सोमवार, 10 दिसंबर 2012

अमिताभ की वजह से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगी जया बच्चन

भदोही. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नहीं चाहते हैं कि उनकी पत्नी और राज्य सभा सांसद जया बच्चन कभी लोकसभा का चुनाव लड़ें। यह खुलासा खुद जया बच्चन ने किया है।
अमिताभ की वजह से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगी जया बच्चन
उत्तर प्रदेश के भदोही में जब जया बच्चन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे अगला लोकसभा चुनाव भदोही से लड़ेंगी, तो गुड्डी, अनामिका, शोले, सिलसिला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं जया ने कहा कि वे कभी भी कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पति ऐसा नहीं चाहते हैं। जया ने कहा कि अगर ऐसे हालात (चुनाव लड़ने के) पैदा हुए तो अमिताभ उनसे घर पर रहने को कह देंगे।

गौरतलब है कि खुद अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन चुनाव जीतने के कुछ समय बाद बोफोर्स दलाली मामले में उनका नाम आने के बाद किन्हीं कारणों से अमिताभ ने राजनीति को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कई साल बाद उन्हें बोफोर्स मामले में 'क्लीन चिट' मिल गई।

हाथों हाथ समाधान की कार्यशैली अपनाएं जिला कलक्टर शुचि


जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू 

हाथों हाथ समाधान की कार्यशैली अपनाएं जिला कलक्टर शुचि

जैसलमेर, 10 दिसंबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत सोमवार को हुई। इसका शुभारंभ गीता आश्रम कच्ची बस्ती में मुक्तिधाम के समीप हुआ जहां वार्ड नम्बर एक तथा तीस के लिए शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर के शुभारंभ समारोह में जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, विधायक छोटूसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, उपाध्यक्ष जगदीश चूरा, नगर परिषद सभापति अशोक तंवर,, नगर परिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरी, वार्ड पार्षद सुमन कंवर आदि ने इस अभियान को शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

शिविर में जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं अन्य अतिथियों ने अमरसागर प्रोल के पास विस्तार के लिए भूमि प्रदान करने वाले गणेश ट्रस्ट को इसके बदले जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी में भूमि आवंटन किया तथा इसका पट्टा मौके पर ही ट्रस्ट के पदाधिकारी राणीदान सेवक को प्रदान किया। इसी प्रकार दुर्ग में खिड़कीपाडा के पांच जनों को अन्यत्रा भूमि आवंटन के पट्टे भी प्रदान किए।

वक्ताओं ने नागरिकों से इस अभियान का पूरापूरा लाभ पाने का आह्वान किया और कहा कि सरकार ने जनता की समस्याओं के निराकरण, पट्टों की प्राप्ति तथा नगर परिषद से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया है और इसका पूरा लाभ लेने के लिए नागरिकों को पूरी जागरुकता के साथ आगे आना होगा।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने नागरिकों से कहा कि वे भूमि के पट्टों, शहरी समस्याओं आदि के लिए शिविरों का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त प्रार्थना पत्राों पर त्वरित कार्यवाही करें और बेवजह लंबित नहीं करते हुए हाथों हाथ समाधान की कार्यशैली को अपनाएं ताकि अभियान की मंशा अच्छी तरह पूरी हो सके।

जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने राज्य सरकार द्वारा निर्देशित इस अभियान को नागरिक कल्याण और नगरीय विकास की दिशा में अहम बताया और लाभ लेने का आह्वान किया तथा नगरपालिका के अधिकारियों से कहा कि शिविर से पूर्व ही वार्ड के काम और समस्याओं को चिहि्नत कर लें ताकि शिविर के दिन सभी का निपटारा हो सके।

विधायक छोटूसिंह भाटी ने अभियान को पूर्ण उपादेय बनाने के लिए विशेष प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि इसमें सामान्य के साथ ही विशिष्ट प्रकृति के तमाम कार्यों का निष्पादन होना चाहिए।

पूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष गौवर्द्धन कल्ला ने स्टेट ग्राण्ट के पट्टे जारी करने को विशिष्ट उपलब्धि बताया और इसे शहरवासियों के लिए राज्य सरकार का तोहफा बताया।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने स्टेट ग्राण्ट के पट्टों को जारी करने के कार्य को ऐतिहासिक बताया और कहा कि राज्य सरकार शहरवासियों के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर ने विश्वास जताया कि जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान को आशातीत सफलता दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

नगर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश चूरा ने आभार व्यक्त करते हुए कच्ची बस्तियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर यूआईटी सचिव राणीदान बारहठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षदगण तथा शहरवासी उपस्थित थे।

147 साल बाद शनि-राहु का योग, आपकी किस्मत में होंगे उलटफेर







23 दिसंबर 2012 की दोपहर एक बजे से राहु एवं केतु अपनी राशि बदलकर तुला एवं मेष में प्रवेश करेंगे। (पचांग भेद से दिनांक एवं समय में अंतर हो सकता है।) इस संबंध में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार राहु का राशि बदलना विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि राहु शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली राशि तुला में जाएगा। तुला राशि में पूर्व से ही उच्च का शनि विराजमान है। शनि, राहु एवं शुक्र तीनों ही मित्र है। शुक्र ग्रह को शनि एवं राहु का गुरु भी माना जाता है। आगे दिए गए फोटो में जानिए शनि-राहु के योग से जुड़ी खास बातें और आपकी राशि पर इस योग का कैसा असर रहेगा-पं. मनीष शर्मा के अनुसार पूर्व में शनि-राहु की युति तुला राशि में 1865 में 147 वर्ष पूर्व बनी थी। 2012 के बाद ऐसी स्थिति 2161 में 149 वर्षों बाद बनेगी। अन्य राशियों में शनि-राहु की युति होती रहती है, किंतु तुला में इस युति का होना दुर्लभ योग होता है।भारतीय राजनीति में उलटफेर की संभावनाएं बनेगी। कार्य करने वाले लोगों को ही विजय प्राप्त होती। प्राकृतिक प्रकोप का भी भय बना हुआ है किंतु यह ज्यादा हानिकारक नहीं होगा। आगे दिए गए फोटो में जानिए शनि-राहु के योग से जुड़ी खास बातें और आपकी राशि पर इस योग का कैसा असर रहेगा-

यह योग तुला राशि वालों के लिए सौभाग्यकारी सिद्ध होगा। उनको कई बीमारियों एवं आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा तथा प्रसन्नता भी रहेगी। विवाहित लोगों का जीवन सुखमय बन जाएगा एवं ग्लैमर से जुड़े लोगों को बहुत लाभ होगा।शनि-राहु के योग के आधार पर 21 दिसंबर 2012 को प्रलय जैसी कुछ भविष्वाणियां हुई थी किंतु ज्योतिष के अनुसार ऐसा कुछ होने वाला नहीं हैं। शनि-राहु का मित्र है एवं दोनो अपने मित्र की राशि में स्थित होंगे।शीत लहर रहेगी तथा कहीं-कहीं वर्षा के योग भी बन रहे हैं। जिन्होंने पिछले समय में किसी गरीब व्यक्ति की मदद की है, किसी भूखे को अन्न दिया है, किसी की सहायता की है या किसी भी प्रकार का परोपकार किया है उन्हें शनि-राहु की युति से विशेष फल प्राप्त होगा।राहु के तुला में जाने से वृषभ एवं वृश्चिक राशि वालों को भी लाभ होगा। उनके मानसिक क्लेश एवं आर्थिक परेशानियों को अंत होगा। अटके कार्य पूर्ण हो जाएंगे तथा अन्य कई प्रकार के फायदे होंगे। आगे दिए गए फोटो में जानिए शनि-राहु के योग से जुड़ी खास बातें और आपकी राशि पर इस योग का कैसा असर रहेगा-

सिंह- आर्थिक लाभ एवं सम्मान दिलाने वाले कार्य होंगे। नए वाहन की प्राप्ति होगी।

कन्या- इन लोगों ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उनकी प्राप्ति होगी। निवेश से लाभ होगा। कार्य समय पर होंगे।

तुला- तुला राशि के लोगों को आर्थिक सक्षमता एवं हर कार्य में सफलता मिलेगी। शत्रुओं के दमन में सफल होंगे।

वृश्चिक- इस राशि के लोगों को शनि-राहु की युति से मानसिक शांति एवं कष्टों से मुक्ति प्राप्ति होगी। नए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

धनु- शनि और राहु की युति से इस राशि के लोगों को विशेष सफलता मिलेगी। धनु राशि के लोगों की धार्मिक कार्यों में अधिक रूचि रहेगी।

मकर- मकर राशि वाले शनि-राहु की युति के कारण नए कारोबार का मन बनाएंगे। लेकिन आपके लिए यह सलाह है कि अभी इससे बचने का प्रयास करें।

मीन- तुला राशि में शनि-राहु के कारण मीन राशि के लोगों का समय शांति से व्यतीत होगा। समय बेहतर होगा। ध्यान रखें जहां पानी अधिक हो वहां नहीं जाएं।

मेष- शनि के साथ राहु की पूर्ण दृष्टि भी अब आपकी राशि पर बनी हुई है। निवेश से बचें एवं किसी कार्य को कल पर न छोड़े।

वृषभ- आपके क्लेशों का अंत होगा एवं आर्थिक लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी।

मिथुन- शनि-राहु के योग से लाभ होगा, न्यायलय में विजय प्राप्त होगी एवं शत्रुओं का नाश होगा।

कर्क- इस राशि के लोगों को पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। नवीन संबंधों से फायदा होगा।

बेटी जैसी छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखा रहा था प्रिंसिपल

PICS : बेटी जैसी छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखा रहा था प्रिंसिपल

रांची। झारखंड के लोहरदगा जिला स्थित भंडरा प्रखंड के मसमानों में स्वामी करपात्री सेवा सदन परिसर स्थित एसकेएस बाल निकेतन के प्रधानाध्यापक वैद्यनाथ राम पांडेय को छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रिंसिपल पर छात्राओं को कंप्यूटर रुप में ब्लू फिल्म दिखाने का आरोप लगाया गया थाप्रधानाध्यापक पर अक्सर छात्राओं के साथ कंप्यूटर की व्यावहारिक कक्षा के दौरान अभद्र व्यवहार करने की शिकायत थी। बीते दिन चौथी कक्षा की दस वर्षीय छात्रा ने इसकी शिकायत अभिभावकों से की। इसपर नाराज अभिभावकों ने शनिवार को विद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीपीओ रामगुलाम शर्मा की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर मामले को संभाला। एसडीपीओ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक को धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जैसलमेर बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने जूर्म में दो गिरफतार

जैसलमेर बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने जूर्म में दो गिरफतार
जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल रविवार को पुलिस थाना मोहनग में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि चक नम्बर 7 डीडी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना मोहनग के थानाधिकारी हरजीराम उनि मय जाब्ता द्वारा जाकर दबिश दी गई तो जेठाराम पुत्र गिरधारीराम कुम्हार निवासी दिधू पुलिस थाना नाचना हाल चक नम्बर 7 डीडी मोहनगढ के कब्जा से अवैध 34 पव्वे देशी शराब के बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में किशनलाल उनि मय जाब्ता द्वारा सरहद कोडियासर में बाबूसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत निवासी डांगरी के कब्जा से अवैध 02 लीटर हथकडी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया।


लपकागिरी करते एक लपका पुलिस की गिरफ्त में
जैसलमेर ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में जिले में लपको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 09.12.2012 को शेैतानिंसह सउनि प्रभारी पर्यटन सुरक्षा बल मय जाब्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास पर्यटको को परेशान कर अपनी होटल में ले जाने के लिए कोशिश करते हुए पाये जाने पर साले मोहम्मद पुत्र चानणेखॉ मुसलमान नि0 मुन्दडी पुथा खुहडी को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जा से होटल के ब्रोसर बरामद किये गये।

महिलाओ के साथ मारपीट और दहेज़ प्रताड़ना के मामले दर्ज

महिलाओ के साथ मारपीट और दहेज़ प्रताड़ना के मामले दर्ज



बाड़मेर जिले के विभिन थानों में महिलाओ के साथ मारपीट और दहेज़ प्रताड़ना के मामले दर्ज हुए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की हाथीतला निवासी ने मुलजिम अचलाराम पुत्र बागाराम जाट नि. तारारात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ छेड़छाड़ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह खेताराम पुत्र किरपाराम जाट नि. केशुम्बला ने मुलजिम खियाराम पुत्र जोगाराम जाट नि. केशुम्बला वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस व उसकी पुत्री का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर पप्पूदेवी पत्नि गोसाईराम जाट नि. बोड़वा ने मुलजिम गोसाईराम पुत्र राउराम जाट नि. बोड़वा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
----

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार


बाड़मेर जिले के सरहदी पुलिस थाना गडरा रोड में पुलिस ने अवेध शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया की हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गड़रारोड मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा गड़रारोड़ में मुलजिम गेनाराम पुत्र समेलाराम मेगवाल नि. गड़रारोड़ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


जुआ गुब्बाखाईवाली करते दो गिरफ्तार


बाड़मेर चेलाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ गुब्बाखाई वाली कर रहे मुलजिम राजेश पुत्र केशाराम आचार्य नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 230/रूपये जुआ राशी व मुलजिम गणपत पुत्र नन्दकिशोर माली नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 230/ रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

गाँव गाँव राजस्थानी की अलख जगाने का प्रयास रंग लाएगा


राजस्थानी रो हेल्लो ...जनजागरण अभियान सुरा में हुआ संपन

-- गाँव गाँव राजस्थानी की अलख जगाने का प्रयास रंग लाएगा



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ,राजस्थानी मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी रो हेल्लो जन जागरण अभियान का सोमवार को सुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुरा में आयोजित किया गया .जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मोटियार परिषद् के तहसील संयोजक खेत दान चारण भादरेश ,अभ्याँ संयोजक रमेश सिंह इन्दा ,प्रभारी दिग्विजय सिंह चुली तथा अरजस्थानी छात्र परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला के सानिध्य में सुरा में आयोजित कार्यक्रम में आम जन तथा छात्रो को राजस्थानी भाषा की महत्वता की जानकारी प्रदान की साथ ही राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री और सांसद को पोस्ट कार्ड लिखे गए .जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए शैतान सिंह भाटी ने कहा की माँ के बिना जिस तरह संसार अधूरा होता हें ठीक उसी तरह राजस्थानी के बिना राजस्थान अधूरा हें ,उन्होंने कहा की राजस्थान ने विश्व भर को इतिहास ,लोक कला ,संस्कृति और परम्परा की सौगात दी हें ,पूरा विश्व राजस्थानी भाषा की मिठास की क़द्र करता हें ,मगर कुछ स्वार्थी तत्व राजस्थानी को मान्यता देने में बाधाये खादी कर रहे हें ,उन्होंने कहा की अब राजस्थानी भाषा की महत्वता आम जन की समझ में आ गया हें ,जन हठ की भाषा समझाने वाले राजनेताओ को राजस्थानी जनता संवेधानिक मान्यता के लिए मजबूर कर देगी .इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष खेतदान चारण ने कहा की बाड़मेर जिले से राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की जो हुंकार उठी हे उसने राजनीती क्षेत्रो में हलचल मचा दी हें ,उन्होंने कहा की कल तक राजस्थानी भाषा में मीन मेख निकालने वाले नेता संसद में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की पैरवी करते दिख रहे हें ,इस अवसर पर संतोष विश्नोई ने कहा की राजस्थान में प्राथमिक शिक्षा का माध्यम राजस्थानी कर देना चाहिए ,दिग्विजय सिंह चुली ने कहा की सुण ले नेता सगळ डंके री चोट पैली भाषा पाछे वोट की तर्ज पर इस बार विधान सभा और लोकसभा चुनाव में समिति अभियान चलाएगी जो राजस्थानी भाषा की बात करेगा उसे ही वोट दिया जाएगा ,रमेश सिंह इन्दा ने कहा की नेता वोट मायड़ भाषा में मंगाते हें फिर उन्हें राजस्थानी को समर्थन करने में शर्म क्यों आती हें ,उन्होंने कहा की जो राजस्थान का नहीं वो किसी का नहीं .उन्होंने कहा की गाँव गाँव अभियान चला कर आम जनता को राजस्थानी भाषा के प्रति जागरूक किया जा रहा हें ,राजस्थानी भाषा के नाम समाज को एक करने का प्रयास हें ,इस अवसर पर कमला रन भील माँगी दान चारण ,विक्रम सिंह कविया ने भी विचार व्यक्त किये ,कार्यक्रम का संचालन खेत दान भादरेश ने किया

स्कूलों में सर्दियों की छुटि्टयां जनवरी में!

स्कूलों में सर्दियों की छुटि्टयां जनवरी में!

जयपुर। इस बार स्कूलों में सर्दियों की छुटि्टयां दिसंबर की जगह जनवरी में होंगी। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए शहर के निजी शिक्षण संस्थान शीतकालीन अवकाश में फेरबदल कर रहे हैं। आम तौर पर यह अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होता है क्योंकि इस दौरान सर्दी का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है लेकिन इस बार मौसम अपेक्षाकृत गर्म है।

इंडिया इंटरनेशन स्कूल ने इस बार 31 दिसंबर से छुटि्टयों का ऎलान किया है। वीटी रोड मानसरोवर व निर्माण नगर स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 24 दिसंबर से नौ जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। निजी स्कूल संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष दामोदर गोयल ने बताया,"इस बार छुटि्टयां परिस्थति को देखते हुए की जा रही हैं।" चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक दिनेश कांवट ने बताया,"हमने पिछली बार सरकार को पत्र लिखा था कि सर्दियों की छुटि्टयों को लेकर पैरामीटर तय करे।"

दिसंबर में सर्दी का असर कम!
प्रदेश में दिसंबर में शीतलहर का दौर शुरू होने में देरी के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की उम्मीद कम है। ऎसे में दिसंबर-जनवरी में मावठ का दौर भी प्रभावित हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्दी का दौर जनवरी और फरवरी में तेज होगा। बीते सप्ताह में प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए और बादलों की आवाजाही शुरू हुई। पर हवाओं के पैटर्न से सर्दी का असर सुबह शाम तक सीमित रहा। रविवार रात जयपुर में न्यूनतम 11.6 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

ट्रेलर में घुसी कार,तीन भाई-बहनों की मौत

ट्रेलर में घुसी कार,तीन भाई-बहनों की मौत
जोधपुर। जोधपुर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़ापा थाना इलाके के रातणी सर्किल पर रविवार रात को एक कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। घटना में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर,ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जोधपुर के कालका माता मंदिर स्थित मदेरणा कॉलोनी निवासी दलपत सिंह अपनी पत्नी गड्डी देवी,चार बच्चों व तीन अन्य के साथ कार में सवार होकर जोधपुर जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित रफ्तार के साथ खेड़ापा थाना इलाके के रातणी सर्किल पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। घटना में कार में सवार तीन सगे भाई-बहन जीतेंद्र सिंह (10) नीतू कंवर (13) चिम्मू (7) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि लखन (30) नामक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक बच्चों के पिता दलपत सिंह व उसकी पत्नी गुड्डी सहित सात वर्षीय पुत्र तेज सिंह को गंभीर जख्मी हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार टि्वंकल, हिरेंद्र नाम के दो बच्चों का इलाज जारी है।

रईस बाप ने दिया नकली सोना, बेटी थाने पंहुची



कोच्चि।। एक रईस पिता ने बेटी की शादी में नकली सोने के सिक्के दे दिए, जिससे नाराज बेटी ने पुलिस का रुख किया है। बेटी ने मांग की है कि पिता उसे असली सोना दें। कोच्चि में रहने वालीं फातिमा ने गल्फ में बिजनस करने वाले अपने पिता के खिलाफ मल्लापुरम जिले में केस दर्ज करवाया है।
gold
19 साल की फातिमा हुसैन हाजी की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी में उनके पिता ने उन्हें ब्रिटेन में चलने वाली सोने की मुद्राएं गिफ्ट की थीं। 30 सोने के सिक्कों में से 22 फर्जी निकले। फातिमा के पिता ई पी हुसैन एक बड़े बिजनसमैन हैं।

26 जनवरी 2012 के दिन ब्याही फातिमा का कहना है, 'मेरी शादी के कुछ महीने बाद मैंने पाया कि सोने के ज्यादातर सिक्के असली नहीं हैं। मेरे पति ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा लेकिन मुझे लगा कि मेरे साथ धोखा किया गया है और इसीलिए मैं पुलिस के पास रपट लिखवाने गई।'गुस्साई फातिमा का कहना है कि उसके पिता एक अमीर इंसान हैं और अब वह चाहती हैं कि उनके पिता ये नकली सिक्के वापस लें और असली सोना उन्हें दें। उन्होंने कहा,'मैं उनसे इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहती।'
पुलिस ने हालांकि मामला दर्ज नहीं किया है लेकिन सर्कल इंस्पेक्टर जलील थोट्टाथिल का कहना है कि शिकायत की बिनाह पर पिता को थाने बुलाया गया है। शादी से जुड़ा मामला होने की वजह से हमने केस रजिस्टर नहीं किया है। स्थनीय जमात के सदस्यों को मामले से जोड़ कर मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

इसी बीच हुसैन ने केरल हाई कोर्ट में शिकायत की है कि पुलिस उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। हालांकि कोर्ट में पुलिस ने कहा कि फातिमा की शिकायत के बाद हुसैने को उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने हुसैन के केस को खारिज कर दिया। फातिमा चाहती हैं कि उनके पिता उनसे नकली सिक्के वापस लेकर 22 कैरट गोल्ड सोना दे दें।

बच्चो के सामने हत्या की माँ की पिता ने

बच्चो के  सामने हत्या की माँ की पिता ने 


संगरिया/हनुमानगढ़। कस्बे के वार्ड एक में नर्सरी मार्ग पर ब्यूटी पॉर्लर संचालिका कुलविंद्र कौर को उसके पति गुरदीप सिंह ने बच्चों पुत्र गुरप्रीत व पुत्री मनजीत के सामने ही चुन्नी से गला घोटकर मारा था। कुलविंद्र के चिल्लाने पर बेटी-बेटे की नींद टूट गई। मां का गला घोंटते देख उन्होंने शोर मचाया तो गुरदीप ने उन्हें भी मार डालने की धमकी दी।

इससे वे सहम गए और रजाई में दुबक गए। गुरदीप ने चुन्नी से बने फंदे को तब तक दबाए रखा जब तक कुलविंद्र मर नहीं गई, लेकिन बच्चों के पास कोई चारा नहीं था। मां को मरते देखते बच्चे सुबकते रहे। कुलविंद्र ने करीब तीन माह पहले जान-माल की रक्षा के संबंध में थाने में फरियाद की थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।

बेटे के सामने मां से किया दुष्कर्म

बेटे के सामने मां से किया दुष्कर्म

कोटा। शहर के बजरंग नगर में मां-बेटे की हत्या का मामला पुलिस ने रविवार को सुलझा लिया। वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों टीपू सुल्तान उर्फ आबिद, इमरान उर्फ दिल्ली वाला तथा कपिल महावर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर हैवानियत इस कदर सवार थी कि उन्होंने किशोरवय रोहित के सामने उसकी मां गुड्डी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार गुड्डी के पति शातिर अपराधी शिवा की सुल्तान से एक नकबजनी के माल के बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही थी।

घनश्याम गोस्वामी को मिली पीएचडी की उपाधि


घनश्याम गोस्वामी को मिली पीएचडी की उपाधि



जैसलमेर



मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्व-विद्यालय द्वारा चित्रकार घनश्याम गोस्वामी को पश्चिमी राजस्थान की चित्र शैलियों में चतुर्भुजदास कायस्थ रचित मधुमालती ग्रंथ चित्रों का विशलेषणात्मक अध्ययन-जोधपुर, बीकानेर, एवं जैसलमेर के संदर्भ में'' नामक विषय पर शोधप्रबंध पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

गोस्वामी ने बताया कि विगत चार सौ वर्ष प्राचीन मधुमालती कथानक के अप्रकाशित इन चित्रित ग्रंथों पर आधारित कलात्मक दृष्टिकोण से यह प्रथम शोध है। इस शोध के माध्यम से जैसलमेर चित्रशैली के चित्र प्रथम बार कला-मर्मज्ञों के सम्मुख उजागर हो सके हैं। गोस्वामी ने यह शोध डॉ. विष्णु प्रकाश माली के निर्देशन में पूरा किया। सुखाडिया विश्व विद्यालय के सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग के सभागार में आयोजित साक्षात्कार में डीन (प्रशासन) एवं विभागाध्यक्ष दृश्य कला विभाग मदनसिंह राठौड़ ने गोस्वामी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। साक्षात्कार में उदयपुर के डॉ. जे.एस. खरकवाल, प्रो. सीआर सुथार, रघुनाथ सुथार, डॉ. युगल शर्मा, राजाराम व्यास, शाहिद परवेज, रविन्द्र दाहिमा, कमल शर्मा, संदीप पालीवाल, रंजना दीक्षित, अनिता शक्तावत, एवं कनिष्ठ चित्रकार उपस्थित थे।

बड़ी वारदात को अंजाम देने आए मास्टर माइंड धरे गए


बड़ी वारदात को अंजाम देने आए मास्टर माइंड धरे गए

बाड़मेर  शहर में वाहन चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए मास्टर माइंड गिरोह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। इन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया। कोतवाली थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली टीम मोहनजी का क्रेशर के पास पहुंची। जहां पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में टवेरा गाड़ी में घूम रहे युवकों को पकड़ा। जिसमें अर्जुन पुत्र रतनाराम माली निवासी जालोर, नरेश पुत्र रेवाराम कुम्हार निवासी जालोर, अली हुसैन पुत्र वली मोहम्मद निवासी मंदसौर (मध्यप्रदेश), इंसाफ पुत्र अब्बास खां निवासी सिवाना, सुरेश संत निवासी जालोर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से मास्टर की, बाइक व वाहनों के लॉक खोलने के औजार बरामद किए गए। जिन्हें रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया।

दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल: बाड़मेर में वाहन चोरी की फिराक में आई गैंग में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिसमें अली हुसैन मंदसौर व इंसाफ सिवाना का हिस्ट्रीशीटर है। इनके खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। इनसे गहन पूछताछ करने पर चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है।

बाड़मेर पुलिस ने पकड़ा बाइक व वाहन चोर का तीसरा गिरोह


पुलिस ने पकड़ा बाइक व वाहन चोर का तीसरा गिरोह

चार बोलेरो व बाइक चोरी करना कबूल किया, एक बोलेरो बरामद, पूछताछ में कई चोरियों के राज खुलने की संभावना


बाड़मेर जिले में बाइक व वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक ओर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोगों ने तीन बोलेरो व बाइक चोरी करना कबूल किया है। पुलिस की विशेष टीम ने भीनमाल के पास इन आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान मुख्य आरोपी शैतान राम विश्नोई फरार हो गया, लेकिन बाद में जालोर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस की मुस्तैदी से तीसरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इससे पहले दो गिरोह के सदस्य पकड़े जा चुके हैं। जिनके कब्जे से डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक बरामद की गई थी।

जिले में लंबे समय से सक्रिय बाइक व वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए एसपी राहुल बारहट के निर्देशन में विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। एएसआई रूपा राम के नेतृत्व में बाड़मेर पुलिस टीम ने जालोर जिले के भीनमाल कस्बे के पास दबिश देकर रमेश उर्फ अमरा राम पुत्र रूगनाथ राम कलबी बरवा (नौसर जालोर), भंवराराम पुत्र रूगनाथ राम विश्नोई पूनासा भीनमाल (जालोर) को गिरफ्तार किया। इस दौरान मुख्य आरोपी शैतान राम विश्नोई मौके से भाग छूटा, जिसे बाद में जालोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बाड़मेर शहर से चार वाहन चोरी करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने गिरोह की निशानदेही पर चौहटन उड़ासर निवासी जोगाराम पुत्र कुचटाराम भील के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बाइक व वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। कोतवाली थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि आरोपियों ने तीन बोलेरो व बाइक चोरी करना कबूल किया है। साथ ही गुजरात से वाहन चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


वाहन खरीदारों में हड़कंप

बीते पांच दिनों में बाइक व वाहन चोर गिरोह का खुलासा होने के बाद सस्ते दामों पर बाइक व वाहन खरीदने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी भी इन दिनों भूमिगत हो गए है। बिना नंबर की गाडिय़ों की सघन जांच से ऐसे वाहन सड़कों पर कम नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों में भय का माहौल बना है।

एक से डेढ़ लाख रुपए में बेच देते थे बोलेरो

वाहन चोर गिरोह के आरोपी अलग -अलग स्थानों से वाहन चोरी करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ओने पौने दामों पर वाहन बेच देते थे। छह से आठ लाख रुपए की बोलेरो एक से डेढ़ लाख रुपए में बेच देते थे। उड़ासर निवासी जोगाराम को बोलेरो बेचने के बाद आरोपी आधी राशि वसूलने के लिए जा रहे थे। इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

रविवार, 9 दिसंबर 2012

जैसलमेर के ऎतिहासिक अमरसागर प्रोल का विस्तार कार्य शुरू


जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल रंग लायी
वर्षों से लंबित काम मिनटों में हुआ पूरा

जैसलमेर के ऎतिहासिक अमरसागर प्रोल का विस्तार कार्य शुरू
      

 जैसलमेर, 9 दिसम्बर/जैसलमेर के व्यापक सौन्दर्यीकरण तथा पर्यटन विकास को देखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर नगर परिषद ने युद्धस्तर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
       इससे शहर की कई समस्याओं का खात्मा होने के साथ ही जैसलमेर में पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों की आवागमन सहूलियतों में बढ़ोतरी होगी।
       जैसलमेर के इतिहास में यह पहला मौका है जब बढ़ती आबादी की वजह से पनपे यातायात के दबाव को देखते हुए आवागमन सुविधा को और अधिक सुचारू बनाने के लिए जैसलमेर रियासतकालीन सदियों पुराने ऎतिहासिक प्रवेश द्वार अमरसागर प्रोल क्षेत्र के विस्तार की कार्यवाही को रविवार को अंजाम दिया गया।
       उल्लेखनीय है कि जैसलमेर शहर के अमरसागर प्रोल के पास स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर ट्रस्ट की भूमि एवं दीवार थी जिसे हटाने की बात लम्बे समय से चल रही थी और यह महसूस किया जा रहा था कि इस भूमि व दीवार के हट जाने से मार्ग चौड़ा होगा तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं नगर परिषद सभापति अशोक तँवर के सम्मिलित प्रयासों से ट्रस्ट पदाधिकारियों से परस्पर वार्ता कर इस मामले में सार्वजनिक हित में निर्णय किया गया। इसके अनुसार नगर परिषद ने यह तय किया कि गणेश ट्रस्ट को इस भूमि के बदले धर्मशाला निर्माण के लिए 60 गुणा 90 फीट का भूखण्ड आवंटित किया जाएगा।
       इस पर रजामंदी होने के बाद नगर परिषद ने युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए रविवार को प्रोल के पास स्थित दीवार को  दो बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया एवं दस ट्रैक्टरों के माध्यम से मलबे को तत्काल हटा दिया गया।
       इसके साथ ही अमरसागर प्रोल के भीतर बने पुराने बड़े चबूतरे को भी हटाकर जमीन समतल कर दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया कि अब अमरसागर प्रोल का विस्तार कर दो तरफा यातायात का प्रावधान किया जाएगा तथा जैसलमेर शैली में ही ध्वस्त किए गए स्थान पर प्रोल बनायी जाएगी। इसके साथ ही पूरे मार्ग का डामरीकरण भी तत्काल ही कर दिया जाएगा। इससे जैसलमेर में यातायात की समस्या का समाधान होगा वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी सुकून प्राप्त होगा।
       इस कार्य को अंजाम देने में नगर परिषद सभापति अशोक तंवरअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकानगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी के साथ ही पुलिस प्रशासनगणेश ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने भी मौके पर रहकर भागीदारी निभायी।

जींस पहनने पर छात्राओं पर जुर्माना

जींस पहनने पर छात्राओं पर जुर्माना
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के आदर्श महिला कालेज में छात्राओं के जींस पहनने पर पाबंदी लगाने और इसका उल्लंघन करने वाली चार छात्राओं पर जुर्माना किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कालेज की छात्राओं में इसे लेकर रोष है,वहीं जनवादी महिला समिति और अनेक छात्र संगठनों ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए इसे तुरंत खत्म किए जाने की मांग की है।

जनवादी महिला समिति की हिसार जिला इकाई ने इसे महिलाओं के अधिकारोें पर कुठाराघात बताया है। समिति का कहना है कि कालेज की प्रिन्सिपल द्वारा एक महिला होते हुए इस तरह के फरमान थोपा जाना बेहद निंदनीय है। यह कालेज प्रबंधन की दकियानूसी सोच को दर्शाता है।

इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र विंग इनसो ने इसे छात्राऔं की आजादी पर हमला बताते हुए कहा कि ऎसे फरमान जारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने कहा है कि चार छात्राओं पर जुर्माने की कार्रवाई को तुरंत रद्द किया जाए तथा छात्राओं के जींस पहनने पर लगाई गई रोक को खत्म किया जाए।

आदर्श कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. अलका शर्मा का कहना है कि कॉलेज में मोबाइल लाने व जींस पहनने की मनाही है। छात्राएं जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता व सूट पहन सकती है, लेकिन शॉर्ट शर्ट या टीशर्ट मान्य नहीं है। सभी छात्राओं को आदेश दिए हुए हैं। निरीक्षण कमेटी समय समय पर ड्रेस कोड की जांच करती है।

चार छात्राओं पर 100-100 रूपए जुर्माना लगा दिया गया,क्योंकि उन्होंने जींस-टीशर्ट पहनी थी। कालेज प्रशासन ने छात्राओं के लिए सोमवार को सफेद सलवार सूट ड्रेस कोड लागू किया हुआ है। अगर कोई छात्रा इस ड्रेस कोड में नहीं आती है तो उस पर जुर्माना किया जाता है। कई बार तो छात्राओं को सजा के रूप मे कॉलेज में ही नहीं आने दिया जाता।

जींस पर पाबंदी और ड्रेस कोड बारे मे कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह कॉलेज के नियमों में शामिल है। इन नियमों का पालन करना छात्राओं व शिक्षिकाओं के जरूरी है। अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है तो उस पर नियमानुसार जुर्माने किया जाता है। इस कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद नया नहीं है।

कुछ माह पूर्व भी ड्रेस कोड को लेकर विवाद उठा था और सोमवार के दिन सफेद सूट, सलवार नहीं पहनने पर कॉलेज की अनेक छात्राओं को कॉलेज में नहीं आने दिया गया था। अनेक छात्राएं कॉलेज गेट पर खड़ी रही। कॉलेज के बाहर जाम जैसी स्थिति हो गई थी। इस कॉलेज ने तुगलकी फरमान सुनाकर पुराने विवाद को फिर भड़का दिया है।

कॉलेज की छात्राएं इस नियम से खुश नहीं है और इसे अपनी स्वतंत्रता पर पाबंदी मानती है। इस नियम के खिलाफ एक दो बार छात्राओं ने आवाज उठाने की कोशिश भी की, लेकिन सभी छात्राओं का समर्थन न मिलने पर उनकी आवाज दबकर रह गई।

जोधपुर।एक और एयरफोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या

जोधपुर।एक और एयरफोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या

जोधपुर। जोधपुर में एक और वायुसेना के कर्मचारी के कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। एयरफोर्स स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में रविवार दोपहर एयरफोर्स के कर्मचारी राहुल सिंह ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी।

24 वर्षीय सिंह मूलत: कानपुर के रहने वाले थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए सिंह का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सिंह एयरफोर्स में कॉप्सर पद पर तैनात थे।

वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। निजी चैनल के मुताबिक सिंह पिछले काफी समय से तनाव में थे। सिंह की साल भर पहले ही जोधपुर में पोस्टिंग हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में वायुसेना में अधिकारी अनंदिता दास ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका स्क्वाड्रन लीडर थी।

दूर्घटना का आरोपी पीरूखॉ गिरफतार

दूर्घटना का आरोपी पीरूखॉ गिरफतार

15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया 

जैसलमेर सात दिसंबर को पुलिस थाना शाहगढ के हल्खा क्षैत्र में एक जीप ड्राईवर द्वारा इन्द्रसिंह पुत्र खेतिंसह को टक्कर मार कर भाग गया था। जिसके बाद इन्द्रसिंह की मृत्यु हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा घटनास्थल का मुआवना किया गया तथा अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी रामग को जीप ड्राईवर को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस पर मुकेश चावडा निपु मय आम्बसिंह हैड कानि0 प्रभारी अधिकारी शाहग एवं कानि0 अमरसिंह तथा महेन्द्रसिंह द्वारा वाछित की तलाश कर जीप ड्राईवर पीरूखॉ पुत्र बावरखॉ मुसलमान निवासी मिठे की ाणी पुलिस थाना शाहग को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

अमर सागर गेट खोलने का कार्य हुआ शुरू

अमर सागर गेट खोलने का कार्य हुआ शुरू

 लोगों ने किया विरोध/ यातायात व्यवस्था सुधरने की है उम्मीद 

 सिकंदर शैख़

जैसलमेर/ 9 दिसम्बर /


जैसलमेर में पिछले लंबे समय से बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए अमरसागर गेट को चौड़ा करने की कवायद चल रही थी। गणेश मंदिर ट्रस्ट और नगरपरिषद के बीच इस संबंध में विवाद भी चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ गया और सरकार ने भी हरी झंडी दे दी थी। जयपुर से आदेश आते ही आज नगर परिषद् ने गेट को छोड़ा करने की कार्यवाही आरम्भ करी, कुछ लोगों के विरोध के बावजूद भी हटाने का कार्य जारी है और बहुत जल्द जैसलमेर वासियों को यातायात को लेकर आ रही परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा


काफी समय से यातायात में बाधक बन रहे अमरसागर गेट को खोलने का कार्य आज शुरू हो गया सवेरे से ही नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर, आयुक्त रामकिशोर महेश्वरी और ए,ई,राजकुमार सिंघल के नेतृत्व में लोडरों की मदद से गेट को चोडा करने का कार्य आरम्भ हो गया , वहाँ उपस्थित कुछ लोगो ने इसका विरोध भी किया मगर नगरपरिषद के कर्मचारियों और पुलिस बल ने लोगों को शांत कर दिया तथा अमर सागर गेट को चोड़ा करने का कार्य शुरू हो गया
गौरतलब है की जैसलमेर की पहचान बन चुके अमरसागर गेट जो पुरातन काल में जैसलमेर में आने का दरवाजा था वो बढ़ी जनसँख्या से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चूका था, आने जाने ले किये मात्र 10 फीट का ही रास्ता था जो की यहाँ कई बार जाम की स्थिति पैदा कर रहा था वहीँ कई वर्षों से नगरपरिषद की मंशा थी कि अमरसागर गेट के पास की जमीन का अधिग्रहण कर वहां रास्ता बना दिया जाए। यह जमीन गणेश मंदिर ट्रस्ट की है। इसके चलते विवाद चल रहा था और न्यायालय में भी लम्बित था।
नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर बताते हैं की " लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है, यह मार्ग काफी संकरा था जिससे अक्सर यहां जाम की स्थिति रहती थी। लेकिन अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अमरसागर गेट के पास की जमीन गणेश मंदिर ट्रस्ट की है। ट्रस्ट और नगरपरिषद के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। इस बार दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ गया है। नगरपरिषद की प्रस्तावित जवाहर लाल नेहरू कॉलोनी में गणेश मंदिर ट्रस्ट को धर्मशाला के लिए 60 गुणा 90 का भूखंड देने पर सहमति बन गई है। सरकार की ओर से भी इस मामले में स्वीकृति मिल गई है। अमरसागर गेट कम चौड़ा होने के कारण यहां जाम की स्थिति रहती है। कई बार छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। साथ ही प्रोल के पास ही सब्जी मंडी होने के कारण पास वाली जमीन के सहारे कई ठेले भी खड़े रहते हैं। गेट के पास वाली जमीन पर सड़क मार्ग बन जाने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

साफा बांधने की कला कोई रमेशजी से सीखे

साफा बांधने की कला कोई रमेशजी से सीखे


बाड़मेर रणबांकुरों की धरा राजस्थान में सिर पर साफा बांधने की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है। खासकर मारवाड़ प्रांत में तो उस जमाने में साफे से लोगों की जाति की पहचान होती थी। उस जमाने में साफा आदमी की इज्जत के रूप में माना जाता था।मान सम्मान का प्रतीक साफा स्टेटस सिम्बल का रूप ले चुका हें ,थार नगरी बाड़मेर में शादी विवाह या अन्य समारोह में घर के लोग आज भी साफा बांधने के हामी हें ,मगर आज के युवाओ को साफा बंधने का हुनर नहीं आता ,थार  की जीवनशैली में साफे का बड़ा महत्त्व हें ,घर घर में सर पर साफा पहने बड़े बुजुर्ग मिल जाते थे मग आज सर से साफा लगभग गायब हो चूका हें ,ऐसे में घरो में साफा बंधने की कला लोग भूल चुके हें ,बाड़मेर में किसी ज़माने में कई शख्स थे जो साफा बंधने में पारंगत थे ,मगर आज शहर में इक्के दुक्के लोग ही बच्चे हें जो इस कला हुनर को बचाए हुए हें .इनमे रमेश दवे का नाम प्रमुखता से लिया जाता हें .शादी विवाह की सीजन में रमेशजी के घर के आगे साफा बंधवाने वालो की भरी भीड़ रहती हें .दो दो तीन तीन दिन एडवांस साफा बंधवाने के लिए देके जाते हें . मगर रमेश दवे के मुताबिक आजकल केवल सामाजिक व धार्मिक आयोजनों पर ही साफा पहना जा रहा है। चंद मिनटों में साफा बांधने वाले रमेश दवे एक दिन में आठ सौ साफे बाँध लेते हें .कई बार शादी की सीजन में एक हज़ार से ज्यादा सेफ बाँध लेते हें । खुद की शादी से साफे बांधने का क्रम शुरू करने वाले इस शख्स को याद भी नहीं है कि आज तक वे कितने साफे बांध चुके हैं। वे बताते है कि नौ मीटर लंबे कलप किए कपड़े से जोधपुरी व गोल साफा बनता है वहीं दूल्हे के साफे के शगुन के तौर पर नारियल और दुकानदारों से प्रति नग के पच्चीस रुपए लेते हैं।
साफा बांधने में पचपन साल के रमेश दवे जैसा सानी नहीं, पलक झपकते बांध देते हैं कई पेच का साफा।

शादी का मंडप छोड़ प्रेमी के साथ भागी दुल्हन



नीमकाथाना. पूछलावाली ढाणी में शुक्रवार रात शादी का मंडप तैयार किया जा रहा था। इस दौरान दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में मशगूल था। दुल्हन के साथ मेहंदी की रस्म में शामिल हुई महिलाएं भी रात को उसके साथ सो रही थी। रात करीब दो बजे दुल्हन के गायब होने की सूचना पर परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दुल्हन की तलाश में जुट गए। शनिवार को लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि उसकी 23 वर्षीय लड़की की शादी शनिवार को होनी थी। शादी की तैयारियों के बीच उनकी बेटी गायब हो गई। रिपोर्ट में ढाणी के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया गया है। आरोपी जितेंद्र कुमार एसएसबी में एएसआई के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गायब हुई दुल्हन व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


फोन से रोकी बारात


दुल्हन के गायब होने के बाद शनिवार को आने वाली बारात को ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने फोन कर रोक दिया। दिनभर ग्रामीण लड़की की तलाश में जानकारी जुटाते रहे। ढाणी में बारात की सभी तैयारियां रुक गई। परिवार व रिश्तेदार भी लड़की की तलाश के प्रयासों में लग गए। देर शाम तक ढाणी व परिवार के लोग लड़की की तलाश में लगे रहे।

जैसलमेर रियासत कालेन राज चिन्ह
























जैसलमेर रियासत कालेन राज चिन्ह