गुरुवार, 27 अगस्त 2015

जालोर1 सितम्बर से लागू होगी जनसुनवाई के लिए नई व्यवस्था,


जालोर1 सितम्बर से लागू होगी जनसुनवाई के लिए नई  


जालोर 27 अगस्त - राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण के लिए 1 सितम्बर से नई व्यवस्था प्रारभ्भ की जायेगी।


जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देशानुसार नई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा जिसमें क्षेत्राीय विधायक, सम्बन्धित पुलिस उप अधीक्षक, विकास अधिकारी तथा पंचायत समिति व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त विधायक व जिला प्रमुख भाग लेंगे तथा इसमें जिले के समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित पंचायत समिति के जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र से भाग लेंगे। इसके साथ ही जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी।

उन्होनें बताया कि इसी भांति माह के चतुर्थ शुक्रवार को क्षेत्राीय विधायक व उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत या क्लस्टर स्तर पर समाधान जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। यह जनसुनवाई क्षेत्रा के विधायक व उपखण्ड अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी जिसमें विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के एडोप्टर, अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचायत के सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे तथा इसमें पंचायत समिति के प्रधान व जिला प्रमुख भी भाग ले सकेंगे।

---000---

सतर्कता समिति ने किया 3 प्रकरणों का निस्तारण

जालोर 27 अगस्त - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में जिला जन अभाव एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमंे 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बैठक में 18 प्रकरणों की समीक्षा की जाकर 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। डूडी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार अर्जुनदान देथा, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैयद सहित अन्य उपस्थित थे।

---000--

जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठक अब 31 को

जालोर 27 अगस्त - जालोर जिला परिषद की स्थाई समितियों की 28 अगस्त को होने वाली बैठक को अपरिहार्य कारणें से अब 31 अगस्त को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें