गुरुवार, 27 अगस्त 2015

बाड़मेर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलांे को गंभीरता से लेंः शर्मा


बाड़मेर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलांे को गंभीरता से लेंः शर्मा

बाड़मेर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलांे को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। वायुसेना स्टेशन एवं सैन्य इलाकांे मंे होने वाले निर्माण कार्याें पर विशेष निगरानी रखने के साथ इनकी रोकथाम के लिए पुख्ता इतंजाम किए जाए। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट मंे आयोजित आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक के दौरान कही।

शर्मा ने कहा कि वायुसेना स्टेशन के 900 मीटर के दायरे मंे किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ अन्य एजेंसियांे को भी विशेष नजर रखें। इस दौरान वायुसेना एवं सेना के अधिकारियांे ने उतरलाई वायुसेना स्टेशन तथा जसाई छावनी के प्रतिबंधित क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्याें का मामला उठाया, इस पर जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर कोई प्रकरण न्यायालय मंे चला जाता है तो जिला प्रशासन के अलावा संबंधित विभाग को भी इसकी पैरवी करनी चाहिए। बैठक मंे बाड़मेर-मुनाबाव उच्च मार्ग, जालोर-सिणधरी राज्य मार्ग को हैंड ओवर करने, जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतांे पर चैकसी, रेलवे ओवर ब्रिज समेत कई प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया गया। जलदाय विभाग के अधिकारियांे को सात दिन के भीतर बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक मंे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत सेना, सीमा सुरक्षा बल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें