बाड़मेर विद्यालय में खेली तिलक होली कैमिकल्स रंगों से रहित व जल रहित होली खेलने का लिया संकल्प
बाड़मेर महेश पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने संस्था अध्यक्ष चंदन जाटोल के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक सुरेश जाटोल के निर्देशन में तिलक होली खेली। वहीं कैमिकल्स रंगो से रहित व जल रहित होली खेलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष चंदन जाटोल ने कहा कि आज के समय में गुलाल की होली खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रंगो में कई प्रकार के कैमिक्लस होते है जिससे मानव शरीर पर बुरा असर पड़ता है उन्होंने जल की बचत करने की बात कही। इस अवसर पर निदेशक सुरेश जाटोल ने कहा कि जल रहित होली खेलने से जल की बचत की बात कही साथ ही उन्होेंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि होली के पर्व पर न स्वयं रंगो का प्रयोग करे और न ही औरो को करने दें। विद्यालय प्रागंण में एक-दूसरे के गुलाल से तिलक लगाकर एवं मुंह मीठाकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष चंदन जाटोल, निदेशक सुरेश जाटोल, राजेश चैधरी, प्रधानाध्यापिका सुमित्रा वडेरा, प्रबंधक खुशबू भार्गव, तुलसीदास जाटोल, भलाराम प्रजापत, नरपत सिंह, जगदीश कुमार, निर्मला, पूजा जैन, मनोहर सिंह, संजू खोरवाल, निकिता सहित कई गणमान्य लोग व स्टाफ मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें