मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

हादसे में दंपती की मौत




सोजत यहां मोड़ भट्टा के पास सोमवार सुबह ट्रोले की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई। घटना के समय चंडावल के उदेशी कुआं गांव का शमशुद्दीन तेली व उसकी पत्नी जैतून बाइक पर गांव से सोजत की ओर आ रहे थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रोले में तोडफ़ोड़ तथा चालक से मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह समझाइश कर लोगों को शांत किया। सोजत थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि उदेशी कुआं गांव का शमशुद्दीन (50) पुत्र गीगा तेली उसकी पत्नी वार्ड पंच जैतून (48) के साथ सोमवार सुबह बाइक पर गांव से सोजत आ रहा था। मोड़ भट्टा के पास ब्यावर से पाली की ओर जा रहे ट्रोला चालक ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे शमशुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी जैतून को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। 

एसडीएम से मिले लोग, सीएम कोष से सहायता 

गुस्साए लोगों ने ट्रोले में तोडफ़ोड़ का प्रयास किया, जबकि चालक से भी मारपीट का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाइश कर लोगों को शांत कराया और चालक को संरक्षण में लेकर थाने पहुंचाया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रोला जब्त किया। दुर्घटना की सूचना पर मुस्लिम समाज के लोग भी अस्पताल पहुंचे और शमशुद्दीन के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। बाद में मुस्लिम समाज के लोग प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह, मुस्लिम समाज के सदर एवं पार्षद अब्दुल अजीज, रज्जब हुसैन, पूर्व पार्षद मोहम्मद यासीन व जमीलुरहमान के नेतृत्व में एसडीएम प्रेमाराम परमार से मिले। एसडीएम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की, इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें