ट्रेलर में घुसी कार,तीन भाई-बहनों की मौत
जोधपुर। जोधपुर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़ापा थाना इलाके के रातणी सर्किल पर रविवार रात को एक कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। घटना में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर,ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जोधपुर के कालका माता मंदिर स्थित मदेरणा कॉलोनी निवासी दलपत सिंह अपनी पत्नी गड्डी देवी,चार बच्चों व तीन अन्य के साथ कार में सवार होकर जोधपुर जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित रफ्तार के साथ खेड़ापा थाना इलाके के रातणी सर्किल पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। घटना में कार में सवार तीन सगे भाई-बहन जीतेंद्र सिंह (10) नीतू कंवर (13) चिम्मू (7) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि लखन (30) नामक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चों के पिता दलपत सिंह व उसकी पत्नी गुड्डी सहित सात वर्षीय पुत्र तेज सिंह को गंभीर जख्मी हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार टि्वंकल, हिरेंद्र नाम के दो बच्चों का इलाज जारी है।
जोधपुर। जोधपुर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़ापा थाना इलाके के रातणी सर्किल पर रविवार रात को एक कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। घटना में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर,ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जोधपुर के कालका माता मंदिर स्थित मदेरणा कॉलोनी निवासी दलपत सिंह अपनी पत्नी गड्डी देवी,चार बच्चों व तीन अन्य के साथ कार में सवार होकर जोधपुर जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित रफ्तार के साथ खेड़ापा थाना इलाके के रातणी सर्किल पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। घटना में कार में सवार तीन सगे भाई-बहन जीतेंद्र सिंह (10) नीतू कंवर (13) चिम्मू (7) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि लखन (30) नामक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चों के पिता दलपत सिंह व उसकी पत्नी गुड्डी सहित सात वर्षीय पुत्र तेज सिंह को गंभीर जख्मी हालत में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार टि्वंकल, हिरेंद्र नाम के दो बच्चों का इलाज जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें