही है। एकजुट होयोड़ा है।

पहला: पोलिंग करे जरे है। हाईएस्ट पोलिंग करे जरे।
दूसरा : पोलिंग तो करी..सा...

पहला: आपाणा लोग ही बेवकूफ हैं। यह नरेन्द्र की बेवकूफी से हुआ है सारा काम। नरेंद्र और परिहार वहां जाकर बोले हैं, राजेन्द्र ने एक पैसा ही खर्च नहीं किया है।
दूसरा : करोड़ों खर्च करिया। पईसा रा मामले में कोई नाराजगी नहीं है। लुटाया दोनों ही हाथा सूं। कोई वार्ड रो ओलबो नहीं है।

पहला : व्है पईया टुकड़ा-टुकड़ा में दे रिया है। आवै जिका ले लो। नहीं तो परम्परा टूट जावेला।
दूसरा : हां...हूं..।

पहला : चुनाव अधिकारी केवे है, स्टार प्रचारक ने पूछे आपका प्रोग्राम कहा-कहा है...। ऎ तो ठाकरा ने लगा दिया है।
दूसरा : हां, सब वार्ड में लगा दिया है।

पहला : देख लिजो नया छोरा ने समझा दिजो, अबार नहीं, लास्ट दिना में।
दूसरा : हां, बिल्कुल सा..

पहला : व्है केवे है, आओ चुनाव प्रचार में। मैं तो कह दियो, मैं तो स्टार प्रचारक हूं। मैं तो पांच मिनट में राउंड शुरू करा आ जाऊं। मैं तो कह दियो, प्रचार करूलां तो खर्च में 25 हजार रूपए जुड़ जावेला। आज ही अखबार में आयो है। मैं तो बला टाल दी।


मेरी आवाज नहीं, मेरे खिलाफ षड़यंत्र
मैंने भी आज ही ऑडियो क्लिप सुनी है। उसमें कोई मतलब ही नहीं है। बातों में कोई दम भी नहीं है। सब बातें तोड़-मरोड़ कर डाली है। न तो मेरी आवाज है और ना ही मेरा बोलने का लहजा। मेरी आवाज होती तो विधानसभा चुनाव के दौरान ही ऑडियो क्लिपिंग सामने आ जानी चाहिए थी।

अभी सामने लाकर मेरे विरोधी क्या हासिल करना चाहते हैं? जिन लोगों ने ऎसा षड़यंत्र किया है उनके खिलाफ डिटेल एकत्रित कर आईटी एक्ट में पुलिस केस करूंगा। भाजपा पार्टी कोई छुई-मुई की तरह नहीं है जो ऎसी छोटी बेहुदा हरकतों पर गंभीर होगी। -राजेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता - 

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार अगले महीने!



जयपुर। केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब प्रदेश मे भी मंत्रीमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं।

rajasthan cabinet expansion next month 
सरकारी सूत्रों का दावा है कि 15 जून से पहले मंत्रीमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा और इसके बाद मौजूदा सरकार विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेगी।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते दस दिनों में दिल्ली में मंत्रिमंडल के विस्तार का एक प्रारंभिक खाका भी तैयार कर चुकी है। इधर, प्रदेश के नेताओं के साथ ही नौकरशाही को भी बेसब्री से मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार है।

बनेंगे 20 मंत्री
राजे ने 12 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था। कैलाश मेघवाल के विधान सभाध्यक्ष बनने के बाद मंत्रियों की संख्या 10 ही रह गई है। इनमें 7 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री है। सूत्रों के अनुसार राजे मंत्रिमंडल के विस्तार के इस चरण में 20 मंत्री बनाए जाने हैं।

क्षेत्रीय सतुलन की तैयारी
चूंकि मंत्रिमंडल के गठन के पहले चरण में भाजपा के जितने विधायक जीते हैं। उस हिसाब से प्रतिनिधित्व नहीं मिला। नागौर से गजेन्द्र सिंह खींवचर और युनूस खान को मंत्री बनाया गया। जबकि अन्य किसी जिले से दो मंत्री नहीं बनाए गए।

अब माना जा रहा है कि पार्टी के 163 विधायक जीते हैं। ऎसे में अब लगभग सभी जिलों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, जिससे मंत्रिमंडल में संतुलन बना रहे।

नौकरशाही को भी विस्तार का इंतजार
नौकरशाही को भी मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार है। विस्तार के साथ ही एक फिर प्रदेश की नौकरशाही का पूर फेरबदल किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है आईएएस के तबादलों की सूची तैयार है, लेकिन विस्तार के चलते इसे रोक दिया गया है। सचिवालय सूत्रों का कहना है कि अफसरों की सूची विभाग ने तैयार कर ली है।

लिहाजा विस्तार के साथ ही आईएएस व आरएएस के तबादलों को किया जाएगा। वहीं आईएएस किरन सोन गुप्ता पहले ही प्रतिनियुक्ति पर जा चुकी है और अब उनके पति जयपुर संभागीय आयुक्त मुधकर गुप्ता, कृषि आयुक्त सुधांश पंत समेत आधा दर्जन अधिकारी भी केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयार में है। -

वल्लभाचार्य जयंती: प्रेम पर आधारित है पुष्टिमार्ग



वल्लभाचार्य ने पुष्टिमार्ग का प्रतिपादन किया था। उन्होंने ही इस मार्ग पर चलने वालों के लिए वल्लभ संप्रदाय की आधारशिला रखी। पुष्टिमार्ग शुद्धाद्वैत दर्शन पर आधारित है।

 
 पुष्टिमार्ग में भक्त भगवान के स्वरूप दर्शन के अतिरिक्त अन्य किसी वस्तु के लिए प्रार्थना नहीं करता। वह आराध्य के प्रति आत्मसमर्पण करता है। इसको 'प्रेमलक्षणा भक्ति' भी कहते हैं। भागवत पुराण के अनुसार, 'भगवान का अनुग्रह ही पोषण या पुष्टि है।' वल्लभाचार्य ने इसी आधार पर पुष्टिमार्ग की अवधारणा दी। इसका मूल सूत्र उपनिषदों में पाया जाता है। कठोपनिषद में कहा गया है कि परमात्मा जिस पर अनुग्रह करता है, उसे अपना साक्षात्कार कराता है।

वल्लभाचार्य ने प्रत्येक जीवात्मा को परमात्मा का अंश माना है। उनके अनुसार, परमात्मा ही जीव-आत्मा के रूप में संसार में छिटका हुआ है। यानी हर व्यक्ति परमात्मा का ही अंश है। इसी आधार पर वल्लभ ने किसी को भी कष्ट या प्रताड़ना देना अनुचित बताया है।

जीव को भगवान के अनुग्रह या पोषण की आवश्यकता क्यों होती है, इसका उत्तर वल्लभाचार्य ने जीवसृष्टि का स्वरूप समझाते हुए दिया है। उनके अनुसार, ब्रह्म की जब एक से अनेक होने की इच्छा होती है, तब अक्षर-ब्रह्म के अंश रूप में असंख्य जीव उत्पन्न हो जाते हैं। सच्चिदानंद अक्षर ब्रह्म के चित अंश से असंख्य निराकार जीव, सत अंश से जड़ प्रकृति तथा आनंद अंश से अंतर्यामी रूप प्रकट होते हैं। जीव में केवल सत और चित अंश होता है, आनंद अंश तिरोहित रहता है। इसी कारण वह भगवान के गुणों-ऐश्वर्य, यश, श्री, ज्ञान और वैराग्य- से रहित होता है। परिणामस्वरूप वह दीन, हीन, पराधीन, दुखी,

अहंकारी, भ्रमित और आसक्तिग्रस्त रहता है। यही उसकी क्षीणता या दुर्बलता कही जाती है। जब भगवान अपने अनुग्रह से उस जीव को पुष्ट कर देते हैं, तब वह आनंद से भर जाता है।

शनि जयंती आज: इस विधि से करें शनिदेव का पूजन, सब दु:ख होंगे दूर



धर्म ग्रंथों के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 28 मई, बुधवार को है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शनिदेव के निमित्त व्रत रखता है तथा विधि-विधान से पूजा करता है, शनिदेव उसका कल्याण करते हैं तथा उसके सभी कष्ट दूर कर देते हैं। इस दिन शनिदेव की पूजा इस प्रकार करना चाहिए-

शनि जयंती आज: इस विधि से करें शनिदेव का पूजन, सब दु:ख होंगे दूर 
 पूजन विधि

- शनि जयंती के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें। सूर्य आदि नवग्रहों को नमस्कार करते हुए श्रीगणेश भगवान का पंचोपचार (स्नान, वस्त्र, चंदन, फूल, धूप-दीप) पूजन करें।

- इसके बाद लोहे का एक कलश लें और उसे सरसों या तिल के तेल से भर कर उसमें शनिदेव की लोहे की मूर्ति स्थापित करें तथा उस कलश को काले कंबल से ढंक दें। इस कलश को शनिदेव का रूप मानकर षोड्शोपचार(आह्वान, स्थान, आचमन, स्नान, वस्त्र, चंदन, चावल, फूल, धूप-दीप, यज्ञोपवित, नैवेद्य, आचमन, पान, दक्षिणा, श्रीफल, निराजन) पूजन करें।

- यदि षोड्शोपचार मंत्र याद न हो तो इस मंत्र का उच्चारण करें-
ऊं शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवंतु पीतये।
शंय्योरभिस्त्रवन्तु न:।।
ऊं शनैश्चराय नम:।।

- पूजा में मुख्य रूप से काले गुलाब, नीले गुलाब, नीलकमल, खिचड़ी (चावल व मूंग की) अर्पित करें। इसके बाद इस मंत्र से क्षमायाचना करें-
नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोस्तुते।
नमस्ते बभ्रुरूपाय कृष्णाय च नमोस्तुते।।
नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकाय च।
नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो।।
नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोस्तुते।
प्रसादं कुरूमे देवेशं दीनस्य प्रणतस्य च।।

- इसके बाद पूजा सामग्री सहित शनिदेव के प्रतीक कलश को (मूर्ति, तेल व कंबल सहित) किसी योग्य ब्राह्मण को दान कर दें। इस प्रकार पूजन के बाद दिन भर निराहार रहें और यथाशक्ति इस मंत्र का जप करें-
ऊं शं शनैश्चराय नम:।

- शाम को सूर्यास्त से कुछ समय पहले अपना व्रत खोलें। भोजन में तिल व तेल से बने भोज्य पदार्थों का होना आवश्यक है। इसके बाद यदि हनुमानजी के मंदिर जाकर दर्शन करें तो और भी बेहतर रहेगा।

मंगलवार, 27 मई 2014

पहले ही दिन मजदूर नंबर वन बन गए मोदी



नई दिल्ली। नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही दिन "नम्बर वन मजदूर" की तरह जुट गए और राजधर्म के साथ पड़ोस धर्म का जमकर निर्वाह किया। सोमवार शाम शपथ लेने के बाद मोदी का मंगलवार का दिन खासी गहमागहमी वाला रहा। सवेरे मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू को उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

 narendra modi first day as prime minister 
उन्होंने उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सोमवार को हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रूपए मुआवजे की घोषणा की। सुबह साढे नौ बजे वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई से मिले। फिर बाकी दक्षिण एशियाई देशों के शासनाध्यक्षों से उन्होंने मुलाकात की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ उनकी बातचीत तो सबकी निगाहें टिक गई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने रिश्तों को सामान्य बनाने और शांति बहाली का संकल्प जताया। शाम पौने पांच बजे के करीब मोदी गुलदस्ता लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मोतीलाल मार्ग स्थित उनके नए आवास पर पहुंच गए। डा. सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने मोदी का आभार जताया।

इसके बाद मोदी ने पहले दिन ही अपनी कैबिनेट की बैठक की। दो घंटे से अधिक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विदेशों में जमा कालाधन स्वदेश लाने के लिए विशेष जांच दल एसआईटी गठित करने को मंजूरी दी गई। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई करते हुए एसआईटी गठित करने के लिए सरकार को एक सप्ताह का और समय दिया था।

जैसलमेर चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बडी कामयाबी



जैसलमेर चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बडी कामयाबी
 

पुलिस थाना पोकरण एवं जैसलमेर में चोरियों का खुलासा तथा चोर गिरफतार
 

पुलिस थाना पोकरण के हल्का में विधवा महिला के 90 हजार रूपये छीनकर ले जाने वाला पुलिस की गिरफ्त में
 


जैसलमेर पुलिस मुख्यालय व विकास शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेषानुसार सम्पति सम्बन्धि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्माराम त्च्ै वृताधिकारी पोकरण के निर्देषन में प्रेमदान पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में सुरेषकुमार हैड़ कानि. 76 मय खेतसिंह कानि. 125, कमलसिंह कानि. 254 ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुऐ विधि के विरूद्ध संघर्षरत किषोर को निरूद्ध कर किषोर की निषादेही पर उसके डेरे से 90 हजार रूपये की नगदी बरामद की है।
ज्ञात रहे कि दिनंाक 26.04.2014 को स्थानीय एसबीबीजे बैक पोकरण की शाखा से पुर्व गोरव सैनानी की विधवा श्रीमति मालुकंवर पत्नि स्व. गंगासिंह जाति राजपुत उम्र 70 साल निवासी छायण अपने पेंषन मद से 90 हजार रूप्ये का आहरण किया तथा बैंक से निकलकर ग्रामीण बस स्टेण्ड पोकरण तक गई इस दरमियान विधवा को चकमा देकर एक बालक विधवा का बैग चोरी कर ले गया जिसमें उसके 90 हजार रूप्ये व कागजात थे। घटना की सुचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तफ्तीष सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. 76 के हवाले की गई।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदाते, आमजन में था भय
पिछले काफी समय से कस्बा पोकरण में व स्थानीय एसबीबीजे बैक में आमजन के सामान अथवा नगदी चोरी की कई घटनाऐं घटित हो रही थी तथा उक्त घटना के पश्चात् श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने विषेष रूचि लेकर प्रेमदान पु.नि. के नेतृत्व मे टीम गठित कर कस्बा पोकरण व आस पास स्थित अस्थाई डेरों को चैक करने व संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत की गई। जिस पर स्थानीय बैंक से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर देखे गये तथा संदिग्ध के फोटो का प्रिन्ट निकालकर संदिग्ध की तलाष की गई। इसके अलावा भी सादा वस्त्रों में टीमों का गठन किया गया जो बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेषन व स्थानीय बैंकों पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई।

पुलिस टीम की लगातार मेहनत करने पर के बाद पकडा गया चोर
कई दिनों की मेहनत के बाद आज दिनंाक 27.05.2014 को सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. मय जाब्ता द्वारा कस्बा पोकरण में स्थानीय एसबीबीजे बैक के सामने सीसीटीवी फुटेज से मेल खाती शक्ल के एक संदिग्ध किषोर को देखा जिसे रोक कर नाम पता पुछा तो पुलिस जाब्ता द्वारा नाम पता पुछने पर किषोर घबरा गया तसल्ली से विस्तृत पुछताछ करने पर किषोर ने स्वंय द्वारा चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा साथ चलकर कस्बा रामदेवरा में स्थित अपने डेरे से यथावत रखे गये 90 हजार रूप्ये की नगदी बरामद करवाई गई।

चोरी हुऐ रूपये मिलने पर विधवा महिला ने खुश होकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया
पुर्व गोरव सेनानी की विधवा ने जब स्ंवय के पैसे पुलिस द्वारा बरामद करने की बात सुनी तो बहुत ही खुष हुई तथा थानाधिकारी प्रेमदान पु.नि. व सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।

पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में चोरी, नकबजनी की वारदाते करने वाले अपराधियो को गिरफतार कर जैल भेजा
दिनंाक 15.4.14 को प्रार्थी श्री मोहन लाल पुत्र प्रेमाराम जाति प्रजापत नि0 जयनारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनंाक 14.04.14 केा मै मेरे परिवार सहित गफुर भटठा गये हुए थें। दिनांक 15.04.14 को सुबह वक्त 5.00 एएम पर वापिस जेएनवी कोलोनी घर पर आये तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पडा हैं व कमरे के अंदर सामान चैक किया तो सोने के जेवर टुशी 02 तोला सोने की, 05 अगुंठी सोने की, 02 पाजेब चांदी की व अन्य छोटे फुल वगेरा अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण न0 139/14 धारा 457, 380 भादस दर्ज कर तफतीश हवाले श्री नरेश कुमार मुआ 44 के हवाले की गई।
उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु शहर कोतवाल जैसलमेर जेठाराम नि.पु. के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की जाकर निर्देशित किया जाकर श्री नरेश कुमार मुआ 44, कानि0 दिनेश कुमार 214, अचला राम कानि0 161, बस्ताराम कानि0 437, हुकमदान कानि0 502 द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश की जाकर मुल0 हरीश उर्फ गुटखा पुत्र तेजा राम नि0 गफुर भटठा जेसलमेर, किशनपुरी उर्फ अजय पुत्र गोविंद पुरी नि0 ढिब्बा पाडा जैसलमेर, विजयपुरी उर्फ विजिया पुत्र अर्जुनपुरी नि0 बिसानी पाडा जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से करीबन 1,50,000/रू0 (एक लाख पचास हजार रू0) के सोने चांदी के आभुषण बरामद कर मुल्जिमान को न्यायालय मे पेश किये गये।
इसी प्रकार दिनंाक दिनंाक 15.05.14 केा प्रार्थी श्री विजय कुमार पुत्र चांदन मल जाति बिसानी पाडा जेसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि बिसानी पाडा जैसलमेर मे हमारा रहवारी मकान है। दिनंाक 14.05.14 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा सोने के तीन सेट करीब 9 तोला, सोने का मुठिया करीब 2 तोला, चांदी की पैरो की पाजेब करीब 20 तोला, चांदी के सिक्के 40 नग, चांदी का प्याला 5 नग, गिलास 4 नग वगेरा चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 171/14 धारा 457, 380 भादस मे दर्ज कर तफतीश हवाले श्री पुरूषोतम सउनि के की गई।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु थानाधिकारी जेठाराम निपु शहर कोतवाल जैसलमेर के नेतृत्व मे स्पेशल टीम गठित की जाकर निर्देशित किया जाकर श्री पुरूषोतम सउनि, कानि0 दिनेश कुमार 214, अचला राम कानि0 161, बस्ताराम कानि0 437, हुकमदान कानि0 502 द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश की जाकर मुल0 विजयपुरी उर्फ विजिया पुत्र अर्जुनपुरी नि0 बिसानी पाडा जैसलमेर, रवि उर्फ रोहिताश पुत्र मानाराम नि0 गांधी कालोनी जैसलमेर व रमेश पुत्र हीरा लाल नि0 हाउसिंग बोर्ड जेसलमेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से करीबन 2,85,000/रू0 (दो लाख पच्चासी हजार रू0) के सोने चांदी के आभुषण व नगद रूपये बरामद कर मुल्जिमान को न्यायालय मे पेश किये गये।

बाड़मेर बालिका के साथ बलात्कार

बाड़मेर बालिका के साथ बलात्कार



बाड़मेर सरहदी बाखासर क्षेत्र में एक युवती ने उसके साथ बलात्कार होने का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रार्थीया ने पुलिस थाना बाखासर में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम चान्द पुत्र सजनखां मुसलमान नि. भडारीया द्वारा मुस्तगीसा को अकेली बकरीया चराती हुई को पकडकर जबरन दुष्कर्म करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।



बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।
 


  बाड़मेर जिला पुलिस ने सोमवार मध्यरात्रि में   उम्मेदसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल (रावली नाडी) मय पुलिस दल द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु मेगाहाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। रात्रि को लगभग 01.00 बजे जालीखेड़ी की ओर से एक ट्रक संख्या आर.जे. 21 जीए 0357 सड़क पर बने डिवाईडर पर तेजगति से गुजरने से कांच की बोतलों की खनखनाहट सुनाई दी। पुलिस दल ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को रोकने का इषारा किया परन्तु वाहन चालक द्वारा नहीं रोका गया। पुलिस दल ने ट्रक का पीछा कर टोल नाके पर ट्रक को रूकवाया तथा वाहन की तलाषी ली गई जिसमें पंजाब निर्मित अंगे्रजी शराब भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक श्री महेन्द्रसिंह पुत्र हरनेकसिंह जाति सिख, उम्र 30 वर्ष निवासी जिन्धा, पुलिस थाना निजावल तहसिल मोनियाणा जिला भंटिण्डा को गिरफ्तार किया जाकर ट्रक में भरे विभिन्न ब्राण्ड के पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 883 कार्टून व संलिप्त ट्रक जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

  इसी  तरह मोहनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गोल स्टेषन के पास मुलजिम रविन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी गोल स्टेषन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी।

महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी।

बाड़मेर बाड़मेर जिले के रामसर थाना के पाबुसरिया गाँव में चंद्रा कंवर/मदनसिंह 27,रावणा राजपूत ने अपने घर कच्चे झुपे में बंद होकर खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। जलते हुए झोपड़े को देखकर लोगो ने आग बुझाई पर तब तक महिला का शरीर काफी जल चूका था।
घटना की सूचना मिलने पर गागरिया से 108 केई एम टी रमेश मापुरी और पायलट  करीम खान ने घायल महिला को बाड़मेर के हॉस्पिटल पहुचाया मगर महिला का शरीर 80% से ज्यादा जला होने के कारण उसे जोधपुर रेफ़र किया गया।