गुरुवार, 27 अगस्त 2015

जैसलमेर,सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण: शर्मा


जैसलमेर,सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण: शर्मा

जिला कलक्टर ने जन अभाव अभियोग निराकरण व सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देष, एसपी डाॅ राजीव पचार, एमएलए छोटूसिंह भाटी भी रहे बैठक में मौजूद

जैसलमेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी इसमें दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें और वांछित जांच रिपोर्ट तत्काल पेष करें।

जिला कलक्टर शर्मा गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ बलदेव उज्जवल, डीएफओ डा ख्याति माथुर सहित अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। समिति में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की प्रगति समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कुछ प्रकरणों में अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं किया जाना परिलक्षित हो रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है और इसे बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। इन प्रकरणों मंें अधिकारियों की लापरवाही उन्हें चार्जषीट दिला सकती है। उन्होंने एडीएम को निर्देष दिए कि जिन अधिकारियों से बार-बार निर्देषित किए जाने के बाद भी जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें तत्काल नोटिस दिए जाएं।

राजकीय आवासों में बाहरी कब्जाधारियों के मामले में षिथिलता बरते जाने से नाराज कलक्टर ने कहा कि इसी सोमवार से इस संबंध में सर्वे की कार्यवाही शुरू हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाली पड़े आवासों को जिला प्रषासन द्वारा अधिग्रहण किया जाकर जरूरतमंद कर्मचारियों को आवंटन किया जाएगा। इस प्रकरण में विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राजकीय आवासों को अनाधिकृत व्यक्तियों से खाली कराए जाने के बाद इनका आवंटन राजकीय कर्मचारियों को किया जाए तथा इन्हें खाली नहीं रखा जाए। आवंटन के चलते जहां एक तरफ आवंटी कर्मचारियों को राहत मिलेगी, वहीं इन आवासों की देखरेख भी चलती रहेगी।

कलाकार काॅलोनी में आवासीय भूखंड का कब्जा दिलाने के संबंध में दर्ज रूपाराम भील के प्रकरण पर नगर परिषद कमिष्नर ने अवगत कराया कि परिवादी का नाम ना तो 1998 या 2004 की सर्वे सूची में शामिल है और न ही मौके पर कोई कब्जा या निवास है। इस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें ताकि प्रकरण को निस्तारित किया जा सके। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को रमणसिंह की ओर से दर्ज कराए गए अतिक्रमण के प्रकरण में भी समुचित कार्यवाही के निर्देष दिए।

राबाउप्रावि, सांवला में कार्यभार हस्तांतरण के मसले पर जिला कलक्टर ने प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी से कहा कि वे तत्काल प्रकरण की जांच कर उन्हें अवगत कराएं। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकोष्ठ में आने वाले जिन भी प्रकरणों के जवाब 15 दिन में नहीं आते हैं, उन्हें सतर्कता समिति के समक्ष विचारार्थ रखा जाना चाहिए। कलक्टर ने सीईओ बलदेव उज्ज्वल से कहा कि वे नरेगा में श्रमिकों की संख्या बढाएं।

एमएलए छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा समिति में हुए निर्णय की पालना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जांच में ढिलाई बरते जाने पर निस्तारण में देरी होती है, जो उचित नहीं है। उन्होंने सभी गांवों में महानरेगा कार्य स्वीकृत किए जाने की जरूरत जाहिर की।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने जिले की कानून व्यवस्था, अनुसूचित जाति व जनजाति सहित कमजोर वर्गों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा यातायात व्यवस्था पर विचार व्यक्त किए। एडीएम भागीरथ शर्मा ने प्रकरणवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। जिला परिषद सीईओ बलदेव उज्ज्वल ने नरेगा में अनियमितताओं के संबंध में हुई कार्यवाही पर प्रकाष डाला। डीएसओ ओंकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद्य सुरक्षा में लाभान्वितों के सत्यापन पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

ओडीएफ अभियान ‘ऊजळौ जैसाणौ’ पर चर्चा: बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किए जाने के संचालित ‘ऊजळौ जैसाणौ’ अभियान पर चर्चा करते हुए सीईओ बलदेव सिंह उज्जवल से कहा कि वे जिन 40 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किया जाना प्रस्तावित है, उन्हंें प्राथमिकता से लेते हुए समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय होने चाहिए। उन्होंने आईईसी गतिविधियां बढाने पर जोर देते हुए कहा कि 3 सितंबर को प्रस्तावित प्रषिक्षण में प्रस्तावित ओडीएफ पंचायतों के सरपंचों को भी शामिल करें।

बैठक में जोधपुर डिस्काॅम के एसई एसएल सुखाड़िया, पीएचईडी एसई ओपी व्यास, नगर परिषद आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़, आईसीडीएस उपनिदेषक स्नेहलता चैहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें