सोमवार, 21 मार्च 2016

झालावाड़ आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



झालावाड़ आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 21 मार्च। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।

बैठक मंे विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राजकीय अस्पतालों मंे उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के नाम हिन्दी भाषा मंे लिखवाकर अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित करने का कार्य प्रगति पर है एवं जिले मंे दवाई की दुकानों की प्रभावी चैकिंग नियमित रूप से करवाई जा रही है।

बैठक मंे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन ने बताया कि प्रातःकाल मंे नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। आबकारी अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों मंे एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों मंे नकारा समान की निलामी करवायें तथा स्कूलों मंे सफाई का नियमित अभियान जारी रखें एवं प्रत्येक विद्यालय मंे तम्बाकू निषेध बोर्ड लगायें। महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक रमा गौतम ने बताया कि गत सप्ताह मंे चिन्हित किये गये कुपोषित 5 बच्चों का उपचार किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु समस्त सीडीपीओ को निर्देशित कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि जिले मंे वर्तमान मंे 78 ग्राम पंचायतों को बस सेवा जोड़ने हेतु सर्वे कराया जा रहा है।

बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी. के श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिशंकर शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

-------

शिक्षा के क्षेत्रा में हमारा जिला निरन्तर आगे बढ़े- श्रीकृष्ण पाटीदार

जिले के 170 विद्यालयों के संस्थान प्रधानों को किया सम्मानित

झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने आज राजकीय खेल संकुल में आयोजित ’’ बालिका एवं नवाचारी शिक्षा के अन्तर्गत स्वच्छ शाला, स्वस्थ बाल/बाला’’ जिला स्तरीय संस्था प्रधान सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में हमारा जिला निरन्तर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वच्छ रहेंगे तो वहां पढ़ने वाले बच्चे का तन, मन व मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा और वह हमेशा आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि इस सफलता को और आगे बढायें ओर तय पांच बिन्दुओं पर काम करते हुए जिले के शेष बचे स्कूलों को भी साफ-सुथरा, सुन्दर बनाकर इस कढ़ी में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपने घर में मंदिर को सजाकर रखते है उसी प्रकार विद्यालय को भी सजाकर रखें। विद्या वहीं आती है जहां स्वस्थ मन, स्वच्छता होती है।

उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्रा में और अधिक काम करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संस्था प्रधानों, अध्यापकों से आव्हान किया कि प्रारंभिक शिक्षा बालक-बालिकाओं की नीव होती है ओर उस नीव के पत्थर आप है। उन्होंने चरण पादुका योजना के तहत निर्धन परिवारों के बच्चों को भामाशाहों, स्टाफ इत्यादि के माध्यम से चरण पादुकाऐं उपलब्ध कराने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में जितने अध्यापकों के प्रमोशन हुए इतने पहले कभी नहीं हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 170 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 5 तरह के विशेष कार्यों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय जैन ताऊ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छता को लेकर इतने बडे स्तर पर काम हो रहा है। हमें बच्चों को यह संस्कार देने होंगे कि हमारा गांव, स्कूल, मोहल्ला स्वच्छ होगा तो आने वाले समय में पूरा देश स्वच्छ होगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लक्ष्मण मालावत ने कहा कि राज्य में हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्रा में आगे बढे़ इसके लिए ओर अधिक प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने स्कूलों को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने के साथ-साथ पढाई की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के अच्छे कार्यों को एक दूसरे से शेयर करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यालयों में जिद करो अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चों को शौचालय, स्वच्छता आदि के बारे में बताया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यक रविन्द्र शर्मा ने कहा कि आज जिन विद्यालयों को सम्मानित किया गया है वह विद्यालय रोल मॉडल के रूप में विकसित होंगे और अन्य विद्यालय के लिए उत्प्रेरणा का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में आए कई संस्था प्रधानों, अध्यापकों ने मौके पर ही निर्धन परिवारों के बच्चों को भामाशाह, स्टाफ इत्यादि के सहयोग से चरण पादुकाऐं पहनाने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय वर्मा, पूर्व प्रधान श्याम पाटीदार, सियाराम अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं मौजूद रहे।

-------

चिन्हित आवास योजना मंे अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची की लॉटरी प्रक्रिया आज
झालावाड़ 21 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि चिन्हित आवास योजना (एकल विधवा महिला) के अन्तर्गत पूर्व मंे निकाली गई लॉटरी के विरूद्ध एकल विधवा महिलाओं के अपात्रा पाये जाने के कारण विकास अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची की आवश्यकता प्रतिपादित करने पर 22 मार्च को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभाकक्ष मंे लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि चिन्हित आवास योजना (एकल विधवा महिला) के अन्तर्गत पंचायत समितियों द्वारा प्रेषित एकल विधवा महिला की सूची अनुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 592 की लॉटरी एवं लक्ष्य से 25 प्रतिशत अतिरिक्त लॉटरी वेटिंग हेतु निकाली गयी थी।

-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें