मंगलवार, 27 मई 2014

जैसलमेर चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बडी कामयाबी



जैसलमेर चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बडी कामयाबी
 

पुलिस थाना पोकरण एवं जैसलमेर में चोरियों का खुलासा तथा चोर गिरफतार
 

पुलिस थाना पोकरण के हल्का में विधवा महिला के 90 हजार रूपये छीनकर ले जाने वाला पुलिस की गिरफ्त में
 


जैसलमेर पुलिस मुख्यालय व विकास शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेषानुसार सम्पति सम्बन्धि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्माराम त्च्ै वृताधिकारी पोकरण के निर्देषन में प्रेमदान पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में सुरेषकुमार हैड़ कानि. 76 मय खेतसिंह कानि. 125, कमलसिंह कानि. 254 ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुऐ विधि के विरूद्ध संघर्षरत किषोर को निरूद्ध कर किषोर की निषादेही पर उसके डेरे से 90 हजार रूपये की नगदी बरामद की है।
ज्ञात रहे कि दिनंाक 26.04.2014 को स्थानीय एसबीबीजे बैक पोकरण की शाखा से पुर्व गोरव सैनानी की विधवा श्रीमति मालुकंवर पत्नि स्व. गंगासिंह जाति राजपुत उम्र 70 साल निवासी छायण अपने पेंषन मद से 90 हजार रूप्ये का आहरण किया तथा बैंक से निकलकर ग्रामीण बस स्टेण्ड पोकरण तक गई इस दरमियान विधवा को चकमा देकर एक बालक विधवा का बैग चोरी कर ले गया जिसमें उसके 90 हजार रूप्ये व कागजात थे। घटना की सुचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तफ्तीष सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. 76 के हवाले की गई।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदाते, आमजन में था भय
पिछले काफी समय से कस्बा पोकरण में व स्थानीय एसबीबीजे बैक में आमजन के सामान अथवा नगदी चोरी की कई घटनाऐं घटित हो रही थी तथा उक्त घटना के पश्चात् श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने विषेष रूचि लेकर प्रेमदान पु.नि. के नेतृत्व मे टीम गठित कर कस्बा पोकरण व आस पास स्थित अस्थाई डेरों को चैक करने व संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत की गई। जिस पर स्थानीय बैंक से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर देखे गये तथा संदिग्ध के फोटो का प्रिन्ट निकालकर संदिग्ध की तलाष की गई। इसके अलावा भी सादा वस्त्रों में टीमों का गठन किया गया जो बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेषन व स्थानीय बैंकों पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई।

पुलिस टीम की लगातार मेहनत करने पर के बाद पकडा गया चोर
कई दिनों की मेहनत के बाद आज दिनंाक 27.05.2014 को सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. मय जाब्ता द्वारा कस्बा पोकरण में स्थानीय एसबीबीजे बैक के सामने सीसीटीवी फुटेज से मेल खाती शक्ल के एक संदिग्ध किषोर को देखा जिसे रोक कर नाम पता पुछा तो पुलिस जाब्ता द्वारा नाम पता पुछने पर किषोर घबरा गया तसल्ली से विस्तृत पुछताछ करने पर किषोर ने स्वंय द्वारा चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा साथ चलकर कस्बा रामदेवरा में स्थित अपने डेरे से यथावत रखे गये 90 हजार रूप्ये की नगदी बरामद करवाई गई।

चोरी हुऐ रूपये मिलने पर विधवा महिला ने खुश होकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया
पुर्व गोरव सेनानी की विधवा ने जब स्ंवय के पैसे पुलिस द्वारा बरामद करने की बात सुनी तो बहुत ही खुष हुई तथा थानाधिकारी प्रेमदान पु.नि. व सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।

पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में चोरी, नकबजनी की वारदाते करने वाले अपराधियो को गिरफतार कर जैल भेजा
दिनंाक 15.4.14 को प्रार्थी श्री मोहन लाल पुत्र प्रेमाराम जाति प्रजापत नि0 जयनारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनंाक 14.04.14 केा मै मेरे परिवार सहित गफुर भटठा गये हुए थें। दिनांक 15.04.14 को सुबह वक्त 5.00 एएम पर वापिस जेएनवी कोलोनी घर पर आये तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पडा हैं व कमरे के अंदर सामान चैक किया तो सोने के जेवर टुशी 02 तोला सोने की, 05 अगुंठी सोने की, 02 पाजेब चांदी की व अन्य छोटे फुल वगेरा अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण न0 139/14 धारा 457, 380 भादस दर्ज कर तफतीश हवाले श्री नरेश कुमार मुआ 44 के हवाले की गई।
उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु शहर कोतवाल जैसलमेर जेठाराम नि.पु. के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की जाकर निर्देशित किया जाकर श्री नरेश कुमार मुआ 44, कानि0 दिनेश कुमार 214, अचला राम कानि0 161, बस्ताराम कानि0 437, हुकमदान कानि0 502 द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश की जाकर मुल0 हरीश उर्फ गुटखा पुत्र तेजा राम नि0 गफुर भटठा जेसलमेर, किशनपुरी उर्फ अजय पुत्र गोविंद पुरी नि0 ढिब्बा पाडा जैसलमेर, विजयपुरी उर्फ विजिया पुत्र अर्जुनपुरी नि0 बिसानी पाडा जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से करीबन 1,50,000/रू0 (एक लाख पचास हजार रू0) के सोने चांदी के आभुषण बरामद कर मुल्जिमान को न्यायालय मे पेश किये गये।
इसी प्रकार दिनंाक दिनंाक 15.05.14 केा प्रार्थी श्री विजय कुमार पुत्र चांदन मल जाति बिसानी पाडा जेसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि बिसानी पाडा जैसलमेर मे हमारा रहवारी मकान है। दिनंाक 14.05.14 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा सोने के तीन सेट करीब 9 तोला, सोने का मुठिया करीब 2 तोला, चांदी की पैरो की पाजेब करीब 20 तोला, चांदी के सिक्के 40 नग, चांदी का प्याला 5 नग, गिलास 4 नग वगेरा चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 171/14 धारा 457, 380 भादस मे दर्ज कर तफतीश हवाले श्री पुरूषोतम सउनि के की गई।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु थानाधिकारी जेठाराम निपु शहर कोतवाल जैसलमेर के नेतृत्व मे स्पेशल टीम गठित की जाकर निर्देशित किया जाकर श्री पुरूषोतम सउनि, कानि0 दिनेश कुमार 214, अचला राम कानि0 161, बस्ताराम कानि0 437, हुकमदान कानि0 502 द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश की जाकर मुल0 विजयपुरी उर्फ विजिया पुत्र अर्जुनपुरी नि0 बिसानी पाडा जैसलमेर, रवि उर्फ रोहिताश पुत्र मानाराम नि0 गांधी कालोनी जैसलमेर व रमेश पुत्र हीरा लाल नि0 हाउसिंग बोर्ड जेसलमेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से करीबन 2,85,000/रू0 (दो लाख पच्चासी हजार रू0) के सोने चांदी के आभुषण व नगद रूपये बरामद कर मुल्जिमान को न्यायालय मे पेश किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें