बुधवार, 3 अगस्त 2016

अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह संबंधी बैठक आयोजित



अजमेर,राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह संबंधी बैठक आयोजित
अजमेर, 3 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2016 का मुख्य समारोह अजमेर जिला मुख्यालय के पटेल ग्राउण्ड म­ आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों के सम्बन्ध म­ मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीणा की अध्यक्षता म­ बुधवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष म­ विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समीक्षा की गयी।

मुख्य सचिव श्री मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्य समारोह के आयोजन से दो-तीन दिन पूर्व अजमेर जाकर सौंपी गयी जिम्मेदारियों को अन्तिम रूप द­ ताकि स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह का भव्य तरीके से आयोजन हो सके।

उन्होंने स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर मंच पर मुख्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, वहां आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध म­ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे समयबद्ध पूरा कर आयोजन की तैयारियों को अन्तिम रूप द­।

श्री मीणा ने कहा कि अधिकारी अजमेर शहर के सौन्दर्यकरण, साफ-सफाई व्यवस्था, समारोह स्थल पर आने-जाने वाले मार्गों के सुदृढ़ीकरण, वी.आई.पी. व वी.वी.आई.पी. विशिष्टजनों के आगमन की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर­।

उन्होंने अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करने तथा जयपुर से जाने वाले विशिष्टजन व उच्चाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक म­ पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डी.बी.गुप्ता, अजमेर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, अजमेर आई.जी. मालिनी अग्रवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव डाॅ. मंजीत सिंह, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पे्रमसिंह मेहरा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सौरभ श्रीवास्तव, पर्यटन सचिव रोलीसिंह, एवं सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्रीमती अनुपेे्ररणा सिंह कुंतल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ उच्च अधिकारी उपस्थित थे।




उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव


अजमेर, 3 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पीसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बिड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूरी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबीजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨
अजमेर, 3 अगस्त। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।


बैठक स्थगित 

अजमेर 3 अगस्त। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 4 अगस्त गुरूवार को होने वाली जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 3 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.8, फाॅयसागर में 7.6, रामसर में 3.5, शिवसागर न्यारा में 7.6, पुष्कर में 5.7, अजगरा में 2.6, ताज सरोवर में 6.6, मदन सरोवर में 4.9, मुण्डोती में 1.30, पारा प्रथम में 2.10, लसाड़िया में 1.30, वसुन्दनी में 3.28, नाहर सागर पीपलाज में 2.60, देह सागर बड़ली में 9.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।


अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 3 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 242, श्रीनगर में 170, गेगल में 105, पुष्कर में 201, गोविन्दगढ़ मे 144, बूढ़ा पुष्कर 292, नसीराबाद में 425, पीसांगन में 218, मांगलियावास में 470, किशनगढ़ में 270, बांदरसिदरी में 265, रूपनगढ़ में 339.3, अरांई में 415, ब्यावर में 311, जवाजा में 122, टाडगढ़ में 340, सरवाड़ में 444, सरवाड़ पुलिस थाना में 456, केकड़ी में 321.5, सांवर में 260, भिनाय में 399, मसूदा में 205, विजयनगर में 409 तथा नारायणसागर में 284 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 296.27 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें