बुधवार, 28 मई 2014

बाड़मेर में पारा 47 डिग्री, अगले 3 दिन और जलाएगा सूरज -



 
बाड़मेर जेठ की अमावस के दिन सूरज नेमरूभूमि को तपा दिया। इसके चलते राजस्थान के अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री पार हो गया। वहीं बाड़मेर में पिछले तीन साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया, यहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री दर्ज कियागया। सुबह सूरज तमतमाया हुआ निकला तो गर्मी का असर दिन निकलने के बाद बढ़ता गया।
Murcury sizzles in Rajasthan, temperature breaks 3 years record in Barmerराजधानी जयपुर सहित सभी बड़े शहर में भीषण गर्मी के चपेट में रहे। पारा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 30 डिग्री से नीचे ही नहीं जा पाया। गर्मी के बीच चली लू ने लोगों का बेहाल कर दिया। 44.1 डिग्री पारे के साथ जयपुर में बुधवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

अगले तीन दिन भीषण गर्मी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक बी.एन. विश्नोई ने बताया कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में भीषण गर्मी व लू का दौर चलेगा। हालांकि हवा की नमी व सूरज की गर्मी से आंशिक रूप से बादल छा सकते है। लेकिन इनका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में बुधवार को पारा
बाड़मेर-- 47. 2
जैसलमेर- 46.6
बीकानेर- 46. 2
चूरू- 45. 7
कोटा- 45. 4
जोधपुर- 45. 2
श्रीगंगानगर- 45. 1 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें