बुधवार, 3 अगस्त 2016

झालावाड़ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का 5 अगस्त को संवैतनिक अवकाश घोषित



झालावाड़ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का 5 अगस्त को संवैतनिक अवकाश घोषित
झालावाड़ 3 अगस्त। जिले मंे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव क्षेत्रों मंे स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का मतदान के दिन 5 अगस्त को संवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है ।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले मंे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव मंे मतदान हेतु पंचायत समिति सुनेल मुख्यालय पिड़ावा की ग्राम पंचायत खैराना के पंच वार्ड संख्या 1 से 9 एवं सांगरिया के पंच वार्ड संख्या 1 मंे स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों मंेे मतदान तिथि 5 अगस्त के दिन उनके संस्थानों मंे कार्यरत सभी कामगारों व आकस्मिक कामगारों का संवैतनिक अवकाश रहेगा ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

---00---

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित
झालावाड़ 3 अगस्त। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग, जयपुर के निर्देशानुसार एससी एव एसटी उद्यमियों के ही आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजनान्तर्गत विनिर्माण हेतु 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। इच्छुक अभ्यार्थी ूूूणअपबण्हवअण्पदध्चउमहच पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें