बाड़मेर आरबीएसके कार्यक्रम से मनीषा के ह्रदय रोग का होगा निशुल्क उपचार : डॉ विष्ट
जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट के निरिक्षण में माह जनवरी
2016 से 31 मार्च 16 तक किया जा रहा है, कार्यक्रम में चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेद विभाग सयुंक्त रूप से कार्य कर रहे है |
कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा 16 टीमो का गठन किया गया है | यह टीम जिले
के आठ खंड में चयनित आगनवाडी केंद्र एवं विधालय में कार्य कर रही है |
सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्ट एवं जिला
प्रजनन एवं शिशु स्वस्थ्य अधिकारी डॉ महेश गौतम ने ह्रदय रोग से पीड़ित
बच्ची मनीषा को जिला स्वस्थ्य भवन से मेडिकल होस्पिटल जोधपुर रवाना किया
जहाँ पर उसका निशुल्क उपचार किया जायेगा | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी
ने बताया की मनीषा गाँव भोजारिया चोह्टन की रहने वाली है, जिला स्वास्थ्य
भवन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी, डॉ श्रवण कुमार अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी, टीम के प्रभारी डॉ
अनिल कुमार झा, राजेश कुमार, अनिल कुमार एवं मनीषा के माता पिता उपस्थित
रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें