सोमवार, 21 मार्च 2016

मुख्यमंत्री ने दिया जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी झालावाड़ को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार



मुख्यमंत्री ने दिया जिला कलक्टर झालावाड़ को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार
झालावाड़ 21 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड 2014-15 प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।

आज जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने यह पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार डॉ. सोनी द्वारा राज्य में ई-गवर्नेंस को मजबूत बनाने तथा कार्य के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण के लिये दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सी. एस. राजन तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सचिव एवं आयुक्त अखिल अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि डॉ. सोनी को ई-गवर्नेंस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्हंे वर्ष 2015 में कम्प्यूटर सोसाइटी आफ इण्डिया का प्रतिष्ठित सीएसआई निहिलेण्ट ई-गवर्नेंस अवार्ड दिया गया। इसके लिये हैदराबाद के एक दक्ष तकनीकी दल द्वारा कम्पयूटर कार्य की ऑडिटिंग की जाती है तथा कड़े परीक्षण के बाद यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया जाता है। डॉ. सोनी को डिजीटल एम्पावरमेंट फाउण्डेशन नई दिल्ली से सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नीशन भी दिया जा चुका है।

डॉ. सोनी ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से जालोर जिले में तथा झालावाड़ जिले में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए अनेक नवाचार किये हैं जिससे सरकारी काम में तेजी आई है तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक त्वरित गति से पहुंचाने में सफलता मिली है। डॉ. सोनी ने मनरेगा योजना को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये एक नया सिस्टम तैयार किया है जिसके तहत एंड्राइड मोबाइल में जीपीएस सिस्टम के तहत एक सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया गया है। मनरेगा कार्मिक या कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर सिस्टम के द्वारा उनकी मॉनीटरिंग तथा लोकेशन जिला मुख्यालय पर मौजूद सिस्टम में स्वतः ट्रेस हो जाती है।

डॉ. सोनी राजस्थानी भाषा में काव्य लेखन के लिये भी जाने जाते हैं। उनके द्वारा रचित कई पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। उन्हें ऑयल पेंटिंग तथा फोटोग्राफी का भी शौक है। वे युवाओं के बीच मोटीवेशन उत्पन्न करने के लिये जानेजाते हैं। उनका यह संदेश आम जनता में आशा का संचार करता है कि मौका अथवा अवसर हर समय हर जगह मौजूद है लेकिन उसे ढूंढना जरूरी है। डॉ. सोनी के पुरस्कृत होने पर जयपुर, जोधपुर, जालोर, पाली, हनुमानगढ़ तथा तथा झालावाड़ सहित अनेक जिलों से गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं एवं अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें