बाड़मेर,भामाशाह योजना प्लेटफार्म शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएंःमेहरा
बाड़मेर, 3 अगस्त। भामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार तथा आमजन की समस्याओं शंकाओं के समाधान के लिए भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन अधिकाधिक तादाद मंे इन शिविरांे मंे पहुंचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करवाएं। बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर मंे यह बात कही।
उपखंड अधिकारी मेहरा ने कहा कि शिविर में लाभार्थियों की समस्त प्रकार की समस्याओं यथा बैंकिंग सेवाएं, भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग, आधार, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ-साथ आमजन की समस्त प्रकार की परिवेदनाओं का समाधान किया जा रहा है। उन्हांेने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में जाकर लाभ उठाएं। शिविर मंे ग्रामीणों को भामाशाह प्लेटफार्म और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के साथ एटीएम मशीनों की क्रिया विधि समझा कर उनके हाथों राशि की निकासी भी करवाई गई। उन्होंने भामाशाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को विशेष रुप से आधार एवं भामाशाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने तथा उसका पंजीयन करवाने की अपील की। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बनाने का अनुरोध किया। शिविर के दौरान जिला रसद अधिकारी के प्रतिनिधि कंवराराम ने खाद्य सुरक्षा योजना एवं पास मशीन से राशन सामग्री वितरण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमैट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाइव ट्रांजेक्शन के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के साथ भामाशाह योजनाओं के विभिन्न पहलुओं की आवश्यक जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें