झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की
झालावाड़ 28 अगस्त। आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के पत्रकार दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले में बनी जल संरक्षण संरचनाओं का दौरा किया।
15 सदस्यीय पत्रकार दल ने हरनावदा एवं सरोद गांव में स्ट्रेगर्ड ट्रेन्चेज, फील्ड बण्डिग, मिनी परकोलेशन टेंक, डीप सीसीटी आदि जल संरचनाओं को देखकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) श्री श्रीराम वेदिरे ने पत्रकारों को फोर वाटर कंसेप्ट्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे वर्षा जल की एक-एक बूंद भूमि के अन्दर समाहित हो सकेगी जिससे भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा एवं पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध हो सकेगा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि एक स्टेªगर्ड ट्रेन्चेज की खुदाई पर 450 रुपये की राशि ही खर्च होती है जबकि उसमें 10 टेंकर पानी का संरक्षण होता है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत के जिले में 8 लाख 96 हजार 270 स्टेगर्ड ट्रेन्चेज, 1 लाख 85 हजार 448 डीप सीसीटी, 13 हजार 40 सीसीटी, 97 हजार 843 फील्ड बण्डिग, 574 मिनी परकोलेशन टैंक, 50 एनीकट, 354 तलाई, 21 माइक्रो स्टोरेज टैंक, 32 फार्म पौण्ड तथा 4 चैकडेम बनाये गये हैं।
अभियान के जिला प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने पत्रकार दल को जल संरचनाओं का अवलोकन कराते हुए कहा कि अभियान से पूर्व जहां बंजर भूमि थी वहीं अब किसान दो फसलें लेने लगे हैं।
पत्रकारों के दल में दैनिक हिन्दू, साक्षी टीवी, ईटीवी तथा नमस्ते तेलंगाना समाचार पत्र के प्रतिनिधि सहित अन्य इलेक्ट्रानिक चैनल एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें