सोमवार, 1 अप्रैल 2013

विधानसभा में सवाल करने में सोनाराम अव्वल ,

विधानसभा में सवाल करने में सोनाराम अव्वल ,


अमिन खान ,हेमाराम चौधरी ने एक भी प्रश्न नहीं किया

बाड़मेर । 13 वीं विधानसभा के हाल ही में हुए बजट सत्र में प्रश्न पूछने के मामले में भाजपा के शेरगढ़ (जोधपुर) विधायक बाबूसिंह राठौड़ अव्वल रहे। उन्होंने सर्वाघिक 27 प्रश्न पूछे। वहीं बायतू (बाड़मेर) विधायक कर्नल सोनाराम सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले कांग्रेसी विधायक बने। उन्होंने 22 प्रश्न पूछे। इसी तरह महिला विधायकों में किरण माहेश्वरी ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे। 25 प्रश्न पूछने के साथ सदन में उनका स्थान तीसरा रहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की विधानसभा में उपस्थिति नगण्य रही। इसी तरह विपक्ष के विधायक अनिता भदेल, डॉ. गोपाल जोशी, जगसीराम कोली, पूराराम चौधरी, सुखराम नेड़तिया व सुंदर लाल ने भी कोई सवाल नहीं पूछा है। सरकार से सीधे तौर पर जुड़े मुख्यमंत्री, मंत्री, संसदीय सचिव, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को छोड़ दो दर्जन से अघिक कांग्रेस विधायकों ने एक भी सवाल नहीं पूछा। मुख्यमंत्री के अलावा शिव विधायक अमीन खां, गुढा मलानी विधायक हेमाराम चौधरी, सुमेरपुर विधायक बीना काक के मंत्री होने, जैतारण विधायक दिलीप चौधरी के संसदीय सचिव व रतन देवासी के सरकारी मुख्य उप सचेतक होने से उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा। वहीं लूणी विधायक मलखान सिंह व ओसियां विधायक महिपाल मदेरणा के जेल में बंद हैं। होने के कारण विधानसभा में कोई सवाल नहीं पूछ पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें