सोमवार, 21 मार्च 2016

छोटीसादड़ी।प्रतापगढ़ दर्दनाक हादसा: पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत



छोटीसादड़ी।प्रतापगढ़ दर्दनाक हादसा: पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत 

हिंगोरिया गांव की घाटी पर सोमवार को करीब दोपहर ढाई बजे मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में सवार तीन महिलाओं सहित सात जनों की मृत्यु हो गई, जबकि 18 जने घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेेंस व अन्य वाहनों से छोटीसादड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से सभी घायलों को उदयपुर रैफर कर दिया।

हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप चालक शांतिलाल धाकड़ ने छोटीसादड़ी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। वहीं यहां से उपचार के लिए रैफर किए गए घायलों में से तीन ने चिकारड़ा के निकट दम तोड़ दिया।

इनकी हुई मौतहादसे में होमली पत्नी नन्दसिंह रावत हरिपुरा, लेहरकीबाई पत्नी केसरसिंह हरिपुरा, शंभूूड़ी पत्नी गब्बेसिंह रावत हरिपुरा, केसरसिंह पुत्र दूल्हेसिंह रावत निवासी हरिपुरा की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि चालक चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ी सादड़ी थानान्तर्गत जयसिंहपुरा निवासी शांतिलाल पुत्र हुक्मीचंद धाकड़ की छोटीसादड़ी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।



बाद में घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया। इसमें से कन्नीबाई पत्नी रामसिंह हरीपुरा, केसरसिंह पुत्र डेलसिंह रावत लक्ष्मीपुरा, किशन सिंह निवासी हरिपुरा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।




ये हुए घायल हादसे में कांतिबाई पत्नी कानसिंह मीणा निवासी हरिपुरा थाना बड़ीसादड़ी, कमलेश पुत्र चतरसिंह हरिपुरा, भैरूलाल पुत्र गैरसिंह लक्ष्मीपुरा, उदी पत्नी धनसिंह रावत हरिपुरा, टांकू पुत्री भानसिंह हरिपुरा, रामी पत्नी शंभूलाल हरिपुरा, कविता पुत्री शंभूसिंह, मथरी पत्नी चतरसिंह हरीपुरा, उदय पुत्र बाबरू रावत, कालू पुत्र फतेहसिंह, डालचंद्र पुत्र नानूसिंह, कमला पुत्री ऊंकारसिंह, धापूबाई पुत्री भीमसिंह, कमला पुत्री श्यामसिंह गंभीर रूप ये घायल हो गए, जिन्हे बंबोरी व छोटीसादड़ी की 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।



पचास फीट तक घिसटती गई पिकअपपुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंगोरिया घाटी के निकट बड़ीसादड़ी की ओर से आ रही पिकअप का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। गति अधिक होने से पिकअप करीब पचास फीट तक घिसटती चली गई।



मजदूरी के लिए हुए थे रवानापिकअप में सवार सभी लोग हरिपुरा एवं लक्ष्मीपुरा से खेत पर मजदूरी करने के लिए अरनोदा बांध के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में ही यह हादसा हो गया। पिकअप में 33 से अधिक लोग सवार थे।



मदद के लिए दौड़ पड़े लोगहिगोंरिया घाटी के पास जैसे ही हादसा हुआ और लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे मदद के लिए घटना स्थल पर दौड़ पड़े तथा पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही छोटीसादड़ी एम्बुलेंस के पायलेट ललितसिंह व मेलनर्स विनित वैष्णव व बंबोरी 108 के पायलेट कैलाशचंद्र खटीक, मेलनर्स महेश पाटीदार भी एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।




कलक्टर व एसपी भी पहुंचेइधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा व एसपी कालूराम रावत भी छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंच गए और एसडीएम वंदना खोरवाल, डिप्टी ओमप्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद यादव, थानाधिकारी कैलाशचंद्र बोरीवाल, चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार माथुर, बीसीएमओ कुमुद माथुर, चिकित्सा अधिकार विजय गर्ग, अमित शर्मा से घटना की जानकारी ली। बाद में कलक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें