मंगलवार, 30 अगस्त 2016

झालावाड़ महाविद्यालय, विद्यालय भवनों एवं खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित



झालावाड़ महाविद्यालय, विद्यालय भवनों एवं खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित
झालावाड़ 30 अगस्त। मुख्यमंत्री की वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार की स्वीकृति के आलोक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पिड़ावा में नवीन राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु एक आदेश जारी कर 16 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

जिला कलक्टर ने विद्यालयों में भवन एवं खेल मैदान के लिये अलग-अलग आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र भवानीमण्डी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकलीगर बस्ती माण्डवी के लिए एक बीघा भूमि तथा उपखण्ड गंगधार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावनगुराड़ी के लिये 7 बीघा भूमि एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खमला के लिये 3 बीघा भूमि तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में खेल मैदान हेतु 6 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की है।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड पिड़ावा की ग्राम पंचायत कनवाड़ी के ग्राम खामड़ी के लिए शमशान हेतु 5 बिस्वा भूमि एवं ग्राम गुन्दी के लिए 5 बिस्वा भूमि तथा ग्राम पंचायत सुवांस के लिए 2 बीघा भूमि शमशान के लिए स्वीकृति आदेश जारी किये हैं।

---00---

झालरापाटन तहसील क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों के साक्षात्कार 31 अगस्त को

झालावाड़ 30 अगस्त। तहसील झालरापाटन क्षेत्र के अन्तर्गत नगरपरिषद् झालावाड़, नगरपालिका झालरापाटन एवं झालरापाटन ग्रामीण, बकानी तथा तहसील असनावर क्षेत्र में रिक्त एवं नवसृजित दुकानों के साक्षात्कार 31 अगस्त, 2016 को प्रातः 11 बजे से जिला रसद कार्यालय झालावाड़ के कमरा नम्बर 316 में आयोजित किए जायेंगे।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि जिन आवेदकों ने रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु पूर्व में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये है वे साक्षात्कार के दौरान अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज एवं फोटो प्रति लेकर उपस्थित होंगे।

---00---

स्वच्छता रैली का आयोजन
झालावाड़ 30 अगस्त। मनोहरथाना कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र एवं छात्रा मनोहरथाना के विद्यार्थियों ने बैनर, पोस्टर, नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी. मीणा ने बताया कि रैली को प्यारेलाल तंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान श्री घनश्याम भंडारी, गोविन्द काबरा, देवेन्द्र, गोपाल सोनी, प्रेम कोली, हेमराज लोधा, कौशल्या बाई, भंवरलाल लोधा सहित वार्ड पंच, सचिव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें