बुधवार, 27 नवंबर 2019

जैसलमेर गाज़ी फ़क़ीर गुट ने परचम लहराया निर्दलीय कल्ला बने सभापति*

 जैसलमेर गाज़ी फ़क़ीर गुट ने परचम लहराया निर्दलीय कल्ला बने सभापति*


*जैसलमेर नगर परिषद जेसलमेर के सभापति के लिए हुए चुनावो में सरहद के सुल्तान के रूप पहचान रखने वाले मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर गुट के प्रत्यासी हरि वल्लभ कल्ला ने भाजपा कांग्रेस को पटखनी देकर सभापति निर्वाचित हुए।।नगर परिषद चुनाव में विधायक रूपाराम धनदे गुट द्वारा पूर्व सभापति अशोक तंवर  सहित मौजिज लोगो की टिकट काटने से उपजे विवाद ने कांग्रेस का माहौल खराब कर दिया।।चुनावो में गाज़ी फकीर गुट के अधिकांश पार्षद जीत के आये।।इधर पर्याप्त पार्षद न होने के बावजूद विधायक ने सर्व सम्मति को दरकिनार कर कमलेश छंगाणी को उम्मीदवार बनाया जिसका कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करा पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के भतीजे हरिवल्लभ कल्ला को निर्दलीय मैदान में उतार दिया।।सोची समझी रणनीति को फ़क़ीर परिवार ने धरातल पर उतार हरिवल्लभ कल्ला को जीत दिला दी।।कल्ला को 19 कांग्रेस प्रत्यासी कमलेश छंगाणी को 12 भाजपा के विक्रम सिंह को 13 मत मिले।एक मत खारिज हो गया।।सभापति के चुनाव में विधायक और फकीर परिवार आमने सामने थे।।जजेसलमेर कि राजनीति में वर्चस्व रखने वाले फ़क़ीर परिवार की सशक्त टीम ने सभापति पद की जंग जीत कर विधायक गुट को पटखनी दे दी।।फकीर परिवार से प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कल्ला की कमान संभाल रखी थी।।भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यसियो की लाख बाड़ेबंदी के बावजूद फकीर गुट सेंधमारी में कामयाब रहे।।सभापति निर्वाचित होने के बाद हरि वल्लभ कल्ला सीधे केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के घर सरहद के सुल्तान गाज़ी फकीर से आशीर्वाद लेने पहुंचे।।कल्ला के सभापति बनने का जश्न शहर वासियो ने जमकर मनाया।।शहर भर में कल्ला का भव्य अभिनन्दन किया गया।।कल्ला ने जीत के तुरंत बाद कांग्रेस जॉइन कर ली।।

बाडमेर शहीद पीराराम को अंतिम विदाई देने उमड़े बारमेरवासी

बाडमेर शहीद पीराराम को अंतिम विदाई देने उमड़े बारमेरवासी 


बाडमेर-जम्मू कश्मीर के तंगधार बर्फीले इलाके की 15 हजार फीट की ऊंची चोटी पर तैनात बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम पांच दिन पूर्व देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए जिनका पार्थिक देह आज उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ पहुंचा जंहा हजारो की तादाद में शहीद पीराराम को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लहू बिखरा पड़ा है शहीदों का हर कदम पर, खुद मिट जाते है लेकिन वतन पर कोई आंच तक नही आने देते है। दरअसल जम्मू कश्मीर सियाचिन के घातक बवंडर में 8 जाट रेजिमेंट में बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव निवासी पीराराम तैनात थे उसी दौरान 21 नवम्बर को तंगधार की ऊंची चोटी पर पांच साथियों के साथ ड्यूटी दे रहे थे लेकिन तेज बर्फबारी व सीजफायर की वजह से हुई कंपन से बर्फीले पहाड़ की चट्टान टूट गई और पीराराम शहीद हो गए। हालांकि पीराराम के शहीद होने की घटना के बाद से ही शहीद पीराराम की पत्नी वगतु देवी समेत पूरा परिवार सदमे में है।हर कोई शहीद पीराराम पर गर्व महसूस कर रहा है। मंगलवार को जालीपा केंट से शहीद की पार्थिव देह रवाना होकर बाछड़ाऊ पहुँची। शहीद के पैतृक गाँव तक हजारो लोगो ने अपने हाथों में तिरंगा थामे शहीद के जयकारे लगाते नजर आए। क्या बच्चे , क्या बड़े, क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग हर कोई शहीद की शहादत पर जयकारों के साथ अपनी आवाज बुलंद करता नजर आया। शहीद का पार्थिव शव जब उनके घर पहुँचा तो यहाँ हिन्दू धर्म के हिसाब से विभिन्न संस्कारो की अदायगी के बाद पार्थिव देह को अंतिम यात्रा के लिए रवाना किया गया। शहीद को उनके परिजनों के साथ केंद्रीय मंत्री कैलास चौधरी ने कंधा दिया। शव शहीद के घर से बाछड़ाऊ स्थित श्मशान घाट पहुँचा। यंहा शहीद पीराराम को जब अंतिम विदाई दी गई तो हर किसी की आंखे नम हो गई।

शहीद को अंतिम विदाई से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और आर्मी ने हवाई सात राउंड फायर कर सलामी दी। शहीद को केंद्रीय मंत्री कैलास चौधरी, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलेक्टर अंशदीप, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, राजस्व मंत्री के प्रतिनिधि मनीष चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के प्रतिनिधि डॉक्टर रमन चौधरी, पूर्व मंत्री गफूर अहमद और पूर्व यूआई चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी समेत तीन दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों औऱ सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद की शहादत को श्रद्धांजलि दी।

शहीद पीराराम की स्मृति में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलास चौधरी ने 10 लाख की लागत से आदमकद मूर्ति बनाने की घोषणा की वही सरकार की तरफ से शहीद हर सम्भव मदद की बात कही। गौरतलब है कि शहीद पीराराम का 24 दिसम्बर वर्ष 2008 को भारतीय सेना में चयन हुआ था। इससे पहले वर्ष 2006 में पीजी कॉलेज में एनसीसी के कैडेट भी रहे है। शहीद पीराराम के पिता चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हुए है और शहीद पीराराम की शादी 2012 में सनावड़ा गांव निवासी वगतु देवी के साथ हुई थी। शहीद पीराराम के अब दो पुत्र मनोज व उससे छोटा प्रमोद है। खास बात ये है कि शहीद पीराराम का भाई हेमाराम भी सेना में कार्यरत है।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

बिग ब्रेकिंग हरी वल्लभ कल्ला बने जैसलमेर के सभापति

बिग ब्रेकिंग हरी वल्लभ कल्ला बने जैसलमेर के सभापति 

जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर के सभापति के दिलचस्प मुकाबले में निर्दलीय हरी वल्ल्भ कल्ला नए सभापति बन गए उन्होंने भाजपा के विक्रम सिंह को हराया ,कांग्रेस के प्रत्यासी कमलेश छंगाणी तीसरे स्थान पर रहे ,भाजपा से आठ वोट क्रॉस हुए ,हरी वल्ल्भ के जितने के  बाद समर्थको में खासा उत्साह ,पूर्व सभापति अशोक तंवर को कंधे पे उठा नारे लगाए ,ये वर्चस्व की लड़ाई विधायक रूपाराम धंदे और फ़क़ीर गट के सेल मोहम्मद के बीच थी ,एक बार फिर फ़क़ीर परिवार ने अपना वर्चस्व कायम किया    

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दीपक माली बने १२ वे सभापति

 बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दीपक माली बने १२ वे सभापति 

बाड़मेर नगर परिषद सभापति चुनाव आज सम्पन हुए,बारमेर को दीपक माली के रूप में १२ व सभापति मिल गया ,कांग्रेस के दीपक माली को 40 और भाजपा के हरीश सोनी को १५ मत मिले जबकि भाजपा के पास 18 पार्षद जीते हुए थे ,कड़ी सुरक्षा  नगर परिषद में सभापति के लिए मतदान शुरू हुआ ,एक घंटे में सभी पार्षदों के वोट पड़  गए ,

शादी में दुल्हन की हरकत देख वर पक्ष रह गया दंग, जानें फिर क्या हुआ

शादी में दुल्हन की हरकत देख वर पक्ष रह गया दंग, जानें फिर क्या हुआ

bride jpg
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के चकिया इलाके में रविवार रात एक शादी समारोह में खलल पड़ गया। दुल्हन ने बिना देखे दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया और मंडप से उठकर खड़ी हो गई। लड़की की हरकत देख जहां वर पक्ष दंग रह गया वहीं वधू पक्ष के पैरों के तले जमीन खिसक गई।

बारात में सजधज कर आए बाराती और घराती समझ नहीं पा रहे थे कि रुकें कि जाएं। दोनों पक्षों में माहौल गरमाता देख किसी ने खुल्दाबाद थाने में फोन कर दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया था।

बिल्डर पिता बोला, सड़क छाप नेता हो, बेटी को भूल जाओ, नहीं तो...

खुल्दाबाद इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया की वर पक्ष चौफटका का और लड़की कौशाम्बी के पूरामुफ्ती की रहने वाली है। उसे यह कह कर लाया गया था कि लड़का दिखाने चल रहे हैं। लेकिन यहां लाकर उस पर शादी करने का दबाव बनाया गया और मंडप में बैठा दिया गया।

लड़का उसे पसंद नहीं आया और लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। लड़की के शादी से इनकार करने के बाद माहौल खराब हो गया। दोनों पक्षों में विवाद की स्थित पैदा होने लगी थी। लड़की के घरवाले उस पर दबाव बनाने लगे थे। लेकिन लड़की ने अपने फैसले पर अड़ी रही। आखिरकार दोनों पक्षों ने शादी रोक दी। 

RSMSSB Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती 2019 का परीक्षा शेड्यूल जारी किया

RSMSSB Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीधी भर्ती 2019 का परीक्षा शेड्यूल जारी किया
rsmssb exam date sheet released

राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने माह दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। आरएसएमएसएसबी के ने नोटिस के अनुसार दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है-

पद का नाम----------------- प्रस्तावित तिथि -----------परीक्षा का समय 
हथकरघा निरीक्षक -----------22.12.2019 (रविवार)------- प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
लवण निरीक्षक----------------22.12.2019 (रविवार)------- शाम 03:00 बजे से 05:00 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(मैक)---------23.12.2019 (सोमवार)------- प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(इले)---------23.12.2019 (सोमवार)--------दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(एसी)--------24.12.2019 (मंगलवार)------- प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक
कनिष्ठ अनुदेशक(वायरमैन)----24.12.2019 (मंगलवार)--------दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक
पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-III--29.12.2019 (रविवार)--------प्रात: 11:00 बजे से 02:00 बजे तक

ई-प्रवेश पत्र के लिए जारी होगी डेट-
बोर्ड ने बताय कि इन परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। आवेदन यह भी सुनिश्चित कर लें कि बोर्ड द्वारा निकाली गई विज्ञप्तियों के अनुसार, निर्धारित पात्रता व शैक्षिक योग्यता रखते हैं।
यहां देखें नोटिफिकेशन - RSMSSB Exam Date Sheet


नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई-
बोर्ड ने साफ किया है कि नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके बावजूद भी कोई उम्मीदवार यदि नकल करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज होगा। साथ उसके भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से बैन कर दिया जाएगा जिससे कि उसका कैरियर खराब हो सकता है। बोर्ड ने यह भी सलाह दी है कि नकल कराने या पास कराने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। राजस्थान मिनिस्टीरियल कर्मचारी चयन बोर्ड की किसी भी सूचना के लिए अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित सामग्री ही अधिकृत मानी जाएगी। इसलिए नवीतम जानकारी के लिए कैंडीडेट बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें।

45 हजार का बंगला किराए पर लेकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, कनाडा तक होती थी सप्लाई

45 हजार का बंगला किराए पर लेकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, कनाडा तक होती थी सप्लाई
sex recket
उत्तर प्रदेश के कानपुर में नजीराबाद पुलिस ने लाजपत नगर के एक बंगले पर छापेमारी करके सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से संचालिका समेत पांच लड़कियां और एक युवक को गिरफ्तार किया। सोशल साइट्स की मदद से लड़कियों का सौदा और ऑनलाइन पेमेंट के बाद बताए गए पते पर कॉलगर्ल सप्लाई की जा रही थीं। पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

नजीराबाद थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि काफी दिनों से लाजपत नगर निवासी सुजैन सचान के मकान में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। चौकी इंचार्ज को ग्राहक बनाकर बंगले पर भेजा था। डील फाइनल होने और सटीक रेकी के बाद रविवार रात मकान में छापेमारी करके संचालिका बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती समेत पांच कॉलगर्ल और एक ग्राहक को दबोच लिया। जांच में पता चला कि शहर की यह चर्चित सेक्स रैकेट संचालिका मूलरूप से मुंबई की निवासी है। इसके साथ ही बंगले से गाजियाबाद, हरियाणा, नई दिल्ली, कर्नलगंज निवासी चार लड़कियां और ग्राहक आजाद पार्क चकेरी निवासी सलमान को दबोच लिया। जांच में पता चला कि संचालिका इससे पूर्व फीलखाना थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में अखबार का दफ्तर का झांसा देकर सेक्स रैकेट चलाते पकड़ी गई थी। सीओ नजीराबाद गीतांजलि ने बताया कि गैंग की लड़कियां फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती के बाद उन्हें फंसाने के बाद ब्लैकमेलिंग भी करती थीं। लड़कों से दोस्ती फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए की उगाही भी की थी।

13 जगह सक्रिय था सेक्स रैकेट
समय के साथ कॉलगर्ल और संचालिका ने भी खुद को अपडेट कर लिया है। संचालिका के मोबाइल में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम समेत 13 सोशल साइट्स पर सक्रिय था। संचालिका के व्हाट्सएप स्टेटस पर कई कॉल गर्ल का फोटो लगा था। साथ ही डीपी पर भी बदल-बदल कर कॉलगर्ल का फोटो लगाया जाता था।

कनाडा तक सप्लाई
जांच में सामने आया है कि इस रैकेट का नेटवर्क दिल्ली और कई राज्यों समेत कनाडा तक फैला है। कॉलेज गर्ल से लेकर हर उम्र की लड़कियां सप्लाई की जा रही थीं। इसमें दिल्ली के एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की छात्रा भी गिरफ्तार हुई है। सभी फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर जाती थीं।

45 हजार बंगले का रेंट
जांच में सामने आया कि सेक्स रैकेट संचालिका ने 45 हजार रुपए महीने के किराए पर लाजपत नगर जैसे पॉश इलाके में बंगला लिया था। बंगला ऐसी जगह था कि कोई भी शक नहीं कर सकता पर मोहल्ले के लोगों ने लड़कियों का आने-जाने पर संदेह होने के बाद शिकायत की। 

Supreme Court live updates: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

Supreme Court live updates: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट
supreme court
महाराष्ट्र में सरकार (Maharashtra Government) गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (Shivsena-NCP-Congress) की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Verdict) ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। इस गठबंधन ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दे रखी है। कोर्ट ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण हो।


- सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा, देवेंद्र फडणवीस सरकार को महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लेने से रोकने का भी उल्लेख किया जाए।

10:37am- महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट

10:30: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने फैसला पढ़ना शुरू किया

9:45 am- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट आज सुबह साढ़े दस बजे आदेश सुनाएगा।

9:30 am- जस्टिस एनवी रमण, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष शिवसेना की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके गठबंधन के पास 154 विधायकों के हलफनामे हैं और भाजपा को 24 घंटे में अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाना चाहिए।

9:00 am- केंद्र ने पीठ से कहा कि 23 नवंबर को सबसे बड़े दल को सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित करना राज्यपाल का विवेकाधिकार था। एसजी तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को सरकार गठित करने के लिए घूम-घूमकर यह पता लगाने की आवश्यकता नहीं है कि किस दल के पास बहुमत है।

सोमवार, 25 नवंबर 2019

अनूठा रीती रिवाज जैसलमेर में दहेज़ लेनदेन की प्रथा पारम्परिक रूप से नहीं हे ,

अनूठा रीती रिवाज 
जैसलमेर में दहेज़ लेनदेन की प्रथा पारम्परिक रूप से नहीं हे ,

जैसलमेर ऐतिहासिक जैसलमेर शहर भारत वर्ष में इकलौता ऐसा शहर हे जंहा सदियों से किसी भी समाज में शादी ब्याव में दहेज़ देने लेने का रिवाज नहीं हैं ,इसी कारन जैसलमेर की अपनी एक खास पहचान हैं ,जानकारी के मुताबीख स्टेट समय से जैसलमेर के विभिन समाजो में शादी के वक़्त दहेज़ देने की प्रथा नहीं रही ,प्राचीन समय में से लेकर आज तक इस परम्परा का निर्वहन जैसलमेर के निवासी करते आ रहे हैं,यहां कहावत भी प्रचलित हे की लड़की दो जोड़े कपड़ो में विदा होती हैं ,यह प्ररम्परा और रिवाज जैसलमेर स्टेट के वक़्त विभिन समाजो में समानता के अधिकार के तहत बनी थी ,गरीब आमिर में कोई भेद नहीं था,उस वक़्त भी इस जइसन में बालिकाओ की कमी थी ,जिसकी वजह से जैसलमेर शहर से बाहरी क्षेत्र जिलों में शादी विवाह नगण्य  होते थे यह परम्परा आज भी कायम हैं अपवाद छोड़ दे तो आज भी जैसलमेर में विभिन समाजो में शादियां शहर की शहर में ही होती हैं,बहरी जिलों में लड़के या लड़की की शादियां अंगुली पे गिनने लायक हैं, यहाँ लड़की को दहेज देने की परम्परा नहीं हैं,आजकल जरूर पिता अपनी पुत्री को सामर्थ्य के अनुसार भेंट देता हैं मगर दहेज़ के नाम पर शादी के वक़्त नहीं कोई समाज ,भेंट आदि नहीं देते यही वजह हे की शहर कोतवाली में दहेज़ के मुकदमे नगण्य होते हैं ,जैसलमेर की यह परम्परागत रीती रिवाज अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं ,हजूरी समाज के बुजुर्ग दीनदयाल तंवर बताते हे की जैसलमेर में परम्परागत रूप से दहेज़ नहीं देने का रिवाज हैं ,बेटी की शादी में दहेज़ आज भी नहीं देते ,यही रिवाज अन्य समाजो में हैं दहेज न लड़की वाले देते हे न लड़के वाले कभी मांगते हैं ,यह बहुत अच्छा रिवाज हैं ,ख़ुशी हे की जैसलमेर के लोग आज भी इस पर कायम हैं ,भाटिया समाज के मनोज भाटिया कहते हैं की शादी के वक़्त दहेज़ देने या लेने की प्रथा नहीं हैं ,यह अलग बात हे बाद में पिता अपनी मर्जी से बेटी को कुछ दे तो उस पर ऐतराज नहीं हैं ,शादियों के टूर तरीके भले ही कितने बदले हो मगर दहेज़ का दांव कभी जैसलमेर में पांव पसार नहीं पाया,डॉ अशोक तंवर के बेटे अभिमन्यु तंवर की 28 नवंबर को शादी हैं उनका कहना हे की  रिवाज हे  लेते ,नहीं मांग करते हैं ,हम अपनी परम्पराओ और रीती रिवाजो को ज़िंदा रखे हैं यही हमारी पहचान हैं ,

रविवार, 24 नवंबर 2019

BARMER NEWS TRACK: बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल ...

BARMER NEWS TRACK: बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल ...: बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल - ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा - सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार...

भीनमाल ।चैक अनादरण के मामले में दो साल का कारावास

भीनमाल  ।चैक अनादरण के मामले में दो साल का कारावास 
adalat SAJA के लिए इमेज परिणाम


भीनमाल  ।अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट पुनाराम गोदारा ने चैक अनादरण के मामले में मुलजिम सिकंदर खां पुत्र छोटु खां जाति मुसलमान निवासी जगजीवनराम काॅलनी, भादरडा चुंगी नाके के पास भीनमाल को दो वर्ष के साधारण कारावास  एवं 90,000 रूपये के जुर्माना से दंडित किया है ।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल इलेक्ट्रिक्स एण्ड पैन्टस सेन्टर, भीनमाल के मालिक राजेशकुमार गुलाबचंद अग्रवाल की फर्म से मुलजिम सिकंदर खां ने उधार माल खरीद कर उसके भुगतान हेतु दो चैक जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के दिये थे ।  उक्त चैक परिवादी राजेश अग्रवाल ने बैंक में अपने खाते में  जमा करवाये परन्तु दोनों चैक अनादरित हो गये । चैक अनादरित होने पर राजेश अग्रवाल ने राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित भंडारी से सम्पर्क किया । जिस पर अधिवक्ता ललित भंडारी ने मुलजिम सिकंदर खां को नोटिस भेजा । इस पर भी भुगतान नहीं होने पर अधिवक्ता ने अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद पेश किया । उक्त परिवाद में अधिवक्ता ललित भंडारी ने पैरवी कर मुलजिम सिकंदर खां को सजा करवा कर  राजेश अग्रवाल को न्याय दिलाया ।

जोधपुर, नगरपालिकाओं मे ’बाबूओं’ की राजनेताओं की डिजायरों से एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट मे चुनौती का मामला चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव को कानूनी नोटिस

 जोधपुर, नगरपालिकाओं मे ’बाबूओं’ की राजनेताओं की डिजायरों से एक्ज्यूकेटिव
आॅफिसर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट मे चुनौती का मामला
चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव को कानूनी नोटिस


जोधपुर, 24 नवंबर। प्रदेश मे नगरीय निकायों के जरिए सुनियोजित विकास एवं चैतरफा सौन्दर्यकरण के दावे करने वाली राज्य सरकार द्वारा नगरपालिकाओं मे अधिशाषी एवं कार्यकारी अधिकारी के पदों पर दागी बाबूओं को बिठाने के मामले को राजस्थान हाईकोर्ट मे चुनौती दी जायेगी। हाईकोर्ट मे पीआईएल दायर करने से पूर्व चीफ सेक्रेटरी, स्वायत शासन विभाग के प्रमुख सचिव और स्थानीय निकाय विभाग के डाॅयरेक्टर को नोटिस भेज दिए गये हैं।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा एवं डीएस राठौड़ ने प्रकाश माली की तरफ से भेजे गये कानूनी नोटिस मे सतादल के नेताओं की डिजायर पर अपात्र एवं दागी बाबूओं को विभिन्न नगरपालिकाओं मे अधिशाषी अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित किए जाने की प्रक्रिया को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं नगरपालिका सेवा नियम 1963 का उल्लंघन एवं माखौल उड़ाने वाली कार्यवाही करार दिया गया हैं।
नोटिस के मुताबिक नगरपालिका एक्ट मे नगरपालिका मंडलों मे अधिशाषी अधिकारी पदों पर नगरपालिका प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के पदस्थापन के अधिकार राज्य सरकार को प्रदत्त हैं। ऐसे पदों पर पात्रताधारियों को सीधी नियुक्ति, पदोन्नति और स्थानांतरण से नियुक्तियां दी जा सकती हैं।
अधिवक्ता डीएस राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर सतादल के नेताओं की डिजायरों को महत्व देते हुए कार्यालय सहायक पदधारी ऐसे बाबूओं को भी पदस्थापित कर लिया जिनके विरूद्व सेवा मे रहते हुए धोखाधड़ी, जालसाजी, वरिष्ठ अफसरों के हस्ताक्षर स्केन कर पट्टे जारी करने एवं नियमन राशि हड़पने जैसे गंभीर प्रकृत्ति के आपराधिक और विभागीय मामले विचाराधीन चल रहे हैं।
कानूनी नोटिस मे विधानसभा चुनावों मे सुमेरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रह कर पराजित हुई नैत्री रंजू रामावत की डिजायर पर स्वायत शासन मंत्री द्वारा आपराधिक प्रकरणों के आरोपित बाबू को एक साथ दो नगरपािलकाओं मे अधिशाषी अधिकारी लगाने के सनसनीखेज मामले को उद्दत किया गया हैं। कानूनी नोटिस मे इस बाबू के प्रथम बार चतुर्थश्रेणी कर्मचारी पद पर स्थाईकरण से उसे दी गई लगातार पदोन्नतियों पर अंगूली उठाई गई हैं। इसी तरह शिवगंज सहित कईं राज्य की विभिनन नगरपालिकाओं मे मंत्रलायिक वर्ग के कार्यालय सहायकों को एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर पदों पर सतादल के क्षैत्रीय प्रभावशाली नेताओं की डिजायर पर स्वायत शासन मंत्री ने पदस्थापित कर रखे हैं जबकि प्रदेश मे अधिशाषी अधिकारी एवं समकक्ष पदो ंके काबिल और पात्र कईं आरएमएस अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा मे तथा अन्य पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।
आरोप गंभीर लेकिन सर्विसबुक स्वच्छ
कानूनी नोटिस के मुताबिक कांग्रेस नैत्री रंजू रामावत की डिजायर पर नियम एवं प्रावधानों से परे हट कर मंत्री द्वारा दो निकायों मे अधिशाषी अधिकारी पदों पर नियुक्त किए जाने वाले दागी बाबू पर सेवाकाल मे कईं गंभीर आरोप लगे हुए हैं। वह कईं बार जालसाजी एवं धोखाधड़ी के मामले मे न केवल गिरफ्तार हो चुका हैं बल्कि अलग अलग बार लम्बी जेल हिरासत भोग चुका हैं लेकिन उसकी सर्विस बुक काच की तरह साफ एवं बेदाग पड़ी हैं। आरोप हैं कि सर्विसबुक खुद बाबू अपनी पाॅकेट मे रखता हैं। निलम्बन एवं चार्जशीट्स की प्रक्रिया और आदेशों का सर्विस बुक मे कोई इन्द्राज नही हैं।
आर.टी.आई. मे गोलमाल जवाब
स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा अपात्र एवं बाबू ग्रेड के कार्मिकों को अधिशाषी अधिकारी बनाये जाने के प्रावधानों के बारे मे जब भी आरटीआई एक्ट मे पूछा जाता हैं तब एक्वििस्ट को गोलमाल जवाब दे दिया जाता हैं कि ऐसे पदस्थापन राज्य सरकार के आदेश पर किए जाते हैं लेकिन किसी नियम, अधिनियम एवं कानूनी प्रावधान के बारे मे कुछ नही बोला जाता हैं।
कानूनी नोटिस के मुताबिक अपात्र लोगों के स्थानीय निकायों मे कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदस्थापन दिये जाने से कईं पालिकाओं मे गबन, घोटाले एवं वित्तीय अनियमितताओं के मामले एजी एवं स्थानीय निधि अंकेक्षण की आॅडिट के साथ साथ प्रशासनिक जांचों मे सामने आये हैं लेकिन डाॅयरेक्टर और प्रिन्सिपल सेक्रेटरी ऐसे मामलों मे कार्यवाही ही नही करते। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एवं विभिन्न पुलिस स्टेशनों मे प्रदेश भर मे ऐसे कईं मामले भी लम्बित एवं दर्ज हैं।
प्रमुख सचिव, चीफ सेक्रेटरी एवं डाॅयरेक्टर को भेजे गये कानूनी नोटिस मे ऐसे अपात्र एवं दागी कार्मिकों को तत्काल हटाने एवं इनके विरूद्व उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच निश्चित समय मे पूरी करवाने के आदेश प्रसारित करने की मांग की गई हैं। ऐसा नही किए जाने पर राजस्थान हाईकोर्ट मे पूरे मामले को लेकर पीआईएल दायर करने की चेतावनी दी गई हैं।

बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल - ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा - सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना

बाड़मेर, जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा ग्रुप फाॅर पीपल
- ग्रुप की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर की चर्चा
- सदस्यों के सुझावों पर बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना





बाड़मेर, 24.11.2019
ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित हुई। ग्रुप अध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आगामी समय में ग्रामीणों अंचलों में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ नए सदस्य जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। ग्रुप फाॅर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर में सामाजिक सरोकारों को लेकर ग्रुप ने काफी कार्यों के साथ-साथ कई अभिनव पहल को धरातल पर उतारा है। रविवार को आयोजित हुई ग्रुप सदस्यों की बैठक में 16 अलग-अलग मुद्दों पर क्रमवार कार्य करने पर सहमति दी गई। जिसमें दिसंबर महीने में पेंशनर समाज सम्मान समारोह, आत्महत्या रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल रैली, हैल्थ अवेयरनेस कैम्प का आयोजन और सेनेट्री पैड की जागरूकता के लिए किशोरी-बालिका जागरूकता शिविर के आयोजन पर सभी ने सहमति जताई है। राठौड़ के अनुसार पेंशनर समाज सम्मान समारोह का संयोजक संजय शर्मा, साइकिल रैली के संयोजक आजादसिंह राठौड़, हैल्थ अवेयरनेस कैम्प के संयोजक धनसिंह मौसेरी एवं रमेशसिंह इंदा, किशोरी-बालिका जागरूकता शिविर का संयोजक संजय शर्मा व जोगेंद्रसिंह चैहान को बनाया गया है। ये सभी संयोजक अपने-अपने दल के साथ इन आयोजनों को लेकर बैठक कर तिथि और आयोजन स्थल तय करेंगे, जिनकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। पहली प्राथमिकता इन 4 आयोजनों के अलावा ग्रुप जल्द ही खेजड़ी वृक्ष किसान मित्र, विरासत बचाओ अभियान, शहीदों को सलाम, बुजुर्गों के हमराह सरीके कई और कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
बैठक में ग्रुप फाॅर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी, डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दीपा गौड़, गरिमा जुगतावत, डाॅ. हितेश चैधरी, प्रेमसिंह निर्मोही, लूणकरण नाहटा, अमित बोहरा, अशोक राजपुरोहित, केडी चारण एवं सरूप भाटी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

शनिवार, 23 नवंबर 2019

: ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ,नए कार्यक्रमो पे होगी चर्चा

: ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ,नए कार्यक्रमो पे होगी चर्चा

बाडमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर का स्नेहमिलन रविवार को राठौड़ कृषि फार्म पर आयोजित होगा।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर के सदस्यो का स्नेहमिलन आयोजित कियस जा रहा है ।जिसमे प्रथम चरण में सदस्यो के साथ ग्रुप के आगामी कर्र्यक्रम तय करने पर चर्चा होगी।रविवार को ग्रुप की अहम बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।। ।बैठक का बिंदुवार एजेंडा इस प्रकार रहेगा।।ग्रुप द्वारा साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा ,वार्षिक कार्यक्रमो का निर्धारण कर वार्षिक कलेंडर तैयार करना,सामाजिक सरोकार से जुड़े नए सदस्यो को जोड़कर ग्रुप का विस्तार करना,महिला विंग को सशक्त कर अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करना,ग्रुप की गतिविधियों के संचालन के लिए आर्थिक खाका तैयार करना,सदस्यो को कार्यक्रमो की जिम्मेदारी निर्धारण,शेष अध्यक्ष एवम सदस्यो की राय से सामाजिक सरोकार और नवाचार के सुझाव को सम्मिलित करना।।तथा ग्रुप को अधिक मजबूत बनाने के प्रयासों पर जोर दिया जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप के वरिष्ठ सरंक्षक,सदस्य ,महिला विंग की सदस्य समारोह में शामिल होंगे।।स्नेहमिलन कार्यक्रम में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी भी कर्र्यक्रम में शामिल होंगे।।

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण, शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय,

अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण,

शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 22 नवम्बर/ जैसलमेर नगर विकास न्यास की शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में जैसलमेर के समग्र शहरी विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, अधीक्षण अभियन्ताओं हरिसिंह राठौड़ (सार्वजनिक निर्माण विभाग), सुरेशचन्द जैन (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग), एन. के. जोशी (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि.), एसटीपी वरिष्ठ नगर नियेाजक जोधपुर भूपेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया।

मिनी सचिवालय के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव

बैठक में जैसलमेर के बहुआयामी एवं समग्र विकास के मद्देनज़र कई अहम् फैसले किए गए। जैसलमेर में मिनी सचिवालय के लिए न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देशीय आवासीय योजना रामगढ़ रोड में 60 बीघा भूमि के निःशुल्क आंवटन प्रकरण पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन कर स्वीकृत प्रस्ताव को निःशुल्क आंवटन की स्वीकृति के लिए  नियमानुसार नगरीय विकास विभाग को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

राजस्व ग्राम किशनघाट में न्यास की स्वामी विवेकानन्द आवासीय योजना की आरक्षित दर 4032.00 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई। राजस्व ग्राम मूलसागर एवं अमरसागर में सम रोड के दोनों तरफ मास्टर प्लान के अनुरूप भू- उपयोग के अनुसार योजना बनाने का निर्णय लिया गया है।

शहर सौन्दर्यकरण को मिलेगा बढ़ावा

शहर सौन्दर्यकरण के तहत मुख्य चौराहा का चिह्निकरण कर प्रकाश व्यवस्था एवं विजय स्तभ्भ से पंचायत समिति सम तिराहे तक सड़क को चौड़ा करने, मसाला चौक हेतु जगह चिह्निकरण करने, पार्किग स्पेस तैयार करने, पानी निकासी हेतु डे्रन एवं ग्रीन बेल्ट का निर्माण करने के लिए डीपीआर तैयार करने  का निर्णय लिया गया।

गांधी स्मारक बनेगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वे जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में न्यास द्वारा गांधी स्मारक के निर्माण हेतु जैसलमेर राजस्व ग्राम में न्यास स्वामित्व भूमि पर गजरूप सागर के पास स्मारक बनाने के लिए भूमि चिह्निकरण कर डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

नगर विकास न्यास के कार्यालय भवन बनाने के लिए 359 लाख की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। शहर में 10 रीडिंग कॉर्नर हेतु स्थल चिह्निकरण कर विकसित करने एवं बैठने की जगह तैयार करने का निर्णय लिया गया। फोर्ट से पटवा हवेली तक हेरीटेज वाक- वे की डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार एसडी व्यास होटल कॉम्पलेक्स योजना में जीएसएस निर्माण हेतु जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा निःशुल्क भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर नियमानुसार भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

आरंभ में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलक्टर सहित सभी का स्वागत किया और नगर विकास न्यास की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।