दूर्घटना का आरोपी पीरूखॉ गिरफतार
15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया
जैसलमेर सात दिसंबर को पुलिस थाना शाहगढ के हल्खा क्षैत्र में एक जीप ड्राईवर द्वारा इन्द्रसिंह पुत्र खेतिंसह को टक्कर मार कर भाग गया था। जिसके बाद इन्द्रसिंह की मृत्यु हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा घटनास्थल का मुआवना किया गया तथा अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी रामग को जीप ड्राईवर को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस पर मुकेश चावडा निपु मय आम्बसिंह हैड कानि0 प्रभारी अधिकारी शाहग एवं कानि0 अमरसिंह तथा महेन्द्रसिंह द्वारा वाछित की तलाश कर जीप ड्राईवर पीरूखॉ पुत्र बावरखॉ मुसलमान निवासी मिठे की ाणी पुलिस थाना शाहग को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया
जैसलमेर सात दिसंबर को पुलिस थाना शाहगढ के हल्खा क्षैत्र में एक जीप ड्राईवर द्वारा इन्द्रसिंह पुत्र खेतिंसह को टक्कर मार कर भाग गया था। जिसके बाद इन्द्रसिंह की मृत्यु हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा घटनास्थल का मुआवना किया गया तथा अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी रामग को जीप ड्राईवर को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस पर मुकेश चावडा निपु मय आम्बसिंह हैड कानि0 प्रभारी अधिकारी शाहग एवं कानि0 अमरसिंह तथा महेन्द्रसिंह द्वारा वाछित की तलाश कर जीप ड्राईवर पीरूखॉ पुत्र बावरखॉ मुसलमान निवासी मिठे की ाणी पुलिस थाना शाहग को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें