सोमवार, 10 दिसंबर 2012

हाथों हाथ समाधान की कार्यशैली अपनाएं जिला कलक्टर शुचि


जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू 

हाथों हाथ समाधान की कार्यशैली अपनाएं जिला कलक्टर शुचि

जैसलमेर, 10 दिसंबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत सोमवार को हुई। इसका शुभारंभ गीता आश्रम कच्ची बस्ती में मुक्तिधाम के समीप हुआ जहां वार्ड नम्बर एक तथा तीस के लिए शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर के शुभारंभ समारोह में जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, विधायक छोटूसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, उपाध्यक्ष जगदीश चूरा, नगर परिषद सभापति अशोक तंवर,, नगर परिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरी, वार्ड पार्षद सुमन कंवर आदि ने इस अभियान को शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

शिविर में जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं अन्य अतिथियों ने अमरसागर प्रोल के पास विस्तार के लिए भूमि प्रदान करने वाले गणेश ट्रस्ट को इसके बदले जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी में भूमि आवंटन किया तथा इसका पट्टा मौके पर ही ट्रस्ट के पदाधिकारी राणीदान सेवक को प्रदान किया। इसी प्रकार दुर्ग में खिड़कीपाडा के पांच जनों को अन्यत्रा भूमि आवंटन के पट्टे भी प्रदान किए।

वक्ताओं ने नागरिकों से इस अभियान का पूरापूरा लाभ पाने का आह्वान किया और कहा कि सरकार ने जनता की समस्याओं के निराकरण, पट्टों की प्राप्ति तथा नगर परिषद से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया है और इसका पूरा लाभ लेने के लिए नागरिकों को पूरी जागरुकता के साथ आगे आना होगा।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने नागरिकों से कहा कि वे भूमि के पट्टों, शहरी समस्याओं आदि के लिए शिविरों का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त प्रार्थना पत्राों पर त्वरित कार्यवाही करें और बेवजह लंबित नहीं करते हुए हाथों हाथ समाधान की कार्यशैली को अपनाएं ताकि अभियान की मंशा अच्छी तरह पूरी हो सके।

जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने राज्य सरकार द्वारा निर्देशित इस अभियान को नागरिक कल्याण और नगरीय विकास की दिशा में अहम बताया और लाभ लेने का आह्वान किया तथा नगरपालिका के अधिकारियों से कहा कि शिविर से पूर्व ही वार्ड के काम और समस्याओं को चिहि्नत कर लें ताकि शिविर के दिन सभी का निपटारा हो सके।

विधायक छोटूसिंह भाटी ने अभियान को पूर्ण उपादेय बनाने के लिए विशेष प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि इसमें सामान्य के साथ ही विशिष्ट प्रकृति के तमाम कार्यों का निष्पादन होना चाहिए।

पूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष गौवर्द्धन कल्ला ने स्टेट ग्राण्ट के पट्टे जारी करने को विशिष्ट उपलब्धि बताया और इसे शहरवासियों के लिए राज्य सरकार का तोहफा बताया।

नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने स्टेट ग्राण्ट के पट्टों को जारी करने के कार्य को ऐतिहासिक बताया और कहा कि राज्य सरकार शहरवासियों के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर ने विश्वास जताया कि जैसलमेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान को आशातीत सफलता दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

नगर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश चूरा ने आभार व्यक्त करते हुए कच्ची बस्तियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर यूआईटी सचिव राणीदान बारहठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षदगण तथा शहरवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें