बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस ने सोमवार मध्यरात्रि में उम्मेदसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल (रावली नाडी) मय पुलिस दल द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु मेगाहाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। रात्रि को लगभग 01.00 बजे जालीखेड़ी की ओर से एक ट्रक संख्या आर.जे. 21 जीए 0357 सड़क पर बने डिवाईडर पर तेजगति से गुजरने से कांच की बोतलों की खनखनाहट सुनाई दी। पुलिस दल ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को रोकने का इषारा किया परन्तु वाहन चालक द्वारा नहीं रोका गया। पुलिस दल ने ट्रक का पीछा कर टोल नाके पर ट्रक को रूकवाया तथा वाहन की तलाषी ली गई जिसमें पंजाब निर्मित अंगे्रजी शराब भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक श्री महेन्द्रसिंह पुत्र हरनेकसिंह जाति सिख, उम्र 30 वर्ष निवासी जिन्धा, पुलिस थाना निजावल तहसिल मोनियाणा जिला भंटिण्डा को गिरफ्तार किया जाकर ट्रक में भरे विभिन्न ब्राण्ड के पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 883 कार्टून व संलिप्त ट्रक जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसी तरह मोहनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गोल स्टेषन के पास मुलजिम रविन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी गोल स्टेषन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें