मंगलवार, 22 मार्च 2016

गोवर्धन. भरतपुर.गोवर्धन में बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन लोगों की मौत



गोवर्धन. भरतपुर.गोवर्धन में बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन लोगों की मौत

गोवर्धन के गांव अडीग के मां संतोषी इंटर कॉलेज के समीप गोवर्धन से आ रही बोलेरो और मथुरा की ओर से आ रही बस में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे ही घटना में छह लोगों के मौत हो गई है। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।



जानकारी के अनुसार बोलेरो एमपी 13 बीए 0498 जैसे ही कॉलेज के समीप पहुंची ही थी कि मथुरा की ओर से आ रही डग्गेमार बस से जा टकराई। हादसे में बोलेरो ड्राइवर कल्ला यादव (30) निवासी कैलारस मुरैना मध्य प्रदेश सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।





घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सात लोगों को एवं मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया।





गोवर्धन थाना प्रभारी एसएचओ अरविन्द्र कुमार ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग गार्वधन की परिक्रमा देकर घर लौट रहे थे।

RPSC का डैशबोर्ड APP- योग्यता के मुताबिक मोबाइल पर दिखेगी भर्ती, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

RPSC का डैशबोर्ड APP- योग्यता के मुताबिक मोबाइल पर दिखेगी भर्ती, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं


कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिले और गलतियों को सुधारने का मौका मिले तो कितना सुकून का अनुभव हो। ऐसा ही कुछ सुकून अब आरपीएससी अभ्यर्थियों को देने जा रहा है। आरपीएससी जल्द ही अपना एक एप्लिकेशन डैशबोर्ड लॉन्च करने जा रहा है, जिस पर न केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी एजेंसियों की भर्ती सूची खुलेगी, बल्कि प्रवेश प्रत्र में हुई गड़बड़ियों को भी परीक्षा से पहले सुधारने का मौका मिलेगा।

राजस्थान आईटी डे के दौरान आरपीएससी के संयुक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि यह एप इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

क्या होंगे फायदे?
- परीक्षा के पिछले नतीजे और नई भर्तियों की जानकारी मिलेगी।
- बार-बार नहीं भरना पड़ेगा फॉर्म।
- प्रवेश पत्र में सुधारी जा सकेगी गलती।
- ऑनलाइन होगा सत्यापन
- आरपीएससी अधिकारियों से कर सकेंगे लाइव चैट





डैशबोर्ड से अभ्यर्थियों को काफी फायदा होगा। जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा। इससे अभ्यर्थी आयोग से सीधे जुड़ सकेंगे। अखिलेश मित्तल, संयुक्त निदेशक (आरपीएससी)

मेवाड़ की इन वीरांगनाओं के बलिदान से आज भी कृतज्ञ है यहां की माटी, आखिर कौन हैं ये वीरांगनाएं ...

मेवाड़ की इन वीरांगनाओं के बलिदान से आज भी कृतज्ञ है यहां की माटी, आखिर कौन हैं ये वीरांगनाएं ...


मेवाड़ की धरती की शान जहां महाराणा प्रताप जैसे सपूतों से हैं तो यहां की वीरांगनाएं भी कुछ कम नहीं हैं। पद्मिनी का जौहर, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय का बलिदान...ऐसा ही सुनहरा इतिहास लिए हुए है मेवाड़ की धरती। इस धरती के शौर्य और बलिदान का गुणगान पूरा विश्व करता है। इस बलिदानी माटी की यही खुशबू पर्यटकों को यहां खींच कर ले आती है। इनके कारण ही मेवाड़ खास है। आइए, मेवाड़ की कुछ ऐसी ही वीरांगनाओं की वीरगाथाओं की बात करते हैं जिनके बलिदान से आज भी यहां की मिट्टी कृतज्ञ है।




पद्मिनी का जौहर कहा जाता है कि यहां की महारानी पद्मिनी की खूबसूरती और बुद्धि के चर्चे चारों ओर थे, उनकी सुन्दरता की तारीफ जब अलाउद्दीन खिलजी ने सुनी तो वह उस पर मोहित हो गया। उसका मन महारानी को देखने का हुआ तब उसने रावल रतनसिंह को अपनी पत्नी की झलक दिखलाने के बाद दिल्ली लौट जाने के लिए कहा।



कुण्ड में जब उसने महारानी की सुन्दरता देखी तो उसका मन उन्हें वहां से ले जाने का हुआ। उसने धोखे से रावल रतनसिंह को बंदी बना लिया और उसकी मुक्ति के लिए पद्मिनी की मांग की। लेकिन महारानी ने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए और महल की अन्य रानियों के साथ एक- एक कर जौहर किया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।



स्वामिभक्त पन्नाधाय जब मेवाड़ के महाराजा राणा सांगा का देहान्त हुआ तब उनके पुत्र उदयसिंह बहुत छोटे थे। पन्ना धाय उस समय नन्हे राजकुमार उदयसिंह की धाय मां थी और उनके लालन पालन में व्यस्त थी। साथ ही पन्ना धाय एक बहुत ही स्वाभिमानी, देशभक्त और राणा का एहसान मानने वाली महिला थी। पन्ना धाय का भी एक पुत्र था चंदन जो लगभग उम्र में उदयसिंह के जितना ही था।



उदयसिंह की रक्षा का जिम्मा बनवीर को सौंपा गया था लेकिन उसने नन्हें बालक उदयसिंह का वध करके खुद राजगद्दी हथियाने की सोची। जब पन्ना को बनवीर के गंदे नापाक इरादों का पता चला तो उसने नन्हे बालक उदयसिंह की जगह अपने पुत्र को सुला दिया।



जब बनवीर तलवार लिए कक्ष में पहुंचा और पन्नाधाय से पूछा की कहां है उदयसिंह तो पन्ना धाय ने सिर्फ इशारा किया और तत्काल बनवीर ने पन्ना के पुत्र को मौत के घाट उतार दिया, वह समझ रहा था की उसने मेवाड़ के होने वाले राजा उदयसिंह को मार डाला है पर हकीहत में पन्ना धाय नें अपने पुत्र की कुर्बानी दे दी थी और मेवाड राजवंश के चिराग को बचा लिया था।



हाड़ी रानी का बलिदानसलूम्बर के युवा सामन्त राव चुण्डावत की नवविवाहिता पत्नी का नाम हाड़ी रानी था। मेवाड़ में महाराणा राजसिंह का शासन था। महाराणा राजसिंह का विवाह चारूमती (रूपमती) के साथ होने जा रहा था, उसी समय औरंगजेब ने अपनी सेना लेकर आक्रमण कर दिया। विवाह होने तक मुगल सेना को आगे बढऩे से रोकना आवश्यक था। औरंगजेब की सेना को रोकने का दायित्व नव विवाहित राव चुण्डावत ने स्वीकार किया।



चुण्डावत सरदार ने सेना के साथ युद्ध क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया किन्तु जाते समय उन्हें अपनी नव-विवाहिता पत्नी की याद सताने लगी। उन्होंने अपने एक सेवक से रानी की निशानी लेकर आने को कहा। सेवक ने हवेली में जाकर सरदार का संदेश सुनाया। रानी ने सोचा युद्ध क्षेत्र में भी उन्हें मेरी याद सताएगी तो वे कमजोर पड़ जाएंगे, युद्ध कैसे कर पाएंगे। मैं उनके कर्तव्य में बाधक क्यों बनूं?



यह सोचकर हाड़ी रानी ने सेवक के हाथ से तलवार लेकर सेवक को अपना सिर ले जाने का आदेश देते हुए तलवार से अपना सिर काट डाला। सेवक रानी का कटा सिर अपनी थाली में लेकर, सरदार के पास पहुंचा। रानी का बलिदान देखकर चुण्डावत की बिजली बन कर शत्रु-दल पर टूट पड़े और वीर गति को प्राप्त हुए ।

2 घंटे में चार-पांच बार शराब पीना जानलेवा

2 घंटे में चार-पांच बार शराब पीना जानलेवा

आनंद और उत्साह से सराबोर होकर बिंज ड्रिंकिंग करने यानी थोड़ा-थोड़ा बार-बार पीने वाले युवाओं की नींद हो जाने का खतरा रहता है। एक नए शोध में पता चला है कि कॉलेज या स्कूल छात्र-छात्राएं सीमित मात्रा में बार-बार शराब पीते हैं, उन्हें पहली ही नींद के दौरान मरने का खतरा होता है। बिंज ड्रिंकिंग का तात्पर्य पुरुष का दो घंटे में चार बार शराब पीना और महिलाओं का दो घंटों में पांच बार शराब पीने से है। जो भी युवा कम समय में इतनी शराब पीता है, उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर तो पड़ता ही है, उसकी मौत का जोखिम भी बना रहता है। अमेरिका की यूनिविर्सटी ऑफ अलाबामा के शोधार्थी बताते हैं, "शराब मूलभूत शारीरिक कार्य-प्रणाली को नुकसान पहुंचाती है। इससे नींद में मर जाने का जोखिम भी बना रहता है।" शराब की वजह से पेट में जलन, गले में संकुचन जैसे कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। अल्कोहल प्वॉइजनिंग के महत्वपूर्ण और गंभीर लक्षण भ्रम, उल्टी, सांस की गति धीमी होना, असामान्य श्वसन और हाइपोथर्मिया हैं।शोधार्थियों का कहना है कि हर साल 18 से 24 साल उम्र के लगभग एक हजार 825 कॉलेज छात्रों की शराब संबंधी कारणों से मौत होती है। वैज्ञानिकों ने बताया, मध्यम मात्रा के अनुसार, महिलाओं को दिन में एक बार से अधिक शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, और पुरुषों को एक दिन में दो से अधिक बार शराब नहीं पीनी चाहिए। प्रति सप्ताह के आधार पर महिलाओं को सात या उससे कम, वहीं पुरुषों को प्रति सप्ताह 14 या उससे कम बार ही शराब पीनी चाहिए। 

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर होगी उम्रकैद, विपक्ष ने की अन्‍य धर्मों के अपमान पर बराबर सजा की मांग

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर होगी उम्रकैद, विपक्ष ने की अन्‍य धर्मों के अपमान पर बराबर सजा की मांग
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को अब दो साल के बजाय उम्रकैद की सजा होगी। इसके साथ ही पूजा स्‍थान या पवित्र स्‍थलों की बेअदबी करने वालों को 10 साल की कैद प्रावधान किया गया है। पंजाब विधानसभा में इंडियन पीनल कोड (पंजाब संशोधन) में बदलाव किया गया है। सोमवार को पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने विधानसभा में बिल पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। अब बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार से खफा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणजीत सिंह चन्‍नी ने मांग की थी कि उम्रकैद का प्रावधान अन्‍य धर्मग्रंथों के लिए भी होना चाहिए। यही कारण रहा कि बिल का प्रस्‍ताव रखे जाने के बाद वह अपने कांग्रेस के साथियों के साथ सदन से बाहर चले गए। इसके बाद वह वापस आए और कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह की ओर अन्‍य धर्मों के अपमान पर सजा बढ़ाने के प्रावधान को मंजूर करने की मांग की। लेकिन सत्‍ता पक्ष ने इसे खारिज कर दिया। हालांकि, चन्‍नी ने यह भी साफ किया कि उन्‍होंने बिल का विरोध नहीं किया, लेकिन उनका तर्क यह है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। उन्‍होंने कहा, 'हम सब धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेकर यहां आए हैं। इसलिए गीता और कुरान के अपमान पर भी इतनी ही सजा होनी चाहिए। चाहे आप इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करें या नहीं, यह आपके ऊपर है।' संसदीय कार्य मंत्री मित्तल ने कहा, ‘किसी भी धर्म की ओर से सजा के प्रावधान की मांग नहीं की गई। यदि वे करेंगे तो उन धार्मिक ग्रंथों के अपमान पर भी उम्रकैद के बारे में विचार किया जाएगा।’ पिछले साल फरीदकोट, लुधियाना और बठिंडा समेत कई जिलों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हुई थीं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए और ऐसे मामलों में सख्त सजा के प्रावधान की मांग की गई थी। इन घटनाओं से सरकार की खूब फजीहत हुई थी। एसजीपीसी मेंबर व मंत्रियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से सरकार को विधानसभा में यह बिल लाने को मजबूर होना पड़ा। किसानों के कर्ज मामले निपटाने को 10 साल से अटका बिल मंजूर कर्ज के कारण हो रही किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए दस साल से अटके बिल पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। सोमवार को ‘दी पंजाब सेटलमेंट आॅफ एग्रीकल्चरल इन्डेटिडनेस बिल-2016’ को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह बिल मंगलवार को विधानसभा में लाया जाएगा। -  

रंगों में सराबोर विधवाएं, ये है वृंदावन की होली

रंगों में सराबोर विधवाएं, ये है वृंदावन की होली
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura


vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura

शर्मशार हुई मां की ममता, अपनी ही 2 साल की बेटी को ओवन में डालकर जिंदा जलाया

शर्मशार हुई मां की ममता, अपनी ही 2 साल की बेटी को ओवन में डालकर जिंदा जलाया
-  

एक दुखद घटना में, अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाली एक मां ने दो वर्षीय अपनी बेटी को एक ओवन में डाल दिया जिसके कारण बच्ची झुलस गयी। पुलिस ने टेक्सास में ग्लेन रोज के एक घर में इस तरह की एक घटना होने की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की । जब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताशा शोंतेल हैचर ने ओवन में अपनी दो वर्षीय बच्ची को डाल दिया तो उन्होंने हैचर को गिरफ्तार कर लिया। ग्लेन रोज की खबर के मुताबिक, हैचर (35) पर एक बच्चे को गंभीर रूप से शरीरिक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है और 17 मार्च की घटना के लिए 300,000 अमेरिकी डॉलर का बान्ड भरवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने अपने बच्चे को परिवार के ओवन में डाल दिया। समरवेल काउंटी शेरिफ के विभाग ने पुष्टि की है कि बच्चे को एम्बुलेंस से फोर्थ वर्थ के टेक्सास हेल्थ हैरिस मेथोडिस्ट अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे एयर एम्बुलेंस से डलहास के पार्कलैंड बर्न सेन्टर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है। हैचर के एक पूर्व सहकर्मी ने बताया कि समझा जाता है कि बच्चे की हालत स्थिर है।  

जयपुर से भागे बदमाशों की नागौर में मुठभेड़, एक जवान की मौत ,एक अन्य जवान गंभीर आनंदपाल और उसके गुर्गों पर हमला करने आए राजू ठेहट गैंग के बदमाश शार्प शूटरों ने पुलिस पर एके-47 से बरसाई गोलियां, एक जवान की मौत

जयपुर से भागे बदमाशों की नागौर में मुठभेड़, एक अन्य जवान गंभीर


आनंदपाल और उसके गुर्गों पर हमला करने आए राजू ठेहट गैंग के बदमाश



शार्प शूटरों ने पुलिस पर एके-47 से बरसाई गोलियां, एक जवान की मौत




{जयपुर में एक शूटर पकड़ा गया, चार फाॅरच्यूनर में फरार हुए
{भागते समय नागौर में दो युवकों को कुचला, देर रात कार छोड़ खेतों में भागे, पुलिस तलाश में जुटी रही
क्राइम रिपोर्टर | नागौर /जयपुर

कुख्यातबदमाश आनंदपाल उसके गुर्गों पर हमला करने की फिराक में जयपुर पहुंचे राजू ठेहट गैंग के 5 शार्प शूटरों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके चार साथी फरार हो गए। बाद में ये शार्प शूटर नागौर की सीमा में घुस गए, जहां नाकाबंदी कर रही पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई। फलौदी मार्ग पर पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने एके 47 से गोलियां बरसाईं। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों हरेंद्र चौधरी खुमाराम को पैर चेहरे पर गोलियां लगीं। वे गंभीर घायल हो गए। देर रात खुमाराम ने दम तोड़ दिया। भागते समय शूटरों ने अपनी फाॅरच्यूनर कार से खड़काली के पास दो युवकों को भी कुचलकर घायल कर दिया। उनकी कार भी खराब हो गई। इसके बाद वे पैदल ही खेतों में भाग गए।

पुलिस रातभर तलाश में जुटी थी। पुलिस के अनुसार जयपुर में गिरफ्तार किया गया शार्प शूटर श्रीमाधोपुर निवासी शंकर है। एसओजी ने उसे मानसरोवर थड़ी मार्केट से पकड़ा, जबकि उसके चार साथी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें आगरा यूपी निवासी शार्प शूटर गोल्डी, हरियाणा निवासी रोहित फौजी और ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी हरेन्द्र यादव के अलावा एक अन्य शार्प शूटर है।  

येचारों फॉरच्यूनर कार लेकर जयपुर से सीकर, नागौर बीकानेर जिले की सीमाओं में कच्चे रास्तों से होते हुए नागौर-बीकानेर हाईवे पर पहुंचे। यहां इन्होंने श्रीबालाजी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर कार को नागौर फलौदी रोड पर दौड़ा दिया।
गुढ़ा भगवानदास गांव के पास बदमाशों की कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें नागौर के दानाराम एक अन्य घायल हो गए। टक्कर लगने से बदमाशों की कार भी खराब हो गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश अपनी कार छोड़कर खेतों में भागे। पीछा कर रही पुलिस पर वे एके 47 से फायरिंग करते रहे। इसमें नागौर पुलिस के जवान हरेंद्र चौधरी खुमाराम घायल हो गए। हरेंद्र के दोनों पैरों में गोलियां लगी जबकि खुमाराम के पैरों और चेहरे पर गोलियां लगी। खुमाराम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नागौर, जोधपुर बीकानेर पुलिस रात करीब 12 बजे तक बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी।
एकसाल में दूसरी बार पुलिस से मुठभेड़ नागौरजिले में फिर से खूनी संघर्ष हुआ है। एक साल बाद फिर पुलिस ही निशाने पर रही। इससे पहले 14 नवंबर 2014 में कुचामन में आनंदपाल गैंग के शूटर विजेंद्र सिंह चारण ने नागौर पुलिस के हैड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
बड़ा सवाल : आनंदपाल जयपुर में छिपा है या नागौर में
गिरफ्तारशंकर वही आरोपी है जिसने बीकानेर जेल में आनंदपाल को मारने पहुंचे बदमाशों को हथियार पहुंचाए थे। शंकर आठ साल से राजू ठेहट की गैंग से जुड़ा है। हत्या, लूट जैसे मामलों में वह पिछले दस साल से फरार था। चारों शार्प शूटर आनंदपाल और उसके सदस्यों पर हमला करने की फिराक में आए। वे जयपुर पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सीधे नागौर की ओर भागे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों जगहों में से ही कहीं आनंदपाल भी छिपा हो।
कार में मिले आधा दर्जन हथियार
बदमाशजो कार छोड़कर फरार हुए, उसमें आधा दर्जन हथियार, कारतूस, बारूद, बादाम, मिर्च, कपड़े बरामद हुए हैं। हथियारों में कई सेमी ऑटोमैटिक हथियार होने की प्राथमिक बात सामने आई है।
नागौर | सुखवासीगांव के पास मुठभेड़ के दौरान बिखरा पुलिसकर्मियों का खून। (इनसेट) घायल पुलिसकर्मी।













 







सोमवार, 21 मार्च 2016

जयपुर।GRP के हत्थे चढ़े दो शख्स, भारी मात्रा में अफीम-गांजा बरामद



जयपुर।GRP के हत्थे चढ़े दो शख्स, भारी मात्रा में अफीम-गांजा बरामद


जीआरपी ने स्टेशन पर 9.5 किलो गांजा व 1.5 किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थ लेकर जयपुर पहुंचे थे।

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान रविवार रात प्लेटफार्म 6 व 7 पर संदेह होने पर एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी ली गई तो उससे 9.5 किलो गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि अलीपुर पश्चिम बंगाल निवासी विपुल दास वहां से सप्लाई के लिए लेकर आया था।

दूसरा मामला सियालदाह-अजमेर ट्रेन के सामान्य श्रेणी में जांच के दौरान एक व्यक्ति के बैग की तलाशी 1.5 किलो अफीम बरामद हुई। इस मामले में कालीचक पश्चिम बंगाल निवासी मिथुन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया।

लाखों रुपए के नशे की तस्करी

जीआरपी थानाधिकारी ने बताया कि पिछली जनवरी से अब तक 8 कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें 30 किलो अफीम व 25 किलो गांजा पकड़ा जा चुका है। ज्यादातर बंगाल-बिहार के लोग है।

बालोतरा बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

बालोतरा  बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
बालोतरा बालोतरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने

3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने

करीब 20 बाइक चोरी की वारदातो को दिया अंजाम दिया है।

थानाधिकारी गौरव अमरावत के नेतृत्व पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। गोरतलब है कि दुपहिया वाहन चोरो ने शहर वासियो की नींद उड़ा रखी थी।

जयपुर।7 जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों की हुई नियुक्ति,



जयपुर।7 जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों की हुई नियुक्ति,
राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सात जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों का पदस्थापन किया है।

आदेश के अनुसार अब इन ज़िलों में इस तरह से जिला प्रभारी सचिव के पदों पर बदलाव किया गया है:-

श्रीगंगानगर- डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ठ सचिव, चिकित्सा शिक्षा के स्थान पर टी. रविकान्त, आयुक्त, वाणिज्यिक कर

टोंक- गायत्री राठौड़, सचिव मुख्यमंत्री के स्थान पर राजेश कुमार यादव, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम

अलवर- मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्थान पर रोहित कुमार सचिव, आपदा प्रन्धन

झुंझुनूं- डॉ. ललित मेहरा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग के स्थान पर संदीप वर्मा, शासन सचिव, गृह विभाग

सवाईमाधोपुर- राजेश्वर सिंह, संभागीय आयुक्त, जयपुर के स्थान पर सुबीर कुमार, शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

जैसलमेर- रजत मिश्रा, शासन सचिव श्रम एवं नियोजन विभाग के स्थान पर मदन सिंह काला, आयुक्त, राजस्थान रिवर बेसिन एवं वाटर रिसोर्स प्लानिंग अभिकरण

अजमेर- श्रीमत पाण्डे, प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के स्थान पर रजत मिश्रा शासन सचिव, श्रम एवं नियोजन विभाग

बाड़मेर सीमावर्ती गांव रामपुरा में पानी की किल्लत



बाड़मेर सीमावर्ती गांव रामपुरा में पानी की किल्लत



मोहनलालहुड्डा
सेड़वाः-सेड़वा क्षैत्र सेमहज 34 किमीदूरसीमावर्ती क्षैत्र मेंदिनोंदिनपानीकीसमस्या बढ़ रहीहै।हालात यहातकहैकिग्रामपचायत एकल के राजस्वग्रामरामपुरामेंबी.ए.डी.पी के तहतओपनवेलजी.एल.आर की स्वीकृतीसन्न् 2009.10में हुईहै।लेकिनआमजनताकोइसकाफायदा न के बराबरसाबितहोरहाहै।एकल के उप सरपंचहुन्दा खाननेंबतायाकि 2009 के बादआजतकउक्तविद्युत कक्ष हमेशा खुलारहताहै।तथालोंगमजबुरीमेंमनमर्जी व जानजोखिममेंडालकरचालुकरतेंहै।क्योंकिआमजनताकोटाªसफारमर व विद्युत के बिनाजानकारीमोटरकोचालुकरतेंहैजोकिकभीभीहादसें के शिकार बन सकतेंहै।लोंगभय के मारेंतीनमहिनोंतकभीकभीकभारमोटरचालु नही करतेंहै।क्योकिउक्तजी.एल.आरपरपिच्छलेंसालतकमहबुब खाननामका एक व्यकिउक्तकार्यकरतातथाउक्तसरकारीसम्पत्तिकीहिफाजद रखतालेंकिनविभाग द्वाराउनकोकिसीभीप्रकारकामानदेय नही देनेपरउसनेंकार्यकरनाछोड़ दिया।हालहीमेंउक्तजी.एल.आर के होदसुखीपडीहै।जिससेंआमजन व बेसहारापशुप्यास के मारेपरेशानहोतेजारहेंहै।उक्तग्रामीणों ने माॅग की हैकिउक्तजी.एल.आरपरविभाग द्वाराकार्मिकनियुक्तकरतुरन्तप्रभावसेंलोगोंकोपानीमुहैयाकरवायाजायें।

बाड़मेर विद्यालय में खेली तिलक होली कैमिकल्स रंगों से रहित व जल रहित होली खेलने का लिया संकल्प



बाड़मेर विद्यालय में खेली तिलक होली कैमिकल्स रंगों से रहित व जल रहित होली खेलने का लिया संकल्प
बाड़मेर महेश पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने संस्था अध्यक्ष चंदन जाटोल के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक सुरेश जाटोल के निर्देशन में तिलक होली खेली। वहीं कैमिकल्स रंगो से रहित व जल रहित होली खेलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष चंदन जाटोल ने कहा कि आज के समय में गुलाल की होली खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रंगो में कई प्रकार के कैमिक्लस होते है जिससे मानव शरीर पर बुरा असर पड़ता है उन्होंने जल की बचत करने की बात कही। इस अवसर पर निदेशक सुरेश जाटोल ने कहा कि जल रहित होली खेलने से जल की बचत की बात कही साथ ही उन्होेंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि होली के पर्व पर न स्वयं रंगो का प्रयोग करे और न ही औरो को करने दें। विद्यालय प्रागंण में एक-दूसरे के गुलाल से तिलक लगाकर एवं मुंह मीठाकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष चंदन जाटोल, निदेशक सुरेश जाटोल, राजेश चैधरी, प्रधानाध्यापिका सुमित्रा वडेरा, प्रबंधक खुशबू भार्गव, तुलसीदास जाटोल, भलाराम प्रजापत, नरपत सिंह, जगदीश कुमार, निर्मला, पूजा जैन, मनोहर सिंह, संजू खोरवाल, निकिता सहित कई गणमान्य लोग व स्टाफ मौजूद रहे।

बाड़मेर। उमराह के लिए रवाना हुआ 25 हाजन व हाजियों का जत्था।



बाड़मेर। उमराह के लिए रवाना हुआ 25 हाजन व हाजियों का जत्था।
बाड़मेर। रविवार रात को बाड़मेर से 25 हाजन एवं हाजियों का जत्था रवाना हुआ। हज सेवक बच्चू खान कुम्हार ने बताया की रविवार रात को बाड़मेर से 25 हाजियो को उमराह के लिए रवाना किया गया जिसमे महिलाएं भी शामिल थी। इन उमराह करने वालो में हनीफ खान, लतीफ़ खान, गुलाम खान, रमधानखां, जानू खान, मुहम्मद अली, हाजी गनी, हाजी शकूर सहित महिलाये और पुरुष शामिल थे। जहा रेलवे स्टेशन पर हज सेवक बच्चू खान, बरकत हुसैन, हारून कोटवाल, अब्दुल रहमान तेली, हाजी हनीफ खान, युशुफ खान, शरीफ खान, हाजी शकूर खां महाबार, मजीद खान, कासम खान सियानी, आरब खां, हामिद खां, अली खां, फौजी हारून खां, इब्राहिम खान,सुलेमान खान, मीर खां, सुलेमान खां, रोशन खां सहित कई अन्य ने अल्लाह के घर की ज़ियारत के लिए बड़े हर्सोल्लास के साथ एवं फूल मालाओ एवं दुआओ के साथ रवाना किया तथा उनको देश की अमन एवं शान्ति के लिए अल्लाह के घर में दुआए मांगने के लिए कहा।

उमराह के लिए रवाना हुआ जत्था 15 दिन की जियारत के बाद वापिस लौटेगा।

बाड़मेर होली के उपलक्ष में फागुनी फुहार काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजित कवियों ने गोष्ठी में बहाई रंगों की बौछार



बाड़मेर होली के उपलक्ष में फागुनी फुहार काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजित

कवियों ने गोष्ठी में बहाई रंगों की बौछार


बाड़मेर । 21.03.2016 । अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद बाड़मेर की ओर से मंगलवार को होली के उपलक्ष में फागुनी फुहार काव्य गोष्ठी गांधी चैक स्थित पेंशनर समाज भवन में परिषद के अध्यक्ष डाॅ. बी. डी. तातेड़ के मुख्य आतिथ्य, एवं गजलकार सीताराम व्यास राहगीर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

काव्य गोष्ठी के संयोजक मुकेश बोहरा ‘अमन’ ने बताया कि इस अवसर पर कवियों ने होली, फागुन, बसन्त और देषभक्ति सहित कई विषयों पर श्रृंगार, हास्य, शान्त व वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की । गोष्ठी का आगाज तिलोकाराम मायला की रचना ‘आ रही है होली दुल्हन की तरह’ से हुआ । काव्य गोष्ठी में गोपाल कोडेचा ने वाह रे इंसान तेरी हद हो गई, गौतम संखलेचा चमन ने ‘सभी कवियों ने खेली होली’, हनुमान प्रजापत ने ‘होली री शुभकामना’, प्रताप 86 पागल ने होली पर अब रंगो का कारोबार होता है, कमल शर्मा राही ने ‘नेतागिरी की दुकान’, मुकेश बोहरा ‘अमन’ ने इस होली हम सबको साथी, उधमसिंह हो जाना है’, पवन संखलेचा नमन ने सबके मन में खुषियां छाई, गोरधनसिंह जहरीला ने रंग रंगोली होली मुबारक, डाॅ. बी.डी. तातेड़ ने रंगों की रंगोली है’ रचना प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी । काव्य गोष्ठी के अध्यक्ष सीताराम व्यास राहगीर ने ‘हाथों में तकदीर लिये फिरता हूं, पेष करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और सभी कवियों व श्रोताओं को रंगों के त्यौहार होली की शंभकामनाएं दी । काव्य गोष्ठी का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया ।

मुख्यमंत्री ने दिया जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी झालावाड़ को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार



मुख्यमंत्री ने दिया जिला कलक्टर झालावाड़ को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार
झालावाड़ 21 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड 2014-15 प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।

आज जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने यह पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार डॉ. सोनी द्वारा राज्य में ई-गवर्नेंस को मजबूत बनाने तथा कार्य के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण के लिये दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सी. एस. राजन तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सचिव एवं आयुक्त अखिल अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि डॉ. सोनी को ई-गवर्नेंस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्हंे वर्ष 2015 में कम्प्यूटर सोसाइटी आफ इण्डिया का प्रतिष्ठित सीएसआई निहिलेण्ट ई-गवर्नेंस अवार्ड दिया गया। इसके लिये हैदराबाद के एक दक्ष तकनीकी दल द्वारा कम्पयूटर कार्य की ऑडिटिंग की जाती है तथा कड़े परीक्षण के बाद यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया जाता है। डॉ. सोनी को डिजीटल एम्पावरमेंट फाउण्डेशन नई दिल्ली से सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नीशन भी दिया जा चुका है।

डॉ. सोनी ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से जालोर जिले में तथा झालावाड़ जिले में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए अनेक नवाचार किये हैं जिससे सरकारी काम में तेजी आई है तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक त्वरित गति से पहुंचाने में सफलता मिली है। डॉ. सोनी ने मनरेगा योजना को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये एक नया सिस्टम तैयार किया है जिसके तहत एंड्राइड मोबाइल में जीपीएस सिस्टम के तहत एक सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया गया है। मनरेगा कार्मिक या कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर सिस्टम के द्वारा उनकी मॉनीटरिंग तथा लोकेशन जिला मुख्यालय पर मौजूद सिस्टम में स्वतः ट्रेस हो जाती है।

डॉ. सोनी राजस्थानी भाषा में काव्य लेखन के लिये भी जाने जाते हैं। उनके द्वारा रचित कई पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। उन्हें ऑयल पेंटिंग तथा फोटोग्राफी का भी शौक है। वे युवाओं के बीच मोटीवेशन उत्पन्न करने के लिये जानेजाते हैं। उनका यह संदेश आम जनता में आशा का संचार करता है कि मौका अथवा अवसर हर समय हर जगह मौजूद है लेकिन उसे ढूंढना जरूरी है। डॉ. सोनी के पुरस्कृत होने पर जयपुर, जोधपुर, जालोर, पाली, हनुमानगढ़ तथा तथा झालावाड़ सहित अनेक जिलों से गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं एवं अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई।

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह मंे होंगे कई आयोजन -जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च तक होगा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह मंे होंगे कई आयोजन
-जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च तक होगा सांस्कृतिक संगम



बाड़मेर , 21 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक एवं परंपरागत प्रतिस्पर्धाआंे का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्थान की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां दी जाएगी। राजस्थान दिवस समारोह के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनांे की तैयारियांे की अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इन आयोजनों मंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 27 मार्च को आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 11 बजे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। दूसरे दिन 28 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय सूचना केन्द्र मंे राजस्थान की विकास यात्रा विषयक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे से राउमावि स्टेशन रोड़ मंे हाट, क्राफट,फूड एवं नाइट बाजार लगेगा। जो नियमित रूप से 30 मार्च तक चलेगा। राउमावि स्टेशन रोड़ मंे 28 मार्च को सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे महिला कलाकार प्रस्तुतियां देगी। उन्हांेने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से आदर्श स्टेडियम मंे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसके अलावा राउमावि स्टेशन रोड़ मंे मांडणा प्रतियोगिता के साथ सायं 7 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। इसी तरह 30 मार्च को राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस दौरान प्रातः 9 बजे गांधी चैक से शोभायात्रा रवाना होकर आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचेगी। इस शोभायात्रा मंे सीमा सुरक्षा बल के उंट, घोड़े, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते कलाकार तथा पारंपरिक वेशभुषा मंे आमजन एवं सरकारी कार्मिक शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे से आदर्श स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू शो, सेना का पाइप बैंड प्रस्तुतियां देगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताआंे दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ एवं साफा प्रतियोगिता तथा गैर नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी दिन राउमावि स्टेशन रोड़ मंे सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे लोग गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुति दी जाएगी।
राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन संबंधित बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, विकास अधिकारी नवलाराम, सती चैधरी, पुरूषोतम खत्री, विक्रमसिंह, मुकेश पचैरी, राजकुमार जोशी समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं गणमान्य लोगांे से सुझाव रखे। उन्हांेने राजस्थान की पारंपरिक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमांे को अधिकाधिक तादाद में इस समारोह मंे शामिल रखने की जरूरत जताई। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान दिवस समारोह संबंधित कार्य आवंटन करते हुए समुचित पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जालोर सांसद देवजी एम.पटेल ने जन सुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की



सांसद देवजी एम.पटेल ने जन सुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की
जालोर 21 मार्च। सांसद देवजी एम.पटेल ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा उपखंड स्तरीय की गई जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की ओर प्रकरणों के त्वरित,गुणात्मक एवं सकारात्मक निवारण के संबंध में निर्देश दिये।

उपखण्ड अधिकारी सांचैर केशव मिश्रा ने बताया कि उपखण्ड में कुल 126 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 80 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 46 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी भीनमाल श्री चुनाराम विश्नोई द्वारा अवगत करवाया गया कि भीनमाल उपखण्ड में कुल 82 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 35 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 47 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा श्री निसार खां ने बताया कि रानीवाड़ा उपखण्ड में कुल 85 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 42 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 43 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी आहोर श्री प्रकाश अग्रवाल द्वारा अवगत करवाया गया कि आहोर उपखण्ड में कुल 65 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 50 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 15 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

समीक्षा के दौरान उपखण्ड अधिकारी आहोर एवं रानीवाडा की जनअभियोग के क्षेत्रा में सराहनीय कार्य हेतु सराहना की गयी एवं समस्त विकास अधिकारीगण को अपने कार्य के प्रति सजग रहने एवं आम जन की समस्याओं का निराकरण किये जाने के संबंध में हिदायत दी गयी।

बैठक में विशेष योग्यजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित, जिला प्रमुख श्री वन्ने सिंह गोहिल, कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री आशाराम डूडी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण मल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर चैधरी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

---000---

अवकाश के दिन भी भरे जायेंगे पानी के बिल
जालोर 21 मार्च - जालोर शहर में पानी के बकाया बिल जमा करने के लिए 23 व 24 मार्च को छोडकर बाकी राजकीय अवकाशों में कार्यालय खुले रहेंगे।

जलदाय विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता के.के.माथुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-6 के जालोर शहर में सभी स्थानों के मीटर एवं बिना मीटर के समस्त श्रेणियों के जल शुल्क बिल जारी हो गये हैं। यदि किसी उपभोक्ता को पानी का बिल प्राप्त नहीं हुआ हैं तो वे तुरन्त कार्यालय में आकर अपना डुप्लीकेट बिल जारी करवाकर 30 मार्च से पूर्व कार्यालय में जमा करवा सकते हैं जिससे बकाया राशि पर लगने वाला 18 प्रतिशत ब्याज नहीं लग सके।

उन्होंने बताया कि बकाया बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए 23 एवं 24 मार्च को होली पर्व के अवकाशों को छोडकर शेष राजकीय अवकाशों के दिन कार्यालय खुले रहेंगे।

---000---

झालावाड़ आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



झालावाड़ आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 21 मार्च। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।

बैठक मंे विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राजकीय अस्पतालों मंे उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के नाम हिन्दी भाषा मंे लिखवाकर अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित करने का कार्य प्रगति पर है एवं जिले मंे दवाई की दुकानों की प्रभावी चैकिंग नियमित रूप से करवाई जा रही है।

बैठक मंे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन ने बताया कि प्रातःकाल मंे नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। आबकारी अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों मंे एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों मंे नकारा समान की निलामी करवायें तथा स्कूलों मंे सफाई का नियमित अभियान जारी रखें एवं प्रत्येक विद्यालय मंे तम्बाकू निषेध बोर्ड लगायें। महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक रमा गौतम ने बताया कि गत सप्ताह मंे चिन्हित किये गये कुपोषित 5 बच्चों का उपचार किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु समस्त सीडीपीओ को निर्देशित कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि जिले मंे वर्तमान मंे 78 ग्राम पंचायतों को बस सेवा जोड़ने हेतु सर्वे कराया जा रहा है।

बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी. के श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिशंकर शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

-------

शिक्षा के क्षेत्रा में हमारा जिला निरन्तर आगे बढ़े- श्रीकृष्ण पाटीदार

जिले के 170 विद्यालयों के संस्थान प्रधानों को किया सम्मानित

झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने आज राजकीय खेल संकुल में आयोजित ’’ बालिका एवं नवाचारी शिक्षा के अन्तर्गत स्वच्छ शाला, स्वस्थ बाल/बाला’’ जिला स्तरीय संस्था प्रधान सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में हमारा जिला निरन्तर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वच्छ रहेंगे तो वहां पढ़ने वाले बच्चे का तन, मन व मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा और वह हमेशा आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि इस सफलता को और आगे बढायें ओर तय पांच बिन्दुओं पर काम करते हुए जिले के शेष बचे स्कूलों को भी साफ-सुथरा, सुन्दर बनाकर इस कढ़ी में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपने घर में मंदिर को सजाकर रखते है उसी प्रकार विद्यालय को भी सजाकर रखें। विद्या वहीं आती है जहां स्वस्थ मन, स्वच्छता होती है।

उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्रा में और अधिक काम करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संस्था प्रधानों, अध्यापकों से आव्हान किया कि प्रारंभिक शिक्षा बालक-बालिकाओं की नीव होती है ओर उस नीव के पत्थर आप है। उन्होंने चरण पादुका योजना के तहत निर्धन परिवारों के बच्चों को भामाशाहों, स्टाफ इत्यादि के माध्यम से चरण पादुकाऐं उपलब्ध कराने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में जितने अध्यापकों के प्रमोशन हुए इतने पहले कभी नहीं हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 170 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 5 तरह के विशेष कार्यों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय जैन ताऊ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छता को लेकर इतने बडे स्तर पर काम हो रहा है। हमें बच्चों को यह संस्कार देने होंगे कि हमारा गांव, स्कूल, मोहल्ला स्वच्छ होगा तो आने वाले समय में पूरा देश स्वच्छ होगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लक्ष्मण मालावत ने कहा कि राज्य में हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्रा में आगे बढे़ इसके लिए ओर अधिक प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने स्कूलों को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने के साथ-साथ पढाई की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के अच्छे कार्यों को एक दूसरे से शेयर करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यालयों में जिद करो अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चों को शौचालय, स्वच्छता आदि के बारे में बताया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यक रविन्द्र शर्मा ने कहा कि आज जिन विद्यालयों को सम्मानित किया गया है वह विद्यालय रोल मॉडल के रूप में विकसित होंगे और अन्य विद्यालय के लिए उत्प्रेरणा का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में आए कई संस्था प्रधानों, अध्यापकों ने मौके पर ही निर्धन परिवारों के बच्चों को भामाशाह, स्टाफ इत्यादि के सहयोग से चरण पादुकाऐं पहनाने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय वर्मा, पूर्व प्रधान श्याम पाटीदार, सियाराम अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं मौजूद रहे।

-------

चिन्हित आवास योजना मंे अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची की लॉटरी प्रक्रिया आज
झालावाड़ 21 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि चिन्हित आवास योजना (एकल विधवा महिला) के अन्तर्गत पूर्व मंे निकाली गई लॉटरी के विरूद्ध एकल विधवा महिलाओं के अपात्रा पाये जाने के कारण विकास अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची की आवश्यकता प्रतिपादित करने पर 22 मार्च को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभाकक्ष मंे लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि चिन्हित आवास योजना (एकल विधवा महिला) के अन्तर्गत पंचायत समितियों द्वारा प्रेषित एकल विधवा महिला की सूची अनुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 592 की लॉटरी एवं लक्ष्य से 25 प्रतिशत अतिरिक्त लॉटरी वेटिंग हेतु निकाली गयी थी।

-------

बाड़मेर जिले में उपस्वास्थ्य केंद्रों के बदले एएनएम अधिक फिर भी उपस्वास्थ्य केंद्र बन्द-जैन



बाड़मेर जिले में उपस्वास्थ्य केंद्रों के बदले एएनएम अधिक फिर भी उपस्वास्थ्य केंद्र बन्द-जैन
बाड़मेर में बन्द उपस्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करने की मांग उठी सदन में साथ ही मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू करने,बाड़मेर जैसलमेर को माडा योजना में शामिल कर भील जनजाति को लाभ देने की मांग भी उठी सदन में।

जयपुर 21 मार्च 2016बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज सदन में बाड़मेर जिले में बन्द उप स्वास्थय केंद्रों को शुरू करने को लेकर सदन में मांग रखी।

जैन ने कहाँ कि जिले में बड़ी विचित्र स्थिति है उपस्वास्थ्य केंद्रों के बदले एएनएम की संख्या काफी ज्यादा है फिर भी जिले में ऐसे काफी उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े है,कई बार इसको लेकर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक बंद उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हुए है।सरकार एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य योजनाओ को मजबूती देने की बात करती है वही दूसरी तरफ यह हालात है सरकार स्वास्थय सेवाओं को लेकर सवेदनशील नहीं है।बाड़मेर जिला जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो में ढाणियों की बसावट दूर दूर है ऐसे में अगर गाँवो में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू हो जाते है तो आम गरीब को स्वास्थ्य सेवाओ के लिए शहर नहीं आना पड़े सरकार इस और विशेष कदम उठाये।

जैन ने कहाँ कि पूर्ववर्ती सरकार ने बाड़मेर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी लेकिन इस सरकार को आये हुए दो साल से अधिक हो गए है केवल इसका शिलान्यास किया गया है और वो ही जयपुर से।सरकार को चाहिए कि कॉलेज के भवन के लिए बजट का प्रावधान करे ताकि शीघ्र कॉलेज शुरू हो सके।




बाड़मेर जैसलमेर को टाडा माडा योजना में शामिल कर इस सीमावर्ती जिलो में रह रहे भील जन जाति को भी इस सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाये।विधायक जैन ने लिखित प्रश्न के जरिये सरकार से सवाल किया कि बाड़मेर जैसलमेर में भील जनजाति बहुतायत संख्या में निवास करती है और अत्यंत गरीब है।सरकार इनके संवर्धन के लिए इस क्षेत्र में टाडा माडा क्लस्टर का गठन करे ताकि शैक्षणिक एवम् आर्थिक रूप से पिछड़ी भील जनजाति को भी सरकारी योजनाओ का विशेष लाभ मिल सके।

झालावाड़ प्रकृति, वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी



झालावाड़ प्रकृति, वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी
झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नवलखा किला झालरापाटन स्थित वन स्मृति परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए यदि कोई व्यक्ति काम करता है तो यह उसके जीवन का सबसे बड़ा काम होता है।

उन्होंने कहा कि नवलखा किले को लाईफ लाईन बनाने के लिए की जा रही तैयारियों में वन विभाग के कार्मिक तो अपना कार्य कर ही रहे है इसके साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी होनी चाहिए ताकि यह सुचारू रूप से बन सके। उन्होंने कहा कि नवलखा किला यहां के लोगों के स्वास्थ्य में लाईफ लाईन साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए मुख्यमंत्राी द्वारा अच्छा बजट दिया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर नेचर क्लब के अध्यक्ष अशोक कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री कश्यप प्रकृति को बचाने के लिए कई वर्षों से कार्य कर रहे है जो सराहनीय है।

श्री पाटीदार ने कहा कि आज का कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए हम सभी को इससे जुड़ना होगा और वन विभाग के कर्मचारी भी प्रकृति को माता के रूप में पूज कर भव्यता प्रदान करें।

कार्यक्रम में उप वन संरक्षक सी.आर. मीणा ने युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि वनों को बचाने के लिए आगे आकर काम करें। उन्होंने कहा कि वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम से पूर्व चर्चा में नीलकमल मेडम, डी.एन. पाठक, एसीएफ जयराम पाण्डे ने भी वनों की सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाटीदार द्वारा वन तथा वन्य जीवों को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रचार प्रसार के क्षेत्रा मंे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्राकार अनीस आलम तथा वन विकास के लिए उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेचर क्लब की ओर से सभी अतिथियों का मोमेन्टों भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नवलखा किला वन स्मृति का निरीक्षण कर पौधा रोपण किया गया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, आयुक्त नगरपरिषद् रामनारायण बडगुर्जर, सभापति मनीष शुक्ला, नगरपालिका झालरापाटन के पूर्व चेयरमेन डॉ. राजेश शर्मा, रघुनन्दन आचार्य, निर्मल कुमार सकलेचा, संजय जैन ताऊ, रिटायर्ड बैक मैनेजर राजपाल शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन नेचर क्लब के अध्यक्ष अशोक कश्यप ने किया।

-------
राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष

आज लेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक

झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार 22 मार्च को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे मिनी सचिवालय मंे जिला स्तरीय अधिकरियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।

--------

बाड़मेर,स्कूली बच्चांे को पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ



बाड़मेर,स्कूली बच्चांे को पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ

बाड़मेर, 21 मार्च। आगामी शिक्षा सत्र मंे स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। सड़क सुरक्षा संबंधित शिक्षण के जरिए बच्चांे को प्रारंभ से सड़क हादसांे एवं नियमांे के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि वे बड़े होकर सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन करें।

राज्य मंे सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को पाठयक्रम मंे जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके अलावा चयनित शिक्षकांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूलों में जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है। प्रत्येक जिले के 50-50 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण में शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के विषय, संकेतकों की भाषा, दुर्घटना रोकने के उपाय, सड़क पर चलते समय नियमांे की पालना करने के बारे मंे जानकारी दी जा रही है। प्रदेश मंे सड़क सुरक्षा के पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए सरकार ने एक करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए का बजट जारी किया है। स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग का सहयोग भी ले सकेंगे। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे यातायात सुरक्षा नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिलाया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सड़क हादसों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है।

सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए उठाया कदमः वर्ष 2014 में देश में चार लाख 50 हजार 898 तथा राजस्थान में 24 हजार 639 सड़क हादसे हुए। इन हादसांे से देश में 1 लाख 41 हजार 526 तथा राजस्थान में 10 हजार 287 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी तरह देश में घायलों की संख्या 4 लाख 77 हजार 731 एवं राजस्थान में 27 हजार 481 है। हादसे होने की वजह आमतौर पर चालक की गलती मानी जाती है। एक सर्वे के अनुसार 94 प्रतिशत चालक की गलती एवं 5 प्रतिशत अन्य तथा 1 प्रतिशत सड़क अभियांत्रिकी दोष माना जाता है। इसलिए सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए स्कूली पाठ्यक्रम मंे सड़क सुरक्षा नियमांे को जोड़ा जा रहा है।

जैसलमेर,जिले में पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंवें - जिला कलक्टर

जैसलमेर,जिले में पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंवें - जिला कलक्टर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से पात्र लोगो को लाभान्वित करने के दिये निर्देष




जैसलमेर, 21 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि अब गर्मी का सीजन शुरु हो गया है इसलिए जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवे एवं फिल्ड में जहां पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करना सुनिष्चित करावें। उन्हांेने जैसलमेर शहर में भी पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देष दिये कि जरुरत पड़ने पर सरकारी टंेकरों से भी पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित की जाये।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे फलसूण्ड एवं भणियाणा क्षेत्र में भी पेजयल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लावें एवं लोगो को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होंने अधीक्षण अभिंयता विद्युत को निर्देष दिये कि वे वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक जितने विद्युत कनेक्षन जारी किये हैं उनके खसरा नम्बर एवं कनेक्षन धारक का नाम व पते सहित सूचना तहसीलदार को प्रस्तुत करें। उन्होंने एसबीबीजे चैराहा के पास अण्डरग्राउण्ड केबलिंग का कार्य शीध्र कराने के निर्देष दियें। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में अब तक किये गये विद्युत कनेक्षनों की प्रगति की भी समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि इस योजना में पात्र रोगियों का उपचार कर अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करावें । उन्होंने आरोग्य षिविरों में अब तक किये गये रेफर मरीजों की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे जनप्रतिनिधियों से इस षिविर की शुरुआत करावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा योजना में 270 रोगियो का निःषुल्क उपचार कर लाभान्वित किया गया है। जिला कलक्टर ने न्यू राजस्थान अस्पताल एवं माहेष्वरी अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना में रोगियो का उपचार कराने की व्यवस्था के निर्देष दिये। उन्होंने न्यू राजस्थान अस्पताल द्वारा इस सेवा को प्रारंभ नहीं करने पर उन्हें नोटिस भी जारी करने की बात कही। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है एवं तीन - चार दिवस में कैमरें लगा दिये जायेंगे।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि सोनार दुर्ग की सोडियम लाईट को बदल कर उसकी जगह एलईडी लाईट लगाने की व्यवस्था कराने के साथ ही शहर के अंदर भी सभी रोड लाईटें एलईडी की शीध्र लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने शहर मंे पोलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाकर धर - पकड़ की कार्यवाही कराने के निर्देष दियें। उन्होंने शहर में जिन वार्डों में कितने सफाई कर्मचारी लगे है उसकी सूची जिला प्रषासन को उपलब्ध कराने, बाजार मंे रात्रि में जो दुकानदार कचरा बाहर सडक पर फेंकते है उनके खिलाफ सख्ताई से निपटें एवं यह पाबंद करे कि वे दुकान के बाहर डस्टबीन रखकर उसमें ही कचरा डालें।

उन्होेंने अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के कार्य में गति लावें। इस संबंध में बताया कि अब तक 701 घरेलू सीवरेज कनेक्षन के आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को कर्रा रोग के बचाव के संबंध में पषुपालकों को जागरुक करने के निर्देष दिये। उन्होंने जहां से भी इस रोग की सूचना मिले तो वहां तत्काल पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें ।

अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 30 गौरव पथ में से 29 गौरव पथ का कार्य पूर्ण कर लिया है एवं झाबरा का कार्य मार्च के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण कर दिया हैं एवं शेष में कार्य प्रगति पर है।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडियां, जलदाय कुमुद माथुर, पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, अधिषाषी अभियंता रुडीप डी.के.मितल उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर आरबीएसके कार्यक्रम से मनीषा के ह्रदय रोग का होगा निशुल्क उपचार : डॉ विष्ट



बाड़मेर आरबीएसके कार्यक्रम से मनीषा के ह्रदय रोग का होगा निशुल्क उपचार : डॉ विष्ट


जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट के निरिक्षण में माह जनवरी

2016 से 31 मार्च 16 तक किया जा रहा है, कार्यक्रम में चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेद विभाग सयुंक्त रूप से कार्य कर रहे है |

कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा 16 टीमो का गठन किया गया है | यह टीम जिले

के आठ खंड में चयनित आगनवाडी केंद्र एवं विधालय में कार्य कर रही है |

सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्ट एवं जिला

प्रजनन एवं शिशु स्वस्थ्य अधिकारी डॉ महेश गौतम ने ह्रदय रोग से पीड़ित

बच्ची मनीषा को जिला स्वस्थ्य भवन से मेडिकल होस्पिटल जोधपुर रवाना किया

जहाँ पर उसका निशुल्क उपचार किया जायेगा | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी

ने बताया की मनीषा गाँव भोजारिया चोह्टन की रहने वाली है, जिला स्वास्थ्य

भवन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी, डॉ श्रवण कुमार अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी, टीम के प्रभारी डॉ

अनिल कुमार झा, राजेश कुमार, अनिल कुमार एवं मनीषा के माता पिता उपस्थित

रहे |

आबूरोड आंखों में मिर्च डाल कर 32 लाख की लूट

आबूरोड आंखों में मिर्च डाल कर 32 लाख की लूट

आबूरोड आबूरोड-पालनपुर फोरलेन स्थित सेवरणी नदी तीन युवको ने पैट्रोलपंप के दो कर्मचारियों के आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर व चाकू दिखाकर लगभग 32 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है।

हालांकि इन सब के आपस में झड़प के बाद 15 लाख 6 हजार रुपये घटना स्थल पर ही पड़े मिले। कर्मचारी छोगाराम देवासी (38) पुत्र सवदाराम एवं जबराराम बैंक में पैट्रोलपंप के पैसे जमा करवाने जा रहे थे।

इस दौरान पीछे से आने वाले तीन अज्ञात लोगो ने आंख पर मिर्च डालकर व मारपीट कर 16 लाख 14 हजार ले उडे जबकि 15 लाख 86 हजार रुपये की गड्डिया घटना स्थल पर मिली।

छोटीसादड़ी।प्रतापगढ़ दर्दनाक हादसा: पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत



छोटीसादड़ी।प्रतापगढ़ दर्दनाक हादसा: पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत 

हिंगोरिया गांव की घाटी पर सोमवार को करीब दोपहर ढाई बजे मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में सवार तीन महिलाओं सहित सात जनों की मृत्यु हो गई, जबकि 18 जने घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेेंस व अन्य वाहनों से छोटीसादड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से सभी घायलों को उदयपुर रैफर कर दिया।

हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप चालक शांतिलाल धाकड़ ने छोटीसादड़ी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। वहीं यहां से उपचार के लिए रैफर किए गए घायलों में से तीन ने चिकारड़ा के निकट दम तोड़ दिया।

इनकी हुई मौतहादसे में होमली पत्नी नन्दसिंह रावत हरिपुरा, लेहरकीबाई पत्नी केसरसिंह हरिपुरा, शंभूूड़ी पत्नी गब्बेसिंह रावत हरिपुरा, केसरसिंह पुत्र दूल्हेसिंह रावत निवासी हरिपुरा की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि चालक चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ी सादड़ी थानान्तर्गत जयसिंहपुरा निवासी शांतिलाल पुत्र हुक्मीचंद धाकड़ की छोटीसादड़ी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।



बाद में घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया। इसमें से कन्नीबाई पत्नी रामसिंह हरीपुरा, केसरसिंह पुत्र डेलसिंह रावत लक्ष्मीपुरा, किशन सिंह निवासी हरिपुरा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।




ये हुए घायल हादसे में कांतिबाई पत्नी कानसिंह मीणा निवासी हरिपुरा थाना बड़ीसादड़ी, कमलेश पुत्र चतरसिंह हरिपुरा, भैरूलाल पुत्र गैरसिंह लक्ष्मीपुरा, उदी पत्नी धनसिंह रावत हरिपुरा, टांकू पुत्री भानसिंह हरिपुरा, रामी पत्नी शंभूलाल हरिपुरा, कविता पुत्री शंभूसिंह, मथरी पत्नी चतरसिंह हरीपुरा, उदय पुत्र बाबरू रावत, कालू पुत्र फतेहसिंह, डालचंद्र पुत्र नानूसिंह, कमला पुत्री ऊंकारसिंह, धापूबाई पुत्री भीमसिंह, कमला पुत्री श्यामसिंह गंभीर रूप ये घायल हो गए, जिन्हे बंबोरी व छोटीसादड़ी की 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।



पचास फीट तक घिसटती गई पिकअपपुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंगोरिया घाटी के निकट बड़ीसादड़ी की ओर से आ रही पिकअप का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। गति अधिक होने से पिकअप करीब पचास फीट तक घिसटती चली गई।



मजदूरी के लिए हुए थे रवानापिकअप में सवार सभी लोग हरिपुरा एवं लक्ष्मीपुरा से खेत पर मजदूरी करने के लिए अरनोदा बांध के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में ही यह हादसा हो गया। पिकअप में 33 से अधिक लोग सवार थे।



मदद के लिए दौड़ पड़े लोगहिगोंरिया घाटी के पास जैसे ही हादसा हुआ और लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे मदद के लिए घटना स्थल पर दौड़ पड़े तथा पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही छोटीसादड़ी एम्बुलेंस के पायलेट ललितसिंह व मेलनर्स विनित वैष्णव व बंबोरी 108 के पायलेट कैलाशचंद्र खटीक, मेलनर्स महेश पाटीदार भी एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।




कलक्टर व एसपी भी पहुंचेइधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा व एसपी कालूराम रावत भी छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंच गए और एसडीएम वंदना खोरवाल, डिप्टी ओमप्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद यादव, थानाधिकारी कैलाशचंद्र बोरीवाल, चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार माथुर, बीसीएमओ कुमुद माथुर, चिकित्सा अधिकार विजय गर्ग, अमित शर्मा से घटना की जानकारी ली। बाद में कलक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।

भरतपुर में युवक की मौत पर हंगामा, लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

भरतपुर में युवक की मौत पर हंगामा, लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन


भरतपुर| भरतपुर में तीन दिन पहले मारपीट में घायल एक युवक गोपाल कोली की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी| जब रविवार शाम को मृतक का शव कुम्हेर कस्बे में पहुंचा तो परिजन और समाज के लोगों में रोष फ़ैल गया। नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर कुम्हेर थाने के सामने शव को रखकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया|


turbulence-over-the-death-of-the-young-man-in-bharatpur-24165
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया| हंगामा  देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी| प्रदर्शनकारी थाने के पास पंचायत समिति के गेट पर शव को रखकर बैठक गए।

17 फरवरी को कुम्हेर कस्बे के छापर मोहल्ला निवासी गोपाल कोली नामक युवक की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई की थी| घायल अवस्था में उसे जयपुर के लिए रेफर किया था| घायल युवक की बाद में मौत हो गई थी|

झुंझुनूं शहर भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट

झुंझुनूं शहर भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट



झुंझुनूं| झुंझुनूं के नवलगढ़ थाने में एक पुलिसकर्मी ने भाजपा के शहर अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद थाने के सामने हंगामा होता रहा| एसपी एसके गुप्ता के निर्देश पर डीएसपी ने दोषी हैड कांस्टेबल सतीश मीणा को सस्पैंड करने और एसएचओ कैलाश गुर्जर को थाने से हटाने का आश्वासन दिया|

jhunjhunu-city-bjp-president-yogendra-mishra-assaulted-by-police-15414

भाजपा शहर अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के पास फोन आया कि एक भाजपा कार्यकर्ता के दो परिजनों को पुलिस जबरदस्ती उठाकर थाने ले आई है, जिस पर मिश्रा थाने पहुंचे तो एसएचओ व्यस्त था| जिसके बाद में वहां पर हैड कांस्टेबल सतीश मीणा आया और मिश्रा को खड़े होने का कारण पूछा, जिस पर दोनों में बहस हुई और शराब के नशे में धुत्त सतीश मीणा ने योगेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट कर डाली|

बाड़मेर। भाजयुमो वार्ड अध्यक्षों की घोषणा

बाड़मेर। भाजयुमो वार्ड अध्यक्षों की घोषणा 


बाड़मेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत व नगर अध्यक्ष भरत शर्मा के निर्देषानुसार नगर महामंत्री व वार्ड प्रभारी स्वरूपसिंह पंवार ने वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की। वार्ड 11 से प्रताप खना, वार्ड 12 से छगनसिंह खींची, वार्ड 16 से गोकुल गढवीर, वार्ड 17 से ईष्वरसिंह चौहान को वार्ड अध्यक्ष मनोनित कर वार्डो में युवा मोर्चा सदस्य बनाकर कार्यकारिणी विस्तार करने के निर्देष दिये।

फाग की मस्ती ,थार मरुस्थल में चंग बजने लगे

फाग की मस्ती ,थार मरुस्थल में चंग बजने लगे


बाड़मेर[चन्दन भाटी] बाड़मेर जिले में मदोत्सव एवं रंगोत्सव की मस्ती छाई हुई हैं।आधुनिकता की दौड़ के बावजूद थार मरुस्थल में लोक कला और संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं का निर्वाह किया जा रहा हैं।ग्रामीण अंचलों में होली की धूम मची हैं।ग्रामीण अंचलों में रंगोत्सव की मदमस्ती बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों पर सूरज लते ही ग्रामीण चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।वहीं फागुनी लूर गाती महिलाओं के दल फागोत्सव के प्रति दीवानगी का एहसास कराती हैं।

सीमावर्ती बाड़मेर जिले की लोक परम्पराओं का निर्वहन ग्रामीण क्षैत्रों में आज भी हो रहा हैं।रंग और मद के इस त्यौहार के प्रति ग्रामीण अंचलों में दीवानगी बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों परगा्रमीणों के दल सामुहिक रुप से चंग की थाप पर फाग गीत गाते नजर आते हैं।जिले में लगातार

पड़ रहे अकाल का प्रभाव अधिक नजर नहीं आ रहा ।अलबता होली के धमाल के लिए प्रसिद्ध सनावड़ा गांव के बुर्जुग रुपाराम ने बताया कि अकाल के कारण गांव के युवा रोजगार के लिए गुजरात गए हुए हैंअकाल के कारण हमारे गॉव में होली का रंग फीका नही। पडता।होली से

तीन चार रोज पूर्व रोजगार के लिए बाहर गए युवा पर्व मनाने अपने घर आएंगे  ।गांव की परम्परा हैं जो हम अपने बुजुर्गों के समय से देखते आ रहे हैं।इसकी पालना होती हैं।


होली से 15 दिन पूर्व गांव में होली का आलम शुरु होता हैं।चोपाल पर शाम होते होते गांव के बडे बुड़े जवान बच्चे सभी एकत्रित हो जाते हैं।चंग बजाने वालो की थाप पर गा्रमिण सामुहिक रुप से फाग गाते हैं।वहीं गांव की महिलाए रात्री में एक जगह एकत्रित हो कर बारी बारी से घरों के आगे फाग गाती हैं।जो महिलाऐं इस दल में नहीं आती उस महिला के घर के आगे जाकर महिला दल अश्लील फाग गाती हैं,जिसे सुनकर अन्दर बैठी महिला शर्माकर दल मे शामिल हो जाती हैं।


महिलाओं द्घारा दो दल बनाकर लूर फाग गाती हैं।लूर में दोनों महिला दल आपस में गीतों के माध्यम से सवालजवाब करती हैं।लूर थार की परम्परा हैं।लुप्त हो रही लूर परम्परा सनावडा तथा सिवाना क्षैत्र के ग्रामीण अंचलों तक सिमट कर रह गई हे ।फाग गीतों के साथ साथ डाण्डिया गेर नृत्य का भी आयोजन होता हैं।भारी भरकम घुंघरु पांवों में बांध कर हाथें में आठ आठ मीटर लम्बे डाण्डियेंल करोल की थाप और थाली टंकार पर जब गेरिऐं नृत्य करते हैं तों लोक संगीत की छटा माटी की सौंधी में घुल जाती हैं। सनावडा में होली के दूसरे दिन बडे स्तर पर गेर नृत्यो का आयोजन होता हैं।जिसमें आसपास के गांवों के कई दल हिस्सा लेते हैं।ग्रामीण क्षैत्रों में होली का रंग जमने लगा हैं।शहरी क्षैत्र में भी गेरियों के दल इस बार नजर आ रहे हैं।जो शहर की गलियों में चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।

रेड लाइट एरिया से पकड़ी गई 22 लड़कियां, मुजरा के बहाने चलता था रैकेट

रेड लाइट एरिया से पकड़ी गई 22 लड़कियां, मुजरा के बहाने चलता था रैकेट

बिहार के गया जिले के रेड लाइट एरिया से 22 लड़कियों को अरेस्ट किया है।
गया. बिहार के गया जिले के रेड लाइट एरिया से 22 लड़कियों और दो लड़कों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। अरेस्ट लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि वे बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। कई लड़कियां हैं नाबालिग...

डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान 22 लड़कियों समेत दो लड़कों को अरेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर कई कमरे बंद थे लेकिन जब उनका ताला तोड़ा गया तो उसके अंदर लड़कियां मिली।

उन्होंने बताया कि अरेस्ट लड़कियों की काउंसलिंग कराई जाएगी और उनको उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। बाकी को सुधार गृह भेजा जाएगा।

सराय रोड में है रेड लाइट एरिया

गया जिल के सराय रोड पर ये रेड लाइट एरिया है। यहां चोरी छिपे सालों से देह व्यापार चलता है। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार कार्रवाई कर सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया है।

जेब में फटी मोबाइल की बैटरी, आग के गोले में बदला ये पाकिस्तानी शख्स

जेब में फटी मोबाइल की बैटरी, आग के गोले में बदला ये पाकिस्तानी शख्स

घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है।
जेब में मोबाइल फोन की बैटरी फटने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बैटरी फटने से एक शख्स के कपड़ों में आग लग जाती है और कुछ ही सेकंड में वो लपटों में घिर जाता है। घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है। एक दिन पहले ही ये फुटेज वायरल वीडियो शेयर करने वाली एक वेबसाइट पर अपलोड की गई है।पानी की बाल्टी उड़ेलकर बुझाते हैं आग...

एक वेबसाइट पर घटना का वीडियो अपलोड किया गया है।

वहां मौजूद एक शख्स पानी उलेड़कर आग बुझाता है।
- इसमें दिख रहा है कि सड़क पर जा रहे एक शख्स के कपड़ों में मोबाइल से अचानक आग लग जाती है।

- मोबाइल की बैटरी फटने से ये हादसा होता है। इस दौरान वो मोबाइल जमीन पर फेंक देता है।

- चंद सेकंड में ही वो आग की लपटों से घिर जाता है और इधर-उधर भागने लगता है।

- वहां मौजूद एक शख्स पानी की बाल्टी उसके ऊपर उड़ेलता है और आग बुझाता है।