गुरुवार, 4 अगस्त 2016

बाड़मेर में आज तेज बारिश की संभावना, सिवाना में दो घंटे में साढ़े छह इंच बारिश

बाड़मेर में आज तेज बारिश की संभावना, सिवाना में दो घंटे में साढ़े छह इंच बारिश


बाड़मेर जिले में डेढ़ माह के लंबे इंतजार के बाद सक्रिय हुए मानसून ने बुधवार को सिवाना, समदड़ी और बालोतरा को तरबतर कर दिया। बुधवार को जिले में सबसे ज्यादा साढ़े छह इंच बारिश सिवाना में दर्ज की गई। जबकि समदड़ी में 4 और बालोतरा में पौन इंच बारिश हुई। हालांकि बाड़मेर, शिव, सिणधरी, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, गडरारोड में हल्की बारिश हुई है। सिवाना में डेढ़ घंटे में हुई भारी बारिश से तालाब लबालब हो गए है।

लंबे इंतजार के बाद बाड़मेर में मानसून मेहरबान हुआ है। बुधवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में कई तेज तो कई मध्यम और हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश जालोर जोधपुर से सटे सिवाना समदड़ी में रिकार्ड की गई। यहां बारिश के बाद खेत पानी से लबालब हो गए। अच्छी बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौटा दी। इधर बाड़मेर के पश्चिमी हिस्से को अभी भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। कहीं-कहीं गांवों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन खेती के लायक नहीं है।

कहांकितनी बारिश :बुधवार को सिवाना में 155, समदड़ी में 98, शिव में 17, बालोतरा में 15, सिणधरी में 11, बाड़मेर में 3.5, धोरीमन्ना 3, पचपदरा में 3, गुड़ामालानी रामसर में 2-2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

गत साल जुलाई में 280 एमएम, इस पर 20 एमएम

गतसाल जुलाई माह में बाड़मेर में 280 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इस बार केवल 20 एमएम ही बारिश रिकार्ड की गई। पर्याप्त बारिश नहीं होने से बुवाई पर विपरीत असर पड़ा है। महज एक लाख हेक्टयेर में ही बुवाई हुई, जबकि 16 लाख हेक्टयेर बुवाई का लक्ष्य है।

चार साल बाद ऐसी स्थिति
वर्ष2012 में बाड़मेर में जुलाई तक बारिश नहीं हुई थी, इससे पूरे जिला अकाल की चपेट में रहा था। पशुओं के लिए चारे से लेकर पानी के संकट खड़े हो गए थे। चार साल बाद फिर ऐसे ही हालात है। बारिश के महीने जून-जुलाई दोनों बीत गए, लेकिन बारिश नहीं हुई। इस बार भी थार में फिर अकाल के हालात हैं,लेकिन किसानों ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है।

अगले दो दिन तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसमविभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। कई जगह अच्छी और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। अभी भी सूखे की चपेट में रहे बाड़मेर के 70 फीसदी इलाकों को इसी मानसून से बारिश की उम्मीद बंधी हुई है।

बाड़मेर शहर में बुधवार को बादलों के कारण सुबह से ही मौसम खुशगवार बना रहा। दोपहर होते-होते शहर पर काली घटाएं छानी शुरू हो गई। काली घटाओं को देखकर तेज बारिश के अनुमान लगने शुरू हुए। दोपहर में ये काली घटाएं बरसनी आरंभ हुई। कभी धीमी तो कभी तेज बूंदों ने शहर को भिगो दिया। बादलों और बूंदों ने उमस से परेशान शहर को ताजगी से भर दिया। शाम को चार बजे शहर के पश्चिम में स्थित पहाड़ों के ऊपर मानों काली घटाएं उतर आई। यह नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नजर नहीं रहा था। हालांकि पहाड़ों के साथ बादलों का यह साथ कुछ मिनट ही रहा, लेकिन जिसने भी देखा वह इस नजारे को देखने से थम सा गया।

बाड़मेर | हाथ ठेला संचालक से मारपीट, मामला दर्ज

बाड़मेर | हाथ ठेला संचालक से मारपीट, मामला दर्ज


बाड़मेर | शहर के चौहटन रोड पर एक हाथ ठेला संचालक के साथ शराब के पैसे नहीं देने पर कुछ लोगों ने मारपीट की और सामान को बिखेर दिया। पुलिस को सोनाराम पुत्र हरखाराम सांसी निवासी रामनगर बाड़मेर ने रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार को पांच बजे पवन सिंधी अन्य 4-5 लोगों ने शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। मना किया तो गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। कमीज फाड़ दी और सामान बिखेर दिया। इस दौरान उसकी प|ी अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया।

बुधवार, 3 अगस्त 2016

झुंझुनूं झुंझुनूं की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, बोइंग 777 उड़ाने वाली राजस्थान की पहली पायलट बनीं



झुंझुनूं झुंझुनूं की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, बोइंग 777 उड़ाने वाली राजस्थान की पहली पायलट बनीं
झुंझुनूं की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, बोइंग 777 उड़ाने वाली राजस्थान की पहली पायलट बनीं
झुंझुनूं की बेटी पारुल शेखावात राजस्थान की फर्स्ट कमर्शियल लेडी पायलट बन गई हैं। अब वह बोइंग 777 जैसा बड़ा विमान उड़ा रही हैं। अनुभव और प्रशिक्षण के आधार पर वे इंटरनेशनल मार्गों पर विमान उड़ाती हैं। इसी साल जुलाई में पारुल कैप्टन पायलट बनी हैं।




ये एयर इंडिया में को-पायलट थीं। इस दौरान न्यूर्याक, शिकागो और लंदन आदि लॉन्ग रूट की नॉन स्टॉप फ्लाइट पर नियमित रूप से उड़ान भरती थीं। इसी दौरान स्पेशल ट्रेनिंग लेकर कनाड़ा, पेरिस, जर्मनी, बैंकॉक, अफ्रीका और चीन आदि देशों की उड़ान भरी।




एक एग्जाम के बाद इन्हें कैप्टन पायलट बनाया गया। गौरतलब है कि पारुल ने 11 साल पहले 24 वर्ष की उम्र में कमर्शियल पायलट लाइसेंस प्राप्त कर एयर इंडिया में इंटरनेशनल फ्लाइट को-पायलट पद पर नियुक्त हुई थीं।
झुंझुनूं के बड़ागांव में खुशी की लहर

पारुल झुंझुनूं जिले के गांव बड़ागांव की रहने वाली हैं। अशोक सिंह बड़ागांव ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। पारुल बड़ागांव के डॉ. नरपत सिंह शेखावाटी की बड़ी बेटी हैं। डॉ. शेखावत सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक पद से रिटायर्ड हैं।

योग रखता है फिट

पारुल ने बताया कि सफल पायलट बनने के लिए विचारों पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। वह नियंत्रण योग से ही संभव है। योग से एकाग्रता बनी रहती है। एक बार घर से निकले तो फिर करीब सप्ताहभर तक फ्लाइट पर ही रहना होता है। नियमित रूप से फ्लाइट में उड़ान भरने से स्वास्थ्य प्रभवित होता है। स्वस्थ्य रहने के लिए योग करती हूं।

इंडियन आर्मी के फाइटर प्लेन के पायलट भी नियमित रूप से योग करते हैं। इसके साथ ही जिम भी जाते हैं। डाइट पर भी कंट्रोल रखना होता है। इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों से सलाह ली जाती है। वर्ष में एक बार हेल्थ चेकपअ होता है। यह सभी पायलट्स के लिए जरूरी है।

बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने लिया आॅनलाईन प्रशिक्षण



बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना  स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने लिया आॅनलाईन प्रशिक्षण

बाड़मेर, 3 अगस्त। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् राजकीय एवं निजी

चिकित्सालयों में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य मार्गदर्शकों के लिए आॅनलाईन

प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बीएसबाई के जिला नोडल

अधिकारियों एवं संबधित कार्मिकों ने भाग लिया।

आॅनलाइन प्रषिक्षण में राज्य स्वास्थ्य एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य

कार्यकारी अधिकारी श्री नवीन जैन ने चिकित्सालयों में उपचार हेतु भर्ती

बीएसबीवाई लाभार्थियों को यथासंभव सहयोग करने एवं सुलभ उपचार उपलब्ध

कराने सहित सभी आवश्यक दस्तावेज क्लेम भुगतान हेतु अपलोड़ करने के निर्देश

दिये। उन्होंने बताया कि 3 लाख 65 हजार से अधिक क्लेम में से 18 हजार

क्लेम प्रदेष में पेडिंग चल रहे हैं एवं इनके हल के लिए चिकित्सालय स्तर

पर ही आवश्यक कार्यवाही की जानी है। उन्होंने रिजेक्ट हुए क्लेम का पुनः

अध्ययन कर उनके रूके भुगतान के लिए आवश्यक समस्त जानकारियां अपलोड़ करने

के निर्देश दिये। 48 घंटे की अवधि में उपचाररत् भर्ती लाभार्थी के

परिजनों को प्रेरित कर उन्हें संबंधित दस्तावेज लेकर आने हेतु स्वास्थ्य

मार्गदर्शकों को निर्देशित किया।

वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.

सुनील कुमार सिंह बिष्ट, एनएचएम के कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव,

चिकित्सालयों के बीएसबीवाई नोडल अधिकारी एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस

कम्पनी के प्रतिनिधी व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।




600 लोगों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी

जिले में चल रहे भामाषाह सुविधा षिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

विभाग की ओर से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये

कार्मिक आमजन को जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले में

पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित षिविरों में अब तक 6 सौ से अधिक लोगों

को योजना की जानकारी दी है। पांच अगस्त तक चलने वाले भामाषाह सुविधा

षिविरों में आमजन को योजना की पूरी जानकारी पम्पलेट के माध्यम से दी जा

रही है। षिविरों में शंका समाधान भी किया जा रहा है।




योजना की जानकारी से मिला निषुल्क उपचार का फायदा

षिविर में आये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित ग्रामीण

दिनेष ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पूरी जानकारी षिविर

में मिली है। इसके बाद परिवार के सदस्यों के नाम भामाषाह कार्ड में

जुड़वाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। भामाषाह कार्ड में सभी सदस्यों

के नाम जुड़ जाने से परिवार के अन्य सदस्यों को भी चिन्हित सरकारी व निजी

अस्पताल में लाभ मिल सकेगा। भामाषाह कार्ड के बनवाने की प्रक्रिया के साथ

ही कार्ड की रसीद पर लिखे ईआईडी से भी लाभार्थी की पहचान के बारे में

स्वास्थ्य मार्गदर्षक आमजन को बता रहे है।

-----




‘डाॅयल एन एम्बूलेंस‘ जीवन वाहिनी सेवा 15 अगस्त से प्रारंभ की तैयारी

बाड़मेर, 3 अगस्त। राजकीय आपातकालीन एम्बूलेंस एवं चिकित्सीय परामर्श

सेवाओं की एकीकृत सेवा ‘डाॅयल एन इम्बूलेंस‘ 15 अगस्त से प्रारंभ की

जायेगी। इस अभिनव सुविधा से 108-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा, 104-जननी

एक्सप्रेस व चिकित्सीय परामर्श सेवा सहित राजकीय चिकित्सालयों की बेसड

एम्बूलंेसों की सेवाएं टोल-फ्री नम्बर 108 अथवा 104 डाॅयल करने पर उपलब्ध

होंगी। इस समेकित सेवा को जीवनवाहिनी के नाम से भी जाना जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि 15 अगस्त से डाॅयल एन एम्बूलेंस सेवा प्रदेशभर में एक साथ

प्रारंभ करने की योजना है। इसके लिए 108-एम्बूलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं

सीएचसी स्तर तक के राजकीय अस्पतालों में उपलब्ध बेसड एम्बूलेंस को सेवा

प्रदाता (जीवीके ईएमआरआई) को सभी आवश्यक उपकरणों सहित सुपुर्द करने

कार्यवाही की जा रही है। एम्बूलेंस वाहनों की सुलभ उपलब्धता के लिए

उपयुक्त स्थान का निर्धारण करने (रि-पाॅजीशन), कंडम एम्बूलेंस को इस सेवा

में शामिल नहीं करने एवं कार्यरत समस्त एम्बूलेंस के लिए फिटनेस

सर्टिफिकेट्स इत्यादि आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 108 या 104 में से एक टोल फी्र नंबर डाॅयल करने पर

गैर-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा के लिए प्री-बुकिंग की नवाचार सुविधा

उपलब्ध होगी एवं इसके लिए उपभोगकर्ता द्वारा निर्धारित खर्च वहन किया

जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘डायॅल-एन-एम्बूलेंस‘ जीवन वाहिनी सेवा

आॅटोमेटिक कम्प्यूटराईज्ड आॅनलाइन सिस्टम से संचालित की जायेगी।

बाड़मेर,भामाशाह योजना प्लेटफार्म शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएंःमेहरा



बाड़मेर,भामाशाह योजना प्लेटफार्म शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएंःमेहरा
बाड़मेर, 3 अगस्त। भामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार तथा आमजन की समस्याओं शंकाओं के समाधान के लिए भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन अधिकाधिक तादाद मंे इन शिविरांे मंे पहुंचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करवाएं। बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर मंे यह बात कही।

उपखंड अधिकारी मेहरा ने कहा कि शिविर में लाभार्थियों की समस्त प्रकार की समस्याओं यथा बैंकिंग सेवाएं, भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग, आधार, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ-साथ आमजन की समस्त प्रकार की परिवेदनाओं का समाधान किया जा रहा है। उन्हांेने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में जाकर लाभ उठाएं। शिविर मंे ग्रामीणों को भामाशाह प्लेटफार्म और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के साथ एटीएम मशीनों की क्रिया विधि समझा कर उनके हाथों राशि की निकासी भी करवाई गई। उन्होंने भामाशाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को विशेष रुप से आधार एवं भामाशाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने तथा उसका पंजीयन करवाने की अपील की। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बनाने का अनुरोध किया। शिविर के दौरान जिला रसद अधिकारी के प्रतिनिधि कंवराराम ने खाद्य सुरक्षा योजना एवं पास मशीन से राशन सामग्री वितरण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमैट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाइव ट्रांजेक्शन के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के साथ भामाशाह योजनाओं के विभिन्न पहलुओं की आवश्यक जानकारी दी गई।

जालोर वर्षाकाल में आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश

जालोर वर्षाकाल में आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश
जालोर 3 अगस्त - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन पर पूर्ण निगरानी रखे तथा विशेष परिस्थतियों में अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते रहें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जिले में संभावित वर्षा को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को चैकस रखें तथा अतिवृष्टि की स्थिति में सूचनाओं का आदान प्रदान उपलब्ध संचार माध्यमों से करते रहें ताकि आवश्यकता अनुसार कार्यवाही समय रहते की जा सकें। उन्होनें बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस देवल को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी चिकित्साकर्मियों के अपने-अपने मुख्यालयों पर रहने के लिए पाबन्द करें वही सभी चिकित्सालयों में आवश्यक दवाईयों आदि की पूर्ति की भी सुनिश्चिता रखें। उन्होनें कहा कि वर्षा के दौरान जहां पर भी सार्वजनिक स्थानों पर वर्षा का पानी पडा रहता है वहाॅ पर आवश्यक स्प्रे व दवाईयों का छिडकाव करे ताकि मच्छर नही पनप सकें। जिले में नीम हकीमों के खिलाफ कार्यवाही करते रहे वही राजश्री योजना में उपलब्ध मद से या अन्य मद से भुगतान करें।
उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता निर्मलसिह कच्छवाह एवं नर्मदा नहर परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता आशीष द्विवेदी को निर्देशित किया कि जिले में पानी की वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखते हुए लम्बे अन्तराल को कम करने का प्रयास करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव को कहा कि वर्षाकाल के दौरान जिले की प्रमुख नदियों के पुलों एवं नालो आदि पर संकेतक बोर्डो की सुनिश्चिता करले ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होनें जालोर नगर परिषद के अभियन्ता शैलेन्द्र यादव को निर्देशित किया कि शहर में वर्षा से उत्पन्न हुए खड्डों पर पेंच वर्क का कार्य शीघ्र ही करें। उन्होने बैठक में पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डा.एस.के. अग्रवाल को निर्देशित किया कि पशुओं में संभावित बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए वैक्सीन आदि की उपलब्धता बनाये रखे ।
जिला कलक्टर ने सहायक ंवन सरंक्षक जयदेव सिंह को कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पौध रोपण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करे वही वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी को निर्देशित किया कि वे इनका सत्यापन भी करें जबकि उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक राजकीय विधालयों के परिसरों में पौध रोपण कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी विधालयों के बालकों एवं बालिकाओं को दे ताकि पौधे पेड बन सकें। उन्होनें आबकारी अधिकारी गेमराम को कहा कि जिले में शराब की दुकानें रात्रि 8.00 बजे के बाद नही खुली होनी चाहिए तथा यदि खुली मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। बैठक में जल संसाधन, खनिज, आयुर्वेद, परिवहन, रसद एवं कृषि आदि विभागों की समीक्षा के साथ ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं बजट घोषणा के कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में विधुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
उप चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषितजालोर 3 अगस्त - जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले में 5 अगस्त को होने वाले उप चुनावों के लिए मतदान दिवस पर सम्बन्धित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा के वार्ड संख्या 2 तथा भीनमाल पंचायत समिति के मोरसीम ग्राम के वार्ड संख्या 3 में 5 अगस्त को उप चुनाव करवाये जायेगे जिसके लिए मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं तथा पुनर्मतदान की स्थिति मंे भी जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्रा में पुनर्मतदान की तिथि 6 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश होगा।
---000---
उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषितजालोर 3 अगस्त - जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 व मोरसीम ग्राम के वार्ड संख्या 3 मंे होने वाले उप चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि वित्त (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 व मोरसीम ग्राम के वार्ड संख्या 3 मंे होने वाले उप चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनसे लगते हुए 5 किमी परिधि क्षेत्रा में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 22 क के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-‘ग’ के अनुसार मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाले 48 घण्टे की अवधि 3 अगस्त को सायं 5 बजे से प्रारम्भ होकर 5 अगस्त को सायं 5 बजे तक तथा मोरसीम ग्राम में वार्ड संख्या 3 में वार्ड पंच के चुनाव मतगणना समाप्ति तक एवं जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 में चुनाव के लिए मतगणना दिवस 7 अगस्त को मतगणना समाप्ति तक सम्बन्धित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया हैं।
---000---
छात्रावृत्ति के लिए 5 अगस्त तक आॅन लाईन फारवर्ड अनिवार्यजालोर 3 अगस्त - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं के तहत शिक्षण संस्थाओं को प्राप्त आवेदन पत्रा जांच उपरान्त 5 अगस्त तक आॅनलाईन फाॅरवर्ड किये जा सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ.ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना यथा अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग, डा. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग, डा. अम्बेडकर घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु एवं विमुक्त जाति एवं मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रावृत्ति में वर्ष 2015-16 में शिक्षण संस्थानों को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरान्त 5 अगस्त तक उन्हें विभाग को आॅन लाईन अपनी यूजर आईडी एवं पास वर्ड के माध्यम से अनिवार्य रूप से आॅन लाईन फारवर्ड करने होगें।
----000---

अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह संबंधी बैठक आयोजित



अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह संबंधी बैठक आयोजित
अजमेर, 3 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2016 का मुख्य समारोह अजमेर जिला मुख्यालय के पटेल ग्राउण्ड म­ आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों के सम्बन्ध म­ मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीणा की अध्यक्षता म­ बुधवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष म­ विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समीक्षा की गयी।

मुख्य सचिव श्री मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्य समारोह के आयोजन से दो-तीन दिन पूर्व अजमेर जाकर सौंपी गयी जिम्मेदारियों को अन्तिम रूप द­ ताकि स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह का भव्य तरीके से आयोजन हो सके।

उन्होंने स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर मंच पर मुख्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, वहां आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध म­ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे समयबद्ध पूरा कर आयोजन की तैयारियों को अन्तिम रूप द­।

श्री मीणा ने कहा कि अधिकारी अजमेर शहर के सौन्दर्यकरण, साफ-सफाई व्यवस्था, समारोह स्थल पर आने-जाने वाले मार्गों के सुदृढ़ीकरण, वी.आई.पी. व वी.वी.आई.पी. विशिष्टजनों के आगमन की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर­।

उन्होंने अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करने तथा जयपुर से जाने वाले विशिष्टजन व उच्चाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक म­ पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डी.बी.गुप्ता, अजमेर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, अजमेर आई.जी. मालिनी अग्रवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव डाॅ. मंजीत सिंह, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पे्रमसिंह मेहरा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सौरभ श्रीवास्तव, पर्यटन सचिव रोलीसिंह, एवं सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्रीमती अनुपेे्ररणा सिंह कुंतल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ उच्च अधिकारी उपस्थित थे।




उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव


अजमेर, 3 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पीसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बिड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूरी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबीजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨
अजमेर, 3 अगस्त। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।


बैठक स्थगित 

अजमेर 3 अगस्त। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 4 अगस्त गुरूवार को होने वाली जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 3 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.8, फाॅयसागर में 7.6, रामसर में 3.5, शिवसागर न्यारा में 7.6, पुष्कर में 5.7, अजगरा में 2.6, ताज सरोवर में 6.6, मदन सरोवर में 4.9, मुण्डोती में 1.30, पारा प्रथम में 2.10, लसाड़िया में 1.30, वसुन्दनी में 3.28, नाहर सागर पीपलाज में 2.60, देह सागर बड़ली में 9.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।


अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 3 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 242, श्रीनगर में 170, गेगल में 105, पुष्कर में 201, गोविन्दगढ़ मे 144, बूढ़ा पुष्कर 292, नसीराबाद में 425, पीसांगन में 218, मांगलियावास में 470, किशनगढ़ में 270, बांदरसिदरी में 265, रूपनगढ़ में 339.3, अरांई में 415, ब्यावर में 311, जवाजा में 122, टाडगढ़ में 340, सरवाड़ में 444, सरवाड़ पुलिस थाना में 456, केकड़ी में 321.5, सांवर में 260, भिनाय में 399, मसूदा में 205, विजयनगर में 409 तथा नारायणसागर में 284 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 296.27 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

जैसलमेर , पंचायती राज संस्थाओ कें उप चुनाव 2016 के अन्तर्गत मतदान दलों का द्वितीय प्रषिक्षण गुरुवार को


जैसलमेर , पंचायती राज संस्थाओ कें उप चुनाव 2016 के अन्तर्गत मतदान दलों का द्वितीय प्रषिक्षण गुरुवार को

जैसलमेर , 3 अगस्त। पंचायत राज संस्थाओं के उप चुनाव 2016 के अन्तर्गत मतदान दलो का 4 अगस्त,गुरुवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में द्वितीय प्रषिक्षण रखा गया है। ये मतदान दल चुनाव सामग्री प्राप्त करने के पष्चात अपने-अपने गन्तव्य मतदान केन्द्रांे के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस प्रषिक्षण के पष्चात सभी मतदान दल रवानगी से पूर्व चुनाव सामग्री स्थापित किए गए काउन्टरों से प्राप्त करना सुनिष्चित करेगें। निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने वाले मतदान केन्द्र रा.मा.वि. भीखोडाई जूनी उत्तरी भाग, रा.मा.वि. भीखोडाई जूनी दक्षिणी भाग, रा.मा.वि. भीखोडाई जूनी मध्य भाग, रा.मा.वि स्वामीजी की ढाणी पष्चििमी भाग, रा.मा.वि स्वामीजी की ढाणी दक्षिणी भाग, रा.मा.वि स्वामीजी की ढाणी उत्तरी भाग, रा.मा.वि स्वामीजी की ढाणी पूर्वी भाग, रा.मा.वि दांतल उत्तरी भाग, रा.मा.वि दांतल दक्षिणी भाग, रा.मा.वि दांतल मध्य भाग, रा.मा.वि रातडिया पूर्वी भाग हाॅल नम्बर-1, रा.मा.वि रातडिया पष्चिमी भाग हाॅल नम्बर-2, रा.मा.वि रातडिया दक्षिणी भाग हाॅल नम्बर-1, रा.मा.वि रातडिया दक्षिणी भाग हाॅल नम्बर-2, रा.मा.वि पन्नासर पूर्वी भाग, रा.मा.वि पन्नासर पष्चिमी भाग, रा.मा.वि पन्नासर मध्य भाग, रा.मा.वि बलाड उत्तरी भाग, रा.मा.वि बलाड दक्षिणी भाग, रा.मा.वि बलाड मध्य भाग, के मतदान दल रुम नं. 14 से सामग्री प्राप्त करना सुनिष्चित करेगें जिसके प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी व तहसीलदार जैसरलमेर होगें।

इसी प्रकार ये सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों के सम्बधित मतदाल दल रुम नं.12 से अग्रिम यात्रा भत्ता एवं अन्य आकस्मिक व्यय भुगतान प्राप्ति के लिए अति.कोषाधिकारी जैसलमेर प्रभारी अधिकारी रहेगें तथा रुम नं. 13 से बैग व लिफाफे जिला रसद अधिकारी जैसलमेर प्रभारी भण्डार से प्राप्त करेगंे तथा काउन्टर नं. 4 बरामदा से परिवहन एवं पेट्रोल व डीजल की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जायेगी जिसमें प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी जैसलमेर रहेगें।

----000----

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 अगस्त 2016 को,

जिला अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा आयोजित,

गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ


जैसलमेर , 3 अगस्त 2016 / डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 अगस्त 2016 को किया जायेगा। प्रत्येक माह के एक निष्चित दिन हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है।

डाॅ. नायक ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकिसा संस्थान तक लाया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।

चिकित्सा अधिकारी करेगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल क्रियान्वयन
उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा।

-----00000----

बाड़मेर, निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगी फील्ड-इंस्पेक्शन टीमें



बाड़मेर, निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगी फील्ड-इंस्पेक्शन टीमें
बाड़मेर, 3 अगस्त। जोधपुर डिस्काम के अधीन प्रगतिरत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने तथा सतत् निगरानी के लिए प्रत्येक सर्किल में एक फील्ड इंस्पेक्शन टीम नियुक्ति की जाएगी। ताकि उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली आपूर्ति हो सके।

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि डिस्कॉम अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय की ओर से जारी स्थाई आदेश के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम के सभी सर्किलांे मंे ऐसी टीमों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में एक कनिष्ठ अभियंता, एक फीडर इंचार्ज और तीन तकनीकी सहायक शामिल होंगे। यह टीमें केंद्र प्रवर्तित योजनाओं और ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यो की गुणवत्ता की जांच करेंगी तथा अपनी रिपोर्ट सर्किल के अधीक्षण अभियंता को देंगी। टीम ठेकेदारों के कार्यो का सैंपल निरीक्षण करेगी एवं अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के मीटरों की रीडिंग के नमूने लेकर सहायक अभियंता या सहायक राजस्व अधिकारी को रीडिंग सत्यापन के लिए उपलब्ध करवाएंगी।

33 केवी सब स्टेशनों का निरीक्षणः यह टीमें 33 केवी जीएसएस का निरीक्षण करेगी, जिससे उसकी कमियां और बाधाओं को समय रहते दूर किया जा सके। सब स्टेशन को चालू करने से पहले पूरी तरह चेक करना होगा तथा इसमें कमी पाई जाने पर अधीक्षण अभियन्ता के ध्यान में लाना होगा।यह टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में 11 केवी फीडर की भी जांच कर सुनिश्चित करेगी कि उसकी स्थापना सभी तकनीकी मानदण्डों के अनुसार है और नए कनेक्शन जारी करने के लिए सक्षम है।

विद्युत आपूर्ति की उपभोक्ताओं से जानकारीः ये टीमंे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से संबंधित मामलों में उपभोक्ताओं से पूरी जानकारी लेंगी एवं जिला मुख्यालय, नगरपालिका क्षेत्रों व औद्योगिक क्षेत्रों में मीटर और भूमिगत केबल लगाने की गुणवत्ता की जांच करेंगी। इंस्पेक्शन टीम हर माह दस दस 33 केवी सब स्टेशन एवं 11 केवी फीडर्स का चयन करके उनका निरीक्षण करेगी। इस बारे में सरपंचों या ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों से जानकारी लेनी होगी। साथ ही एक कृृषि ट्रांसफार्मर तथा एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करना होगा और इनकी रीडिंग का सत्यापन गांव के लोगों से कराना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सर्किल मुख्यालय में 11 केवी के चार सौ फीडर्स के लिए एक टीम गठित होगी।

झालावाड़ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का 5 अगस्त को संवैतनिक अवकाश घोषित



झालावाड़ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का 5 अगस्त को संवैतनिक अवकाश घोषित
झालावाड़ 3 अगस्त। जिले मंे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव क्षेत्रों मंे स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का मतदान के दिन 5 अगस्त को संवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है ।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले मंे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव मंे मतदान हेतु पंचायत समिति सुनेल मुख्यालय पिड़ावा की ग्राम पंचायत खैराना के पंच वार्ड संख्या 1 से 9 एवं सांगरिया के पंच वार्ड संख्या 1 मंे स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों मंेे मतदान तिथि 5 अगस्त के दिन उनके संस्थानों मंे कार्यरत सभी कामगारों व आकस्मिक कामगारों का संवैतनिक अवकाश रहेगा ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

---00---

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित
झालावाड़ 3 अगस्त। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग, जयपुर के निर्देशानुसार एससी एव एसटी उद्यमियों के ही आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजनान्तर्गत विनिर्माण हेतु 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। इच्छुक अभ्यार्थी ूूूणअपबण्हवअण्पदध्चउमहच पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

बाड़मेर-श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह



बाड़मेर-श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह

समाज सेवा का बीड़ा उठाना महान कार्यः बिड़ला


बाड़मेर। ‘समाज सेवा का बीड़ा उठाना महान कार्य है। इसकी शपथ लेना तो सरल है, लेकिन निभाना बेहद कठिन । शपथ लेना साधना करने जैसा है। समाज सेवा एक प्रकार से कांटो का ताज है। समाज में सर्वसम्मति से चुनाव हुए, सफलता का यह पहला मापदंड है। मिलजुल कर समाज का विकास करें, इसी से ही नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी।’

यह बात मुख्य अतिथि श्याम सुंदर बिड़ला ने बुधवार को महेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि समाज का पूर्ण कर्तव्य से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने इस दौरान ‘संयम को तिल तिल जलाकर रखना चाहिए’ गीत की भी प्रस्तुति दी।

शपथ ग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा, सचिव दाऊलाल मूंदड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतनलाल पी पुंगलिया, उप सचिव राजेश डागा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तापड़िया, उपाध्यक्ष हंसराज बिड़ला, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र मूथा, संगठन मंत्री मनोहर तापड़िया, भवन निर्माण प्रमुख भरत मूंदड़ा, व्यवस्थापक हेमंत कपूरिया, सांस्कृतिक मंत्री जीतेन्द्र डांगरा, प्रचार मंत्री राजेश भूतड़ा, सदस्य रतनलाल पूंगलिया, उकारचंद चंडक, भंवरलाल भूतड़ा, राजेन्द्र धूत, देवीप्रसाद बाहेती, जगन्नाथ राठी, जुगलकिशोर जाजू, सूरजप्रकाश राठी को मुख्य अतिथि श्याम सुंदर बिड़ला ने कार्यक्रम अध्यक्ष कमल किशोर चंडक, विशिष्ठ अतिथि अमृतलाल मूंदड़ा, सोहनलाल मूंदड़ा, गिरधारीलाल चंडक आदि उपस्थित महेश्वरी समाज बंधुओं की उपस्थिति में शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने शपथ अनुसार महेश्वरी समाज का विकास करने की बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में डिस्काम के पूर्व अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश चंडक ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि मंचासीन अतिथियों ने समाज सेवा के क्षेत्र में पहले ही कई महत्वपूर्ण कार्य किए है, जिनकी हमेशा सराहना होती है। समारोह को कार्यक्रम अध्यक्ष कमल किशोर चंडक, विशिष्ठ अतिथि अमृतलाल मूंदड़ा, सोहनलाल मूंदड़ा, गिरधारीलाल चंडक ने भी संबोधित कर समाज विकास के लिए आगे बढ़ने का आहान किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा जो कि बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष भी है, जिसमें नेत्र ज्योति अस्पताल, सेवा सदन, श्री भगवती गौशाला एवं गौ विज्ञान केन्द्र संचालित है, जिसमें वे निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश मूथा ने इस अवसर पर मंचासीन व उपस्थित महेश्वरी समाज के बंधुओं का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जो जिम्मा उनके कंधों पर सौंपा है वे बखुबी इस जिम्मेदारी को सभी के सहयोग से निभाएंगे।

बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन - पशुधन चोर गिरह का पर्दाफास ,पांच गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन - पशुधन चोर गिरह का पर्दाफास ,पांच गिरफ्तार


बाड़मेर बकरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - पुलिस सर्किल चैहटन वृत के थाना क्षेत्र मे हो रही बकरीयां चोरी की वारदातो के तथा थाना चैहटन मे दर्ज मुकदमा सं 153/16 धारा 379 भादस मे पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर श्री गगनदीप सिंगला के आदेषानुसार श्री प्रभातीलाल आरपीएस सीओ चैहटन के निर्देषन मे गठित टीम श्री ओमप्रकाष उपनिरी थानाधिकारी चैहटन मय जाब्ता द्वारा वारदात मे शरीक मुलजिमान व चोरी शुदा बकरीयां की तलाष पतारसी कर आज मुखबिर की इतिला पर एक पीकअप गाड़ी नं आरजे 04 जीबी1105 में चोरी की 18 बकरीयां भरकर बेचने के लिये ले जाने की इतिला पर धनाउ से भुणीया रोड़ पर उक्त वाहन को दस्तयाब कर मुकदमा सं 153/16 मे माल मसरूका कुल 18 बकरींया बरामद कर मुलजिम 01. मोहनलाल पुत्र समेलाराम कोली 02. बिलाल पुत्र करीमखाॅ मुसलमान 03.यारूखाॅ पुत्र बिजालखाॅ मुसलमान निवासी सेड़वा 04. बाबुलाल पुत्र धोकलाराम भील 05. हितेष पुत्र सरदाराराम भील निवासी आलु का तला को बाद पुछताछ गिरफतार कर विस्तृत पुछताछ की गई। जिन्होने थाना हल्का चैहटन,सेड़वा ,बीजराड़, बाखासर, रामसर तथा जिला जैसलमेर मे बकरीयां चोरी करने की वारदात स्वीकारी है प्रकरण मे वारदात मे शरीक अन्य मुलजिमान व बकरीयां बरामदगी के सम्बध मे पुछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि दिनाॅक परिवादी श्री सुरेन्द्रसिंह राणाराजपुत निवासी चैहटन ने उपस्थित थाना होकर अपने बाड़े से 15 बकरीयंा व 03 बकरे चोरी के सम्बध मे रिपोर्ट पेष की थी जिस पर पुलिस थाना चैहटन ने तत्परता दिखाते हुये दो दिन मे उक्त चोरी की वारदात का खुलाषा कर मुलजिमान को गिरफतार किये गये है।

बाड़मेर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता


बाड़मेर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता 



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक  जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार कस्बा बालोतरा में हो रही चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध चोर व नकबजन की धरपकड़ अभियान के तहत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  , बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी महोदय, बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी गौरव अमरावत के नेतृत्व में   दलीपसिंह सउनि,   बृजमोहन सउनि, कानि0 उदयसिंह, चेतनराम, इन्द्रसिंह, सुरेन्द्रकुमार की गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध चोर व नकबजनों पर निगरानी रखते हुए नकबजन कमलेश पुत्र शान्तिलाल जाति माली निवासी गांधीपुरा, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम कमलेश द्वारा कस्बा बालोतरा में प्रथम चरण औद्योगिक क्षैत्र में मोबाईल दुकान के ताले तोड़कर मोबाईल व मोबाईल पार्ट्स चुराना स्वीकार करने पर मुलजिम से कुल 13 मोबाईल व 03 ईयर फोन व अन्य मोबाईल सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुलजिम कमलेश द्वारा कस्बा बालोतरा में श्री आवड़ माता मन्दिर के ताले तोड़कर चोरी करना भी स्वीकार किया है तथा मुलजिम द्वारा कस्बा बालोतरा में और भी कई मन्दिरों व दुकानों के रात्रि में ताले तोड़ना स्वीकार किया है, जिसके सम्बन्ध में मुलजिम कमलेश से अन्वेषण व पुछताछ जारी है।

बाड़मेर. मनरेगा एमआईएस मैनेजर बारह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर. मनरेगा एमआईएस मैनेजर बारह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के चौहटन पंचायत समिति में कार्यरत मनरेगा के एमआईएस मैनेजर को बारह हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्रसिंह मेड़तिया ने बताया कि जेताराम पुत्र मोटाराम निवासी तारातरा की ओर से प्राप्त गोपनीय शिकायत का सत्यापन किया गया। आरोपो की पृष्टि होने पर ब्यूरो की टीम ने बुधवार को पंचायत समिति परिसर में कार्यवाही कर एमआईएस मैनेजर सूरजनराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी राणासर कला को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया। 
यह राशि ग्रेवल सड़क निर्माण गोगाजी खेजड़ी से भोमासर स्कूल तक के मनरेगा मस्टररोल में कम्प्यूटर में प्रविष्ट करने के एवज में आरोपी से ली गई थी। ब्यूरो की कार्यवाही में अमरसिह, प्रेमकुमार, मिश्रीमल, चम्पालाल, हनीफ खां व अनोपसिंह शामिल रहे। 

जालोर। बादलों से घिरा जालोर, कुछ देर जमकर बरसे

जालोर। बादलों से घिरा जालोर, कुछ देर जमकर बरसे

जालोर। जिलेभर में बुधवार की सुबह रौनक लौटाने वाली रही। दरअसल, सुबह से ही छाए बादल कुछ देर बाद बरसने शुरू हो गए। करीब पौने दस बजे शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद जमकर बरसे। बाद में भी बादलों से जिला मुख्यालय घिरा रहा। मौसम सुहावना होने के कारण लोगों में खुशी का माहौल है। जिले के आसपास के इलाकों में भी बारिश के समाचार है। जिस प्रकार से बादलों ने डेरा डाल रखा है उस लिहाज से जिले में अच्छी और जमकर बारिश होने के आसार बने हुए हैं। बादलों की घनघोर घटाएं छाई हुई है। हालांकि, सुबह हुई बारिश के बाद नालियों में जमा पानी व गंदगी शहर की सड़कों पर पसर गई। जिससे लोगों को परेशानी हुई। लोग नगरपरिषद को कोसते नजर आए।
बादलों से घिरा जालोर, कुछ देर जमकर बरसे