जयपुर। इस बार स्कूलों में सर्दियों की छुटि्टयां दिसंबर की जगह जनवरी में होंगी। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए शहर के निजी शिक्षण संस्थान शीतकालीन अवकाश में फेरबदल कर रहे हैं। आम तौर पर यह अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होता है क्योंकि इस दौरान सर्दी का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है लेकिन इस बार मौसम अपेक्षाकृत गर्म है।
इंडिया इंटरनेशन स्कूल ने इस बार 31 दिसंबर से छुटि्टयों का ऎलान किया है। वीटी रोड मानसरोवर व निर्माण नगर स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 24 दिसंबर से नौ जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। निजी स्कूल संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष दामोदर गोयल ने बताया,"इस बार छुटि्टयां परिस्थति को देखते हुए की जा रही हैं।" चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक दिनेश कांवट ने बताया,"हमने पिछली बार सरकार को पत्र लिखा था कि सर्दियों की छुटि्टयों को लेकर पैरामीटर तय करे।"
दिसंबर में सर्दी का असर कम!
प्रदेश में दिसंबर में शीतलहर का दौर शुरू होने में देरी के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की उम्मीद कम है। ऎसे में दिसंबर-जनवरी में मावठ का दौर भी प्रभावित हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्दी का दौर जनवरी और फरवरी में तेज होगा। बीते सप्ताह में प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए और बादलों की आवाजाही शुरू हुई। पर हवाओं के पैटर्न से सर्दी का असर सुबह शाम तक सीमित रहा। रविवार रात जयपुर में न्यूनतम 11.6 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें