झालावाड़ मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक आज
झालावाड़ 26 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 27 सितम्बर को दोपहर 4 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजित की जायेगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने दी।
---00---
ग्रामीण उत्सव में दूसरे दिन दिखा युवाओं में उत्साह
झालावाड 26 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार आयोजित गतिविधियों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में आमजन सहित छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार, उद्योग, कौशल आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग इत्यादि विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार संबंधी मागदर्शन प्रदान किया।
---00---
कलाकार संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक 28 सितम्बर को
झालावाड़ 26 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 सितम्बर 2016 को दोपहर 1 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में माह अक्टूबर-नवम्बर 2016 में झालावाड़ मुख्यालय पर कलाकार संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी।
---00---
झालावाड़ 26 सितम्बर। नगरपरिषद सभा भवन में सोमवार को श्री गोपाल पचेरवाल अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार जयपुर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबन्ध में एक विशेष मिटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री मनीष शुक्ला सभापति नगरपरिषद झालावाड़, श्री शफीक मो0 उपसभापति नगरपषिद झालावाड़, श्री प्रशांत भारद्वाज आयुक्त नगरपरिषद झालावाड़ ,श्री शंभुलाल मीणा, ई.ओ. नगरपालिका पिड़ावा, श्री जयदेव सिंह राठौर ई.ओ. नगरपालिका भवानीमंडी, श्री सुशील कुमार ई.ओ. नगरपालिका अकलेरा, श्री महावीर सिंह ई.ओ. नगरपालिका झालरापाटन, श्री अब्दुल सलीम जिला परीवीक्षा अधिकारी, विशिष्ठ आमंत्रित सदस्यों में श्री रामगोपाल राजा के द्वारा भाग लिया गया।
सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अध्यक्ष एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों का नगरपरिषद झालावाड़ आयुक्त द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले कि नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषद में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की प्रगति पर चर्चा कर सफाई के संसाधनों आवश्यकतानुसार कार्मिकों एवं आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गई। नगरपरिषद में राज्य सरकार की स्वीकृति अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती रिक्त पडे़ पदों पर नियुक्तियों एवं पदों पर भर्तीयां नियमानुसार तुरन्त की जाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने पर जोर दिया गया है। स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया।
श्री रामगोपाल राजा ने ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला एवं शहर को किस प्रकार स्वच्छ बनाया जावे इस पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये, अन्त में सभापति नगरपरिषद झालावाड़ ने पधारे हुए माननीय अध्यक्ष एवं अन्य नगरपालिकाओं एवं विभाग से पधारे आगन्तुओं का नगरपरिषद झालावाड़ की ओर से धन्यवाद किया।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें