भदोही. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नहीं चाहते हैं कि उनकी पत्नी और राज्य सभा सांसद जया बच्चन कभी लोकसभा का चुनाव लड़ें। यह खुलासा खुद जया बच्चन ने किया है।
उत्तर प्रदेश के भदोही में जब जया बच्चन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे अगला लोकसभा चुनाव भदोही से लड़ेंगी, तो गुड्डी, अनामिका, शोले, सिलसिला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं जया ने कहा कि वे कभी भी कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पति ऐसा नहीं चाहते हैं। जया ने कहा कि अगर ऐसे हालात (चुनाव लड़ने के) पैदा हुए तो अमिताभ उनसे घर पर रहने को कह देंगे।
गौरतलब है कि खुद अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन चुनाव जीतने के कुछ समय बाद बोफोर्स दलाली मामले में उनका नाम आने के बाद किन्हीं कारणों से अमिताभ ने राजनीति को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कई साल बाद उन्हें बोफोर्स मामले में 'क्लीन चिट' मिल गई।
उत्तर प्रदेश के भदोही में जब जया बच्चन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे अगला लोकसभा चुनाव भदोही से लड़ेंगी, तो गुड्डी, अनामिका, शोले, सिलसिला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं जया ने कहा कि वे कभी भी कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पति ऐसा नहीं चाहते हैं। जया ने कहा कि अगर ऐसे हालात (चुनाव लड़ने के) पैदा हुए तो अमिताभ उनसे घर पर रहने को कह देंगे।
गौरतलब है कि खुद अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन चुनाव जीतने के कुछ समय बाद बोफोर्स दलाली मामले में उनका नाम आने के बाद किन्हीं कारणों से अमिताभ ने राजनीति को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कई साल बाद उन्हें बोफोर्स मामले में 'क्लीन चिट' मिल गई।