बड़ी वारदात को अंजाम देने आए मास्टर माइंड धरे गए
बाड़मेर शहर में वाहन चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए मास्टर माइंड गिरोह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। इन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया। कोतवाली थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली टीम मोहनजी का क्रेशर के पास पहुंची। जहां पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में टवेरा गाड़ी में घूम रहे युवकों को पकड़ा। जिसमें अर्जुन पुत्र रतनाराम माली निवासी जालोर, नरेश पुत्र रेवाराम कुम्हार निवासी जालोर, अली हुसैन पुत्र वली मोहम्मद निवासी मंदसौर (मध्यप्रदेश), इंसाफ पुत्र अब्बास खां निवासी सिवाना, सुरेश संत निवासी जालोर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से मास्टर की, बाइक व वाहनों के लॉक खोलने के औजार बरामद किए गए। जिन्हें रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया।
दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल: बाड़मेर में वाहन चोरी की फिराक में आई गैंग में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिसमें अली हुसैन मंदसौर व इंसाफ सिवाना का हिस्ट्रीशीटर है। इनके खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। इनसे गहन पूछताछ करने पर चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें