बुधवार, 3 अगस्त 2016

बाड़मेर. मनरेगा एमआईएस मैनेजर बारह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर. मनरेगा एमआईएस मैनेजर बारह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के चौहटन पंचायत समिति में कार्यरत मनरेगा के एमआईएस मैनेजर को बारह हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक जितेन्द्रसिंह मेड़तिया ने बताया कि जेताराम पुत्र मोटाराम निवासी तारातरा की ओर से प्राप्त गोपनीय शिकायत का सत्यापन किया गया। आरोपो की पृष्टि होने पर ब्यूरो की टीम ने बुधवार को पंचायत समिति परिसर में कार्यवाही कर एमआईएस मैनेजर सूरजनराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी राणासर कला को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया। 
यह राशि ग्रेवल सड़क निर्माण गोगाजी खेजड़ी से भोमासर स्कूल तक के मनरेगा मस्टररोल में कम्प्यूटर में प्रविष्ट करने के एवज में आरोपी से ली गई थी। ब्यूरो की कार्यवाही में अमरसिह, प्रेमकुमार, मिश्रीमल, चम्पालाल, हनीफ खां व अनोपसिंह शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें