बुधवार, 3 अगस्त 2016

बाड़मेर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता


बाड़मेर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता 



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक  जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार कस्बा बालोतरा में हो रही चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध चोर व नकबजन की धरपकड़ अभियान के तहत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  , बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी महोदय, बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी गौरव अमरावत के नेतृत्व में   दलीपसिंह सउनि,   बृजमोहन सउनि, कानि0 उदयसिंह, चेतनराम, इन्द्रसिंह, सुरेन्द्रकुमार की गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध चोर व नकबजनों पर निगरानी रखते हुए नकबजन कमलेश पुत्र शान्तिलाल जाति माली निवासी गांधीपुरा, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम कमलेश द्वारा कस्बा बालोतरा में प्रथम चरण औद्योगिक क्षैत्र में मोबाईल दुकान के ताले तोड़कर मोबाईल व मोबाईल पार्ट्स चुराना स्वीकार करने पर मुलजिम से कुल 13 मोबाईल व 03 ईयर फोन व अन्य मोबाईल सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुलजिम कमलेश द्वारा कस्बा बालोतरा में श्री आवड़ माता मन्दिर के ताले तोड़कर चोरी करना भी स्वीकार किया है तथा मुलजिम द्वारा कस्बा बालोतरा में और भी कई मन्दिरों व दुकानों के रात्रि में ताले तोड़ना स्वीकार किया है, जिसके सम्बन्ध में मुलजिम कमलेश से अन्वेषण व पुछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें