झालावाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झालावाड़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 सितंबर 2016

झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज



झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज
झालावाड़ 26 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 27 सितम्बर को दोपहर 4 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजित की जायेगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने दी।

---00---

ग्रामीण उत्सव में दूसरे दिन दिखा युवाओं में उत्साह
झालावाड 26 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार आयोजित गतिविधियों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में आमजन सहित छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार, उद्योग, कौशल आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग इत्यादि विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार संबंधी मागदर्शन प्रदान किया।

---00---

कलाकार संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक 28 सितम्बर को
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 सितम्बर 2016 को दोपहर 1 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में माह अक्टूबर-नवम्बर 2016 में झालावाड़ मुख्यालय पर कलाकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

झालावाड़ 26 सितम्बर। नगरपरिषद सभा भवन में सोमवार को श्री गोपाल पचेरवाल अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार जयपुर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबन्ध में एक विशेष मिटिंग का आयोजन किया गया।

बैठक में श्री मनीष शुक्ला सभापति नगरपरिषद झालावाड़, श्री शफीक मो0 उपसभापति नगरपषिद झालावाड़, श्री प्रशांत भारद्वाज आयुक्त नगरपरिषद झालावाड़ ,श्री शंभुलाल मीणा, ई.ओ. नगरपालिका पिड़ावा, श्री जयदेव सिंह राठौर ई.ओ. नगरपालिका भवानीमंडी, श्री सुशील कुमार ई.ओ. नगरपालिका अकलेरा, श्री महावीर सिंह ई.ओ. नगरपालिका झालरापाटन, श्री अब्दुल सलीम जिला परीवीक्षा अधिकारी, विशिष्ठ आमंत्रित सदस्यों में श्री रामगोपाल राजा के द्वारा भाग लिया गया।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अध्यक्ष एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों का नगरपरिषद झालावाड़ आयुक्त द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले कि नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषद में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की प्रगति पर चर्चा कर सफाई के संसाधनों आवश्यकतानुसार कार्मिकों एवं आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गई। नगरपरिषद में राज्य सरकार की स्वीकृति अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती रिक्त पडे़ पदों पर नियुक्तियों एवं पदों पर भर्तीयां नियमानुसार तुरन्त की जाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने पर जोर दिया गया है। स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया।

श्री रामगोपाल राजा ने ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला एवं शहर को किस प्रकार स्वच्छ बनाया जावे इस पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये, अन्त में सभापति नगरपरिषद झालावाड़ ने पधारे हुए माननीय अध्यक्ष एवं अन्य नगरपालिकाओं एवं विभाग से पधारे आगन्तुओं का नगरपरिषद झालावाड़ की ओर से धन्यवाद किया।

---00---

रविवार, 25 सितंबर 2016

झालावाड़ भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ



झालावाड़ भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ
जनसुनवाई में 165 लाभार्थियों को 14 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र सौंपे

झालावाड़ 25 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में रविवार को तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत विकास प्रदर्शनी, जनसुनवाई एवं सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर अवलोकन किया तथा जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने आमजन की समस्याओं की विभागवार सुनवाई कर अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधान हेतु निर्देश दिये। साथ ही श्रम कल्याण विभाग की निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत 165 लाभार्थियों को 14 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं को सौंपे गये तथा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत 42 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गये।

जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को सम्बल देने के लिए कई योजनाएं बनाई और उन योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उनका दुख कैसे दूर किया जाये यह काम आज मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ का तेजी से विकास हो रहा है। नरेगा में ऐतिहासिक काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में करीब 9 लाख 96 हजार बेरोजगारों को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां प्रदर्शनी में मौजूद अधिकारियों से प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना आमजन के लिये काफी फायदेमंद है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक स्थानीय ग्राम सेवक के पास जायें और अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवाये। श्रम कार्ड का फायदा अन्य स्कीम में लाभ लेने पर भी मिलता है। यह योजना बीपीएल कार्ड से भी ज्यादा फायदेमंद है। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा ने श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजना निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया।

इस अवसर पर भारतीय रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य मानसिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव, पुलिस उपअधीक्षक वैभव शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पिंकी गुर्जर, प्रधान रमेशचन्द्र मेघवाल, उपप्रधान गोरधन सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, उदयसिंह राजौरा, विकास अधिकारी रमेश चन्द्र वर्मा सहित गोरधन सिंह, राधेश्याम गुप्ता, पुरषोत्तम, विजय सिंह, रंजीता पाण्डे इत्यादि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---00---

कृषि उपज मण्डी समितियों के चुनाव हेतु प्रतिधकृत अधिकारी नियुक्त
झालावाड़ 25 सितम्बर। जिले की कृषि उपज मण्डी समितियों के आगामी चुनाव हेतु प्रतिध्कृत अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन हेतु उपखण्ड अधिकारी झालावाड़, मण्डी समिति खानपुर हेतु उपखण्ड अधिकारी खानपुर, मण्डी समिति अकलेरा हेतु उपखण्ड अधिकारी अकलेरा, मण्डी समिति भवानीमण्डी हेतु उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी एवं मण्डी समिति चौमहला हेतु उपखण्ड अधिकारी गंगधार को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गये है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की उक्त सभी मण्डी समितियों हेतु राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम-1963 के नियम-5 के अनुसार कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र के विभाजन हेतु विभक्त किए जाने वाले क्षेत्र का प्रस्ताव जारी किए जा चुके हैं, जिस पर 28 सितम्बर तक सभी संबंधित मतदाताओं द्वारा आपत्ति, यदि कोई हो तो प्रस्तुत की जा सकती है। आपत्ति संबंधित प्राधिकृत अधिकारी अथवा जिला कलक्टर कार्यालय में 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जाएगा, जो अन्तिम होगा।

---00---

मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 25 सितम्बर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) श्री राजेन्द्र कुमार पारीक के मार्गदर्शन में रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर नगर पालिका परिसर भवानीमंड़ी में आयोजित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति श्री धीरेन्द्र सिंह राजावत (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भवानीमंड़ी ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों में विधिक जागृति पैदा करना है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन से इन योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाने की अपील की।

शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री भवानी सिंह पालावत अति. जिला कलक्टर झालावाड़ ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन को उक्त योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में आमजन को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में श्री हेमराज गौड़ विशिष्ट न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. प्रकरण झालावाड़ ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों में विधिक जागृति एवं लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोज किया गया है ताकि आम जन अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने प्री-लिटिगेशन, मध्यस्थता एवं लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु लोगों से अपील की।

शिविर के दौरान मोटर वाहन दुर्घटना प्रकरणों के 13 लाभार्थियों को राशि रू. 9.46 लाख, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 12़66 लाभार्थियों को 5.99 लाख, अपना खेत अपना काम योजना में 540 लाभान्वितों को 810 लाख, स्वच्छ भारत मिशन योजना में 2700 लाभार्थियों को 324 लाख, हितकारी योजना (श्रमिक कार्ड) योजना में 1058 लाभार्थियों को 14.57 लाख, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विशेष योग्यजन योजना में 3 लाभार्थियों, पालनहार योजना के तहत 33 लाभार्थियों को 1.86 लाख, नगर पालिका भवानीमंड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु 27 लाभार्थियों को 1.40 लाख, बैकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत 218 लाभार्थियों को 675 लाख, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 815 लाभार्थियों तथा 644 व्यक्तियों को बी.पी.एल. में सम्मिलित किया गया। इस प्रकार शिविर के माध्यम से 7400 लाभार्थियों को लगभग राशि रू. 1842.28 लाख रु. की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्री अशोक चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अकलेरा, श्री पवन कुमार वर्मा ए.सी.जे.एम. झालावाड़, श्री नरेश सिंह एस.सी.जे.एम. भवानीमंड़ी, श्री राजेश कुमार मीना सिविल न्यायाधीश खानपुर, श्री पूरन सिंह मीना सिविल न्यायाधीश पिड़ावा एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शिविर के समापन की घोषणा की।

---00---

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्यों का निरीक्षण किया



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्यों का निरीक्षण किया

झालावाड़ 22 सितम्बर। पंचायत समिति मनोहरथाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में हुए कार्यों का जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

विकास अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा, सिंचाई विभाग, वाटरशेड व अन्य विभागों द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान उप प्रधान कमेलश लोधा, जनपद गोकुल लोधा, रामकैलाश तंवर व तकनीकी कार्मिक एवं एमजेएसए के द्वितीय चरण में शामिल ग्राम पंचायतों बड़बद, कामखेड़ा, जावर, बनेठ, चंदीपुर, शोरती तथा समरोल के जनपद, सरपंच, सचिव व वार्ड पंच आदि सम्मिलित थे।

---00---

कृषक निर्वाचन हेतु मण्डी क्षेत्र का विभाजन

झालावाड़ 22 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी का चुनाव राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 एवं इसके अधीन बने राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के अन्तर्गत कराये जायेंगे। कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र हेतु मण्डी क्षेत्र का विभाजन किया जाना है।

प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी कमल सिंह यादव ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी के क्षेत्र को 8 भागों में विभक्त किया जाना प्रस्तावित है इसमें भाग संख्या 1 में गुराडियाकलां, आवर, पगारिया, बिस्तुनिया ठिकरिया, सिंहपुर, करावन, खोखरियाकलां, सिलेगढ़, मिश्रोली, भाग संख्या 2 में सरोद, भैसानी, आंकखेड़ी, नाहरघट्टा, नारायण खेड़ा, कुण्डीखेड़ा, गुराड़िया जोगा, गुढ़ा, गुराड़िया माना, नगर पालिका क्षेत्र भवानीमण्डी, भाग संख्या 3 में सुलिया, मोगरा, आवंली, अलावा, घटोद, गरनावद, पिपलिया, छत्रपुरा, भीलवाड़ी, भाग संख्यां 4 में कनवाड़ी, चछलाव, गादिया, सोयला, सालरी, रायपुर, दिवलखेड़ा, दुबलिया, सलोतिया, भाग संख्या 5 में सेमलीखाम, सुनेल, सामरिया, कड़ोदिया, उन्हैल, सिरपोई, सेमला, कुण्डलाप्रताप, माथनिया, भाग संख्या 6 में सुवास, ढाबलाखींची, बोलिया बुर्जुग, पिताखेड़ी, ओसाव, काली तलाई, बानोर, फतहगढ़, हिम्मतगढ़, भाग संख्या 7 में खैराना, सांगरिया, गैलानी, गोविन्दपुरा, सिलोरी, डोला, ओरियाखेड़ी, धरोनिया, कोटड़ी एवं भाग संख्या 8 नोलाई, रमायदलपत, ढाबलाभोज, दांता, सेरपुर, रामपुरिया, सरखेड़ी, हरनावदा गजा, नगर पालिका क्षेत्र पिड़ावा प्रस्तावित हैं।

उक्त अधिनियम के अन्तर्गत कृषक प्रतिनिधियों का निर्वाचन मण्डी क्षेत्र की संस्थाओं, ग्राम पंचायतों (सरपंच सहित) पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। उक्त विभाजन के संबंध में सभी संबंधित मतदाता यदि कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जायेगा जो अन्तिम होगा।

---00---
संतरा की अच्छी फसल के लिए काली मक्खी काली मस्सी की रोकथाम
झालावाड़ 23 सितम्बर। जिले मे स्थापित संतरा बगीचों में कहीं-कहीं पर काली मक्खी के कारण काली फंफूद (सूटी मॉंल्ड) का प्रकोप दिखाई दे रहा है। ऐसे में कृषक अनुषंषित रसायनों का छिडकाव कर बगीचों को कीट-व्याधि से मुक्त रखा जा सकता है। काली मस्सी के प्रकोप से संतरा बगीचों को हटायंे व काटें नही, षिड्यूल अनुसार प्रतिवर्ष अप्रेल, जुलाई एवं दिसम्बर माह में कीटनाषक एवं फंफूदनाषक का छिडकाव कर इसका पूर्ण नियंत्रण किया जा सकता है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के कीट रोग वैज्ञानिक डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि काली मक्खी व काली मस्सी कीट का प्रकोप शुरु होते ही अर्थात कीट के प्रौढ़ जब नयी पत्तियों पर अण्डें दें और अण्डों से 50 प्रतिशत निम्फ बन जाये, यह स्थिति सामान्यतः जुलाई माह के दूसरे-तीसरे तथा दिसम्बर व अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह में आती है। जुलाई माह के दूसरे-तीसरे सप्ताह मे प्रथम छिडकाव क्यूनॉलफॉस 1.25 मि.ली. (एम.एल.) या डायमिथोएट 2 मि.ली. (एम.एल.) या ट्राइजोफॉस 2 मिली. (एम.एल.) या प्रोपेनोफॉस 1.5 मिली. प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर शक्ति चालित स्प्रेयर की सहायता से इस प्रकार छिड़काव करें कि घोल पत्तियों की निचली सतह तक पहुॅच जाये। जुलाई के तीसरे-चौथे सप्ताह में कैप्नोडियम (काली फफूंद/कजली रोग) से बचाव के लिए 2 ग्राम कार्बेन्डाजिम अथवा 2 ग्राम कॉपर ऑक्सी क्लोराइड प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिये। आवश्यकता होने पर नुकसान की अवस्थाआंे पर 15 दिन के अन्तराल पर कीटनाशी व फफॅूद नाशी बदल कर पुनः छिडकाव करें। वर्षा ऋतु में या इसके 15 दिन बाद में भी उपरोक्तानुसार कीटनाशी या नीम के तेल का 10 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिये।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एन.बी. मालव ने बताया कि संतरा बगीचों की सघन बागवानी, पानी भराव तथा अधिक नत्रजन से बचना चाहिए तथा पीली मृदा संरचना में बगीचा स्थापित करने पर काली मस्सी का प्रकोप ज्यादा देखने मे आता है। किसानों से अनुरोध है कि सामूहिक रूप से नियंत्रण के प्रयास करे तथा पावर चलित स्प्रेयर का उपयोग (स्टीकर के साथ) कर समूल क्षेत्र से काली मस्सी का नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है।

बुधवार, 21 सितंबर 2016

झालावाड़ राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के 11 प्रार्थना-पत्र निस्तारित

 झालावाड़ राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के 11 प्रार्थना-पत्र निस्तारित 
झालावाड़ 21 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार पारीक (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बैठक 20 सितम्बर को आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 के तहत प्राप्त 27 प्रकरणों, विधिक सहायता स्कीम के 47 प्रार्थना-पत्रों एवं अण्डर ट्रायल प्रिजनर्स के संबंध विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के 11 प्रार्थना-पत्र निस्तारित किये जाकर 6 लाख पचास राशि रूपये की राशि प्रतिकर के रुप में स्वीकृत की गई। साथ ही विधिक सहायता के 21 प्रार्थना-पत्र स्वीकृत किये गये।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीष श्री मो. अनवर अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश आर्य, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन कुमार वर्मा, बार अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा एवं पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट सम्मिलित थे।

झालावाड़ सामरिया में ग्रामीण उत्सव 22 सितम्बर से



झालावाड़ सामरिया में ग्रामीण उत्सव 22 सितम्बर से
झालावाड़ 21 सितम्बर। पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत सामरिया में 22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव का शुभारंभ जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार करेंगे।

ग्रामीण उत्सव 22 से 24 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इसमें 22 सितम्बर को जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उत्सव स्थल पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा तथा राजीविका, रोजगार, उद्योग, श्रम विभाग एवं आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं को रोजगार परक जानकारी दी जायेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियां प्रस्तुत की जायेगी।

---00---

अल्पसंख्यक छात्रावासों के संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
झालावाड़ 21 सितम्बर। जिले में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक छात्रावासों के संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाएं वर्ष 2016-17 की अवधि के लिये अल्पसंख्यक छात्रावास संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में 27 सितम्बर तक आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

---00---

कृषक निर्वाचन हेतु झालरापाटन मण्डी क्षेत्र का निर्धारण
झालावाड़ 21 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन का चुनाव राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 एवं इसके अधीन बने राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के अन्तर्गत कराये जायेंगे। कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र हेतु मण्डी क्षेत्र का विभाजन किया जाना है।

प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन रामचरण शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन के मण्डी क्षेत्र को 6 भागों में विभक्त किया जाना प्रस्तावित है इसमें भाग संख्या 1 में गागरोन, सलोतिया, दुर्गपुरा, कलमण्डी कलां, कोलाना, मण्डावर, गोरधनपुरा, समराई, खानपुरिया, नगर परिषद क्षेत्र झालावाड़, भाग संख्या 2 में गिरधरपुरा, बोरदा, झूमकी, डोण्डा, पिपलोद, तीतरवांसा, रूण्डलांव, कनवाड़ा, सालरिया, नगरपालिका क्षेत्र झालरापाटन, भाग संख्या 3 में गोविन्दपुरा, रूपारेल, रीछवा, नसीराबाद, बड़बड़, सलावद, देवनगर, किशनपुरा, झिझनियां, भाग संख्यां 4 में पनवासा, अकतासां, जूनाखेड़ा, असनावर, खेड़ला, लावासल, टांडी सोहनपुरा, बड़ोदिया, डूंगरगांव, भाग संख्या 5 में रिझोन, पाटलिया कुल्मी, देवरी, रटलाई, झिकड़िया, गुराड़खेड़ा, खेरिया, गरवाड़ा, करलगांव एवं भाग संख्या 6 में बकानी, रेपला, थोबड़िया खुर्द, कुशलपुरा, आगरिया, मोडी, बरखेड़ा कलां, नानौर, बड़ाय प्रस्तावित हैं।

उक्त अधिनियम के अन्तर्गत कृषक प्रतिनिधियों का निर्वाचन मण्डी क्षेत्र की संस्थाओं, ग्राम पंचायतों (सरपंच सहित) पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। उक्त विभाजन के संबंध में सभी संबंधित मतदाता यदि कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जायेगा जो अन्तिम होगा।

---00---

कृषक निर्वाचन हेतु अकलेरा मण्डी क्षेत्र का निर्धारण
झालावाड़ 21 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा का चुनाव राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 एवं इसके अधीन बने राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के अन्तर्गत कराये जायेंगे। कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र हेतु मण्डी क्षेत्र का विभाजन किया जाना है।

प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा डॉ. सत्यप्रकाश कस्वा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा के मण्डी क्षेत्र को 6 भागों में विभक्त किया जाना प्रस्तावित है इसमें भाग संख्या 1 में आमेठा, थनावद, मिश्रोली, तुरकाड़िया, थरोल, मैठून, नयापुरा, ल्हास, देवरीकलां, चुरेलिया, नगरपालिका क्षेत्र अकलेरा, भाग संख्या 2 में गोपालपुरा, पचौला, अमृतखेड़ी, घाटोली, कोहड़ीझर, देवली, गेहूंखेड़ी, बैरागढ़, खारपा, भाग संख्या 3 में गुलखेड़ी, आसलपुर, सरड़ा, बांसखेड़ी लोढ़ान, बोरबन्द, बोरखेड़ी गुजरान, भालता, उमरिया, बिन्दाखेड़ा, देवरीचंचल, भाग संख्यां 4 में कोलूखेड़ी कलां, पिण्डोला, खाताखेड़ी, चांदपुरा भीलान, बांसखेेड़ी मेवातियान, गरबोलिया, आंवलहेड़ा, मनपसर, लसुड़ि़याशाहजी, सरखण्डिया भाग संख्या 5 में शोरती, जावर, बनेठ, बांसखेड़ा, बड़बद, कामखेड़ा, सरेड़ी, खेरखेड़ा, चन्दीपुर एवं भाग संख्या 6 में समरोल, ठीकरिया, टोडरी मीरान, कोलूखेड़ी मालियान, रवांसिया, टोडरी जगन्नाथ, सेमलीहाट, दांगीपुरा, मनोहरथाना प्रस्तावित हैं।

उक्त अधिनियम के अन्तर्गत कृषक प्रतिनिधियों का निर्वाचन मण्डी क्षेत्र की संस्थाओं, ग्राम पंचायतों (सरपंच सहित) पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। उक्त विभाजन के संबंध में सभी संबंधित मतदाता यदि कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जायेगा जो अन्तिम होगा।

---00---

पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव का आयोजन
झालावाड़ 21 सितम्बर। जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव का आयोजन 16 से 30 सितम्बर के दौरान किया जायेगा।

थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव अन्तर्गत नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में सभी पर्यटन स्थलों पर विशेष स्वच्छता ड्राइव का आयोजन, सभी पर्यटन स्थलों पर स्वच्छ व क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सभी पर्यटन स्थलों के प्रवेश टिकट के पश्च भाग पर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो व सदेंश छपवाना, पर्यटन स्थलों वाले रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता ड्राइव का आयोजन करना आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी।

---00---

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

झालावाड़ ऊर्जा बचत के तहत अब एलईडी 80 रू. में और पंखा 1150 रू. में मिलेगा



झालावाड़ ऊर्जा बचत के तहत अब एलईडी 80 रू. में और पंखा 1150 रू. में मिलेगा
झालावाड़ 20 सितम्बर। जिले में ऊर्जा बचत अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने मिनी सचिवालय से विधिवत फीता काटकर की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.पी. गोयल, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मौजावत, तहसीलदार झालरापाटन श्रीमती अस्मिता सिंह एवं ईईएसएल के प्रतिनिधि आदित्य वैष्णव इत्यादि मौजूद थे।

ऊर्जा बचत अभियान के द्वितीय चरण में भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल द्वारा 9-9 वॉट की एलईडी और 50 वॉट के एनर्जी एफिशिएट पंखे बिजली बिल या पहचान पत्र पेश कर कोई भी व्यक्ति एलईडी या पंखे खरीद सकता है। ईईएसएल के मुताबिक एलईडी व पंखे शहर के सभी बिजली विभाग के दफ्तरों व चुनिन्दा ई-मित्र कियोस्क पर 9 वॉट की एलईडी 80 रूपये में और 1150 रूपये में पंखा उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओं को एक बार में अधिकतम 10 एलईडी व 5 पंखे उपलब्ध होंगे तथा एक आईडी पर यह सुविधा अधिकतम 3 बार ली जा सकेगी। दूसरे चरण में उपभोक्ताओं को किस्त की सुविधा नहीं मिलेगी।

सोमवार, 19 सितंबर 2016

झालावाड़ ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण हर्षोल्लास के साथ आरम्भ



झालावाड़  ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण हर्षोल्लास के साथ आरम्भ

झालावाड़ 19 सितम्बर। झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह तथा सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान ने आज बकानी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण उत्सव 2016 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी विभागों एवं ऐजेन्सियों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अतिथियों को प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले का अवलोकन भी किया गया। मेले में युवाओं को रोजगार दिलानेे एवं युवाओं का कौशल प्रशिक्षण करवाने के लिये कार्यरत विभिन्न ऐजेन्सियों के क्रियाकलापों की जानकारी ली। मेले में निजी क्षेत्र की 5 कम्पनियों द्वारा 39 बेरोजगारों का आरम्भिक चयन किया गया, 10 टेªनिंग सेन्टर द्वारा 119 लोगों को प्रशिक्षण हेतु चयन किया, 4 सरकारी विभागों ने स्वरोजगार के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। मेले में 400 आशार्थियों ने भाग लिया।

ग्रामीण उत्सव के दौरान सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान द्वारा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित समस्याएं आयी, जिनके समाधान हेतु मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

ग्रामीण उत्सव में सम्मिलित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने कहा कि झालावाड़ से हमारा अटूट रिश्ता है। सरकार आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कटीबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें और उनका अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के किसानों को अफीम काश्त के लिये 10 आरी का पट्टा दिलाये जाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काश्तकार अपना खेत अपना काम योजना का लाभ उठायें। उन्होंने सासंद व विधायक कोष से प्राप्त होने वाली राशि का विवरण अटल सेवा केन्द्रों पर अंकित कराये जान के निर्देश दिये ताकि लोगों को यह जानकारी मिल सके कि उनके क्षेत्र में किस मद में कितनी राशि आवंटित हुई है।

जनसुनवाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा कि विकास के प्रति हमारी सरकार समर्पित है। झालावाड़ जिले में ही 13.5 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की जनता भाग्यशाली है जिन्हें राजस्थान प्रदेश का नेतृत्व चुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि कि झालावाड़ जिले में 75 ग्रामीण गौरव पथ और स्वीकृ त कियेे गये हैं तथा वर्ष 2018 तक सभी ग्राम पंचायतों में गौरव पथ बनाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, युवाओं आदि वर्गों के लिये काम कर रही है।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार झालरापाटन श्रीमती अस्मिता ंिसह, पंचायत समिति की प्रधान प्रेम बाई लोधा, सरपंच मंजू चौरसिया, विकास अधिकारी बकानी मोहन सिंह व गजेन्द्र चौरसिया, नरेन्द्र तोमर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---00---

पंचायत समिति बकानी में हुई सीएलजी की बैठक

झालावाड़ 19 सितम्बर। पंचायत समिति बकानी के सभागार में सोमवार को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित सीएलजी के सदस्य उपस्थिति थे। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

---00---

झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने हेतु नोटिस जारी



झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने हेतु नोटिस जारी

झालावाड़ 19 सितम्बर। मनोहरथाना तहसील की ग्राम पंचायत सरेड़ी के ग्राम नान्देड़ा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 9 महिला-पुरूषों के नाम सूची से हटाये जाने हेतु मनोहरथाना के उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया ने सात दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिये नोटिस जारी किया है।

उन्होनंे बताया कि ग्राम नान्देड़़ा के निवासी धन्नालाल मीणा, मांगीलाल मीणा, सोना बाई मीणा, रामप्रताप मीणा, कमली मीणा, जमनालाल खाती, धापू बाई खाती, रामकल्याण मीणा, कंचन बाई मीणा के पुत्र राजकीय सेवा में कार्यरत होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सूची से नाम हटाये जाने हेतु नोटिस जारी कर सात दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। यदि सात दिवस में कोई जवाब प्राप्त नहीं होता है तो स्वतः ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन सूची से नाम हटा दिया जायेगा। इसके लिए वे स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

इसी प्रकार ग्राम नान्देड़ा के कल्याण, रंगलाल, घनश्याम पुत्र हीरालाल, घनश्याम पुत्र मन्नालाल, भूरालाल, मदन, गोपाल, हीरालाल, परमानन्द, किशोरीलाल, जगदीश के पास पक्का मकान, ट्रेक्टर व भूमि आदि होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची के दायरे में नहीं आने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाये जाने एवं अन्य राजकीय परिलाभों की सूची से हटाये जाने हेतु नोटिस जारी कर सात दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। यदि सात दिवस में कोई जवाब प्राप्त नहीं होता है तो स्वतः ही उपरोक्त लाभों से वंछित मान लिया जायेगा। इसके लिए वे स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

---00---

कारण बताओ नोटिस जारी

झालावाड़ 19 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवाने पर मनोहरथाना के उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया द्वारा 7 तृतीय श्रेणी अध्यापक, एक कानूनगो एवं एक राशन डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किय गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकिशन मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन गोरियाखेड़ा मनपसर, दयाराम मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन खेड़ी जागीर बड़बद, ओमप्रकाश मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन परपती मैठून अकलेरा, रामबिलास मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन खेजड़ा नयापुरा अकलेरा, बद्रीलाल मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी देवरी खुर्द, कामखेड़ा पदस्थापन देवरी खुर्द कामखेड़ा, हेमलता नागर तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी बंदा जागीर कामखेड़ा पदस्थापन कुंजरी बांसखेड़ा, भैरूलाल नागर तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी बंदा जागीर कामखेड़ा पदस्थापन खजूरी जांगीर कामखेड़ा, दानमल मीणा काननूगो सरड़ा तहसील अकलेरा एवं कैलाशचन्द मीणा राशन डीलर निवासी सूलिया जांगीर कामखेड़ा को घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। अन्यथा इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये ये स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

---00---

टीकाकरण कार्यक्रम 21 व 22 सितम्बर को

झालावाड़ 19 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में 21 व 22 सितम्बर 2016 को एफएमडी टीकाकरण कराया जायेगा। यह जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जी. के. श्रीवास्तव ने दी।

---00---

भामाषाह षिविर 21 सितम्बर को जावर में

झालावाड़ 19 सितम्बर। पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत जावर में 21 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र पर भामाशाह शिविर आयोजित किया जायेगा।

पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी.मीणा ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत चन्दीपुर, खेरखेड़ा, शोरती, जावर, बनेठ, बांसखेड़ा, कामखेड़ा, बड़बद, सरेड़ी, बांसखेड़ी मेवातियान, ठीकरिया, समरोल के व्यक्तियों की पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, खाद्य सुरक्षा, भामाशाह कार्ड आदि समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा।

---00---

फेसबुक के ’’ बूस्ट योर बिजनेस ’’ प्रोग्राम के तहत झालावाड़ के लघु व्यवसायों को मिला प्रषिक्षण



फेसबुक के ’’ बूस्ट योर बिजनेस ’’ प्रोग्राम के तहत झालावाड़ के लघु व्यवसायों को मिला प्रषिक्षण
झालावाड़ 18 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर फेसबुक का देशव्यापी ’’ बूस्ट योर बिजनेस ’’ प्रोग्राम अलवर, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में सफल आयोजन के बाद आज झालावाड़ पहुंचा।

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह तथा सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवर लाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने दीप प्रज्जवलन कर बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान वास्तव में एमएसएमई की जन्मस्थली है और हमें इस प्रोग्राम के लिए फेसबुक के साथ भागीदारी करते हुए खुशी है। यह हमारे कारोबारों को ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज कराने में मददगार होने के साथ-साथ अनेक उत्पादों तथा सेवाओं को ग्लोबल प्लेटफार्म पर भी ले जाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां के किसान ऑर्गेनिक पद्धति से खेती करने के साथ यहां के किसानों को आई.टी. से भी जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि झालावाड़ की प्रगति के लिए फेसबुक पेज का उपयोग करें।

सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि फेसबुक के इस कार्यक्रम को झालावाड़ पहुंचाने का श्रेय प्रदेश की मुख्यमंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से वर्तमान में कई लोग अपना व्यापार करोड़ों में कर रहे हैं, वह केवल टेक्नोलॉजी से डिमाण्ड व सप्लाई को कनेक्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी उद्यमी अपने व्यापार को फेसबुक के माध्यम से दुनिया में दूर-दूर तक फैला सकता हैं।

इस अवसर पर खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवर लाल मीणा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है। आज हम आधुनिक तकनीक से राजस्थान प्रदेश की छवि बदलने का काम कर रहे हैं।

कार्यशाला में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि फेसबुक पेज निःशुल्क है जबकि अन्य साधनों से व्यापार का प्रचार-प्रसार करने में उद्यमियों को थोड़ी राशि तो खर्च करनी ही होती है इसके बावजूद फेसबुक पेज जिस गति से व्यापार को बढ़ाता है अन्य साधन नहीं बढ़ा सकते। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयासों से 480 उद्यमियों के फेसबुक पेज की संख्या को अक्टूबर तक एक हजार तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

फेसबुक इण्डिया के प्रमुख (इकनॉमिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स) रितेश मेहता ने कहा कि झालावाड़ ने अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के उत्सवों के चलते दुनियाभर में पहचान बनायी है। इन मेलों-उत्सवों में स्थानीय कारीगरों तथा कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। राजस्थान सरकार ने उनके सवर्धन तथा कौशलों को उन्नत बनाने के लिए पहले से ही कई कदम उठाए है। फेसबुक का बूस्ट योर बिजनेस प्रोग्राम इन व्यवसायों को समुचित ट्रेनिंग और स्किल्स प्रदान करेगा ताकि वे अपनी डिजिटल मौजूदगी बना सके और इस तरह दुनियाभर में ग्राहकों तक पहुंचकर अपने कारोबार को बढ़ा सके।

बुधवार, 14 सितंबर 2016

झालावाड़ चन्द्रभागा मेले में वृहद स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम



झालावाड़ चन्द्रभागा मेले में वृहद स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
झालावाड़ 14 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में चन्द्रभागा पशु मेला झालरापाटन के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिवसीय आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग सहित मेले से संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी नवम्बर माह में आयोजित होने वाले चन्द्रभागा मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी वृहद स्तर पर किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान साईकिल रेस, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, योगासन, शोभायात्रा, बिन्दोरी, कच्छी नृत्य, दीपदान, महाआरती, स्कूली बच्चों के पांच ग्रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोट रेस, लाफ्टर शो, डॉग शो-पप्प शो, गर्ल्स कुश्ती इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन बेहतर प्रस्तुतियों के साथ कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कस्बों, तहसील स्तर तक भी किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसुदन चारण, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जी.के. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

समग्र ग्राम विकास नियोजन पर एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न
झालावाड़ 14 सितम्बर। पंचायत समिति झालरापाटन की 5 ग्राम पंचायतों के समग्र ग्राम विकास नियोजन पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं अक्षदा फाउण्डेशन द्वारा समग्र ग्राम विकास नियोजन पर ग्राम पंचायत झुमकी, दुर्गपुरा, तीतरवासा, जूनाखेड़ा एवं बोरदा में सुनियोजित तरीके से काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के पश्चात लोगों के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन आये ऐसी सोच के साथ काम करें।

जिला कलक्टर ने अक्षदा फाउण्डेशन के प्रबन्धक से कहा कि इस कार्य में सहयोग करने वाले सेवानिवृत कार्मिकों की सूची तैयार करें ताकि उन्हें प्रशस्ति पत्र दिये जा सके।

अक्षदा फाउण्डेशन के प्रबन्धक नीरज झाम ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पंचायती राज कार्मिकों से कहा कि समग्र ग्राम विकास के लिये सभी विभाग साथ में बैठकर आपसी समन्वय से काम करें तो गांव का विकास निश्चित रूप से हो सकेगा।

कार्यशाला में कार्यक्रम अधिकारी इजहार उद्दीन ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से सम्पूर्ण समग्र ग्राम विकास नियोजन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में बताया कि वार्ड नियोजन दल द्वारा गांव की छोटी-मोटी समस्याओं का ग्राम सभा में अनुमोदन किये जाने के पश्चात 6 सेक्टर अधोसंरचना, ईधन, उर्जा, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, नागरिक सेवाएं, कृषि एवं आजीविका पर एक माह में कार्ययोजना बनाई जायेगी। कार्यशाला में मौजूद सरपंच, सचिव, एएनएम आदि ने भी ग्राम विकास नियोजन से संबंधित सुझाव दिये।

---00---

सोमवार, 12 सितंबर 2016

झालावाड़ में होगा ’’ बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम ’’ का आयोजन



झालावाड़ में होगा ’’ बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम ’’ का आयोजन
झालावाड़ 12 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर झालावाड़ में बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम का शुभारंभ 18 सितम्बर को आॅडिटोरियम मिनी सचिवालय में दोहपर 2.30 से सांय 5 बजे तक होने जा रहा है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि बूस्ट योअर बिजनेस इनिशिएटिव कार्यक्रम से पूर्व जिले में 11 से 13 सितम्बर 2016 तक फेसबुक की 3 टीम द्वारा प्रत्येक यूनिट, एन्टरप्रन्योर के कार्य स्थल पर जाकर निःशुल्क फेसबुक पेज बनाने की गतिविधियां जारी है। अब तक जिले में झालरापाटन ग्रोथ सेन्टर, झालावाड़, बकानी, रटलाई, भालता आदि क्षेत्रों में सभी टीमों द्वारा अलग-अलग प्रकार के उत्पाद व सेवा क्षेत्र से जुडे़ उद्यमियों व व्यापारियों के 250 फेसबुक पेज बनाये जा चुके है तथा इस पेज को भविष्य में संचालित रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया है। प्रशिक्षित टीम द्वारा पेज के बारे में जानकारी दी जा रही है।

-----

शनिवार, 10 सितंबर 2016

झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदार धरोनिया का प्राधिकार पत्र निलम्बित



झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदार धरोनिया का प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 10 सितम्बर। उचित मूल्य दुकानदार बालकृष्ण पाटीदार ग्राम पंचायत धरोनिया तहसील पिडावा का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि उक्त दुकानदार के विरूद्ध सरपंच व उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर गठित जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर गम्भीर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा इस दुकान का अटेचमेंट उचित मूल्य दुकानदार रामलाल धरोनिया से किया गया है।

----00----

पंचायत समिति खानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में एक साथ ओडीएफ पर हुआ निरीक्षण
झालावाड़ 10 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिए शनिवार को पंचायत समिति खानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में एक साथ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गठित 4 टीमों ने स्वच्छता कार्यक्रम का ग्राम पंचायतों में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर स्वच्छता का महत्व समझाते हुए शौचालय निर्माण एवं उपयोग के बारे में समझाया गया।

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति खानपुर को ओडीएफ पर समीक्षा एवं निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय टीमों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अटल सेवा केन्द्र में बैठक लेकर पंचायत समिति को ओडीएफ पर काम करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित उनके नेतृत्व में गठित टीम ने पंचायत समिति खानपुर को खुल में शौच से मुक्त के लिए ग्राम पंचायत गोलाना, डोबडा, भगवानपुरा, जोलपा, पिपलाज, खण्डी, सोजपुर व अकावद खुर्द आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया और पिपलाज, गोलाना व भगवानपुरा में बच्चों को जगमग सेना बनाने तथा साथ ही ग्रामीणों को प्रत्येक घर में शौचालय बनाने की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर के आव्हान पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में स्वच्छता के महत्व को समझते हुए शीघ्र ही शेष बचे घरों में शौचालय निर्माण का संकल्प लिया और जोश के साथ स्वच्छता के नारे लगाने लगे। जिला कलक्टर जब डोबडा में एक गरीब व्यक्ति मूलचन्द के घर में बने शौचालय का निरीक्षण करने पहंुचे तो शौचालय साफ सुथरा पाये जाने पर अन्य लोगों को भी इस गरीब व्यक्ति से प्रेरणा लेने की बात कही।

इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम पंचायत सारोला कला, मोडी भीमसागर, मऊ बोरदा, धानोदा कला, शिव नगर ढाणी, करनवास, तारज, बरेडा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत की टीम द्वारा ग्राम पंचायत गाडरवाडा नूरजी, मरायता, मूडला, पखराना, दहीखेडा, जरगा, गाडरवाडा डूंडी, लीमी एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया की टीम ने ग्राम पंचायत बाघेर, हरिगढ, लायफल, बिशनखेडी, पनवाड, सरखण्डीया इत्यादि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग और स्वच्छता के फायदें बताये। ओडीएफ निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, स्वच्छता प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्थानीय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

----------

मौसमी बीमारियों को लेकर ब्लाॅक स्तरीय बैठकें आयोजित
झालावाड़ 10 सितम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को उपखण्ड अधिकारियों द्वारा आवश्यक सेवाओं व मौसमी बीमारियों को लेकर ब्लाॅक बीसीएमओ, सीडीपीओ, बीईईओ सहित अन्य ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की गई।

बैठक में अधिकारियों को आबादी क्षेत्र, हैण्डपंप, स्कूल आदि के आसपास एकत्रित पानी पर बेल्क आॅयल, डीजल व केरोसीन का मिश्रण का छिडकाव करने तथा आवश्यकता अनुसार फोगिंग मशीन का उपयोग सुनिश्चित करने एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की शुद्वि के लिए टंकियों में क्लोरिन एवं ब्लिचिंग का प्रयोग करने के निर्देश दिये।

---00---

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

झालावाड़ बदलने लगी ग्रामीणों की सोच



झालावाड़ बदलने लगी ग्रामीणों की सोच
झालावाड़ 9 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच एवं जनप्रतिनिधि प्रतिदिन टोली के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल 5 बजे पहंुचकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के बारे में समझाईश कर स्वच्छता का महत्व बता रहे हैं।

स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीणों की खुले में शौच करने की आदत एवं सोच में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा लगातार खुले में शौच मुक्त व शौचालय के उपयोग की समझाईश का ही परिणाम है कि आज स्वच्छता की दृष्टि से जिले की कई ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलने की ओर अग्रसर है। अब ग्रामीण जनसमुदाय भी शौच मुक्त ग्राम की आपस में चर्चा करने लगे है, वहीं खुले में शौच के लिये जाने वाले ग्रामीणों को शर्मिन्दगी महसूस होने लगी है और वे अपनी सोच को बदलकर शौचालय निर्माण कराने में रूची लेने लगे हैं।

---00---

खाद्य सुरक्षा योजना में गेंहू का आवंटन
झालावाड़ 9 सितम्बर। जिले मंे खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योदय योजना, बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अन्य पात्र परिवारों के लिये माह सितम्बर 2016 हेतु 53338.45 क्ंिवटल गेहूं का आवंटन कर दिया गया है।

जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सितम्बर माह मंे कुल 53338.45 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। अन्त्योदय योजना के 16599 कार्डों को लिए 35 किलो प्रति परिवार से कुल 5809.65 क्विंटल गेंहू का आवंटन किया गया है। बीपीएल, स्टेट बीपीएल योजना एवं अन्य पात्र 2 लाख 25 हजार 544 परिवारों के लिए 5 किलो प्रति यूनिट से 47528.80 क्विंटल गेंहू का उपआवटंन किया गया है।

---00---

वार्ड पंच के पद रिक्त घोषित
झालावाड़ 9 सितम्बर। पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सालरी के वार्ड 2 की वार्ड पंच श्रीमती कृष्णाकंवर एवं पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत पिपलाज के वार्ड 7 के वार्ड पंच घनश्याम माली की मृत्यु हो जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 (1) के अन्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनलाल जाट द्वारा उक्त वार्ड पंचों के पद रिक्त घोषित कर दिये गये है तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत हेमड़ा के वार्ड 8 के वार्ड पंच राकेश कुमार द्वारा स्वयं की इच्छा से त्याग पत्र प्रस्तुत करने पर के कारण उक्त वार्ड पंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।

---00---

राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज
झालावाड़ 9 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड की ओर से 10 सितम्बर को राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर. सेन्टर पर एवं सभी ताल्लुका मुख्यालयों पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की जावेगी।

इसमें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों का राजीनामा के जरिये निस्तारण किया जावेगा। उक्त तिथि को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अब तक सम्पूर्ण जिले में कुल 538 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है एवं चिन्हित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारान को नोटिस जारी किये जा चुके हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु प्रयास जारी हैं। पक्षकारान से अपील की जाती है कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर लाभ उठावें।

गुरुवार, 8 सितंबर 2016

झालावाड़ सतर्कता समिति की बैठक में 3 प्रकरणों का निस्तारण


झालावाड़ सतर्कता समिति की बैठक में 3 प्रकरणों का निस्तारण
झालावाड़ 8 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कुल 11 प्रकरणों पर सुनवाई की गई जिनमंे से 3 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष 8 प्रकरणों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

आज की बैठक में खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक राय सिंह मोजावत एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि ब्लॉक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

---00---

वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई जनसुनवाई

झालावाड़ 8 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई वीडियो काफ्रंेसिंग के माध्यम से करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से सीधी वार्ता कर परिवादी की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने आज जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में वीडियो काफ्रंेसिंग के माध्यम से आमजन की समस्याओं से संबंधित प्राप्त 30 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 8 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष प्रकरणों का एक सप्ताह में निस्तारित करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर ही जनसुनवाई के दौरान वीसी के माध्यम से परिवादी की समस्या के बारे में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करवाई।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दें तथा प्रकरणों का क्रोस वेरिफिकेशन भी करें।

---00---

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदारों के अधिकृत स्थानों में परिवर्तन



झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदारों के अधिकृत स्थानों में परिवर्तन
झालावाड़ 2 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र झालावाड़ में उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5 को वार्ड नं. 6 के लिये अस्थाई रूप से राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया था अब इसके स्थान पर उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 13 को अस्थाई तौर पर राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया है।

इसी प्रकार उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 13 को वार्ड नं. 17 के लिये अधिकृत किया गया था इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5 को अधिकृत किया, दुकानदार वार्ड नं. 20 को वार्ड नं. 21 के लिए अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 25 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 25 को वार्ड नं. 9 के लिए अधिकृत किया गया था इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 20 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 7 को वार्ड नं. 10 के लिए अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 18 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 18 को वार्ड नं. 16 के लिये अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 7 को अधिकृत किया है तथा ग्राम पंचायत रनायरा के उचित मूल्य दुकानदार को ग्राम पंचायत उन्हैल (नागेश्वर) के लिये अस्थाई रूप से अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कछनारा तहसील गंगधार को अस्थाई तौर पर आगामी आदेशों तक राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया है।

---00---

एमजेएसए-द्वितीय के सर्वे कार्य का निरीक्षण
झालावाड़ 2 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-द्वितीय के अन्तर्गत चल रहे सर्वे कार्य के निरीक्षण हेतु एमजेएसए से सबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण 3 एवं 4 सितम्बर 2016 को फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे तथा रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव एमजेएसए को प्रस्तुत करेंगे।

---00---

गुरुवार, 1 सितंबर 2016

झालावाड़ त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश



झालावाड़ त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश

झालावाड़ 1 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिये कि सितम्बर माह में मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी, रामदेव जयन्ती, तेजादशमी, जलझूलनी एकदाशी, ईदुल जुहा एवं अनन्त चतुर्दशी के पर्वों पर विशेष ध्यान देकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिये हैं। उक्त पर्वों पर बाजारों में महिलाओं, पुरूषों द्वारा खरीददारी करने एवं गणेश प्रतिमाओं के स्थापना स्थलों पर महिलाओं, पुरूषों का अधिक संख्या में आवागमन रहने से महिलाओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ एवं छींटाकशी करने पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना रहती है।

जिला मजिस्टेªेट ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट को अपने-अपने क्षेत्र मंे रहकर उक्त त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा मुख्य बाजारों व सार्वजनिक स्थानों व प्रतिमाओं के स्थापना एवं विर्सजन स्थलों पर पुलिस प्रबंध के साथ सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा छोटी-बड़ी घटना की जानकारी एवं त्यौहारों के शांतिपूर्वक मनाये जाने की सूचना भी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

---00---

विद्यार्थी देंगे अपने अभिभावकों को स्वच्छता का संदेश

झालावाड़ 1 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर संस्था प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) की परिकल्पना के साकार करने हेतु समुदाय का व्यवहारगत परिवर्तन के लिये जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के सस्था प्रधानों के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2016 पर अपने-अपने अभिभावकों को सादा कागज पर पत्र लिख कर शौचालय निर्माण एवं उपयोग के बारे में यथा-स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए शौचालय का निर्माण करने एवं नियमित उपयोग करने व सार्वजनिक सफाई करवाने के निर्देश दिये हैं।

---00---




बुधवार, 31 अगस्त 2016

झालावाड़ रक्तदान के लिये वेबसाईट के माध्यम से अभिनव पहल



झालावाड़  रक्तदान के लिये वेबसाईट के माध्यम से अभिनव पहल
झालावाड़ 31 अगस्त। रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जिले में एक अभिनव पहल के रूप में ’’ ब्लड डोनर वेबसाईट ’’ प्रारम्भ करवाई गई। जिसमें रक्तदान के फायदे, रक्तदान के बारे में भ्रांतियां, जागरूकता आदि की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई गई है।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं, संगठनों से आव्हान किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस वेबसाईट से जोड़कर रजिस्टर करवाऐं ताकि रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदाता को रक्तदान हेतु ब्लड बैंक, राजकीय चिकित्सालय में बुलवाया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाता अपना नाम वेबसाईट ीजजचरूध्ध्इसववककवदवतेण्रंहउंहरींसंूंतण्बवउ पर पंजीकृत करवाकर ऑनलाईन रजिस्टेªशन पर क्लिक करके रक्तदान की इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं ताकि रक्त की आवश्यकता होने पर इस पुनित कार्य में उनका योगदान लिया जा सके।

’’ रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। खून के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे दान करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेंगे ’’। इससे रक्तदाता को आत्मसंतोष और किसी की जान बचाने का सुकून भी हासिल होता है।

वेबसाईट पर आमजन देख सकते है रक्तदाताओं की सूची

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बादल अग्रवाल ने बताया कि आमजन इस वेबसाईट पर जाकर ब्लड ग्रुप वाईज रक्तदाताओं की सूची देख सकते है और आवश्यकता होने पर रक्तदाता से सीधे सम्पर्क कर संवाद स्थापित कर सकते है। वेबसाईट को एन.आई.सी. झालावाड़ के सहयोग से तैयार किया गया है एवं इसे निरन्तर अपडेट किया जा रहा है।

---00---

दो दिवसीय मेडिकल कम असैसमेन्ट केम्प सम्पन्न

झालावाड़ 31 अगस्त। सर्व षिक्षा अभियान एवं जिला प्रषासन के सहयोग से दो दिवसीय मेडिकल कम असैसमेन्ट केम्प का आयोजन दिनांक 29 व 30 अगस्त को किया गया।

सर्व षिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय षिविर का जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़ द्वारा निरीक्षण किया गया एवं केम्प के सफल संचालन पर हर्ष व्यक्त किया। समावेषित षिक्षा प्रभारी रवि वषिष्ठ ने बताया कि षिविर में कुल 309 दिव्यांगों ने भाग लिया, इसमें से 155 दिव्यांगों का निषक्तता प्रमाण पत्र बनाये गये एवं एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा 118 लाभार्थियों का चयन कर अंग उपकरण जैसे कान की मषीन-30, ट्राई साइकिल-9, व्हील चैयर-17, कैलीपर्स-55, एम.आर. किट-54, रोलेटर-13, स्मार्ट केन-3, ब्रेल किट-3, एल्बो स्टीक-4, एक्जोला क्रचेज-4, वाकिंग स्टीक-1 कुल 193 उपकरण हेतु चयन किया गया। इनका वितरण जनवरी 2017 में असैसमेन्ट वितरण केम्प लगाकर किया जायेगा।

---00---

विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया विद्यालय
झालावाड़ 31 अगस्त। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती का पुरा, सेमलीहाट पर ताला लगा होने की सूचना पर पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी. मीणा तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामवासियों से समझाईश कर विद्यालय का ताला खुलवाया।
विकास अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में नियुक्त अध्यापक परमानन्द मीणा लगभग 10 बजे पहुंचे। वहां मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने बताया कि श्री मीणा अकलेरा के पास नयागांव से अप डाउन करते है और प्रतिदिन इसी प्रकार नियमित रूप से देरी से आते हैं। विकास अधिकारी ने मौके पर ही अध्यापक परमानन्द मीणा के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला कलक्टर को आवश्यक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर भिजवाई तथा विद्यालय की छात्र संख्या को देखते हुए एक अध्यापक तत्काल व्यवस्तार्थ लगाये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को भी अवगत कराया गया।

विकास अधिकारी ने जांचा शिक्षा का स्तर
मनोहरथाना के विकास अधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती का पुरा, सेमलीहाट का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का शिक्षा का स्तर जांचा तो काफी कमजोर मिला। कक्षा 6 व 7 के बच्चों को गुणा व भाग देना नही आया, कक्षा 7 के छात्र को 8 का पहाड़ा नहीं आया वहीं अन्य विषयों जैसे अंग्रेजी, संस्कृत आदि में भी शिक्षा का स्तर काफी कमजोर मिला।

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

झालावाड़ महाविद्यालय, विद्यालय भवनों एवं खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित



झालावाड़ महाविद्यालय, विद्यालय भवनों एवं खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित
झालावाड़ 30 अगस्त। मुख्यमंत्री की वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार की स्वीकृति के आलोक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पिड़ावा में नवीन राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु एक आदेश जारी कर 16 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

जिला कलक्टर ने विद्यालयों में भवन एवं खेल मैदान के लिये अलग-अलग आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र भवानीमण्डी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकलीगर बस्ती माण्डवी के लिए एक बीघा भूमि तथा उपखण्ड गंगधार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावनगुराड़ी के लिये 7 बीघा भूमि एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खमला के लिये 3 बीघा भूमि तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में खेल मैदान हेतु 6 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की है।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत कनवाड़ी के ग्राम खामड़ी के लिए शमशान हेतु 5 बिस्वा भूमि एवं ग्राम गुन्दी के लिए 5 बिस्वा भूमि तथा ग्राम पंचायत सुवांस के लिए 2 बीघा भूमि शमशान के लिए स्वीकृति आदेश जारी किये हैं।

---00---

झालरापाटन तहसील क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों के साक्षात्कार 31 अगस्त को

झालावाड़ 30 अगस्त। तहसील झालरापाटन क्षेत्र के अन्तर्गत नगरपरिषद् झालावाड़, नगरपालिका झालरापाटन एवं झालरापाटन ग्रामीण, बकानी तथा तहसील असनावर क्षेत्र में रिक्त एवं नवसृजित दुकानों के साक्षात्कार 31 अगस्त, 2016 को प्रातः 11 बजे से जिला रसद कार्यालय झालावाड़ के कमरा नम्बर 316 में आयोजित किए जायेंगे।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि जिन आवेदकों ने रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु पूर्व में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये है वे साक्षात्कार के दौरान अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज एवं फोटो प्रति लेकर उपस्थित होंगे।

---00---

स्वच्छता रैली का आयोजन
झालावाड़ 30 अगस्त। मनोहरथाना कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र एवं छात्रा मनोहरथाना के विद्यार्थियों ने बैनर, पोस्टर, नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि रैली को प्यारेलाल तंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान श्री घनश्याम भंडारी, गोविन्द काबरा, देवेन्द्र, गोपाल सोनी, प्रेम कोली, हेमराज लोधा, कौशल्या बाई, भंवरलाल लोधा सहित वार्ड पंच, सचिव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
---00---

सोमवार, 29 अगस्त 2016

झालावाड़ मीडिया दल ने देखे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य अन्य प्रदेश भी एमजेएसए से लें सीख - ज्योथी प्रसाद



झालावाड़  मीडिया दल ने देखे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य

अन्य प्रदेश भी एमजेएसए से लें सीख - ज्योथी प्रसाद

झालावाड़ 29 अगस्त। आन्ध्र प्रदेश एवं तेलांगना से आये मीडिया दल के सदस्य सोमवार को जिले की पंचायत समिति अकलेरा के ग्राम रोज्या, आसलपुर एवं तहसील असनावर के रूपपुरा बालदिया में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बनी जल संरचनाओं एवं वृक्षारोपण के कार्यों को देखकर अभिभूत हो उठे। दैनिक इनाडू के वरिष्ठ मुख्य संवाददाता बी.एन. ज्योथी प्रसाद ने कहा कि राजस्थान की छवि सूखे एवं रेगिस्तानी प्रदेश की थी। यहां पर आकर लगता है कि इतने कम समय में जल संरक्षण के क्षेत्र में इतना बड़ा परिवर्तन किया गया है जिसे प्रदेशों को भी इस प्रकार का अभियान शुरू करने की पहल कर देनी चाहिए।

राजस्थान नदी बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे के साथ 16 सदस्य पत्रकार दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बने जल स्रोतों एवं पौधरोपण कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से रूबरू भी हुए। दल के सदस्य आन्ध्र प्रदेश के दैनिक साक्षी समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता के मल्लिकार्जुन रेड्डी ने कहा कि इस प्रकार की जल संरचनाओं की आवश्यकता तेलांगना में भी है। वे राजस्थान में हुए परिवर्तन की जानकारी तेलांगना सरकार तक पहुंचायेंगे ताकि तेलांगना में भी सूखे व अकाल की समस्या से स्थाई निजात मिल सके। उन्होंने जल संरचनाओं में मछली पालन करने का सुझाव भी दिया। इनाडू समाचार पत्र के संवाददाता ने कहा कि इतने कम समय में जनता की सक्रिय भागीदारी एवं जल सरंक्षण के प्रयास अब तक कहीं और देखने को नहीं मिले। उन्होंने राजस्थान की पंरपरागत छवि को बदलने वाले इस कार्य की प्रत्येक राज्य में महति आवश्यकता भी बताई।

गंगाधर प्रसाद ने कर्नाटक महाराष्ट्र की तर्ज पर बड़े बांधों के निर्माण का सुझाव दिया तो अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने बताया कि परवन नदी पर बड़ा बांध निर्माण का कार्य प्रस्तावित है तथा राजस्थान में भी नदियों को जोड़ने हेतु पूर्वी राजस्थान केनाल के माध्यम से धौलपुर तक पार्वती-कालिसिंध का पानी पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

समय राजस्थान के झालावाड़ संवाददाता महेश परिहार ने भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में झालावाड़ जिले में हुए कार्यों की प्रशंसा की तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ग का सहयोग, मॉनिटरिंग सिस्टम के कारण गुणवत्तापूर्ण एवं जनउपयोगी कार्यों को प्रत्येक गांवों में करने का सुझाव दिया। उन्होंने मीडिया भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से संवाद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण गदगद हैं।

---00---

एमजेएसए के सुखद परिणाम-हैंडपम्प में लगातार उत्सर्जित हो रहा पानी
झालावाड़ 29 अगस्त। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सुखद परिणाम आसलपुर के ग्रामीण देखकर प्रफुल्लित हैं। सोमवार को आन्ध्र प्रदेश एवं तेलांगना से आये मीडिया दल के सदस्यों को गांव के हैंडपम्प से ऑवरफ्लो होकर लगातार उत्सर्जित हो रहे पानी को दिखाकर गांव की गिरधारी, बद्रीलाल व भैरू राज्य सरकार एवं अभियान का गुणगान करते नहीं थके।

अकलेरा पंचायत समिति के ग्राम आसलपुर में जलदाय विभाग द्वारा स्थापित हैंडपम्प में इन दिनों मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की सफलता को स्वतः ही प्रदर्शित कर रहा है। हैंडपम्प से लगातार पानी उत्सर्जित हो रहा है जिससे लगभग 500 की आबादी लाभान्वित हो रही है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में आसलपुर गांव में जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरचनाओं का निर्माण पहाड़ के ऊपर करवाया गया है। इससे वर्षा पानी का भूमिगत जल में रिचार्ज होने से आस-पास के भू-भाग में जल स्तर ऊँचा आया है। आसलपुर निवासी श्रीमती गीता देवी ने बताया कि हैंडपम्प में पानी तो था लेकिन पहाड़ी पर जल स्वावलम्बन अभियान में एनिकट बनने से अब स्वतः ही पानी उत्सर्जित हो रहा है।

हैंडपम्प में स्वतः ही निर्बाध रूप से पानी उत्सर्जित होता देख आन्ध्र प्रदेश व तेलांगना से आये मीडिया दल भी अचंभित हो गये। राजस्थान में सूखे व अकाल की स्थिति की छवि के वितरित हैंडपम्प से स्वतः ही पानी का उत्सर्जन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सफलता को दर्शा रहा था।

असनावर तहसील के ग्राम रूपपुरा बालदिया में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यों के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया दल को काफी उत्साह के साथ बताया कि अब हम स्थानीय स्तर पर सिंघाड़े की खेती से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे तथा पशुपालन एवं अन्य फसल उत्पादन में भी बढोतरी होगी। उन्होंने बताया कि पहले यहां धूल उड़ती रहती थी अब चारों ओर हरितमा चादर चढ़ी हुई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्यों में श्रमदान के साथ-साथ महानरेगा में काम करने से रोजगार भी प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं ग्रामीणों ने आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगना से आये मीडिया दल के सदस्यों का रूपपुरा बालदिया में माला पहनाकर भावभीना स्वागत किया।

इस मौके पर मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, विकास अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

---00---

एमजेएसए प्रथम चरण में 1 लाख 868 कार्य - वेदिरे
झालावाड़ 29 अगस्त। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन आयोजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में राजस्थान में प्रथम चरण में 1 लाख 868 कार्य कर 41 लाख लोगों एवं 45 लाख पशु-पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।

श्री वेदिरे सोमवार को झालावाड़ में आन्ध्र प्रदेश व तेलांगना तथा स्थानीय मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसा कार्य देश के किसी भी प्रदेश में नहीं किया गया है। नौ विभागों के समन्वय से सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर जल संरक्षण हेतु शुरू किये गये इस अभियान में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी एवं वर्तमान में अथा जलराशि अभियान की सफलता को बयां करती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में प्रथम चरण में 60.5 लाख हैक्टेयर केचमेन्ट एरिया तैयार किया गया है एवं 25 लाख पौधे लगाकर 5 साल तक देखभाल व सुरक्षा का रोडमेप भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में राजस्थान के प्रत्येक ब्लॉक से गांव का चयन कर सेटेलाईट के माध्यम से जल संरचनाओं को अंतिम रूप दिया है एवं जियोटेगिंग का उपयोग कर गुणवत्ता एवं पारदर्शिता से कार्य पूर्ण किये गये हैं। उन्होंने बताया कि माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से 53 करोड़ नकद अथवा श्रम के रूप में जनसहयोग मिला है। यह अभियान अब प्रदेशभर में जनआंदोलन का रूप ले चुका है।

श्री वेदिरे ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 5200 गांव को सम्मिलित करने एवं 70 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिला प्रदेशभर में रोलमॉडल बना है। यहां पर फोर वाटर कोन्सेप्ट, जल स्वावलम्बन अभियान, पौधारोपण में विशेष कार्य सम्पन्न हुए हैं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में प्रत्येक साईट का जीपीएस लॉकेशन, लागत, जनसहयोग, कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण होने का बोर्ड प्रदर्शित कर पारदर्शिता से कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता हेतु प्रत्येक साईट पर निरीक्षण पंजिका एवं मीडिया जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण व भागीदारी की गई है। उन्होंने जल स्रोतों पर मछली पालन, सिंघाडे़ की खेती को भी शुरू करने के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर श्री वेदिरे ने झालावाड़ जिले में अभियान के दूसरे चरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर को कार्यों का चयन कर 15 सितम्बर तक विस्तृत कार्ययोजना बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, प्राधिकरण के सदस्य राकेश रेड्डी, जलग्रहण विशेषज्ञ राजेश भण्डारी, अधिशाषी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगना से आये मीडिया दल के सदस्य तथा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---00---

रविवार, 28 अगस्त 2016

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की

झालावाड़ 28 अगस्त। आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के पत्रकार दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले में बनी जल संरक्षण संरचनाओं का दौरा किया।

15 सदस्यीय पत्रकार दल ने हरनावदा एवं सरोद गांव में स्ट्रेगर्ड ट्रेन्चेज, फील्ड बण्डिग, मिनी परकोलेशन टेंक, डीप सीसीटी आदि जल संरचनाओं को देखकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) श्री श्रीराम वेदिरे ने पत्रकारों को फोर वाटर कंसेप्ट्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे वर्षा जल की एक-एक बूंद भूमि के अन्दर समाहित हो सकेगी जिससे भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा एवं पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध हो सकेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि एक स्टेªगर्ड ट्रेन्चेज की खुदाई पर 450 रुपये की राशि ही खर्च होती है जबकि उसमें 10 टेंकर पानी का संरक्षण होता है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत के जिले में 8 लाख 96 हजार 270 स्टेगर्ड ट्रेन्चेज, 1 लाख 85 हजार 448 डीप सीसीटी, 13 हजार 40 सीसीटी, 97 हजार 843 फील्ड बण्डिग, 574 मिनी परकोलेशन टैंक, 50 एनीकट, 354 तलाई, 21 माइक्रो स्टोरेज टैंक, 32 फार्म पौण्ड तथा 4 चैकडेम बनाये गये हैं।

अभियान के जिला प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने पत्रकार दल को जल संरचनाओं का अवलोकन कराते हुए कहा कि अभियान से पूर्व जहां बंजर भूमि थी वहीं अब किसान दो फसलें लेने लगे हैं।

पत्रकारों के दल में दैनिक हिन्दू, साक्षी टीवी, ईटीवी तथा नमस्ते तेलंगाना समाचार पत्र के प्रतिनिधि सहित अन्य इलेक्ट्रानिक चैनल एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे।