गुरुवार, 27 अगस्त 2015

एकाउटेंट भर्ती परीक्षा में नकल, आईओ को रिकार्ड पेश करने के निर्देश

एकाउटेंट भर्ती परीक्षा में नकल, आईओ को रिकार्ड पेश करने के निर्देश

जयपुर हाईकोर्ट ने अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित जनियर एकाउटेंट व तहसील रेवेन्यू एकाउटेंट भर्ती परीक्षा में नकल करने के मामले की जांच संबंधी रिकार्ड तलब करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश मोह मद रफीक ने यह अंतरिम निर्देश विजय कुमार सैन व अन्य की याचिका पर दिए।

कोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता इंद्रजीत सिंह को आईओ से रिकार्ड मंगवाने के निर्देश देते हुए सुनवाई 7 सितंबर को तय की है। आरोप है कि आरपीएससी की ओर से दो अगस्त को आयोजित भर्ती परीक्षा में कई अ यर्थियों को ब्लूटूथ के जरिए नकल करते हुए पकड़ा था।

इसके लिए नकल करवाने वाला एक गिरोह काम कर रहा था। पुलिस ने इस संबंध में दर्जनों मुकदमे दर्ज किए हैं व अ यर्थियो की बनियान में लगाए गए ब्लूटूथ व सिम आदि भी बरामद किए हैं। मामले में एसओजी जांच कर रही है। याचिका में भर्ती परीक्षा निरस्त कर नए सिरे से करवाने की गुहार की है।

डूंगरपुर.तलवार से हमला कर मासूम बेटे को मार डाला, पिता गिरफ्तार

डूंगरपुर.तलवार से हमला कर मासूम बेटे को मार डाला, पिता गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र में एक सनकी पिता ने बुधवार की रात तलवार से हमला कर अपने ही मासूम बेटे को मार डाला। इस लोमहर्षक वारदात पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार किया है।
सीआई मनोज सामरिया ने बताया कि वारदात बलवाड़ा फला महादेव गांव में हुई। गांव के पोपटलाल पुत्र हुका बरंडा ने रात्रि में अपने सात साल के बेटे राहुल पर तलवार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत तहकीकात कर आरोपित पोपटलाल को हिरासत में लिया।
परिजनों ने आरोपित का दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ बताया। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की। गुरुवार सुबह मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया। प्रकरण में अग्रिम जांच जारी है।
हत्या के बाद माता-पिता के पीछे भी दौड़ा था
पुलिस के अनुसार सनक में हुई वारदात के दौरान तलवार के एक वार से ही मासूम राहुल की चीख निकली और वहीं ढेर हो गया। उसकी आवाज सुनकर दादा-दादी दौड़े, तो आरोपित पोपट उनके पीछे भी तलवार लेकर दौड़ा। दोनों ने अपनी जान बचाकर भागे, तो गांव में एकत्र ग्रामीणों ने उन्हें बचाया।

हैवान बना डॉक्टर, महिला को बेहोश कर साथियों संग किया दुष्कर्म

हैवान बना डॉक्टर, महिला को बेहोश कर साथियों संग किया दुष्कर्म

जयपुर।
राजधानी में एक डॉक्टर ने हैवानियत की सभी सीमाएं लांघ ली। डॉक्टरी पेशे को शर्मसार कर देने वाला वाक्या सामने आया है शहर के हरमाड़ा थाना इलाके में।
यहां एक डॉक्टर ने इलाज के बहाने महिला को बेहोश कर अपने साथियों के साथ उसका गैंगरेप किया। वो यहीं नहीं रूका। इसके बाद उसने महिला की अश्लील क्लिपिंग बनाकर उसे साल भर तक ब्लैकमेल किया।
शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मांचड़ा निवासी 50 वर्षीय महिला मुरलीपुरा में एक डॉक्टर के पास इलाज करवाने गई थी।
आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया।

बदनाम करने की धमकी देकर डॉक्टर व उसके साथी एक साल से उसका देहशोषण करते आ रहे थे। इन सब से परेशान होकर पीडि़ता ने इस्तगासे सेे मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसीपी चौमूं दीपक कुमार रहे हैं।

श्रीनगर।नावेद के बाद जिंदा पकड़ा गया एक और पाक आतंकी, तीन ढेर



श्रीनगर।नावेद के बाद जिंदा पकड़ा गया एक और पाक आतंकी, तीन ढेर


आतंकी नावेद के बाद सुरक्षा बलों ने एक और पाकिस्तानी आतंकवादी को पकडऩे में सफलता पाई है। सेना और पुलिस ने उत्तर कश्मीर में इस आतंकी को पकड़ा है।

पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पकड़े गए आतंकी का नाम सज्जाद बताया जा रहा है और इसकी उम्र करीब 22 साल है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप काजीनाग धार में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने बुधवार को वहां अभियान शुरू किया था।

इलाके में ही सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक सैनिक घायल हो गया। लगातार चल रही मुठभेड में गुरुवार को तीन और आतंकवादी मारे गए है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।

lie Detector Test

गौरतलब है कि पांच अगस्त उधमपुर में पाकिस्तानी आतंकी नावेद को जिंदा पकड़ा था। नावेद पाकिस्तान के फैसलाबाद के गुलाम मुस्तफाबाद इलाके का रहने वाला है। नावेद और उसके साथियों ने एक बीएसएफ की एक बस पर हमला कर दिया था।

जैसलमेर,सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण: शर्मा


जैसलमेर,सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण: शर्मा

जिला कलक्टर ने जन अभाव अभियोग निराकरण व सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देष, एसपी डाॅ राजीव पचार, एमएलए छोटूसिंह भाटी भी रहे बैठक में मौजूद

जैसलमेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी इसमें दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें और वांछित जांच रिपोर्ट तत्काल पेष करें।

जिला कलक्टर शर्मा गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ बलदेव उज्जवल, डीएफओ डा ख्याति माथुर सहित अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। समिति में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की प्रगति समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कुछ प्रकरणों में अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं किया जाना परिलक्षित हो रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है और इसे बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। इन प्रकरणों मंें अधिकारियों की लापरवाही उन्हें चार्जषीट दिला सकती है। उन्होंने एडीएम को निर्देष दिए कि जिन अधिकारियों से बार-बार निर्देषित किए जाने के बाद भी जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें तत्काल नोटिस दिए जाएं।

राजकीय आवासों में बाहरी कब्जाधारियों के मामले में षिथिलता बरते जाने से नाराज कलक्टर ने कहा कि इसी सोमवार से इस संबंध में सर्वे की कार्यवाही शुरू हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाली पड़े आवासों को जिला प्रषासन द्वारा अधिग्रहण किया जाकर जरूरतमंद कर्मचारियों को आवंटन किया जाएगा। इस प्रकरण में विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राजकीय आवासों को अनाधिकृत व्यक्तियों से खाली कराए जाने के बाद इनका आवंटन राजकीय कर्मचारियों को किया जाए तथा इन्हें खाली नहीं रखा जाए। आवंटन के चलते जहां एक तरफ आवंटी कर्मचारियों को राहत मिलेगी, वहीं इन आवासों की देखरेख भी चलती रहेगी।

कलाकार काॅलोनी में आवासीय भूखंड का कब्जा दिलाने के संबंध में दर्ज रूपाराम भील के प्रकरण पर नगर परिषद कमिष्नर ने अवगत कराया कि परिवादी का नाम ना तो 1998 या 2004 की सर्वे सूची में शामिल है और न ही मौके पर कोई कब्जा या निवास है। इस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें ताकि प्रकरण को निस्तारित किया जा सके। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को रमणसिंह की ओर से दर्ज कराए गए अतिक्रमण के प्रकरण में भी समुचित कार्यवाही के निर्देष दिए।

राबाउप्रावि, सांवला में कार्यभार हस्तांतरण के मसले पर जिला कलक्टर ने प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी से कहा कि वे तत्काल प्रकरण की जांच कर उन्हें अवगत कराएं। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकोष्ठ में आने वाले जिन भी प्रकरणों के जवाब 15 दिन में नहीं आते हैं, उन्हें सतर्कता समिति के समक्ष विचारार्थ रखा जाना चाहिए। कलक्टर ने सीईओ बलदेव उज्ज्वल से कहा कि वे नरेगा में श्रमिकों की संख्या बढाएं।

एमएलए छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा समिति में हुए निर्णय की पालना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जांच में ढिलाई बरते जाने पर निस्तारण में देरी होती है, जो उचित नहीं है। उन्होंने सभी गांवों में महानरेगा कार्य स्वीकृत किए जाने की जरूरत जाहिर की।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने जिले की कानून व्यवस्था, अनुसूचित जाति व जनजाति सहित कमजोर वर्गों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा यातायात व्यवस्था पर विचार व्यक्त किए। एडीएम भागीरथ शर्मा ने प्रकरणवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। जिला परिषद सीईओ बलदेव उज्ज्वल ने नरेगा में अनियमितताओं के संबंध में हुई कार्यवाही पर प्रकाष डाला। डीएसओ ओंकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद्य सुरक्षा में लाभान्वितों के सत्यापन पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

ओडीएफ अभियान ‘ऊजळौ जैसाणौ’ पर चर्चा: बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किए जाने के संचालित ‘ऊजळौ जैसाणौ’ अभियान पर चर्चा करते हुए सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल से कहा कि वे जिन 40 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किया जाना प्रस्तावित है, उन्हंें प्राथमिकता से लेते हुए समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय होने चाहिए। उन्होंने आईईसी गतिविधियां बढाने पर जोर देते हुए कहा कि 3 सितंबर को प्रस्तावित प्रषिक्षण में प्रस्तावित ओडीएफ पंचायतों के सरपंचों को भी शामिल करें।

बैठक में जोधपुर डिस्काॅम के एसई एसएल सुखाड़िया, पीएचईडी एसई ओपी व्यास, नगर परिषद आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़, आईसीडीएस उपनिदेषक स्नेहलता चैहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

 

बाड़मेर, बारिश का पानी होगा संग्रहित, पेयजल संकट से मिलेगी राहत और भी खबरें


बाड़मेर, बारिश का पानी होगा संग्रहित, पेयजल संकट से मिलेगी राहत और भी खबरें 

बाड़मेर, 27 अगस्त। राज्य सरकार बाड़मेर जिले समेत पेयजल संकट से जूझ रहे 40 हजार गांवांे मंे बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए जल संरक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। शुरूआती दौर मंे पांच हजार गांवांे मंे इस परियोजना को लागू किया जाएगा।

महाराष्ट्र में हुए जल संरक्षण कार्याें की तरह राज्य मंे बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसको लेकर जयपुर मंे एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमंे बाड़मेर समेत प्रदेश के 11 जिलांे के जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने भाग लिया। इस दौरान पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र कुमार गोयल ने जल संरक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि अब तक व्यर्थ बह जाने वाले बारिश के पानी को एकत्रित करके ग्रामीण इलाकांे मंे पेयजल संकट का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के निर्देश पर राज्य सरकार ने जल संरक्षण कार्यक्रम का महाराष्ट्र माडल अपनाया है। इसके तहत अगले चार वर्षाें मंे 40 हजार गांवांे मंे इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। समुदाय आधारित जल प्रबंधन के तहत इस योजना की क्रियान्विति के लिए जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर ,27 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 15 सितंबर को मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरक सूचियांे के कंप्यूटरीकरण एवं संबंघित आवेदन पत्रांे के मुद्रण का कार्य 31 अगस्त तक करवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह 1 से 10 सितंबर के मध्य बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर 10 सितंबर तक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियांे के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन करने के साथ 14 अक्टूबर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। इसी तरह 16 सितंबर को ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित कर संबंधित भाग की मतदाता सूचियांे का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताआंे के साथ दावे एवं आपतियां प्राप्त करने की विशेष तिथियां 20 सितंबर एवं 4 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन दावांे एवं आपतियांे का निस्तारण 16 नवंबर तक किया जाएगा। इसके उपरांत 15 दिसंबर तक पूरक सूचियांे की डेटाबेस की तैयारी एवं मुद्रण तथा 11 जनवरी 2016 को मतदाता सूचियो का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए संबंधित समस्त अधिकारियांे को स्वीप कार्य योजना तैयार कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

शर्मा ने बताया कि समस्त अधिकारियांे को अपने विभाग मंे कार्यरत अधीनस्थ कार्मिकांे एवं कर्मचारियांे को इस कार्यक्रम की जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। पात्रता रखने वाले नागरिकांे जिनकी आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची मंे बोगस अथवा डबल हो तो इसकी सूचना मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ को उपलब्ध करावें। ताकि मतदाता सूची की शुद्विकरण का कार्य किया जा सके। जिन मतदाताआंे के नाम संशोधित किए जाने है उनके आवेदन पत्र भी निर्धारित प्रपत्रांे मंे संबंधित ईआरओ एवं बीएलओ को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे, आयुक्त, विकास अधिकारियांे एवं अन्य संबंधित अधिकारियांे को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित विस्तुत जानकारी भिजवाते हुए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। बिश्नोई ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर 2 सितम्बर एवं उपखण्ड तथा तहसील स्तर पर 1 से 11 सितम्बर के मध्यम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

-0-

सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टेट सभागार मंे रखी गई है। इस दौरान विभिन्न प्रकरणांे पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष प्रस्तुत किए प्रकरणांे पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे से समस्त आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

बाड़मेर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलांे को गंभीरता से लेंः शर्मा


बाड़मेर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलांे को गंभीरता से लेंः शर्मा

बाड़मेर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलांे को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। वायुसेना स्टेशन एवं सैन्य इलाकांे मंे होने वाले निर्माण कार्याें पर विशेष निगरानी रखने के साथ इनकी रोकथाम के लिए पुख्ता इतंजाम किए जाए। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट मंे आयोजित आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक के दौरान कही।

शर्मा ने कहा कि वायुसेना स्टेशन के 900 मीटर के दायरे मंे किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ अन्य एजेंसियांे को भी विशेष नजर रखें। इस दौरान वायुसेना एवं सेना के अधिकारियांे ने उतरलाई वायुसेना स्टेशन तथा जसाई छावनी के प्रतिबंधित क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्याें का मामला उठाया, इस पर जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर कोई प्रकरण न्यायालय मंे चला जाता है तो जिला प्रशासन के अलावा संबंधित विभाग को भी इसकी पैरवी करनी चाहिए। बैठक मंे बाड़मेर-मुनाबाव उच्च मार्ग, जालोर-सिणधरी राज्य मार्ग को हैंड ओवर करने, जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतांे पर चैकसी, रेलवे ओवर ब्रिज समेत कई प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया गया। जलदाय विभाग के अधिकारियांे को सात दिन के भीतर बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक मंे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत सेना, सीमा सुरक्षा बल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर1 सितम्बर से लागू होगी जनसुनवाई के लिए नई व्यवस्था,


जालोर1 सितम्बर से लागू होगी जनसुनवाई के लिए नई  


जालोर 27 अगस्त - राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण के लिए 1 सितम्बर से नई व्यवस्था प्रारभ्भ की जायेगी।


जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देशानुसार नई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा जिसमें क्षेत्राीय विधायक, सम्बन्धित पुलिस उप अधीक्षक, विकास अधिकारी तथा पंचायत समिति व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त विधायक व जिला प्रमुख भाग लेंगे तथा इसमें जिले के समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित पंचायत समिति के जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र से भाग लेंगे। इसके साथ ही जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।

उन्होनें बताया कि इसी भांति माह के चतुर्थ शुक्रवार को क्षेत्राीय विधायक व उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत या क्लस्टर स्तर पर समाधान जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। यह जनसुनवाई क्षेत्रा के विधायक व उपखण्ड अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी जिसमें विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के एडोप्टर, अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचायत के सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे तथा इसमें पंचायत समिति के प्रधान व जिला प्रमुख भी भाग ले सकेंगे।

---000---

सतर्कता समिति ने किया 3 प्रकरणों का निस्तारण

जालोर 27 अगस्त - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में जिला जन अभाव एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमंे 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बैठक में 18 प्रकरणों की समीक्षा की जाकर 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। डूडी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैयद सहित अन्य उपस्थित थे।

---000--

जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठक अब 31 को

जालोर 27 अगस्त - जालोर जिला परिषद की स्थाई समितियों की 28 अगस्त को होने वाली बैठक को अपरिहार्य कारणें से अब 31 अगस्त को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जायेगा।

बाड़मेर,भूमि दरें निर्धारित, 7 सितंबर से लागू नई दरें


बाड़मेर,भूमि दरें निर्धारित, 7 सितंबर से लागू नई दरें

भूमि दर निर्धारण समिति की जिला स्तरीय बैठक मंे बाड़मेर जिले

मंे भूमि दरों का निर्धारण किया गया।

बाड़मेर, 27 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे भूमि दर निर्धारित करने के लिए भूमि दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान उप पंजीयक क्षेत्रवार भूमि दर निर्धारण की समीक्षा करते हुए मौजूदा दरांे मंे 5 से 20 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया। निर्धारित की गई भूमि की नई दरें 7 सितंबर से लागू होगी।

इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि उप पंजीयक महसूस करते है कि किसी इलाके मंे नया क्षेत्र विकसित हो रहा है तो उसके प्रस्ताव जिला कलक्टर के जरिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक विभाग को भिजवाकर नई दरें निर्धारित करवा सकते है। उन्हांेने इस दौरान प्रस्तावित भूमि दरांे के बारे मंे संबंधित अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे से जानकारी लेते हुए इसकी समीक्षा करने के साथ नई दरें निर्धारित करते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक मघाराम चैधरी ने भूमि निर्धारण की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी लेने के साथ पंजीयकवार प्रस्तावित की गई दरांे की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि निर्धारित की गई नई दरांे को फीड करवाने के बाद इसकी पालना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतन खत्री, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी ने भूमि निर्धारण के लिए अपने सुझाव देते हुए कहा कि जहां जरूरत हो वहां पर ही भूमि दरांे मंे बढोतरी की जाए। जहां पर पूर्व मंे ज्यादा दरें निर्धारित है वहां पर अब भूमि दरांे मंे इजाफा नहीं किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ’.पी.बिश्नोई ने भी भूमि दर निर्धारण के बारे मंे संबंघित अधिकारियांे को निर्देश दिए कि कोई भी क्षेत्र दर निर्धारण से वंचित नहीं रहना चाहिए।

निर्धारित हुई नई दरंेः

उप पंजीयक बाड़मेर- बाड़मेर के शहरी क्षेत्र मंे नेशनल हाइवे एवं मुख्य सड़कांे वाले कस्बोें मंे 15 फीसदी तथा अन्य मोहल्लांे मंे भूमि निर्धारण दरांेे मंे दस फीसदी बढोतरी को स्वीकृति दी गई। परिधीय एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे संपरिवर्तित आवासीय भूमि की दरांे मंे दस फीसदी तथा कई ग्राम पंचायतांे मंे आसपास होने के उपरांत भी दर मंे अंतर होने पर इन ग्राम पंचायतांे मंे 20 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक जसोल- जसोल उप पंजीयक क्षेत्र मंे आवासीय, बालोतरा नगर की वाणिज्यिक एवं आवासीय तथा हाउसिंग एवं कृषि उपज मंडी की आवासीय एवं वाणिज्यिक दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी को स्वीकृति प्रदान की गई।

उप पंजीयक पचपदरा- पचपदरा उप पंजीयक क्षेत्र मंे पूर्व मंे 31 गांवांे मंे 17 मार्च 2015 को तीन गुना डीएलसी भूमि दरांे मंे बढोतरी के कारण इसमंे किसी तरह की बढोतरी नहीं करना तय किया गया।

उप पंजीयक शिव- शिव क्षेत्र मंे सिंचित एवं असिंचित, आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी को मंजूरी दी गई।

उप पंजीयक गडरारोड़- गडरारोड़ के समस्त गांवांे मंे सिंचित एवं असिंचित, आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी को मंजूरी दी गई।

उप पंजीयक सेड़वा- सेड़वा क्षेत्र के समस्त गांवों मंे कृषि भूमि दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी एवं अन्य आबादी तथा वाणिज्यिक भूमि की दरंे यथावत रखने को स्वीकृति दी गई।

उप पंजीयक चैहटऩ- उप पंजीयक क्षेत्र चैहटन मंे सिंिचत सड़क के पास एवं दूर मंे 20 फीसदी तथा असिचिंत भूमि एवं आवासीय तथा वाणिज्यिक भूमि मंे दस फीसदी दर बढोतरी तय की गई।

उप पंजीयक रामसर- उप पंजीयक रामसर क्षेत्र मंे कृषि भूमि मंे 20, आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की दरें यथावत, 60 फीट से चैड़ी सड़क पर 10 फीसदी अतिरिक्त राशि लेना तय किया गया।

उप पंजीयक सिणधरी- सिणधरी उप पंजीयक क्षेत्र के सभी गांवांे मंे कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक गुड़ामालानी - कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक बायतू - कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक सिवाना - उप पंजीयक क्षेत्र सिवाना मंे कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे पांच फीसदी बढोतरी करना तय किया गया। यहां कृषि उपज मंडी मंे दर निर्धारण करने के मामले को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक को भिजवाना तय किया गया।

उप पंजीयक समदड़ी- कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे पांच फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक गिडा - कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक पाटोदीः पाटोदी उप पंजीयक क्षेत्र मंे 17 मार्च को दर बढोतरी वाले गांवांे को छोड़कर शेष गांवांे मंे समस्त प्रकार की भूमि की दरांें मंे 10 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक कल्याणपुरः उप पंजीयक क्षेत्र मंे 17 मार्च को दर बढोतरी होने के कारण यथावत दरांे को निर्धारित किया गया। कृषि भूमि दरांे मंे पांच एवं स्टेट हाइवे वाले गांवांे मंे वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे 40 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक धोरीमन्नाः धोरीमन्ना कस्बे मंे आवासीय,वाणिज्यिक क्षेत्र तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 15 से लगती कृषि भूमि एवं गांवांे मंे 20 फीसदी दरांे मंे बढोतरी करना तय किया गया।







-3-

औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट मंे गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर जिले मंे औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ क्षेत्र के लिए भूमि अवाप्ति संबंधित मामले, बाड़मेर मंे नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, शिव क्षेत्र के देवका मंे रीको के लिए राजकीय भूमि आवटित करने, बालोतरा मंे नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के सीमा विवाद, बाड़मेर औ़द्य़ोगिक क्षेत्र मंे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, खनिज पदार्थाें के विजुअल माडयूल तैयार करने समेत कई मामलांे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान गत बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना तथा विभिन्न विभागांे मंे लंबित प्रकरणांे पर संबंधित अधिकारियांे से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बाड़मेर राशन सामग्री गबन का आरोप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर राशन सामग्री गबन का आरोप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सेड़वा - सेड़वा पंचायत समिति के फागलिया पंचायत के राशन डीलर द्वारा पिछले चार साल से राशन सामग्री वितरण नहीं करने पर पंचायत के राशन उपभोक्ताओं द्वारा गुरूवार को पदमाराम के नेतृत्व में तहसीलदार सेड़वा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राशन उपभोक्ताओं ने बताया कि फागलिया पंचायत के राशन डीलर निम्बदान पुत्र श्री पुरखदान द्वारा पिछले चार साल से ग्राम के 60-70 राशन कार्डो की राशन सामग्री उपभोक्ताओ को वितरण नहीं की है। बीपीएल, एपीएल सहित सभी राशन कार्डो पर जो सामग्री आती है उनको गबन कर महंगे भाव से बाज़ार मे बेच देता है। ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासी जब राशन कार्ड लेकर राशन डीलर के पास जाते है तो धमकी भरे जवाब कहता है कि मैंने राशन सामग्री बाजार में बेच दी है आपको जो करना है वह करो, मेरे कुछ होने वाला नहीं है। ग्रामवासी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने के कारण जब राशन कार्डधारी राशन कार्ड लेकर डीलर के पास जाते है तो उपभोक्ता से राशन कार्ड लेकर उसमें पिछले माह की राशन वितरण की एंट्री कर देता है । इस प्रकार अशिक्षित ग्रामवासियों का डीलर राशन सामग्री गबन कर सेकड़ों ग्रामवासियों की खाद्य सुरक्षा को छिन रहा है इस अवसर पर जोराराम, हरीयाराम, रामचन्द्र, लोंगाराम, देवाराम, पदमाराम, वीलाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।

बाड़मेर, समाचार डायरी आज की कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर, समाचार डायरी आज की कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 


जिला कलेक्टर की रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 27 अगस्त। सितंबर माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सिणधरी ग्राम पंचायत की कलस्टर ग्राम पंचायत डंडाली एवं कमठाई के लिए रात्रि चैपाल का आयोजन डंडाली मंे 1 सितंबर को होगा। इसी तरह जैसिंधर गांव एवं गडरारोड कलस्टर ग्राम पंचायत के लिए जैसिंधर गांव मंे 8 सितंबर, पादरू एवं मिठौड़ा ग्राम पंचायत के लिए पादरू मंे 11 सितंबर को रात्रि चैपालांे का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह चैहटन पंचायत समिति की बीजराड़ एवं देदूसर ग्राम पंचायत के लिए बीजराड़ मंे 15 सितंबर को, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोजा एवं नेड़ीनाडी ग्राम पंचायत के लिए कोजा ग्राम पंचायत मंे 22 सितंबर को तथा सेवनियाला एवं बोड़वा ग्राम पंचायत के लिए सेवनियाला ग्राम पंचायत मंे 29 सितंबर को रात्रि चैपालांे का आयोजन होगा।

शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं

जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साक्षात्कार 2 सितंबर से

बाड़मेर, 27 अगस्त। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 2 सितंबर से पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार मंे सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके तहत पंचायत समिति कल्याणपुर, बालोतरा ग्रामीण, पाटोदी, समदड़ी, सिणधरी, बायतू के अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 2 सितंबर को, पंचायत समिति चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धनाउ, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी के 3 सितंबर, गडरारोड़, सिवाना, गिडा, रामसर के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 4 सितंबर तथा बाड़मेर शहरी व बालोतरा शहरी के 8 सितंबर को लिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण के 9 सितंबर एवं पंचायत समिति शिव एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 10 सितंबर को होंगे।

-0-

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजन

बाड़मेर, 27 अगस्त। ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मंे 16 सितंबर को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आस्था एवं जागृति पैदा करने के लिए 16 सितंबर को ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान उप वन संरक्षक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, उपखंड अधिकारियांे, बालोतरा एवं बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक को विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

-0-

गुजरात में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा में 9 की मौत, सेना तैनात



गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अहमदाबाद, सूरत और राजकोट समेत राज्य के कई शहरों में गुरुवार को भी हिंसक प्रदर्शन जारी रहा.
गुजरात में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा में 9 की मौत, सेना तैनात
इस दौरान हिंसक झड़पों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद राज्य के प्रमुख शहरों और कस्बों में कर्फ्यू लगाया गया है. गुजरात में सेना की पांच टुकड़ियों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया. सेना और अर्धसैनिक बलों की कुल 133 कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य में अर्धसैनिक बलों के पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है.

पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य में जनआंदोलन चलाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को अहमदाबाद में एक विशाल रैली हुयी थी. इसके बाद रात में अचानक हिंसा भड़क उठी. इसके मद्देनजर अहमदाबाद में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया समेत नौ क्षेत्रों और उनके गृह जिले पाटन के अलावा सूरत, महेसाणा और मोरबी में कर्फ्यू लगा दिया गया. पांज जिलों के कुल 17 इलाको में कर्फ्यू लगाया गया.

उपद्रवियों ने कई जगहों पर रेल की पटरियां उखाड़ दीं और कई जगहों पर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. पिछले 24 घंटों की हिंसक झड़पों में अब तक करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. हालात को काबू में करने के लिए गुजरात की आनंदीबेन सरकार ने सेना को बुला लिया है और कई शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

गुजरात में 2002 में हुए दंगों के बाद यह पहला मौका है जब सेना बुलायी गयी है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है और कहा है कि समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाए.

वहीं गुजरात सरकार की तरफ से पटेल आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल के खिलाफ दंगा फैलाना का मामला दर्ज किया है. ये मामला अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में दर्ज किया गआ है और अब हार्दिक पटेल की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है.

दर्दनाक : राजेंद्र नगर में ट्रेन से कट कर 5 की मौत



पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्लेटफाॅर्म नंबर चार के दिल्ली इंड पर बुधवार की रात करीब नौ बजे पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन से कट कर पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा दो पुरुष हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को करीब आधे घंटे तक राेके रखा. लोग दिल्ली इंड पर फुटओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग कर रहे थे. रात के 11 बजे तक वहां लोगों की भीड़ जमा थी और एसपी रेल पीएन मिश्र मोरचा संभाले हुए थे.



दरअसल, पटना के दरियापुर गोबर टोली के रहनेवाले बबलू उर्फ कल्लू अपनी पत्नी अंजू देवी (28 वर्ष), मां मनिमा देवी (50 वर्ष) और बहन नीलम (17 वर्ष) के साथ अपने मामा के घर पटना सिटी के नीम की भट्ठी गया हुआ था. वहां पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था. रात में बबलू पूरे परिवार के साथ ऑटो से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचा. वहां ऑटों से उतरने के बाद सभी रेलवे कॉलोनी के सामने से ट्रैक क्राॅस करने लगे, तभी पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन आ गयी. इस दौरान ट्रैक पर मौजूद तीनों महिलाएं कट गयीं और उनकी तत्काल मौत हो गयी.



वहीं बबलू अभी दूसरे ट्रैक पर था और उसकी गोद में उसका दो साल का बेटा रोहन था, जो इस हादसे से बच गये. इसके अलावा दो अन्य पुरुष भी कट गये, जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. एक बिजली विभाग का माना जा रहा है, क्योंकि उसके टी-शर्ट बिजली विभाग लिखा हुआ था़ फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग ट्रैक पर उतर गये और पुलिस व रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों की मांग थी कि टर्मिनल के दिल्ली इंड पर फुटआेवर ब्रिज बनाया जाये. हंगामे की सूचना पाकर रेल एसपी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ व जीआरपी की भारी फोर्स बुला ली गयी.



बावजूद लोग रात के11 बजे तक वहां हंगामा करते रहे. ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनें रुकी रहीं. रांची से आयी जन शताब्दी एक्सप्रेस को 10:38 बजे प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर रोक दिया गया. लोग ट्रेन के इंजन पर चढ़ गये. बाद में पुलिस बल ने सबको लाठी पटक कर भगा दिया. रात के 11 बजे ट्रैक से भीड़ हटी और फिर जन शताब्दी पटना जंकशन के लिए रवाना हुई.



पप्पू यादव ने 10 लाख की सहायता राशि देने की मांग की

पप्पू यादव ने इस घटना के बाद रेल प्रशासन को दोषी माना है. घटनास्थल पर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि पहले से ही रेल हादसे यहां होते रहे हैं, इसलिए यहां अब तक फुटओवर ब्रिज बना दिया जाना चाहिए था. इस संबंध में वह रेल मंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे. उन्हाेंने रेल प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की मांग की है.



रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है, वे रेलयात्री नहीं थे. यहां पर फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित है. लेकिन, अब तक नहीं बन सका है.




पीएमसीएच में गमगीन दिखा माहौल

राजेंद्रनगर में पांच लोगों में से तीन एक ही घर की महिलायें ट्रेन की चपेट में क्या आई बबलू का तो पूरा परिवार ही उजर गया. पिता पहले ही जा चुके थे और मां के साथ उसकी पत्नी और बहन सभी काल के गाल में समा गये. पीएमसीएच में रात को जैसे डी डेड बॉडी पहुंची दरियापुर मोहल्ले के उसके पड़ोसी और दोस्तों का जमावड़ा लग गया. सबकी आंखे गमगीन थीं. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. सभी यही कह रहे थे कि अब बबलू के घर में कोई भी नहीं बचा उसका पूरा आसियाना ही उजर गया.




पीएमसीएच में बबलू के करीबी दोस्त सूरज सभी को सांत्वना दे रहे थे. बबलू के जीजा जी भी बदहवास इधर से उधर घूम रहे थे. परिजनों का हाल जानने वहां कई नेता भी पहुंच रहे थे. पप्पू यादव भी पीएमसीएच पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वे परिजनों और मोहल्ले वालों से मिले. सूरज ने बताया कि बबलू भी उस समय साथ ही था जब यह घटना घटी. उसे किसी तरह से समझा बुझाकर घर ले जाया गया जबकि सभी तीन लाशें पीएमसीएच में मौजूद हैं. सभी पटना सिटी से पूजा करके लौट रहे थे. उन्हें क्या पता था कि मौत उनका इंतजार कर रही है.




आंखों के सामने ही मां, पत्नी और बहन को ट्रेन से कटते देखने के बाद बबलू अपना होश खो बैठा है. वहीं उसके भाई को भी अभी कुछ भी नहीं बताया गया है. दोनों को यही कहा गया है कि सबका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घर में और भी पड़ोसी और दोस्त मौजूद हैं जो उनकी देखभाल कर रहे हैं. उनके साथ एक छोटा बच्च भी है. सूरज ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मुहल्ले में भी मायूसी छायी है. आप परोस में सभी उदास हैं. कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतनी बड़ी घटना घट जायेगी. घर के आस पास भी माहौल काफी गमगीन है और वहां सन्नाटा जैसा छाया है. सदमें की वजह से कोई भी बबलू को कुछ नहीं बता रहा है. आस पड़ोस वाले भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि नियती बबलू के साथ ऐसे खेल खेलेगी.

खरीद लिया ईस्ट इंडिया कंपनी

 भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा, खरीद ली ईस्ट इंडिया कंपनी

भारत पर सौ साल तक राज करने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी को मुंबई के उद्योगपति संजीव मेहता ने खरीद लिया है. ईस्ट इंडिया कंपनी कभी भारत फतह कर इंग्लैंड की महारानी को दे दिया था. हालांकि संजीव मेहता को इसके लिए भारी रकम देनी पड़ी पर उनका मानना है कि यह डील बिजनेस डील से ज्यादा इमोशनल डील है. देश में व्यापार करने के लिए आयी इस ब्रिटेन की इस कंपनी ने धीरे-धीरे ऐसा जाल फैलाया था कि सोने की चिडिय़ा कहे जाने वाले इस देश को गुलाम बना लिया था. मालूम हो कि ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत 1600 में हुई थी. इस कंपनी ने 17वीं व 18वीं शताब्दी में पूरी दुनिया के बिजनेस पर राज किया था. ईस्ट इंडिया कंपनी 1757 में भारत पहुंची थी और धीरे-धीरे अपनी बांटों और राज करो की नीति के बल पर इसने पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था.

श्रीगंगानगर पत्नी को कस्सी से काटा



श्रीगंगानगर पत्नी को कस्सी से काटा 


आदतन झगड़े के आदी पति ने बुधवार को अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की। घटना बुधवार दोपहर ताखरांवाली गांव में हुई। पीडि़ता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की मदद से आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है।

गणेशगढ़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि ताखरांवाली निवासी 30 वर्षीय उल्लास कुमार मेघवाल ने बुधवार दोपहर को अपनी 27 वर्षीय पत्नी माया पर घर में ही कस्सी से जानलेवा हमला कर दिया।

उसने एक वार पीडि़ता के सिर पर किया। पीडि़ता के दोनों हाथों, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगी हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीडि़ता को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका पति अक्सर उससे झगड़ा करता है। उसने बुधवार को घर में रखी कस्सी उठाई और ताबड़ तोड़ वार करने लगा।

आरोपी उसे लहूलुहान हालत में ही घसीटकर गली में ले गया और हमला बोल दिया। आस पड़ोस लोगों ने आरोपी के चंगुल से पीडि़ता को छुड़वाया। पीडि़ता इतनी गंभीर अवस्था में पहुंच गई कि हस्ताक्षर की जगह बयानों में पैर के अंगूठे का निशान लिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है।

तीन माह की गर्भवती है पीडि़ता

जिस हालत मेंं पीडि़ता को अस्पताल लाया गया उसे देखकर चिकित्सक भी चिंता में पड़ गए। पीडि़ता की सास ने चिकित्सकों को जानकारी दी कि वह तीन माह की गर्भवती भी है। खून पहले ही अधिक बह चुका था। चिकित्सक उसकी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़ता के पहले ही दो बच्चे हैं।

पहले पंचायत स्तर पर निपटता रहा मामला

ताखरांवाली के सरपंच पति संजय डेलू और अधिवक्ता जगदीश सिंह ने बताया कि आरोपी पीडि़ता को पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। वह कोई काम नहीं करता और नशे का आदी है। घर का खर्च भी पीडि़ता ही मेहनत मजदूरी कर घर चलाती है। दोनों के बीच झगड़ों को पहले पंचायत स्तर पर निपटाया जाता रहा है।

जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ ख़ास फोटो देखिये

 जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ ख़ास फोटो  देखिये ,सौजन्य  शिव स्टूडियो जैसलमेर 



























जैसलमेर के ८६० वें स्थापना दिवस पर विशेष,जैसलमेर का स्वर्णिम युग

जैसलमेर के ८६० वें स्थापना दिवस पर विशेष

जैसलमेर के स्थापना दिवस पर विशेष-👇
कलम चलावौ कविसरो, भलकावौ कुल भांण|
सोने जैसो चमकतो,जबरौ गढ जैसाण||
- महेन्द्रसिंह सिसोदिया(छायण)



जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ

महारावल श्री जवाहर सिंह शासनकाल ( 26-6- 1914 से 17-2-1949 )

जैसलमेर का स्वर्णिम युग

इतिहास की बातें सुनी जो बुजुर्गों से:--कुछ किताबों से


आप के शासनकाल में राज्य में शांति, राजकोष में बढ़ोतरी,

न्याय व्यवस्था में जनता का विश्वास रहा. राज्य में विकासात्मक कार्य प्रारंभ हुए आपने सिंहासन आरुढ़ होने के पश्चात् इस राज्य को जो कई पीढियां के कुप्रबंध के कारन अत्यंत स्थित हो रहा था | उससे मुक्ति दिलाकर आपने सुप्रबंध से शनैः -शनैः राज्य कोष में वृद्घि की तथा कई राज्योंन्नती व् जनहित में कार्य किये | जिससे आज जैसलमेर सब तरह से प्रगति शील कहा जा सकता हे | मूलसागर में एक सुन्दर महल बनवाया | पुस्तकालय के लिए एक विशाल भवन बनवाया | जिसको बिनढम लाइब्रेरी कहते हे | वर्तमान में उसमे कलेक्टर कार्यालय है | किले के तमाम महलों में आधुनिक चांदी का फर्नीचर बनवाया | सन १९३९से लगातार तीन साल अकाल पड़ने पर आपने मवेशी व् प्रजा के निर्वाहर्थ भरसक प्रयत्न किये शहर व् किले पर बिजली की रोशनी का प्रबंध किया तथा किले के जैसल कुए पर इंजन लगा कर उससे शहर में नलों द्वारा पानी की टूटीयो लगवाई बागों व् तालाबों पर जाने के लिए कई सड़के तेयार करने का इंजन मंगवाया था | परन्तु जल के अभाव के कारन काम स्थगित रहा | जैसलमेर से बाड़मेर की तरह अपनी सरहद में सडक बनाने की योजना बनवाई | रेलवे लाईन जैसलमेर होते हुए कराची तक ले जाने की योजना महाराजा बीकानेर के साथ तय हो चुकी थी | राजा व् प्रजा में पिता पुत्र का सम्बन्ध था | यदि वास्तविक रूप से देखा जाये तो यह था की श्री मान महारावल जी साहब के दरबार में हर व्यक्ति हर समय में जाकर आपने दुःख - दर्द दूर करने का प्रयत्न करते थे | प्रजा के छोटे बड़े झगड़े आप तहकीकात करके मिटा देते थे | और ऐसा निष्पक्ष निर्णय करते थे की जिससे दोनों पक्ष के लोग खुश होकर उनकी जय घोष करते हुए आपने घर जाते थे | इनकी आज्ञा थी की कोई भी दुःखरत को शयन के समय भी आकर आपको सजग करके अपना दुःख निवेदन कर सकता था | जैसलमेर में आपने एक आधुनिक ढंग का अस्पताल व् हाई स्कूल का निर्माण करवा ये | महारावल जवाहरसिंह जी द्वारा हाई स्कूल का निर्माण करवाकर उसका नाम श्री दरबार काल्विन हाई स्कूल जैसलमेर रखकर उसके ऊपर की मंजिल पर राज्य का चिन्ह व् विद्यालय के नाम का शिलालेख लगवाया | वर्तमान इस विद्यालयका नाम राज्य सरकार ने अमर शहीद सागर मल गोपा सीनीयर माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर रख दिया है | महारावल जवाहरसिंह के शासन काल को जैसलमेर का स्वर्ण युग कहा जा सकता है .

बुधवार, 26 अगस्त 2015

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया ,कुछ स्थो पर स्टाफ अनुपस्थित मिला तो कई स्थानो पर स्टाफ फिल्ड में बेहतर कार्य करते पाई गयी ,बिष्ट ने बताया की सनावड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर बारह में से छ का स्टाफ अनुपस्थित मिला ,केंद्र के चिकित्सक सहित सहाय्यक कर्मचारी भी कई दिनों से लगातार अनुपस्थित मिले। उन्होंने डॉ अशोक विश्नोई और डॉ जूंझाराम की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया ,उन्होंने बताया की चिकित्सको की लापरवाही के कारण ही सहायक स्टाफ केन्द्रो से गायब रहता हैं ,उन्होंने मांगता शोभला में केन्द्रो का निरीक्षण किया दोनों केन्द्रो की परिचारिकाएं कार्य करती मिली ,उदासर में अस्पताल बंद पाया गया ग्रामीणो ने बताया की अस्पताल कम ही खुलता हैं। इसी तरह उन्होंने लोहारवा में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया लोहारवा में आर एम आर इस कमिटी का गठन नही किया गया उन्होंने शीघ्र कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया ,धोरीमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया आयरन इंजेक्शन ,संस्थागत प्रसाद के सन्दर्भ में आयोजित आशा सहयोगिनियों की कार्यशाला में जानकारिया उपलब्ध कराई तथा संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए, आलम का टला में परिचारिका अनुपस्थित मिली तो आलू का टला की परिचारिका सुमन चौधरी पिछले से अनुपस्थित होने की जानकारी ग्रामीणो ने दी ,उन्होंने पोलियो वेक्सीन की भी जानकारी उपलब्ध कराई

चार जनों को तीन साल की कैद

चार जनों को तीन साल की कैद

बीकानेर रामपुरा गली संख्या बीस में आठ साल पहले एक जने के साथ मारपीट करने व उसकी गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा देने के मामले में सुखाराम, भोमाराम, श्रवण व सोहनलाल को दोषी माना गया है।

इस आधार पर इन्हें तीन-तीन साल के कारावास व दस-दस हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक के पीठासीन अधिकारी सुशीलकुमार जैन ने यह निर्णय सुनाया।

इसमें आईपीसी की धारा 435 में तीन-तीन साल के कारावास व दस-दस हजार अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। जुर्माना अदा न करने पर आरोपितों को एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

धारा 427, 341 व 323 में आरोपितों को एक-एक माह के कारावास की सजा सुनाई गई। परिवादी जयपाल बिश्नोई ने 22 अप्रेल 2007 को नयाशहर थाने में यह मामला दर्ज कराया था।

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत


कोटा। शहर के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में चंद्रेसल के पास ट्रेन से कटकर चंद्रेसल निवासी चंद्रप्रकाश प्रजापत (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर खानपुर के किशनखेड़ी हाल संजय नगर निवासी नरेन्द्र सिंह (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हो सकी। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया।