रविवार, 9 दिसंबर 2012

जैसलमेर के ऎतिहासिक अमरसागर प्रोल का विस्तार कार्य शुरू


जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल रंग लायी
वर्षों से लंबित काम मिनटों में हुआ पूरा

जैसलमेर के ऎतिहासिक अमरसागर प्रोल का विस्तार कार्य शुरू
      

 जैसलमेर, 9 दिसम्बर/जैसलमेर के व्यापक सौन्दर्यीकरण तथा पर्यटन विकास को देखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर नगर परिषद ने युद्धस्तर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
       इससे शहर की कई समस्याओं का खात्मा होने के साथ ही जैसलमेर में पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों की आवागमन सहूलियतों में बढ़ोतरी होगी।
       जैसलमेर के इतिहास में यह पहला मौका है जब बढ़ती आबादी की वजह से पनपे यातायात के दबाव को देखते हुए आवागमन सुविधा को और अधिक सुचारू बनाने के लिए जैसलमेर रियासतकालीन सदियों पुराने ऎतिहासिक प्रवेश द्वार अमरसागर प्रोल क्षेत्र के विस्तार की कार्यवाही को रविवार को अंजाम दिया गया।
       उल्लेखनीय है कि जैसलमेर शहर के अमरसागर प्रोल के पास स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर ट्रस्ट की भूमि एवं दीवार थी जिसे हटाने की बात लम्बे समय से चल रही थी और यह महसूस किया जा रहा था कि इस भूमि व दीवार के हट जाने से मार्ग चौड़ा होगा तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं नगर परिषद सभापति अशोक तँवर के सम्मिलित प्रयासों से ट्रस्ट पदाधिकारियों से परस्पर वार्ता कर इस मामले में सार्वजनिक हित में निर्णय किया गया। इसके अनुसार नगर परिषद ने यह तय किया कि गणेश ट्रस्ट को इस भूमि के बदले धर्मशाला निर्माण के लिए 60 गुणा 90 फीट का भूखण्ड आवंटित किया जाएगा।
       इस पर रजामंदी होने के बाद नगर परिषद ने युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए रविवार को प्रोल के पास स्थित दीवार को  दो बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया एवं दस ट्रैक्टरों के माध्यम से मलबे को तत्काल हटा दिया गया।
       इसके साथ ही अमरसागर प्रोल के भीतर बने पुराने बड़े चबूतरे को भी हटाकर जमीन समतल कर दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया कि अब अमरसागर प्रोल का विस्तार कर दो तरफा यातायात का प्रावधान किया जाएगा तथा जैसलमेर शैली में ही ध्वस्त किए गए स्थान पर प्रोल बनायी जाएगी। इसके साथ ही पूरे मार्ग का डामरीकरण भी तत्काल ही कर दिया जाएगा। इससे जैसलमेर में यातायात की समस्या का समाधान होगा वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी सुकून प्राप्त होगा।
       इस कार्य को अंजाम देने में नगर परिषद सभापति अशोक तंवरअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकानगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी के साथ ही पुलिस प्रशासनगणेश ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने भी मौके पर रहकर भागीदारी निभायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें