झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदार धरोनिया का प्राधिकार पत्र निलम्बित
झालावाड़ 10 सितम्बर। उचित मूल्य दुकानदार बालकृष्ण पाटीदार ग्राम पंचायत धरोनिया तहसील पिडावा का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि उक्त दुकानदार के विरूद्ध सरपंच व उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर गठित जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर गम्भीर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उचित मूल्य दुकानदार को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा इस दुकान का अटेचमेंट उचित मूल्य दुकानदार रामलाल धरोनिया से किया गया है।
----00----
पंचायत समिति खानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में एक साथ ओडीएफ पर हुआ निरीक्षण
झालावाड़ 10 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिए शनिवार को पंचायत समिति खानपुर की 31 ग्राम पंचायतों में एक साथ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में गठित 4 टीमों ने स्वच्छता कार्यक्रम का ग्राम पंचायतों में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर स्वच्छता का महत्व समझाते हुए शौचालय निर्माण एवं उपयोग के बारे में समझाया गया।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति खानपुर को ओडीएफ पर समीक्षा एवं निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय टीमों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अटल सेवा केन्द्र में बैठक लेकर पंचायत समिति को ओडीएफ पर काम करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित उनके नेतृत्व में गठित टीम ने पंचायत समिति खानपुर को खुल में शौच से मुक्त के लिए ग्राम पंचायत गोलाना, डोबडा, भगवानपुरा, जोलपा, पिपलाज, खण्डी, सोजपुर व अकावद खुर्द आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया और पिपलाज, गोलाना व भगवानपुरा में बच्चों को जगमग सेना बनाने तथा साथ ही ग्रामीणों को प्रत्येक घर में शौचालय बनाने की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर के आव्हान पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में स्वच्छता के महत्व को समझते हुए शीघ्र ही शेष बचे घरों में शौचालय निर्माण का संकल्प लिया और जोश के साथ स्वच्छता के नारे लगाने लगे। जिला कलक्टर जब डोबडा में एक गरीब व्यक्ति मूलचन्द के घर में बने शौचालय का निरीक्षण करने पहंुचे तो शौचालय साफ सुथरा पाये जाने पर अन्य लोगों को भी इस गरीब व्यक्ति से प्रेरणा लेने की बात कही।
इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम पंचायत सारोला कला, मोडी भीमसागर, मऊ बोरदा, धानोदा कला, शिव नगर ढाणी, करनवास, तारज, बरेडा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत की टीम द्वारा ग्राम पंचायत गाडरवाडा नूरजी, मरायता, मूडला, पखराना, दहीखेडा, जरगा, गाडरवाडा डूंडी, लीमी एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया की टीम ने ग्राम पंचायत बाघेर, हरिगढ, लायफल, बिशनखेडी, पनवाड, सरखण्डीया इत्यादि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग और स्वच्छता के फायदें बताये। ओडीएफ निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, स्वच्छता प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्थानीय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
----------
मौसमी बीमारियों को लेकर ब्लाॅक स्तरीय बैठकें आयोजित
झालावाड़ 10 सितम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को उपखण्ड अधिकारियों द्वारा आवश्यक सेवाओं व मौसमी बीमारियों को लेकर ब्लाॅक बीसीएमओ, सीडीपीओ, बीईईओ सहित अन्य ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की गई।
बैठक में अधिकारियों को आबादी क्षेत्र, हैण्डपंप, स्कूल आदि के आसपास एकत्रित पानी पर बेल्क आॅयल, डीजल व केरोसीन का मिश्रण का छिडकाव करने तथा आवश्यकता अनुसार फोगिंग मशीन का उपयोग सुनिश्चित करने एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की शुद्वि के लिए टंकियों में क्लोरिन एवं ब्लिचिंग का प्रयोग करने के निर्देश दिये।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें