मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

सैन समाज का साहसिक निर्णय हत्यारे गाँव का बहिष्कार


नाबालिग गेंग्रेप हत्या प्रकरण
पीड़ित परिवार ने धमकियों के बाद गाँव छोड़ा 

सैन समाज का साहसिक निर्णय हत्यारे गाँव का बहिष्कार 


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में बीते दिन एक मासूम बालिका की गेंग रेप के बाद हत्या की घटना ने बाड़मेर के लोगो को ना केवल विचलित कर दिया अपितु सैन समाजो ने आगे आकर ऐसे अपराध में लिप्त गाँव के बहिष्कार की नई पहल कर साहसिक निर्णय कर दुष्कर्मियो को सबक सिखाने का निर्णय कर समाज को जागृत करने का साहसिक निर्णय लिया .सैन समाज के लोगो ने सामूहिक निर्णय लिया की रडवा गाँव के लोगो ने एक मासूम बालिका के साथ दुराचार करने वालो को ना केवल शाह दी बल्कि आरोपियों के गुनाह को ढकते हुए पीड़ित परिवार पर दबाव बना कर पैसो के बल समझौता करने का प्रयास किया ,समाज के लोगो ने घरानित कार्यो को शाह देने वाले रडवा गाँव के बहिष्कार का निर्णय लिया ,सैन समाज का कोई व्यक्ति रडवा गाँव में पाँव तक नहीं रखेगा .इधर बाड़मेर पुलिस ने इस प्रक्रम में तत्परता से कार्यवाही कर मुख्य आरोपी घेवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया .शेष आरोपियों की तलाश की जा रही हें ,इधर पीड़ित परिवार ने रडवा गाँव छोड़ दिया हें ,

राजस्थान के बाड़मेर में नाबलिंग लड़की के साथ बलात्कार के बादहत्या कर लड़की के शव को फेक दिया गया ,परिवार वालो का आरोप है कि लड़की केसाथ गेंग रैप के हत्या कर दी गई है परिवार और समाज के सेकड़ो लोगो नेआरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर अस्पताल और जिला कलेक्टर के आगेपुरे जमकर प्रदशन किया अब पीड़ित परिवार की इस बात का भय है कि आगे भी
उनके साथ कुछ भी हो सकता है इसके लिए परिवार ने हमेशा के लिए उस गाव कोछोड़ दिया है वही पुलिस ने इस मामले में अब तक एक लड़के को गिरफ्तार करअन्य के खिलाफ जाच शरू कर दी है

राजस्थान के बाड़मेर में बलत्कार की घटनाए थमने का नाम नहींले रही है सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के रड़वा गांव की नाबालिग बालिकाकी हत्या कर शव पहाडिय़ों में फेंकने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने बालिकाके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचनामिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। रड़वा के पास स्थित पहाड़ी से मृतकाका शव नीचे उतारा गया। घटना के बाद समाज के लोग एकत्रित हो गए। अस्पतालऔर जिला कलेक्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गैंग रेप केबाद हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। पीड़ित परिवारका आरोप नाबालिंग लड़की के साथ गैगरेप हुआ है और उसके बाद लड़की की हत्याकर दी गई अब हम लोगो उस गाव को हमेशा के लिए छोड़ लिया अगर जल्द ही अभीआरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो और उग्र प्रदशन किया जाएगा
. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की इस मामले में हमने बलत्कार ,हत्यासहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर एक लडको को गिरफ्तार कर दिया गया हैऔर अन्यो आरोपियों के बारे में भी जाच की जा रही है जल्द ही पुरे मामलेका खुलाशा कर दिया जाएगा वही पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगीक्योकि परिवार की और से यह भी कहा गया है कि उन्हें डराया और धमकाया जारहा है

इतने सख्त कानून के बाद भी हवस के भूखे भेडियो में इस बातकोई भी खोफ या डर नहीं है कि बलत्कार के बाद हत्या मामले में फासी याउम्र कद तक सजा हो सकती है बाड़मेर में बलत्कार आंकड़े लगातार बढ़ रहेहैं. पिछले साल 16 दिसंबर की घटना के बाद गली-गली में जुलूस निकाले गए, इसमें पुलिस, पब्लिक, सरकार कोई पीछे नहीं रहा, लेकिन नतीजा शून्य दिख रहा है.



--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें