सोमवार, 21 मार्च 2016

जालोर सांसद देवजी एम.पटेल ने जन सुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की



सांसद देवजी एम.पटेल ने जन सुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की
जालोर 21 मार्च। सांसद देवजी एम.पटेल ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा उपखंड स्तरीय की गई जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की ओर प्रकरणों के त्वरित,गुणात्मक एवं सकारात्मक निवारण के संबंध में निर्देश दिये।

उपखण्ड अधिकारी सांचैर केशव मिश्रा ने बताया कि उपखण्ड में कुल 126 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 80 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 46 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी भीनमाल श्री चुनाराम विश्नोई द्वारा अवगत करवाया गया कि भीनमाल उपखण्ड में कुल 82 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 35 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 47 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा श्री निसार खां ने बताया कि रानीवाड़ा उपखण्ड में कुल 85 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 42 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 43 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी आहोर श्री प्रकाश अग्रवाल द्वारा अवगत करवाया गया कि आहोर उपखण्ड में कुल 65 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 50 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 15 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

समीक्षा के दौरान उपखण्ड अधिकारी आहोर एवं रानीवाडा की जनअभियोग के क्षेत्रा में सराहनीय कार्य हेतु सराहना की गयी एवं समस्त विकास अधिकारीगण को अपने कार्य के प्रति सजग रहने एवं आम जन की समस्याओं का निराकरण किये जाने के संबंध में हिदायत दी गयी।

बैठक में विशेष योग्यजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित, जिला प्रमुख श्री वन्ने सिंह गोहिल, कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री आशाराम डूडी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण मल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर चैधरी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

---000---

अवकाश के दिन भी भरे जायेंगे पानी के बिल
जालोर 21 मार्च - जालोर शहर में पानी के बकाया बिल जमा करने के लिए 23 व 24 मार्च को छोडकर बाकी राजकीय अवकाशों में कार्यालय खुले रहेंगे।

जलदाय विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता के.के.माथुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-6 के जालोर शहर में सभी स्थानों के मीटर एवं बिना मीटर के समस्त श्रेणियों के जल शुल्क बिल जारी हो गये हैं। यदि किसी उपभोक्ता को पानी का बिल प्राप्त नहीं हुआ हैं तो वे तुरन्त कार्यालय में आकर अपना डुप्लीकेट बिल जारी करवाकर 30 मार्च से पूर्व कार्यालय में जमा करवा सकते हैं जिससे बकाया राशि पर लगने वाला 18 प्रतिशत ब्याज नहीं लग सके।

उन्होंने बताया कि बकाया बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए 23 एवं 24 मार्च को होली पर्व के अवकाशों को छोडकर शेष राजकीय अवकाशों के दिन कार्यालय खुले रहेंगे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें