सोमवार, 10 दिसंबर 2012

जैसलमेर बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने जूर्म में दो गिरफतार

जैसलमेर बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने जूर्म में दो गिरफतार
जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में बिना लाईसेंस एवं परमिट के अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल रविवार को पुलिस थाना मोहनग में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि चक नम्बर 7 डीडी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना मोहनग के थानाधिकारी हरजीराम उनि मय जाब्ता द्वारा जाकर दबिश दी गई तो जेठाराम पुत्र गिरधारीराम कुम्हार निवासी दिधू पुलिस थाना नाचना हाल चक नम्बर 7 डीडी मोहनगढ के कब्जा से अवैध 34 पव्वे देशी शराब के बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में किशनलाल उनि मय जाब्ता द्वारा सरहद कोडियासर में बाबूसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत निवासी डांगरी के कब्जा से अवैध 02 लीटर हथकडी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया।


लपकागिरी करते एक लपका पुलिस की गिरफ्त में
जैसलमेर ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में जिले में लपको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 09.12.2012 को शेैतानिंसह सउनि प्रभारी पर्यटन सुरक्षा बल मय जाब्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास पर्यटको को परेशान कर अपनी होटल में ले जाने के लिए कोशिश करते हुए पाये जाने पर साले मोहम्मद पुत्र चानणेखॉ मुसलमान नि0 मुन्दडी पुथा खुहडी को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जा से होटल के ब्रोसर बरामद किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें