झालावाड़ सामरिया में ग्रामीण उत्सव 22 सितम्बर से
झालावाड़ 21 सितम्बर। पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत सामरिया में 22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव का शुभारंभ जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार करेंगे।
ग्रामीण उत्सव 22 से 24 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इसमें 22 सितम्बर को जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उत्सव स्थल पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा तथा राजीविका, रोजगार, उद्योग, श्रम विभाग एवं आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं को रोजगार परक जानकारी दी जायेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियां प्रस्तुत की जायेगी।
---00---
अल्पसंख्यक छात्रावासों के संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
झालावाड़ 21 सितम्बर। जिले में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक छात्रावासों के संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाएं वर्ष 2016-17 की अवधि के लिये अल्पसंख्यक छात्रावास संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में 27 सितम्बर तक आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
---00---
कृषक निर्वाचन हेतु झालरापाटन मण्डी क्षेत्र का निर्धारण
झालावाड़ 21 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन का चुनाव राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 एवं इसके अधीन बने राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के अन्तर्गत कराये जायेंगे। कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र हेतु मण्डी क्षेत्र का विभाजन किया जाना है।
प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन रामचरण शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन के मण्डी क्षेत्र को 6 भागों में विभक्त किया जाना प्रस्तावित है इसमें भाग संख्या 1 में गागरोन, सलोतिया, दुर्गपुरा, कलमण्डी कलां, कोलाना, मण्डावर, गोरधनपुरा, समराई, खानपुरिया, नगर परिषद क्षेत्र झालावाड़, भाग संख्या 2 में गिरधरपुरा, बोरदा, झूमकी, डोण्डा, पिपलोद, तीतरवांसा, रूण्डलांव, कनवाड़ा, सालरिया, नगरपालिका क्षेत्र झालरापाटन, भाग संख्या 3 में गोविन्दपुरा, रूपारेल, रीछवा, नसीराबाद, बड़बड़, सलावद, देवनगर, किशनपुरा, झिझनियां, भाग संख्यां 4 में पनवासा, अकतासां, जूनाखेड़ा, असनावर, खेड़ला, लावासल, टांडी सोहनपुरा, बड़ोदिया, डूंगरगांव, भाग संख्या 5 में रिझोन, पाटलिया कुल्मी, देवरी, रटलाई, झिकड़िया, गुराड़खेड़ा, खेरिया, गरवाड़ा, करलगांव एवं भाग संख्या 6 में बकानी, रेपला, थोबड़िया खुर्द, कुशलपुरा, आगरिया, मोडी, बरखेड़ा कलां, नानौर, बड़ाय प्रस्तावित हैं।
उक्त अधिनियम के अन्तर्गत कृषक प्रतिनिधियों का निर्वाचन मण्डी क्षेत्र की संस्थाओं, ग्राम पंचायतों (सरपंच सहित) पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। उक्त विभाजन के संबंध में सभी संबंधित मतदाता यदि कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जायेगा जो अन्तिम होगा।
---00---
कृषक निर्वाचन हेतु अकलेरा मण्डी क्षेत्र का निर्धारण
झालावाड़ 21 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा का चुनाव राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 एवं इसके अधीन बने राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के अन्तर्गत कराये जायेंगे। कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र हेतु मण्डी क्षेत्र का विभाजन किया जाना है।
प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा डॉ. सत्यप्रकाश कस्वा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा के मण्डी क्षेत्र को 6 भागों में विभक्त किया जाना प्रस्तावित है इसमें भाग संख्या 1 में आमेठा, थनावद, मिश्रोली, तुरकाड़िया, थरोल, मैठून, नयापुरा, ल्हास, देवरीकलां, चुरेलिया, नगरपालिका क्षेत्र अकलेरा, भाग संख्या 2 में गोपालपुरा, पचौला, अमृतखेड़ी, घाटोली, कोहड़ीझर, देवली, गेहूंखेड़ी, बैरागढ़, खारपा, भाग संख्या 3 में गुलखेड़ी, आसलपुर, सरड़ा, बांसखेड़ी लोढ़ान, बोरबन्द, बोरखेड़ी गुजरान, भालता, उमरिया, बिन्दाखेड़ा, देवरीचंचल, भाग संख्यां 4 में कोलूखेड़ी कलां, पिण्डोला, खाताखेड़ी, चांदपुरा भीलान, बांसखेेड़ी मेवातियान, गरबोलिया, आंवलहेड़ा, मनपसर, लसुड़ि़याशाहजी, सरखण्डिया भाग संख्या 5 में शोरती, जावर, बनेठ, बांसखेड़ा, बड़बद, कामखेड़ा, सरेड़ी, खेरखेड़ा, चन्दीपुर एवं भाग संख्या 6 में समरोल, ठीकरिया, टोडरी मीरान, कोलूखेड़ी मालियान, रवांसिया, टोडरी जगन्नाथ, सेमलीहाट, दांगीपुरा, मनोहरथाना प्रस्तावित हैं।
उक्त अधिनियम के अन्तर्गत कृषक प्रतिनिधियों का निर्वाचन मण्डी क्षेत्र की संस्थाओं, ग्राम पंचायतों (सरपंच सहित) पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। उक्त विभाजन के संबंध में सभी संबंधित मतदाता यदि कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति अकलेरा को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जायेगा जो अन्तिम होगा।
---00---
पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव का आयोजन
झालावाड़ 21 सितम्बर। जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव का आयोजन 16 से 30 सितम्बर के दौरान किया जायेगा।
थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव अन्तर्गत नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में सभी पर्यटन स्थलों पर विशेष स्वच्छता ड्राइव का आयोजन, सभी पर्यटन स्थलों पर स्वच्छ व क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सभी पर्यटन स्थलों के प्रवेश टिकट के पश्च भाग पर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो व सदेंश छपवाना, पर्यटन स्थलों वाले रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता ड्राइव का आयोजन करना आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें