झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदारों के अधिकृत स्थानों में परिवर्तन
झालावाड़ 2 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र झालावाड़ में उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5 को वार्ड नं. 6 के लिये अस्थाई रूप से राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया था अब इसके स्थान पर उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 13 को अस्थाई तौर पर राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया है।
इसी प्रकार उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 13 को वार्ड नं. 17 के लिये अधिकृत किया गया था इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5 को अधिकृत किया, दुकानदार वार्ड नं. 20 को वार्ड नं. 21 के लिए अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 25 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 25 को वार्ड नं. 9 के लिए अधिकृत किया गया था इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 20 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 7 को वार्ड नं. 10 के लिए अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 18 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 18 को वार्ड नं. 16 के लिये अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 7 को अधिकृत किया है तथा ग्राम पंचायत रनायरा के उचित मूल्य दुकानदार को ग्राम पंचायत उन्हैल (नागेश्वर) के लिये अस्थाई रूप से अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कछनारा तहसील गंगधार को अस्थाई तौर पर आगामी आदेशों तक राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया है।
---00---
एमजेएसए-द्वितीय के सर्वे कार्य का निरीक्षण
झालावाड़ 2 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-द्वितीय के अन्तर्गत चल रहे सर्वे कार्य के निरीक्षण हेतु एमजेएसए से सबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण 3 एवं 4 सितम्बर 2016 को फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे तथा रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव एमजेएसए को प्रस्तुत करेंगे।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें