फेसबुक पर डाली जज की पत्नी की फोटो
जयपुर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक न्यायिक अधिकारी की पत्नी की अश्लील फोटो सोशल नेटवर्किग साइट पर अपलोड करने का मामला सामने आया है।
डीसीपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि गांधी नगर थाना इलाके स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले एक न्यायिक अधिकारी को शक है कि सोशल साइट फेसबुक पर अपलोड कुछ नग्न तस्वीर उसकी पत्नी की हैं। मामले में रविंदर कुमार, मामविका सिंह व लिल्ली लामा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2013
राहुल दौरे से कांग्रेस में खलबली
राहुल दौरे से कांग्रेस में खलबली
जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के सांसद,विधायक,जिला व ब्लॉक अध्यक्षों से आधे से एक घंटे तक अलग से मिलेंगे। हालांकि दौरे का एजेंडा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अभी नहीं मिला है लेकिन नेताओं का कहना है कि आगामी चुनावों में पार्टी को जिताने का एजेंडा लेकर ही राहुल यहां आ रहे हैं। दिल्ली व जयपुर के नेताओं ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार आगामी चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी अपने हिसाब से एजेंडा तय कर रहे हैं। इसके तहत वे सभी जिलों के नेताओं से बात करेंगे। वे चुनावों की तैयारियां,केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं,उनके प्रचार प्रसार के लिए जो सांसद, विधायक,जिला व ब्लॉक अध्यक्ष क्या काम कर रहे हैं इसका फीड बैक जुटाएंगे और दिशा निर्देश देंगे।
यही फीडबैक काफी हद तक टिकट मिलना और कटना तय करेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसको देखते हुए केंद्र की ओर से भी प्रदेश के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। अपने दौरे के समय राहुल राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तार से जानकारी लेंगे। साथ ही केंद्र की ओर से तैयार की गई कार्य योजना का भी खुलासा करेंगे।
वासनिक कराएंगे तैयारी
राहुल के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश के नेताओं को अपनी बात कैसे रखनी है, प्रदेश में चल रही योजनाओं का किस तरह प्रजेन्टेशन देना है इसकी तैयारी प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक 4 अप्रेल को पीसीसी में होने वाली बैठक में कराएंगे। क्योंकि अभी तक इस तरह की जितनी भी बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हुई हैं, उनमें जिला और ब्लॉक अध्यक्षों ने मंत्रियों और विधायकों के प्रति नाराजगी जाहिर की है या सरकार की बखिया उधेड़ी है।
दो दिवसीय दौरा
जयपुर और अजमेर संभागों का लेंगे फीडबैक
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है कांग्रेस उपाध्यक्ष का दौरा
प्रदेश के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों से अलग-अलग करेंगे वार्ता
पीसीसी को अभी विस्तृत ब्यौरे का इंतजार
जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के सांसद,विधायक,जिला व ब्लॉक अध्यक्षों से आधे से एक घंटे तक अलग से मिलेंगे। हालांकि दौरे का एजेंडा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अभी नहीं मिला है लेकिन नेताओं का कहना है कि आगामी चुनावों में पार्टी को जिताने का एजेंडा लेकर ही राहुल यहां आ रहे हैं। दिल्ली व जयपुर के नेताओं ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार आगामी चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी अपने हिसाब से एजेंडा तय कर रहे हैं। इसके तहत वे सभी जिलों के नेताओं से बात करेंगे। वे चुनावों की तैयारियां,केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं,उनके प्रचार प्रसार के लिए जो सांसद, विधायक,जिला व ब्लॉक अध्यक्ष क्या काम कर रहे हैं इसका फीड बैक जुटाएंगे और दिशा निर्देश देंगे।
यही फीडबैक काफी हद तक टिकट मिलना और कटना तय करेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसको देखते हुए केंद्र की ओर से भी प्रदेश के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। अपने दौरे के समय राहुल राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तार से जानकारी लेंगे। साथ ही केंद्र की ओर से तैयार की गई कार्य योजना का भी खुलासा करेंगे।
वासनिक कराएंगे तैयारी
राहुल के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश के नेताओं को अपनी बात कैसे रखनी है, प्रदेश में चल रही योजनाओं का किस तरह प्रजेन्टेशन देना है इसकी तैयारी प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक 4 अप्रेल को पीसीसी में होने वाली बैठक में कराएंगे। क्योंकि अभी तक इस तरह की जितनी भी बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हुई हैं, उनमें जिला और ब्लॉक अध्यक्षों ने मंत्रियों और विधायकों के प्रति नाराजगी जाहिर की है या सरकार की बखिया उधेड़ी है।
दो दिवसीय दौरा
जयपुर और अजमेर संभागों का लेंगे फीडबैक
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है कांग्रेस उपाध्यक्ष का दौरा
प्रदेश के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों से अलग-अलग करेंगे वार्ता
पीसीसी को अभी विस्तृत ब्यौरे का इंतजार
रिफायनरी बायतु के लीलाना से बाहर जायेगी
रिफायनरी बायतु के लीलाना से बाहर जायेगी
बाड़मेर राज्य सरकार ने रिफाइनरी के लिए वैकल्पिक जमीन की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल बाड़मेर के बायतू क्षेत्र में लीलाला में रिफाइनरी लगना प्रस्तावित है, लेकिन इस इलाके में किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया। अधिकारियों की मानें तो राज्य सरकार रिफाइनरी के शिलान्यास में देरी नहीं होने देना चाहती और इस लिहाज से विकल्पों पर विचार शुरू किया। इसके लिए तीन-चार स्थानों पर खाली सिवायचक जमीनों के प्रस्ताव सामने आए। इतना तय हें की रिफायनरी बायतु क्षेत्र के लीलाना में नहीं लगेगी .रिफायनरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में ले जाने के प्रयास हो रहे हें ,जोधपुर में फलौदी शेरगढ़ क्षेत्र में संभावनाए तलाशी जा रही हें
विकल्पों की तलाश किसानों की ओर से जमीन नहीं देने के लिए अड़ने के बाद शुरू की गई है। पुश्तैनी जमीन नहीं छोड़ने के नाम पर पांच गांवों के किसान 22 दिन से क्षेत्र में धरना दे रहे हैं।
राज्य के मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने हालांकि लीलाला से रिफाइनरी अन्यत्र लगाने की संभावनाओं से इनकार किया, लेकिन खुद उन्होंने ही पेट्रोलियम विभाग को इस बारे में एक गोपनीय पत्र लिखा।
मैथ्यू कहते हैं कि सारी प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि हर स्तर पर विकल्प देखने का अर्थ रिफाइनरी शिफ्ट करना नहीं है। मैथ्यू से किसानों के आंदोलन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अगर किसानों की समस्या है तो उनकी बात सुनी जाएगी। उन्हें क्षेत्र के विकास में सहभागी बनाया जाएगा। मुआवजे की दर अभी तय नहीं हुई है।
बाड़मेर के कलेक्टर भानु पी. येटुरू ने कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया। सरकार के ही अधिकारियों का कहना है कि गांववासियों के विरोध को देखते हुए पचपदरा के निकट, बायतू के निकट और लीलाला से विपरीत दिशा में खाली पड़ी सरकारी जमीन को भी ध्यान में रखा जा रहा है।
अगर गांववासियों की जिद जारी रही तो विकल्पों पर विचार किया जाएगा। अभी 9610 बीघा जमीन अवाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। इसमें लीलाला, सबरमणि गोदारों की ढाणी, जांदुओं की ढाणी, लीलासर कोलू और मीठिया तलां की जमीन शामिल बताई जा रही है। उधर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली दो बार कह चुके हैं कि 3 माह में ही रिफाइनरी के लिए शिलान्यास कराया जाएगा।--
सैन समाज का साहसिक निर्णय हत्यारे गाँव का बहिष्कार
नाबालिग गेंग्रेप हत्या प्रकरण
पीड़ित परिवार ने धमकियों के बाद गाँव छोड़ा
सैन समाज का साहसिक निर्णय हत्यारे गाँव का बहिष्कार
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में बीते दिन एक मासूम बालिका की गेंग रेप के बाद हत्या की घटना ने बाड़मेर के लोगो को ना केवल विचलित कर दिया अपितु सैन समाजो ने आगे आकर ऐसे अपराध में लिप्त गाँव के बहिष्कार की नई पहल कर साहसिक निर्णय कर दुष्कर्मियो को सबक सिखाने का निर्णय कर समाज को जागृत करने का साहसिक निर्णय लिया .सैन समाज के लोगो ने सामूहिक निर्णय लिया की रडवा गाँव के लोगो ने एक मासूम बालिका के साथ दुराचार करने वालो को ना केवल शाह दी बल्कि आरोपियों के गुनाह को ढकते हुए पीड़ित परिवार पर दबाव बना कर पैसो के बल समझौता करने का प्रयास किया ,समाज के लोगो ने घरानित कार्यो को शाह देने वाले रडवा गाँव के बहिष्कार का निर्णय लिया ,सैन समाज का कोई व्यक्ति रडवा गाँव में पाँव तक नहीं रखेगा .इधर बाड़मेर पुलिस ने इस प्रक्रम में तत्परता से कार्यवाही कर मुख्य आरोपी घेवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया .शेष आरोपियों की तलाश की जा रही हें ,इधर पीड़ित परिवार ने रडवा गाँव छोड़ दिया हें ,
राजस्थान के बाड़मेर में नाबलिंग लड़की के साथ बलात्कार के बादहत्या कर लड़की के शव को फेक दिया गया ,परिवार वालो का आरोप है कि लड़की केसाथ गेंग रैप के हत्या कर दी गई है परिवार और समाज के सेकड़ो लोगो नेआरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर अस्पताल और जिला कलेक्टर के आगेपुरे जमकर प्रदशन किया अब पीड़ित परिवार की इस बात का भय है कि आगे भी
उनके साथ कुछ भी हो सकता है इसके लिए परिवार ने हमेशा के लिए उस गाव कोछोड़ दिया है वही पुलिस ने इस मामले में अब तक एक लड़के को गिरफ्तार करअन्य के खिलाफ जाच शरू कर दी है
राजस्थान के बाड़मेर में बलत्कार की घटनाए थमने का नाम नहींले रही है सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के रड़वा गांव की नाबालिग बालिकाकी हत्या कर शव पहाडिय़ों में फेंकने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने बालिकाके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचनामिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। रड़वा के पास स्थित पहाड़ी से मृतकाका शव नीचे उतारा गया। घटना के बाद समाज के लोग एकत्रित हो गए। अस्पतालऔर जिला कलेक्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गैंग रेप केबाद हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। पीड़ित परिवारका आरोप नाबालिंग लड़की के साथ गैगरेप हुआ है और उसके बाद लड़की की हत्याकर दी गई अब हम लोगो उस गाव को हमेशा के लिए छोड़ लिया अगर जल्द ही अभीआरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो और उग्र प्रदशन किया जाएगा
. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की इस मामले में हमने बलत्कार ,हत्यासहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर एक लडको को गिरफ्तार कर दिया गया हैऔर अन्यो आरोपियों के बारे में भी जाच की जा रही है जल्द ही पुरे मामलेका खुलाशा कर दिया जाएगा वही पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगीक्योकि परिवार की और से यह भी कहा गया है कि उन्हें डराया और धमकाया जारहा है
इतने सख्त कानून के बाद भी हवस के भूखे भेडियो में इस बातकोई भी खोफ या डर नहीं है कि बलत्कार के बाद हत्या मामले में फासी याउम्र कद तक सजा हो सकती है बाड़मेर में बलत्कार आंकड़े लगातार बढ़ रहेहैं. पिछले साल 16 दिसंबर की घटना के बाद गली-गली में जुलूस निकाले गए, इसमें पुलिस, पब्लिक, सरकार कोई पीछे नहीं रहा, लेकिन नतीजा शून्य दिख रहा है.
--
मानवेन्द्र ने सुनीं समस्याएं
मानवेन्द्र ने सुनीं समस्याएं
जैसलमेर। जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने से पूर्व यहां सांई बाबा मंदिर पहुंच कर साईनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना की और देश में खुशहाली की कामना की।
प्रवक्ता कंवरराजसिंह ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद मानवेन्द्र ग्रामीण अंचलों में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चार अप्रेल को प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं को अधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की। इस दौरान विधायक छोटूसिंह, जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, जिला महामंत्री भंवरसिंह साधना, रणवीरसिंह सोढा, सवाईसिंह, नाथूसिंह गा्रगली, मूलसिंह चेलक, भाखरसिंह बईया, गोरधनसिंह कुंडा आदि अनेक भाजपा नेता मानवेन्द्रसिंह के साथ थे।
जैसलमेर। जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने से पूर्व यहां सांई बाबा मंदिर पहुंच कर साईनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना की और देश में खुशहाली की कामना की।
प्रवक्ता कंवरराजसिंह ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद मानवेन्द्र ग्रामीण अंचलों में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चार अप्रेल को प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं को अधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की। इस दौरान विधायक छोटूसिंह, जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, जिला महामंत्री भंवरसिंह साधना, रणवीरसिंह सोढा, सवाईसिंह, नाथूसिंह गा्रगली, मूलसिंह चेलक, भाखरसिंह बईया, गोरधनसिंह कुंडा आदि अनेक भाजपा नेता मानवेन्द्रसिंह के साथ थे।
हादसे में दंपती की मौत
सोजत यहां मोड़ भट्टा के पास सोमवार सुबह ट्रोले की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई। घटना के समय चंडावल के उदेशी कुआं गांव का शमशुद्दीन तेली व उसकी पत्नी जैतून बाइक पर गांव से सोजत की ओर आ रहे थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रोले में तोडफ़ोड़ तथा चालक से मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह समझाइश कर लोगों को शांत किया। सोजत थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि उदेशी कुआं गांव का शमशुद्दीन (50) पुत्र गीगा तेली उसकी पत्नी वार्ड पंच जैतून (48) के साथ सोमवार सुबह बाइक पर गांव से सोजत आ रहा था। मोड़ भट्टा के पास ब्यावर से पाली की ओर जा रहे ट्रोला चालक ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे शमशुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी जैतून को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
एसडीएम से मिले लोग, सीएम कोष से सहायता
गुस्साए लोगों ने ट्रोले में तोडफ़ोड़ का प्रयास किया, जबकि चालक से भी मारपीट का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाइश कर लोगों को शांत कराया और चालक को संरक्षण में लेकर थाने पहुंचाया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रोला जब्त किया। दुर्घटना की सूचना पर मुस्लिम समाज के लोग भी अस्पताल पहुंचे और शमशुद्दीन के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। बाद में मुस्लिम समाज के लोग प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह, मुस्लिम समाज के सदर एवं पार्षद अब्दुल अजीज, रज्जब हुसैन, पूर्व पार्षद मोहम्मद यासीन व जमीलुरहमान के नेतृत्व में एसडीएम प्रेमाराम परमार से मिले। एसडीएम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की, इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
भूखंड का पट्टा देने के बदले २३ हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने धर दबोचा
समर्थकों के विरोध के बीच कड़ी सुरक्षा में नाग को सिरोही ले गई टीम
भूखंड का पट्टा देने के बदले २३ हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने धर दबोचा
जैतारण (पाली)
जैतारण नगरपालिका चेयरमैन मदनलाल नाग को एसीबी टीम ने सोमवार सुबह 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी का कहना है कि भूखंड का पट्टा देने की एवज में चेयरमैन ने 38 हजार रुपए में सौदा तय किया था। इसमें से 15 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे, जबकि 23 हजार रुपए सोमवार को लिए। इधर, एसीबी कार्रवाई का विरोध करते हुए उनके समर्थकों के साथ कई लोग बाजार बंद कर थाने के बाहर जमा हो गए। उनका आरोप था कि एसीबी ने चेयरमैन को कथित रूप से फंसाया है। आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया तथा बाद में एसीबी के अधिकारियों को इस कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन दिया। लोगों के विरोध देखते हुए गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम नाग को लेकर सिरोही रवाना हो गई। उसे मंगलवार को पाली स्थित एसीबी मामलों की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक सप्ताह से एसीबी की थी नजर
एएसपी शर्मा ने बताया कि परिवादी जगदीश चौकीदार ने 24 मार्च को एसीबी सिरोही चौकी में जैतारण नगरपालिका चेयरमैन द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पेश की। उसी दिन से एसीबी सक्रिय होकर चेयरमैन के खिलाफ शिकायत का सत्यापन कर सबूत जुटाने में लग गई। सत्यापन के दौरान चेयरमैन द्वारा 25 मार्च को दस हजार रुपए लेने की पुष्टि भी हो गई। इसके बाद एक सप्ताह तक चेयरमैन पर एसीबी नजर रखे हुए थी।
कड़ी सुरक्षा में ले गए सिरोही
लोगों के विरोध को देखते हुए जैतारण थाने में आरोपी चेयरमैन को कड़ी सुरक्षा में रखा गया। इस बीच आसपास के थानों से भी पुलिस का जाब्ता बुलाकर थाने के बाहर तैनात किया गया। शाम 4 बजे कार्रवाई पूरी करने के बाद कड़ी सुरक्षा में एसीबी की टीम आरोपी चेयरमैन को लेकर सिरोही के लिए रवाना हो गई। चूंकि परिवादी ने एसीबी सिरोही चौकी में शिकायत की थी, इसी के चलते आरोपी को सिरोही की एसीबी चौकी में रखा जाएगा। मंगलवार को उसे पाली स्थित एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पट्टे की कीमत 7100 रुपए, रिश्वत 38 हजार!
जैतारण नगरपालिका प्रशासन की ओर से परिवादी जगदीश चौकीदार के नाम 1600 वर्गफीट के भूखंड का जो पट्टा जारी किया है उसके बदले पालिका प्रशासन ने 7100 रुपए वसूल किए है, लेकिन चेयरमैन ने उक्त पट्टा जारी करने के बदले 38 हजार रुपए की रिश्वत ली है। पालिका प्रशासन का दावा है कि परिवादी जगदीश के भूखंड का पट्टा गत 22 मार्च को ही जारी कर दिया, जबकि एसीबी को दिए बयान में जगदीश ने बताया कि उसे यह पट्टा अब तक नहीं मिला।
गिरफ्तारी से भड़के लोग, बाजार बंद कराए
चेयरमैन को एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना के बाद बाजार बंद कर काफी संख्या में उनके समर्थक जैतारण थाने के बाहर जमा हो गए। एसीबी कार्रवाई का विरोध जताते हुए समर्थकों ने थाने के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि चेयरमैन को कथित राजनीतिक द्वेषता के चलते फंसाया गया है। साथ ही आक्रोशित लोगों ने एसीबी अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया, जिसमें बताया गया है कि परिवादी जगदीश ने जबरदस्ती रुपए चेयरमैन को थमाए हैं।
ईओ का दावा, 22 मार्च को जारी कर दिया पट्टा
॥बांजाकुडी निवासी जगदीश चौकीदार पुत्र मोहनलाल ने जैतारण में झुंझडा मार्ग पर खसरा नंबर 862 में 1 हजार 600 वर्गफुट साइज के भूखंड के पट्टे के लिए आवेदन किया था। कागजी कार्रवाई व मौका निरीक्षण के बाद पालिका ने 22 मार्च को पट्टा नंबर 2697 जारी कर दिया था, जिसे तहसील कार्यालय में पंजीयन के लिए भी भेज दिया था। - मोतीराम नागौरा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, जैतारण
पकड़ते ही चेयरमैन को थाने ले गए
एसीबी पाली चौकी के एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि बांजाकुडी निवासी जगदीश चौकीदार ने जैतारण के झुंझडा रोड पर एक भूखंड खरीद रखा है। इस भूखंड का पट्ा बनाने के लिए उसने नगर पालिका में आवेदन किया था। जगदीश ने एसीबी सिरोही चौकी में शिकायत की कि भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में चेयरमैन मदनलाल नाग ने उससे 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, लेकिन बाद में 38 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसमें से पहले 5 तथा बाद में 10 हजार रुपए बतौर एडवांस दे दिए, जबकि बाकी के 23 हजार रुपए सोमवार को देना तय हुआ। एसीबी ने तसदीक के बाद सोमवार सुबह एसीबी चौकी सिरोही के इंस्पेक्टर नरेंद्रसिंह के नेतृत्व में सिरोही व पाली की संयुक्त टीमों ने जगदीश को विशेष केमिकल लगे 23 हजार रुपए देकर भेजा। पालिका में चेयरमैन कक्ष में जगदीश ने यह राशि देकर जैसे ही इशारा किया तो एसीबी टीम ने आरोपी चेयरमैन को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद की। इसके बाद एसीबी टीम आरोपी को लेकर जैतारण थाने में पहुंची। इस बीच पालिका के अधिशासी अधिकारी मोतीराम नागौरा को भी थाने में बुलाकर एसीबी ने भी उक्त भूखंड के पट्टे से संबंधी रिकॉर्ड के बारे में काफी देर तक पूछताछ की।
एसीबी कार्रवाई का विरोध करते हुए बाजार बंद कराया, आज पाली कोर्ट में करेंगे पेश
जैतारण पालिकाध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार
ठ्ठ नाग दूसरी बार पालिका चेयरमैन बने हैं। 30 अगस्त 1995 में भाजपा में रहते हुए पार्षदों की जोड़-तोड़ कर मदनलाल चेयरमैन बने। साढ़े तीन साल बाद 13 जून 1999 को अविश्वास प्रस्ताव के कारण उनको चेयरमैन पद गंवाना पड़ा।
ठ्ठ पालिका चेयरमैन के लिए सीधे मतदान की प्रणाली लागू होने पर नाग ने 2010 में फिर से भाजपा से टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिलने पर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 20 अगस्त, 2010 को निर्दलीय जीत कर मदनलाल ने चेयरमैन की कुर्सी संभाली और दो साल और सात माह बाद 1 अप्रैल को एसीबी के हाथों ट्रेप हो गए।
साध्वी के देवलोकगमन पर निकाली बैकुंठी
साध्वी के देवलोकगमन पर निकाली बैकुंठी
जैसलमेर जैन तीर्थ के दर्शनार्थ आया था पैदल दल
जैसलमेर जैन श्वेतांबर तपागच्छ की वयोवृद्ध साध्वी शीलंधराश्री का रविवार रात्रि 11 बजे जोधपुर रोड पर हृदय गति रूक जाने से देवलोकगमन हो गया । इसकी सूचना मिलते ही जैन समाज में शोक की लहर छा गई । समाचार प्राप्ति के बाद जैसलमेर के जैन समुदाय के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर महाराज श्री के मंगलाचरण में शामिल हुए।
महेंद्रभाई बापना ने बताया कि डेलावाले रामसुरी समुदाय के आचार्य रत्नचन्द्रसुरीश्वर जी महाराज करीबन 50 साधु-साध्वियों सहित व पांच मुमुक्षु बहिन व तीन भाई सहित जैसलमेर तीर्थ की यात्रा के लिए आ रहे थे रात्रि में साध्वी जी की अचानक तबीयत खराब होने के जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में लाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
महाराज श्री ने बताया कि वर्ष 1961 में महाराष्ट्र के पूना में जन्मी साध्वी शीलंघराश्री ने पूज्य गुरुवर्या सद्गुणाश्री जी महाराज से 1985 में साबरमती में दीक्षा ली थी उनकी प्रेरणा से हजारों श्रद्धालुओं ने उपधनातप आईमविलतप नवकार तप नवाणुयात्रा ओली जी आदि विभिन्न तपस्या की थी सरल स्वभावी सेवाभावी साधना व संकल्प का उनमें अनूठा बल था इसी बल के आधार पर प्रति दिन 20 किमी पैदल चल कर जैसलमेर पंचतीर्थी के दर्शन की उनकी प्रबल भावना थी ।
जैन भवन से दोपहर बाद 3.30 बजे निकली महाप्रयाण यात्रा में जोधपुर बाड़मेर गुजरात जैसलमेर जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । गाजे-बाजे के साथ बैकुंठी के रूप में निकाली गई साध्वी जी की यह महाप्रयाण यात्रा नगर के गांधी चौक, जिन्दानी चौकी, गोपा चौक आसनी रोड व गड़ीसर चौराहा से होती हुई स्वर्गाश्रम पहुंची । समूचे मार्ग में गुलाल उड़ाते जैन श्रद्धालु भक्ति गीतों एवं जय-जय नंदा, जय-जय भद्रा, जब तक सूरज चांद रहेगा शीलांधराश्री का नाम रहेगा आदि जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी।
उनके पार्थिव देह का जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह भंसाली, उनके सांसारिक भाई भरत भाई निलेष भाई ने मुखाग्नि देते हुए स्वर्गाश्रम में नवकार मंत्र के बीच जैन धर्म की परम्परा के अनुसार अंतिम संस्कार किया। अंतिम यात्रा में जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह भंसाली, गुजरात संघ के प्रमुख मयंक भाई, साबरमती जैन संघ के भरत भाई, चिमनलाल भानु बैन व साध्वी महाराज की सांसारिक भाई निलेष आरशाह सुभाष भाई, तेजस भाई, रवि भाई, जिन कुशल युवा मण्डल जैसलमेर, दादा जिनकुशलसूरि ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, जैसलमेर जैन संघ के अध्यक्ष राजमल जैन, ओमप्रकाश राखेचा, आनंद कुमार जैन, विजयसिंह कोठारी, मण्डल के अध्यक्ष स्वरूप जैन, मदन सुराणा, समाजसेवी गजेंद्र कुमार जैन के साथ ही विभिन्न जैन संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
जैसलमेर जैन तीर्थ के दर्शनार्थ आया था पैदल दल
जैसलमेर जैन श्वेतांबर तपागच्छ की वयोवृद्ध साध्वी शीलंधराश्री का रविवार रात्रि 11 बजे जोधपुर रोड पर हृदय गति रूक जाने से देवलोकगमन हो गया । इसकी सूचना मिलते ही जैन समाज में शोक की लहर छा गई । समाचार प्राप्ति के बाद जैसलमेर के जैन समुदाय के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर महाराज श्री के मंगलाचरण में शामिल हुए।
महेंद्रभाई बापना ने बताया कि डेलावाले रामसुरी समुदाय के आचार्य रत्नचन्द्रसुरीश्वर जी महाराज करीबन 50 साधु-साध्वियों सहित व पांच मुमुक्षु बहिन व तीन भाई सहित जैसलमेर तीर्थ की यात्रा के लिए आ रहे थे रात्रि में साध्वी जी की अचानक तबीयत खराब होने के जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में लाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
महाराज श्री ने बताया कि वर्ष 1961 में महाराष्ट्र के पूना में जन्मी साध्वी शीलंघराश्री ने पूज्य गुरुवर्या सद्गुणाश्री जी महाराज से 1985 में साबरमती में दीक्षा ली थी उनकी प्रेरणा से हजारों श्रद्धालुओं ने उपधनातप आईमविलतप नवकार तप नवाणुयात्रा ओली जी आदि विभिन्न तपस्या की थी सरल स्वभावी सेवाभावी साधना व संकल्प का उनमें अनूठा बल था इसी बल के आधार पर प्रति दिन 20 किमी पैदल चल कर जैसलमेर पंचतीर्थी के दर्शन की उनकी प्रबल भावना थी ।
जैन भवन से दोपहर बाद 3.30 बजे निकली महाप्रयाण यात्रा में जोधपुर बाड़मेर गुजरात जैसलमेर जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । गाजे-बाजे के साथ बैकुंठी के रूप में निकाली गई साध्वी जी की यह महाप्रयाण यात्रा नगर के गांधी चौक, जिन्दानी चौकी, गोपा चौक आसनी रोड व गड़ीसर चौराहा से होती हुई स्वर्गाश्रम पहुंची । समूचे मार्ग में गुलाल उड़ाते जैन श्रद्धालु भक्ति गीतों एवं जय-जय नंदा, जय-जय भद्रा, जब तक सूरज चांद रहेगा शीलांधराश्री का नाम रहेगा आदि जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी।
उनके पार्थिव देह का जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह भंसाली, उनके सांसारिक भाई भरत भाई निलेष भाई ने मुखाग्नि देते हुए स्वर्गाश्रम में नवकार मंत्र के बीच जैन धर्म की परम्परा के अनुसार अंतिम संस्कार किया। अंतिम यात्रा में जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह भंसाली, गुजरात संघ के प्रमुख मयंक भाई, साबरमती जैन संघ के भरत भाई, चिमनलाल भानु बैन व साध्वी महाराज की सांसारिक भाई निलेष आरशाह सुभाष भाई, तेजस भाई, रवि भाई, जिन कुशल युवा मण्डल जैसलमेर, दादा जिनकुशलसूरि ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, जैसलमेर जैन संघ के अध्यक्ष राजमल जैन, ओमप्रकाश राखेचा, आनंद कुमार जैन, विजयसिंह कोठारी, मण्डल के अध्यक्ष स्वरूप जैन, मदन सुराणा, समाजसेवी गजेंद्र कुमार जैन के साथ ही विभिन्न जैन संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
ट्रेन की चपेट में आने से 13 बैल कटे, 5 घायल
ट्रेन की चपेट में आने से 13 बैल कटे, 5 घायल
पशुपालक बैल व बछड़े लेकर तिलवाड़ा मेले में जा रहे थे
बालोतरा तिलवाड़ा-गोल स्टेशन के बीच सोमवार सवेरे करीब 9 बजे जयपुर से बाड़मेर की ओर जा रही मालाणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 13 बैल कटकर मर गए। वहीं 5 बैल व बछड़े घायल हो गए, जिनका मौके पर ही पशु चिकित्सकों ने पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलने पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। पशुपालक दुर्घटना होने के बाद ट्रेन रुकते ही भाग छूटे। गैंगमैन से जानकारी मिली कि कुछ पशुपालक तिलवाड़ा पशु मेले में अपने बैल-बछड़े लेकर जा रहे थे। गैंगमैन ने आवाज भी लगाई, मगर गोलाई में ट्रेन नजर नहीं आने से पशु पालकों ने बैल-बछड़ों को ट्रैक पार करवाने के चक्कर में उधर हांक दिया। पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा ने बताया कि बायतु की तरफ से कुछ पशुपालक अपने बैल व बछड़े लेकर तिलवाड़ा पशु मेले की ओर जा रहे थे। तिलवाड़ा व गोल स्टेशन के बीच 761/100-200 के बीच गोलाई में पशुपालकों ने बैल-बछड़ों को ट्रैक पार करवाने के चक्कर में उधर हांक दिया। इतने में बालोतरा की ओर से बाड़मेर जा रही मालाणी एक्सप्रेस पहुंच गई और बैल ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 13 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनका पोस्टमार्टम करवाकर वहीं दफनाया गया। जबकि 5 बैल-बछड़े घायल हो गए, जिनका पशु चिकित्सक को बुलवाकर उपचार करवाया गया। इसके अलावा पांच-छह अन्य बैल-बछड़े बच गए, जो भाग गए। पुलिस ने पशुपालकों के बारे में पता करने की कोशिश की मगर, उनका पता नहीं चल सका।
गैंगमैन ने किया था आगाह: पचपदरा थानाधिकारी ने बताया कि गैंगमैन की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। गैंगमैन ने बताया कि उसने ट्रेन आती देखी और उधर से पशुपालक बैल-बछड़ों को ट्रैक की तरफ हांक रहे थे। इस पर उसने आवाज भी लगाई, मगर गोलाई की वजह से पशुपालकों को ट्रेन नजर नहीं आई और तब तक बैल-बछड़े भी ट्रैक पर चढ़ गए।
नाबालिग की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
24 घंटे बाद मोर्चरी से उठाया शव, रिपोर्ट का खुलासा करने पर अड़े रहे, सुबह से मोर्चरी के बाहर जमा हुई भीड़, मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम
बाड़मेर रड़वा गांव की नाबालिग की हत्या कर शव पहाडिय़ों पर फेंकने की घटना के बाद सोमवार को मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। शाम छह बजे शव परिजनों को सौंपा गया। सोमवार को सैन समाज के सैकड़ों लोगों की भीड़ मोर्चरी के बाहर जमा रही। इस मामले बालिका की हत्या का खुलासा हुआ। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए नमूने लेकर एफएसएल के लिए भिजवाएं गए। इधर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी घेवरसिंह पुत्र प्रहलादसिंह राजपुरोहित निवासी निंबड़ी को गिरफ्तार किया है।
मृतका के परिजन इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़ गए। समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर मोर्चा खोल दिया। इस बीच डीएसपी नाजिम अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से समझाइश करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। समाज के लोग मुख्य आरोपी के अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे। साथ ही पीएमओ डॉ. आरके माहेश्वरी को मौके पर आने और मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा करने की मांग करने लगे। इस पर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट रूप से मना करते हुए कहा कि इस बारे में आप किसी को संदेह है तो पांच सदस्यों की टीम पीएमओ से मुलाकात कर सकती है। इसके बाद शाम करीब छह बजे परिजनों और समाज के लोगों ने प्रशासन की मांग पर सहमति जताते हुए शव उठा लिया गया। मोर्चरी के बाहर भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, कोतवाल देवाराम चौधरी, महिला पुलिस थानाधिकारी निरंजनप्रताप सिंह समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन: दोपहर करीब तीन बजे सैकड़ों लोगों ने मोर्चरी से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें कठोर सजा दिए जाने की मांग की। कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्य मार्ग जाम हो गया। इसके चलते कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। करीब बीस मिनट तक यहां नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचा। विधायक मेवाराम जैन, भाजपा नेत्री मृदुरेखा चौधरी भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल हुए और कलेक्टर से मुलाकात कर बालिका की हत्या के मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने एसपी राहुल बारहट को ज्ञापन सौंपकर हत्या और दुष्कर्म के मामले में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को दस्तयाब किया गया है, वहीं शेष की तलाश जारी है।
॥नाबालिग की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मृतका का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। मामले की जांच जारी है।
नाजिम अली, डीएसपी बाड़मेर
नाजिम अली, डीएसपी बाड़मेर
सोमवार, 1 अप्रैल 2013
विधानसभा में सवाल करने में सोनाराम अव्वल ,
विधानसभा में सवाल करने में सोनाराम अव्वल ,
अमिन खान ,हेमाराम चौधरी ने एक भी प्रश्न नहीं किया
बाड़मेर । 13 वीं विधानसभा के हाल ही में हुए बजट सत्र में प्रश्न पूछने के मामले में भाजपा के शेरगढ़ (जोधपुर) विधायक बाबूसिंह राठौड़ अव्वल रहे। उन्होंने सर्वाघिक 27 प्रश्न पूछे। वहीं बायतू (बाड़मेर) विधायक कर्नल सोनाराम सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले कांग्रेसी विधायक बने। उन्होंने 22 प्रश्न पूछे। इसी तरह महिला विधायकों में किरण माहेश्वरी ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे। 25 प्रश्न पूछने के साथ सदन में उनका स्थान तीसरा रहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की विधानसभा में उपस्थिति नगण्य रही। इसी तरह विपक्ष के विधायक अनिता भदेल, डॉ. गोपाल जोशी, जगसीराम कोली, पूराराम चौधरी, सुखराम नेड़तिया व सुंदर लाल ने भी कोई सवाल नहीं पूछा है। सरकार से सीधे तौर पर जुड़े मुख्यमंत्री, मंत्री, संसदीय सचिव, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को छोड़ दो दर्जन से अघिक कांग्रेस विधायकों ने एक भी सवाल नहीं पूछा। मुख्यमंत्री के अलावा शिव विधायक अमीन खां, गुढा मलानी विधायक हेमाराम चौधरी, सुमेरपुर विधायक बीना काक के मंत्री होने, जैतारण विधायक दिलीप चौधरी के संसदीय सचिव व रतन देवासी के सरकारी मुख्य उप सचेतक होने से उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा। वहीं लूणी विधायक मलखान सिंह व ओसियां विधायक महिपाल मदेरणा के जेल में बंद हैं। होने के कारण विधानसभा में कोई सवाल नहीं पूछ पाए।
बाड़मेर । 13 वीं विधानसभा के हाल ही में हुए बजट सत्र में प्रश्न पूछने के मामले में भाजपा के शेरगढ़ (जोधपुर) विधायक बाबूसिंह राठौड़ अव्वल रहे। उन्होंने सर्वाघिक 27 प्रश्न पूछे। वहीं बायतू (बाड़मेर) विधायक कर्नल सोनाराम सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले कांग्रेसी विधायक बने। उन्होंने 22 प्रश्न पूछे। इसी तरह महिला विधायकों में किरण माहेश्वरी ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे। 25 प्रश्न पूछने के साथ सदन में उनका स्थान तीसरा रहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की विधानसभा में उपस्थिति नगण्य रही। इसी तरह विपक्ष के विधायक अनिता भदेल, डॉ. गोपाल जोशी, जगसीराम कोली, पूराराम चौधरी, सुखराम नेड़तिया व सुंदर लाल ने भी कोई सवाल नहीं पूछा है। सरकार से सीधे तौर पर जुड़े मुख्यमंत्री, मंत्री, संसदीय सचिव, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को छोड़ दो दर्जन से अघिक कांग्रेस विधायकों ने एक भी सवाल नहीं पूछा। मुख्यमंत्री के अलावा शिव विधायक अमीन खां, गुढा मलानी विधायक हेमाराम चौधरी, सुमेरपुर विधायक बीना काक के मंत्री होने, जैतारण विधायक दिलीप चौधरी के संसदीय सचिव व रतन देवासी के सरकारी मुख्य उप सचेतक होने से उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा। वहीं लूणी विधायक मलखान सिंह व ओसियां विधायक महिपाल मदेरणा के जेल में बंद हैं। होने के कारण विधानसभा में कोई सवाल नहीं पूछ पाए।
सिवाना पृथ्वी सिंह रामदेरिया कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हें
सिवाना विधानसभा क्षेत्र ........विधायक की सादगी के कायल हें क्षेत्र के लोग
राजपूतो को कोंग्रेस से जोड़ने के प्रयास हो सकते हें
राजपूतो को कोंग्रेस से जोड़ने के प्रयास हो सकते हें
पृथ्वी सिंह रामदेरिया कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हें
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की जालोर जिलो से लगती सिवाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के कान सिंह कोटड़ी विधायक हें ,कान सिंह कांग्रेस शासन में कुछ ख़ास काम क्षेत्र के लिए नहीं करा पाए .अपनी सादगी और सहज स्वाभाव के कारण बेहद सम्मानित कान सिंह सिवान के लोगो के लिए आज भी आदरणीय हें अलबता उनका कार्यकाल कोई विकास के हिसाब से ख़ास नहीं रहा इसके बावजूद भाजपा एक बार फिर उन्हें मौका देगी हालांकि यंहा से नरपत सिंह राजवी और केशर सिंह राठोड टिकट की कतार में हें मगर भाजपा अध्यक्षा वसुन्धरा राजे कान सिंह को एक और अवसर देने के मूड में हें ,कांग्रेस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष बना कर उनका कद जनता के बीच बढ़ने का प्रयास किया हें ,गोपाराम को समदडी को तहसील बनाने का श्रेय जाता हें ,हालांकि विधायक भी इसका श्रेय लेने की जुगाड़ में हें ,इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में कड़े मुकाबले की संभावना हें ,गत बार बालाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे ,दुसरे स्थान पर महेंद्र टाइगर रहे थे ,महेंद्र टाइगर को कांग्रेस टिकट देगी इसमे संशय हें ,कांग्रेस से पिछली बार उम्मीदवारी माँगने वाले पृथ्वी सिंह रामदेरिया इस बार सशक्त दावेदारी के मूड में हें ,क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह जी के पुत्र पृथ्वी सिंह पर कांग्रेस तन सिंह जी की राजपूत समाज में लोकप्रियता के आधार पर डाव खेल सकती हें ,गत बार पृथ्वी सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी थी मगर हेमा राम चौधरी के प्रबल विरोध के कारण उनकी दावेदारी को ऐनवक्त खारिज कर बालाराम को टिकट दिया गया .इस बार कांग्रेस राजपूतो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की निति के चलते उन्हें प्राथमिकता दे सकती हें ,पृथ्वी सिंह की दावेदारी से कांग्रेस को बाड़मेर जिले के साथ साथ पाली ,जोधपुर ,सिरोही और जालोर में राजपूत मतों का फायदा होगा जन्हा तन सिंह जी घर घर पूजे जाते हें ,सिवान विधान सभा क्षेत्र गत चुनावो में आरक्षित से सामान्य हुआ था .कांग्रेस के पास इस वक्त गोपाराम मेघवाल और पृथ्वी सिंह प्रबल दावेदार हें वाही भाजपा के पास कान सिंह ,हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल जैसे सशक्त दावेदार हें ,भाजपा बाहरी उम्मीदवार पर भी डाव खेल सकती हें ,राजपूत बाहुल्य सिवान में अनुसूचित जाती के थोक वोट हे जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता .रबारी ,कलबी और जैन मतदाता भी अपनी अच्छी खासी उपस्थिति रखते हें ,.बाड़मेर जिले की राजनीति में भाजपा में खासे बदलाव होने की संभावना हें वही अशोक गहलोत सिवान में नए समीकरणों का इजाद करने के चलते राजपूत उम्मीदवार पर दाव खेल सकते हें
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की जालोर जिलो से लगती सिवाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के कान सिंह कोटड़ी विधायक हें ,कान सिंह कांग्रेस शासन में कुछ ख़ास काम क्षेत्र के लिए नहीं करा पाए .अपनी सादगी और सहज स्वाभाव के कारण बेहद सम्मानित कान सिंह सिवान के लोगो के लिए आज भी आदरणीय हें अलबता उनका कार्यकाल कोई विकास के हिसाब से ख़ास नहीं रहा इसके बावजूद भाजपा एक बार फिर उन्हें मौका देगी हालांकि यंहा से नरपत सिंह राजवी और केशर सिंह राठोड टिकट की कतार में हें मगर भाजपा अध्यक्षा वसुन्धरा राजे कान सिंह को एक और अवसर देने के मूड में हें ,कांग्रेस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष बना कर उनका कद जनता के बीच बढ़ने का प्रयास किया हें ,गोपाराम को समदडी को तहसील बनाने का श्रेय जाता हें ,हालांकि विधायक भी इसका श्रेय लेने की जुगाड़ में हें ,इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में कड़े मुकाबले की संभावना हें ,गत बार बालाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे ,दुसरे स्थान पर महेंद्र टाइगर रहे थे ,महेंद्र टाइगर को कांग्रेस टिकट देगी इसमे संशय हें ,कांग्रेस से पिछली बार उम्मीदवारी माँगने वाले पृथ्वी सिंह रामदेरिया इस बार सशक्त दावेदारी के मूड में हें ,क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह जी के पुत्र पृथ्वी सिंह पर कांग्रेस तन सिंह जी की राजपूत समाज में लोकप्रियता के आधार पर डाव खेल सकती हें ,गत बार पृथ्वी सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी थी मगर हेमा राम चौधरी के प्रबल विरोध के कारण उनकी दावेदारी को ऐनवक्त खारिज कर बालाराम को टिकट दिया गया .इस बार कांग्रेस राजपूतो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की निति के चलते उन्हें प्राथमिकता दे सकती हें ,पृथ्वी सिंह की दावेदारी से कांग्रेस को बाड़मेर जिले के साथ साथ पाली ,जोधपुर ,सिरोही और जालोर में राजपूत मतों का फायदा होगा जन्हा तन सिंह जी घर घर पूजे जाते हें ,सिवान विधान सभा क्षेत्र गत चुनावो में आरक्षित से सामान्य हुआ था .कांग्रेस के पास इस वक्त गोपाराम मेघवाल और पृथ्वी सिंह प्रबल दावेदार हें वाही भाजपा के पास कान सिंह ,हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल जैसे सशक्त दावेदार हें ,भाजपा बाहरी उम्मीदवार पर भी डाव खेल सकती हें ,राजपूत बाहुल्य सिवान में अनुसूचित जाती के थोक वोट हे जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता .रबारी ,कलबी और जैन मतदाता भी अपनी अच्छी खासी उपस्थिति रखते हें ,.बाड़मेर जिले की राजनीति में भाजपा में खासे बदलाव होने की संभावना हें वही अशोक गहलोत सिवान में नए समीकरणों का इजाद करने के चलते राजपूत उम्मीदवार पर दाव खेल सकते हें
300 मंदिरों में संरक्षित हो रहा देवताओं पर अर्पित जल
जयपुर।। राजस्थान के जयपुर में एक ज्योतिषी और सामाजिक कार्यकर्ता ने जल संरक्षण के लिए जो काम किया है, वह पूरे देश के लिए मिसाल बन सकता है। यहां के मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को अर्पित किए जाने वाले जल के संरक्षण का अनूठा काम किया जा रहा है।
अपने चहेतों के बीच 'गुरुजी' के नाम से फेमस पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने पिछले 13 सालों में राजस्थान के करीब 300 मंदिरों में जल संरक्षण ढांचे का विकास किया है। समाज सेवा और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए गौड़ को 'महाराणा मेवाड़ अवॉर्ड' सहित कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
हिंदू मंदिरों में भक्तों द्वारा अर्पित लाखों गैलन जल नालियों में बह जाता था। गौड़ ने बताया कि साल 2000 में उन्होंने अपना जलाभिषेक अभियान शुरू किया। 41 वर्षीय ज्योतिषी गौड़ ने बताया, 'मैंने गौर किया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित जल पूरी तरह नालियों में बेकार चला जाता है। इसलिए मुझे इनका भूजल को रिचार्ज करने में इस्तेमाल करने की युक्ति सूझी।'इसके बाद उन्होंने मंदिरों खास कर शिवालयों में जल संग्रह करने का काम शुरू किया। जमीन में भेजने से पहले जल को कई फिल्टर चैंबरों से गुजारा जाता है। गौड़ ने कहा कि इस परियोजना के तहत मंदिरों में जन सहयोग से कई टैंक और बोरवेल का निर्माण कराया गया।
गौड़ ने कहा, 'कुछ मंदिरों में 30 फुट गहरा गड्ढा खोदने की जरूरत पड़ी ताकि मूर्तियों का जल सीधा वहां जमा हो सके। मूर्तियों पर चढ़ाए जाने वाले दूध को जमा करने के लिए पांच फुट के गड्ढे की अलग से जरूरत पड़ी।'
उन्होंने कहा, 'मुझे तब बेहद खुशी हुई जब कई वैज्ञानिक और भूजल विशेषज्ञ मेरी मदद के लिए सामने आए और 'शिक्षा समिति' नाम के एक संगठन को इस काम में आगे किया। इस संस्थान ने हिसाब लगाया कि शहर में 300 से ज्यादा मंदिर हैं जहां सावन के महीने में रोजाना कम से कम चार करोड़ 50 लाख लीटर जल भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढ़ाया जाता है।'
उन्होंने कहा कि इस बर्बादी के अलावा श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित जल और दूध का पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है।
गौड़ ने बताया, 'आम तौर पर मंदिर के नजदीक जल और दूध को बिना किसी बाधा के बहने दिया जाता है। इससे वातावरण दूषित होता है। मंदिर के चारों ओर मच्छर और मक्खियों के पलने का वातावरण तैयार हो जाता है।' जल संरक्षण के काम में आई कठिनाइयों के बारे में गौड़ ने बताया कि शुरू में इसके लिए पुजारियों को मना पाना आसान नहीं था।
उन्होंने कहा कि उनके प्रयास को कई पुजारियों ने संदेह की नजर से देखा। यहां तक कि जब उनके समर्थकों ने इस परियोजना के लिए धन जमा करना शुरू किया तब भी पुजारी आनाकानी करते रहे। लेकिन आज 300 मंदिर इस अभियान से जुड़े हैं।
ख़ास रिपोर्ट सिवाना विधानसभा क्षेत्र ...पृथ्वी सिंह रामदेरिया कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हें
सिवाना विधानसभा क्षेत्र .......विधायक की सादगी के कायल हें क्षेत्र के लोग
राजपूतो को कोंग्रेस से जोड़ने के प्रयास हो सकते हें
पृथ्वी सिंह रामदेरिया कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हें
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की जालोर जिलो से लगती सिवाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के कान सिंह कोटड़ी विधायक हें ,कान सिंह कांग्रेस शासन में कुछ ख़ास काम क्षेत्र के लिए नहीं करा पाए .अपनी सादगी और सहज स्वाभाव के कारण बेहद सम्मानित कान सिंह सिवान के लोगो के लिए आज भी आदरणीय हें अलबता उनका कार्यकाल कोई विकास के हिसाब से ख़ास नहीं रहा इसके बावजूद भाजपा एक बार फिर उन्हें मौका देगी हालांकि यंहा से नरपत सिंह राजवी और केशर सिंह राठोड टिकट की कतार में हें मगर भाजपा अध्यक्षा वसुन्धरा राजे कान सिंह को एक और अवसर देने के मूड में हें ,कांग्रेस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष बना कर उनका कद जनता के बीच बढ़ने का प्रयास किया हें ,गोपाराम को समदडी को तहसील बनाने का श्रेय जाता हें ,हालांकि विधायक भी इसका श्रेय लेने की जुगाड़ में हें ,इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में कड़े मुकाबले की संभावना हें ,गत बार बालाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे ,दुसरे स्थान पर महेंद्र टाइगर रहे थे ,महेंद्र टाइगर को कांग्रेस टिकट देगी इसमे संशय हें ,कांग्रेस से पिछली बार उम्मीदवारी माँगने वाले पृथ्वी सिंह रामदेरिया इस बार सशक्त दावेदारी के मूड में हें ,क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह जी के पुत्र पृथ्वी सिंह पर कांग्रेस तन सिंह जी की राजपूत समाज में लोकप्रियता के आधार पर डाव खेल सकती हें ,गत बार पृथ्वी सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी थी मगर हेमा राम चौधरी के प्रबल विरोध के कारण उनकी दावेदारी को ऐनवक्त खारिज कर बालाराम को टिकट दिया गया .इस बार कांग्रेस राजपूतो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की निति के चलते उन्हें प्राथमिकता दे सकती हें ,पृथ्वी सिंह की दावेदारी से कांग्रेस को बाड़मेर जिले के साथ साथ पाली ,जोधपुर ,सिरोही और जालोर में राजपूत मतों का फायदा होगा जन्हा तन सिंह जी घर घर पूजे जाते हें ,सिवान विधान सभा क्षेत्र गत चुनावो में आरक्षित से सामान्य हुआ था .कांग्रेस के पास इस वक्त गोपाराम मेघवाल और पृथ्वी सिंह प्रबल दावेदार हें वाही भाजपा के पास कान सिंह ,हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल जैसे सशक्त दावेदार हें ,भाजपा बाहरी उम्मीदवार पर भी डाव खेल सकती हें ,राजपूत बाहुल्य सिवान में अनुसूचित जाती के थोक वोट हे जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता .रबारी ,कलबी और जैन मतदाता भी अपनी अच्छी खासी उपस्थिति रखते हें ,.बाड़मेर जिले की राजनीति में भाजपा में खासे बदलाव होने की संभावना हें वही अशोक गहलोत सिवान में नए समीकरणों का इजाद करने के चलते राजपूत उम्मीदवार पर दाव खेल सकते हें --
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की जालोर जिलो से लगती सिवाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के कान सिंह कोटड़ी विधायक हें ,कान सिंह कांग्रेस शासन में कुछ ख़ास काम क्षेत्र के लिए नहीं करा पाए .अपनी सादगी और सहज स्वाभाव के कारण बेहद सम्मानित कान सिंह सिवान के लोगो के लिए आज भी आदरणीय हें अलबता उनका कार्यकाल कोई विकास के हिसाब से ख़ास नहीं रहा इसके बावजूद भाजपा एक बार फिर उन्हें मौका देगी हालांकि यंहा से नरपत सिंह राजवी और केशर सिंह राठोड टिकट की कतार में हें मगर भाजपा अध्यक्षा वसुन्धरा राजे कान सिंह को एक और अवसर देने के मूड में हें ,कांग्रेस ने क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष बना कर उनका कद जनता के बीच बढ़ने का प्रयास किया हें ,गोपाराम को समदडी को तहसील बनाने का श्रेय जाता हें ,हालांकि विधायक भी इसका श्रेय लेने की जुगाड़ में हें ,इस बार आगामी विधानसभा चुनावों में कड़े मुकाबले की संभावना हें ,गत बार बालाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे ,दुसरे स्थान पर महेंद्र टाइगर रहे थे ,महेंद्र टाइगर को कांग्रेस टिकट देगी इसमे संशय हें ,कांग्रेस से पिछली बार उम्मीदवारी माँगने वाले पृथ्वी सिंह रामदेरिया इस बार सशक्त दावेदारी के मूड में हें ,क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह जी के पुत्र पृथ्वी सिंह पर कांग्रेस तन सिंह जी की राजपूत समाज में लोकप्रियता के आधार पर डाव खेल सकती हें ,गत बार पृथ्वी सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी थी मगर हेमा राम चौधरी के प्रबल विरोध के कारण उनकी दावेदारी को ऐनवक्त खारिज कर बालाराम को टिकट दिया गया .इस बार कांग्रेस राजपूतो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की निति के चलते उन्हें प्राथमिकता दे सकती हें ,पृथ्वी सिंह की दावेदारी से कांग्रेस को बाड़मेर जिले के साथ साथ पाली ,जोधपुर ,सिरोही और जालोर में राजपूत मतों का फायदा होगा जन्हा तन सिंह जी घर घर पूजे जाते हें ,सिवान विधान सभा क्षेत्र गत चुनावो में आरक्षित से सामान्य हुआ था .कांग्रेस के पास इस वक्त गोपाराम मेघवाल और पृथ्वी सिंह प्रबल दावेदार हें वाही भाजपा के पास कान सिंह ,हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल जैसे सशक्त दावेदार हें ,भाजपा बाहरी उम्मीदवार पर भी डाव खेल सकती हें ,राजपूत बाहुल्य सिवान में अनुसूचित जाती के थोक वोट हे जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता .रबारी ,कलबी और जैन मतदाता भी अपनी अच्छी खासी उपस्थिति रखते हें ,.बाड़मेर जिले की राजनीति में भाजपा में खासे बदलाव होने की संभावना हें वही अशोक गहलोत सिवान में नए समीकरणों का इजाद करने के चलते राजपूत उम्मीदवार पर दाव खेल सकते हें --
लेबल:photo
पृथ्वी सिंहरामदेरिया,
बाड़मेर,
विधानसभा कान सिंह कोटड़ी,
विधायक,
सिवाना
पेट्रोल 85 पैसे सस्ता हुआ
पेट्रोल 85 पैसे सस्ता हुआ
नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को सोमवार को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। घटी कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी। पिछले महीने पेट्रोल करीब डेढ़ रूपए कम हुआ था। घटी हुई कीमतों में स्थानीय वैट नहीं जोड़ा गया है।
नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को सोमवार को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। घटी कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी। पिछले महीने पेट्रोल करीब डेढ़ रूपए कम हुआ था। घटी हुई कीमतों में स्थानीय वैट नहीं जोड़ा गया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)