झालावाड़ बदलने लगी ग्रामीणों की सोच
झालावाड़ 9 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच एवं जनप्रतिनिधि प्रतिदिन टोली के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल 5 बजे पहंुचकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के बारे में समझाईश कर स्वच्छता का महत्व बता रहे हैं।
स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीणों की खुले में शौच करने की आदत एवं सोच में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा लगातार खुले में शौच मुक्त व शौचालय के उपयोग की समझाईश का ही परिणाम है कि आज स्वच्छता की दृष्टि से जिले की कई ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलने की ओर अग्रसर है। अब ग्रामीण जनसमुदाय भी शौच मुक्त ग्राम की आपस में चर्चा करने लगे है, वहीं खुले में शौच के लिये जाने वाले ग्रामीणों को शर्मिन्दगी महसूस होने लगी है और वे अपनी सोच को बदलकर शौचालय निर्माण कराने में रूची लेने लगे हैं।
---00---
खाद्य सुरक्षा योजना में गेंहू का आवंटन
झालावाड़ 9 सितम्बर। जिले मंे खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योदय योजना, बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अन्य पात्र परिवारों के लिये माह सितम्बर 2016 हेतु 53338.45 क्ंिवटल गेहूं का आवंटन कर दिया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सितम्बर माह मंे कुल 53338.45 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। अन्त्योदय योजना के 16599 कार्डों को लिए 35 किलो प्रति परिवार से कुल 5809.65 क्विंटल गेंहू का आवंटन किया गया है। बीपीएल, स्टेट बीपीएल योजना एवं अन्य पात्र 2 लाख 25 हजार 544 परिवारों के लिए 5 किलो प्रति यूनिट से 47528.80 क्विंटल गेंहू का उपआवटंन किया गया है।
---00---
वार्ड पंच के पद रिक्त घोषित
झालावाड़ 9 सितम्बर। पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सालरी के वार्ड 2 की वार्ड पंच श्रीमती कृष्णाकंवर एवं पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत पिपलाज के वार्ड 7 के वार्ड पंच घनश्याम माली की मृत्यु हो जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 (1) के अन्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनलाल जाट द्वारा उक्त वार्ड पंचों के पद रिक्त घोषित कर दिये गये है तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत हेमड़ा के वार्ड 8 के वार्ड पंच राकेश कुमार द्वारा स्वयं की इच्छा से त्याग पत्र प्रस्तुत करने पर के कारण उक्त वार्ड पंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।
---00---
राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज
झालावाड़ 9 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड की ओर से 10 सितम्बर को राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर. सेन्टर पर एवं सभी ताल्लुका मुख्यालयों पर ताल्लुका अध्यक्ष के निर्देशानुसार आयोजित की जावेगी।
इसमें विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों का राजीनामा के जरिये निस्तारण किया जावेगा। उक्त तिथि को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अब तक सम्पूर्ण जिले में कुल 538 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है एवं चिन्हित प्रकरणों में संबंधित पक्षकारान को नोटिस जारी किये जा चुके हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु प्रयास जारी हैं। पक्षकारान से अपील की जाती है कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर लाभ उठावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें