बाड़मेर महिला ने तीन बच्चो सहित आत्महत्या की
बाड़मेर
सरहदी जिले बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाले
घटनाक्रम में एक विवाहित ने अपनी तीन मासूम बच्चियों को साथ लेकर टांके
में कूद आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रानुसार पचपदरा के रेवड़ा जेतमाल गांव
में रबारी जाती की एक विवाहित ने बुधवार दोपहर को अपनी तीन मासूम बच्चियों
को साथ लेकर पानी से भरे टांके में कूद गयी। जिससे चारो की दर्दनाक मौत हो
गयी। जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पहुँच जायजा ले। शवो को टांके से
बहार निकला गया हैं। उन्होंने बताया की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया
जा रहा हैं। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें