गुरुवार, 3 जनवरी 2013

सरहदी बाड़मेर में पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया जिला प्रशासन ने

सरहदी बाड़मेर में पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया जिला प्रशासन ने 

बाड़मेर, 3 जनवरी। सरहदी जिले बाड़मेर के लोग मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का आनंद नहीं उठा सकेंगे ,लोगो के इस आनंद पर जिला प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया .जिला मजिस्ट्रेट ने मकर सक्रान्ति पर जिले में करन्ट की आशंका  वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मकर सक्रान्ति के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आका में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुश्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग करने व विक्रय करने पर प्रतिबन्ध रहेगा। आदो का उल्लंधन करने पर दोशी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश  8 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रभावाील रहेगा।

जैसलमेर महिला जनप्रतिनिधी के साथ मारपीट



महिला जनप्रतिनिधी के साथ मारपीट

वार्ड संख्या 10 की है पार्षद  पुलिस नहीं कर रही मामला दर्ज/

न्याय के लिये दर दर भटक रही है महिला

सिकंदर शैख़ 

जैसलमेर/3 दिसम्बर /

दिल्ली के दुष्करम के बाद देश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर छिडी बहस अभी थमी ही नहीं है कि महिला के साथ मारपीट का एक मामला स्वर्णनगरी जैसलमेर भी उभर कर सामने आ गया। देश भर में छिडी इस बहस के बाद कहीं न कहीं ऐसा लगना शुरू हो गया था कि अब शायद महिलाओं को न्याय व सुरक्षा दिलाई जा सकेगी लेकिन जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या 10 की पार्षद मीना भाटी के साथ गत 29 दिसम्बर को हुई मारपीट को लेकर न तो पुलिस गंभीर है और न ही प्रशासन ऐसे में जब महिला जनप्रतिनिधियों के ये हालात हैं तो आम महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने वाजिब ही है।


मामला है जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या 10 का जहां पर इस वार्ड की पार्षद मीना भाटी का एक भूखण्ड है जिस पर कब्जा जमाने की नीयत के कुछ लोगों द्वारा इस महिला पार्षद पर हमला कर इसके साथ मारपीट की गई। पार्षद भाटी द्वारा जब इस मामले को लेकर पुलिस में गुहार लगाई तो पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दी जब कि महिला के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार के लिये कोई भी धारा आरोपियों पर नहीं लगाई है। ऐसे में पहले दिन जमानत पर छूटे इन अपराधियों द्वारा लगातार इस महिला पार्षद को धमकाया जा रहा है और पुलिस द्वारा ढुलमुल जवाब देने से त्रस्त यह महिला अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी आशंकित दिखाई दे रही है। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के बाद आज यह महिला जिला कलक्टर शुचि त्यागी व जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई के पास भी पहुंची व उन्हें ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। जब सक्षम अधिकारीयों से मामले से बात करनी चाही तो कोई भी अधिकारी कैमरे पर बात करने को राज़ी नही हुआ
गौरतलब है कि पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पुरूष व महिला सैलानी आते हैं ऐसे में अगर शहर की एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार के मामले होना व न्याय नहीं मिलना कहीं न कहीं शहर की अन्य महिलाओं को हतोत्साहित सा करता है।

बाड़मेर गेंग रेप के आरोपीयो की चार्जशीट न्यायालय में पेश


बाड़मेर गेंग रेप के आरोपीयो की चार्जशीट न्यायालय में पेश 


बाड़मेर बाड़मेर गेंग रेप प्रकरण में आज बाड़मेर पुलिस ने सभी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के बहतर घंटो और घटना के सात दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ न्यायलय में चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,

एक सप्ताह पूर्व  सरहद धोनरी नाड़ी, रावतसर में एक नाबालिंग लड़की के साथ हुए गेंग रेप को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण मनोहर पुत्र मालाराम जाट निवासी कपूरड़ी व नरेन्द्र पुत्र काछबाराम जाट निवासी खड़ीन को घटना के तुरन्त बाद एवं सावंलाराम उर्फ शेराराम पुत्र जैसाराम जाट निवासी मौखाब की गिरफ्तारी हेतु विशोष पुलिस दल बनाये जाकररविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था जो तीनो अभियुक्तगण वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में है। 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नियमानुसार राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से अनुसंधान पूर्ण करवाकर सात दिनों की अवधि के भीतर भीतर आज दिनांक दिनांक 03.01.2013 को उक्त तीनो मुलजिमानों के विरूद्व जुर्म धारा 363, 366ए, 365, 376(2)(जी) भारतीय दण्ड संहिता एवं 5(जी)/6 दी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्सुअल ओफेन्सेज एक्ट 2012 के अन्तर्गत चालान पेश अदालत कर दिया गया है। इस प्रकार बाड़मेर पुलिस के इतिहास में गम्भीर प्रकृति के ऐसे अपराध में तत्परता पूर्वक सकि्रय होकर घटना के तुरन्त पश्चात तीनो मुलजिमान की गिरफ्तारी करते हुए सात दिनो में आरोप पत्र न्यायालय में पेश करने का यह प्रकरण अनुकरणीय है। 

लोक नृत्यों से राजस्थान की पहचान पूरे देश में

लोक नृत्यों से राजस्थान की पहचान पूरे देश में


राजस्थानी लोक नृत्य


  राजस्थान को लोक कलाओं का अजायबघर कहा जाये तो अतिशयोक्ति न होगी। राजस्थान के ठेठ ग्रामीण जीवन को समझना है तो आपको उनकी भाषा के साथ उनके मनोरंजन के तरीकों की जानकारी प्राप्त करनी होगी। लोक कलाओं ने उनको कभी भी एकाकी नहीं होने दिया। समष्टिगत जीवन के आल्हादित क्षणों को राजस्थान के निवासियों ने लोक कलाओं के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। यही कारण है कि विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी जिजिविषा बनी रही।



लोक नृत्य

लोक नृत्यों से राजस्थान की पहचान पूरे देश में है। लोक नृत्यों में शास्त्रीय नृत्य की तरह ताललय आदि का कड़ाई से पालन नहीं होता। समय-समय पर प्रसंग विशेष के अनुरूप जनमानस द्वारा रचे गये लोक नृत्यों में मानव जीवन का सहज चित्रण होता है। लोकोत्सवपर्वतीज-त्योहारलोकानुष्ठान आदि के मोकों पर रंग-बिरंगी वेशभूषा और स्थान विशेष की परम्पराओं के अनुसार लोकनृत्य परम्परा शताब्दियों से चली आ रही है। मारवाड़ का डांडियामारवाड़ व मेवाड़ का गैरशेखावाटी का गीदड़जसनाथी सिद्धों का अग्नि नृत्य,अलवर-भरतपुर का बम नृत्यलगभग पूरे प्रदेश में प्रचलित घूमरचंग एवं डांडिया राजस्थान के लोकप्रिय नृत्य हैं। राजस्थान की जनजातियों के लोक नृत्यों में भीलों के गवरीगरासियों के वालरगूजरों का चरी नृत्यरामदेवजी के भोपों का तेरहताली नृत्यपेशेवर लोकनर्तकों का भवाई नृत्य आदि रंग-बिरंगी छटा बिखरते हैं। राजस्थान में प्रचलित प्रमुख लोक नृत्यों का परिचय निम्नांकित है -


अग्नि नृत्य
अग्नि नृत्य जसनाथी सम्प्रदाय का प्रसिद्ध नृत्य है। इसका उद्गम स्थल बीकानेर जिले के कतरियासर गाँव में हुआ। यह मुख्यतः चूरूनागौर और बीकानेर की जाट जाति का नृत्य है। यह नृत्य धधकते अंगारों पर पुरुषों द्वारा प्रस्तुत किया जाता हैनृत्यकार अंगारों से मतीरा फोड़ना का कार्य करते हैं। आग के साथ राग और फाग खेलना जसनाथी सम्प्रदाय के अलावा कहीं भी देखने को नहीं मिलता है।

इण्डोनी नृत्य

इण्डोनी कालबेलिया जाति का प्रसिद्ध नृत्य है। इसमें पूँगी व खंजरी वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है। यह गोलाकार आकृति में होता है। इण्डोनी में औरतों की पोशाक व मणियों की सजावट कलात्मक होती है।

कच्छी घोड़ी 
कच्छी घोड़ी शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। इसमें चार-चार व्यक्ति आमने-सामने खड़े होते हैंजो आगे-पीछे बढ़ने का कार्य तीव्र गति से करते हैं। इस नृत्य में पंक्ति का तीव्र गति से बनने का और बिखरने का दृश्य फूल की पंखुड़ियों के खुलने का आभास दिलाता है।

गरबा नृत्य
गरबा बाँसवाड़ा और डूँगरपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। इसका स्वरूप रासडांडिया गवरी नृत्यों से अभिव्यक्त होता है। इसमें गीतों की लय भक्तिपूर्ण होती है। यह नवरात्रों में विशेष रूप से किया जाता है। इसमें समाज बिना भेदभाव से नृत्य का आनन्द लेता है। इसमें लोक जीवनभक्ति एवं शक्ति का चित्रण किया जाता है।

गवरी नृत्य
गवरी मेवाड़ क्षेत्र के भीलों के द्वारा किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है। यह सावन-भादों माह में किया जाता है। इसमें पार्वती की पूजा की जाती है। इस नृत्य में मांदल और थाली के प्रयोग के कारण इसे राई नृत्य के नाम से भी जाना जाता है। यह केवल पुरुषों का नृत्य है। शिवजी की अर्द्धांगिनी गौरी के नाम से इसका नाम गवरी पड़ा।

गीदड़ नृत्य

होली के अवसर पर किया जाने वाला गीदड़ शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। इसमें तालसुर और नृत्य का समन्वय देखने को मिलता है। इसे केवल पुरुष ही प्रस्तुत करते हैं। इस नृत्य के मुख्य वाद्य यंत्र नगाड़ाढोलडफ व चंग हैं। नगाड़े की चोट पर पुरुष अपने दोनों हाथों के डण्डे को परस्पर टकराते हुए नृत्य करते हैं। यह नृत्य समाज की एकता का सूत्रधार है।

गैर नृत्य
गैर मारवाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य हैइसकी लोकप्रियता बाड़मेर में भी है। यह होली के अवसर पर पुरुषों को उल्लास व स्फूर्ति प्रदान करता है। पुरुष लकड़ी की छड़ियाँ लेकर गोल घेरे में नृत्य करते हैं। घेरे में नृत्य करने के कारण इसे गैर नाम से जाना जाता है। कृषक फसल काटने से नई फसल की बुवाई तक गैरकरते रहते है।  

घुड़ला नृत्य

घुडलाजो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हैजोधपुर का प्रसिद्ध नृत्य है। इसमें जयपुर के मणि गांगुली और उदयपुर के देवीलाल सामर का मुख्य योगदान है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के भूतपूर्व मंत्री कमल कोठारी ने घुड़ला को राष्ट्रीय मंच प्रदान कियाजिससे राजस्थानी कला आमजन में लोकप्रिय बनी। इसमें छिद्रित मटके में दीपक जलता रहता हैउसे स्त्री अपने सिर पर उठाकर और सुन्दर श्रृ ंगार से घूमर और पणिहारी अन्दाज में चक्कर बनाकर नृत्य करती है और साथ में गीत भी गाती है।

घूमर नृत्य
नृत्यों का सिरमौर घूमर राज्य नृत्य के रूप में प्रसिद्ध है। यह मांगलिक अवसरोंपर्वों आदि पर महिलाओं द्वारा किया जाता है। स्त्री-पुरुष घेरा बनाकर नृत्य करते हैं। लहंगे के घेरे को घूम्म कहते हैं। इसमें ढोल,नगाड़ा और शहनाई आदि वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है। इस नृत्य में बार-बार घूमने के साथ हाथों का लचकदार संचालन प्रभावकारी होता है।
 
चंग नृत्य
चंग शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। इसमें प्रत्येक पुरुष चंग के साथ नृत्य करते हैं। यह मुख्यतः होली के दिनों में किया जाता है। चंग को प्रत्येक पुरुष अपने एक हाथ से थाम कर और दूसरे हाथ से कटरवे का ठेका बजाते हुए वृत्ताकार घेरे में नृत्य करते हैं। घेरे के मध्य में एकत्रित होकर धमाल और होली के गीत गाते हैं।

चकरी नृत्य
चकरी हाड़ौती क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। यह कंजरकालबेलिया और बेड़ियाँ जाति की कु ंवारी लड़कियों द्वारा किया जाता है। इस नृत्य की प्रख्यात नृत्यांगना गुलाबो है। गुलाबो ने पेरिस में आयोजित भारतीय उत्सवमें अपनी कला का प्रदर्शन किया था। इसमें नृत्य करने वाली लड़कियाँ चंग की ताल पर तेज गति से चक्राकार रूप में नृत्य करती हुई चकरी की तरह घूमती है।

चरी नृत्य
चरी किशनगढ़ (अजमेर) का प्रसिद्ध नृत्य है। चरी नृत्य में बांकियाढोल एवं थाली का प्रयोग किया जाता है। इसे गुर्जर जाति पवित्र मानती है। स्त्रियाँ अपने सिर पर सात चरियाँ रखकर नृत्य करती हैं। इनमें से सबसे ऊपर की चरी में काकड़ा के बीज में तेल डालकर जलाये जाते हैं।

डांडिया नृत्य

डांडिया मारवाड़ का प्रसिद्ध नृत्य है। यह होली के बाद किया जाता है। फाल्गुन की शीतल चाँदनी में नर्तक नगाड़ा लकर मैदान में बैठ जाता है और इस मैदान के चौक के बीच में शहनाई वाले तथा गवैये (गायक) बैठते हैं। पुरुष लोक ख्यात को लय से गाते हैं। नर्तक बराबर लय से डांडिया टकराते हुए वृत्त में आगे बढ़ते जाते हैं। तेरहताली नृत्य तेरहताली नृत्य में मंजीरातानपुर व चौतारा वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रदर्शन उत्सवों व मेलों में देखने को मिलता है। नर्तकियाँ ध्वनि की लय को सुनने के पश्चात् बैठकर नृत्य करती हैं। इसमें तेरह मंजीरों की आवश्यकता होती हैजिसमें से नौ मंजीरे दायें पाँव परदो हाथों की कोहनी के ऊपर और एक-एक दोनों हाथों में होते हैं। हाथ वाल मंजीरे के टकराने से ध्वनि उत्पन्न होती है। यह नृत्य मुख्य रूप से रामदेव जी के मेल में देखने को मिलता है। कामड जाति तेरहताली नृत्य के साथ रामदेवजी का यशोगान करती है।

बम नृत्य

बम नृत्य भरतपुर और अलवर क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। यह नई फसल आने और फाल्गुन की मस्ती पर गाँवों में पुरुषों द्वारा किया जाता है। इस नृत्य में नगाड़ेथालीचिमटाढोलक आदि वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है। बम एक बड़ा नगाड़ा होता हैजिसे दोनों हाथों के मोटे डण्डे से बजाते हैं। बम की ध्वनि से रसिया गायन किया जाता हैजिसे बमरसिया भी कहा जाता है।

भवाई नृत्य
भवाई उदयपुर संभाग का प्रसिद्ध नृत्य है। यह शंकरियासूरदासबीकाजी और ढोला मारू नाच के रूप में प्रसिद्ध है। इसमें अनूठी नृत्य अदायगीशारीरिक क्रियाओं का अद्भुत चमत्कार और लयकारी की विविधता आकर्षक होती है। इसमें तेज लय के साथ सिर पर सात-आठ मठकी रखकर नृत्य करनाजमीन पर गिरे रूमाल को मुँह से उठानागिलासों पर नाचनाथाली के किनारों पर नृत्य करना आदि क्रियाएँ की जाती है।

वालर नृत्य

वालर सिरोही क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। बिना वाद्य यन्त्रों के इसे गरासिया जाति के व्यक्ति करते हैं। यह नृत्य स्त्री-पुरुषों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाता है। इस वालर नृत्य का प्रारम्भ पुरुष अपने हाथों में तलवार या छाता लेकर करते हैं।

शंकरिया नृत्य

शंकरिया नृत्य कालबेलिया जाति के सपेरों द्वारा किया जाता है। यह प्रेम कहानी पर आधारित होने के कारण स्त्री-पुरुष दोनों के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इसमें अंग संचालन अति सुन्दर होता है।


द. कोरिया : पांच लड़कों से दुष्कर्म करने वाले को नपुंसक बनाने का आदेश

सियोल: दक्षिण कोरिया में बाल यौन शोषण के लिए दोषी पाए गए एक व्यक्ति को यहां की अदालत ने नपुंसक बनाने के आदेश दिए हैं। देश में यह ऐसा पहला मामला है।द. कोरिया : पांच लड़कों से दुष्कर्म करने वाले को नपुंसक बनाने का आदेश
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सियोल दक्षिणी जिला अदालत ने 31-वर्षीय पायो को 15 साल की कैद की सजा सुनाई है। जेल में ही उसे ऐसी दवाएं दी जाएंगी, जिससे उसके भीतर यौन इच्छा समाप्त की जा सके।

न्यायालय ने कहा कि पायो 'स्वयं पर नियंत्रण' रखने में अक्षम है। उसे नवंबर 2011 से मई 2012 के बीच पांच किशोरों के साथ दुष्कर्म करने के लिए दोषी ठहराया गया है। उसने यौन वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी भी दी थी। पायो के आपराधिक आंकड़े अगले 10 साल के लिए सार्वजनिक रहेंगे।

बाड़मेर शिव थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला .हत्या का अंदेशा


शिव थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला .हत्या का अंदेशा 




बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक का शव मिला ..नए साल के बाद शव मिलाने की यह दूसरी घटना हें ,इससे पाहे गांधव में पुलिस को नग्न अवस्था में शव मिला था जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई .पुलिस सूत्रों के अनुसार शिव तहसील के बिस्सू भियाड रोड पर सुनसान जगह पर ग्रामीणों ने एक नव्युवाक का शव देखा ,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई .सूचना मिलाने पर शिव थाना अधिकारी सुखराम विश्नोई घटनास्थल पर पौंच मौका मुआयना की .युवक की पहचान गिडा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई हें ,प्रथम द्रष्टि में युवक की हत्या कर शव फेंका गया हें ,युवक के स्कूल की वर्दी पहनी हुई हें ,इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हें .

रेप के आरोपी कांग्रेसी नेता की धुनाई

रेप के आरोपी कांग्रेसी नेता की धुनाई

गुवाहाटी। दिल्ली गैंग रेप की घटना के बाद जहां एक ओर सरकार पर कठोर कानून बनाने का दबाव है,वहीं जन प्रतिनिधियों के इस तरह के अपराध में लिप्त होने के आरोप भी सामने आ रहे हैं। अब असम के चिरांग जिले में कांग्रेस के एक नेता के दुष्कर्म के मामले में लिप्त होने की खबर आई है। विक्रम सिंह ब्रह्मा के खिलाफ स्थानीय जनता में इस कदर आक्रोश था कि उनकी महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से जमकर धुनाई की और उनके कपड़े फाड़ डाले। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

स्थानीय टीवी न्यूज चैनलों के अनुसार बोडोलैंड टेरिटॉरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रेसिडेंट विक्रम सिंह ब्रह्मा ने बीती रात एक महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीडिता दो बच्चों की मां बताई जा रही है। पुलिस ने ब्रह्मा को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भारत में "छोटा पाकिस्तान" और "लादेन नगर"

भारत में "छोटा पाकिस्तान" और "लादेन नगर"

मुंबई। भले ही मुंबई की एक झुग्गी बस्ती नाला सोपारा को "छोटा पाकिस्तान" और "लादेन नगर" नाम से पुकारा जाना अजीब लगे,लेकिन यह सच है कि यहां के नागरिक इसी तरह के पते के साथ जीने को मजबूर है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां के निवासियों के बिजली बिल में भीपते के साथ "छोटा पाकिस्तान" लिखा गया है।

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी की ओर से दिए जा रहे बिलों के पते में "छोटा पाकिस्तान" लिखे होने की जानकारी उस वक्त मिली,जब यहां के नागरिकों ने आधार कार्ड बनवाने के लिए पते के सबूत के रूप में बिजली के बिल पेश किए। यहां मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक है और बस्ती को "छोटा पाकिस्तान" नाम से पुकारे जाने पर यहां के नागरिक खफा है।

उनका कहना है कि इसका वास्तविक नाम लक्ष्मी नगर है,लेकिन इसे "छोटा पाकिस्तान" के नाम से ही पुकारा जाता है। हिंदुस्तानी नागरिक होने के नाते पते को इस तरह की पहचान दिए जाने से वे खुश नहीं हैं। खबर के प्रकाश में आने के बाद राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी को इस गंभीर त्रुटि की जांच करने के लिए कहा है।

अनूठी पहल आत्म रक्षा के लिए बाड़मेर पुलिस देगी महिलाओं को ट्रेनिंग




















अनूठी पहल 


आत्म रक्षा के लिए बाड़मेर पुलिस देगी महिलाओं को ट्रेनिंग 

बाड़मेर में पुलिस की पहल, महिलाओं को देंगे ट्रेनिंग 

बाड़मेर  दिल्ली दुष्कर्म मामले के बाद राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। अब अपनी सुरक्षा के लिए महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य स्तर पर कवायद शुरू होने के बाद बाड़मेर पुलिस ने महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की कार्ययोजना तैयार की है। पहले डेमो के जरिए आत्म रक्षा के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद पुलिस लाइन में अलग अलग चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि महिलाएं अपने बूते पर जवाब दे सके। 

महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों से भय का माहौल बना है। दिल्ली की दुष्कर्म की घटना ने समूचे महिला वर्ग को गहरा झटका दिया। पुलिस ने महिलाओं में आत्मरक्षा की भावना जाग्रत करने की पहल की है। जयपुर व जोधपुर में पुलिस की ओर से महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू हो चुकी है। बाड़मेर पुलिस ने भी ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। पुलिसलाइन पर में पहले डेमो देने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके बाद महिलाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग अलग अलग चरणे मे दी जाएगी। महिलाओं को जूडो, कराटे के जरिए आत्म रक्षा के गुर सिखाएं जाएंगे।

अब आएगी जाग्रति 

॥महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं जाएंगे। डेमो के लिए तैयारियां चल रही है। इसके बाद ट्रेनिंग दी जाएगी।

राहुल बारहट, एसपी बाड़मेर

अब तक पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं कर पा रही थी। अशिक्षा व जागरूकता के अभाव में अधिकतर मामले स्थानीय स्तर पर समझौते के जरिए दबा दिए जाते थे। अब पुलिस की पहल के बाद महिलाओं में जाग्रति आएगी। वे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर सकेगी।


बुधवार, 2 जनवरी 2013

गुजरात में ऑनलाइन होंगी सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं



अहमदाबाद। गुजरात राज्य की सभी यूनिवर्सिटी परिक्षाएं अब ऑनलाइन ली जाएंगी। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक गुजरात में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स मिलाकर 710 कॉलेज अब ऑनलाइन परीक्षा लेंगे।
 


गुजरात में कॉलेजों की सालाना परीक्षा हाईटेक होने वाली है। क्योंकि गुजरात सरकार राज्य के करीब 710 कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन लेने की तैयारी कर रही है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के सभी विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। अच्छी बात ये है कि ऑनलाइन होने के साथ स्टूडेंट को महीने भर में करीब 10 अलग अलग दिन के विकल्प मिलेंगे और छात्र अपनी पंसद की तारीख पर परीक्षा दे पाएंगे।



ऑनलाइन परिक्षा ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों होंगे। सब्जेक्टिव परीक्षा के लिए जिन छात्रों को टाइपिंग नहीं आती होगी, उनके लिए लिखित परीक्षा का भी विकल्प होगा। ऑनलाइन परिक्षा के लिए हर एक कॉलेज के पास 2,500 वर्ग फीट का एक बड़ा हॉल होना चाहिए। साथ ही 50 कंप्यूटर की एक लैब जिसमें इंटरनेट की सुविधा और प्रिंटर भी लगे होना चाहिए।



गुजरात सरकार इस ऑनलाइन एग्जाम के प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। माना जा रहा है कि 2013 के मई में होने वाले एग्जाम में करीब 20 कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये एग्जाम लिए जाएंगे। और 2014 में इस पूरे प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में लगाई जाएगी तैरती फैंसिंग



भारत-पाकिस्तान के बीच सिरक्रीक सीमा क्षेत्र में भारत ने तैरती फैंसिंग लगाने की योजना बनाई है। ये करीब 135 किलोमीटर लंबी होगी। यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 150 मीटर भीतर बनाई जाएगी। इससे घुसपैठ पर अंकुश लगेगा। अभी इस इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैरती चौकी भी काम कर रही है।
 

फेंसिंग के लिए विशेष तरह का बेज (खंभा) तैयार किया जाएगा। यह इतना मजबूत होगा कि इस पर ड्रिलिंग भी करना संभव नहीं होगा। एक बेज का वजन 20 टन के करीब होगा। सेंट्रल पब्लिक वर्क्‍स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) और बीएसएफ इसके लिए काम कर रही है। इसमें निजी क्षेत्र से भी मदद ली जा रही है। सिरक्रीक में ज्वार-भाटे के चलते समुद्री पानी के आने-जाने का क्रम चलता रहता है। पानी हटने पर दलदल रह जाता है।


जी-46 तक गए

जम्मू-कश्मीर से भारत-पाकिस्तान की सीमा रेखांकित हुई है। जम्मू में जमीनी सीमा पर एक नंबर का खंभा (पिलर) है। गुजरात में इस तरह के कुल 46 पिलर हैं। ये जी-पिलर कहलाते हैं। जी-46 (क्रम के हिसाब से 1175वां) भारत-पाकिस्तान सीमा का अंतिम पिलर है।

बाड़मेर अठारह वर्षीय युवक बुधवार से लापता

बाड़मेर अठारह वर्षीय युवक बुधवार से लापता


बाड़मेर बाड़मेर जिले की मौजा सरहद रेलवे स्टेशन भाचभर से बुधवार से एक अठारह वर्षीय युवक लापता हें ,,लापता युवक के पिता सोहन लाल संत ने बताया की उनका लड़का जुगत दास संत उम्र अठारह कल गाँव था .दोपहर बाद से गाँव से अचानक गायब हो गया .उसकी विभिन स्थानों पर तलाश की गई ,रिश्तेदारों के यहाँ भी तस्दीक की .मगर उसका अता पता नहीं चल .लापता युवक के पिता ने बताया की किसी भी व्यक्ति को युवक मिले तो इन नम्बरों पर सूचित करे 8290075155 9571513908.

जैसलमेर अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु


अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि आज दिनांक 02.01.2013 को जोधपुरबाडमेर लिंक रोड, होटल फोर्ट रजवाडा के करिब वन विभाग की पुरानी चौकी के अंदर अज्ञात युवक की लाश मिली है। जिसकी उम्र करिबन 25 साल, रंग सावला, लम्बाई करिबन सो पॉच फिट, जिस्म दरमियाना, नगा बदन, जिसके सिर पर चोट लगी हुई है। जिसके वारिशान की तलाश की जानी है। अज्ञात लाश को जवाहर चिकित्सालय के मुर्दाखाना में रखी गई। उक्त अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु पुलिस थाना कोतवाली से सम्पर्क करे।

आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ हुआ प्रस्थान



आचार्य महाश्रमण का धवल सेना के साथ हुआ प्रस्थान

बाड़मेर 2 जनवरी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण बाड़मेर में छः दिवसीय आध्यात्मिक उद्बोधन की प्रेरणा देते हुए प्रातः 7.50 पर तेरापंथ भवन से विहार कर आराधना भवन, रिखबदास वडेरा के घर पर पहुंचकर उनके परिवार को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। समाजसेवी तनसिंह चौहान के घर पर आशीर्वाद दिया और नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया। वहां से आचार्य प्रवर अपनी धवल सेना के साथ चामुण्डा चौराह, कृषि मण्डी होते हुए जसदेर धाम पहुंचें।

जहां पर स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने प्रवर का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आचार्य प्रवर ने जसदेर धाम का अवलोकन किया। तत्पश्चात भारी संख्या में श्रद्घालुओं के साथ डाईट होते हुए उतरलाई पहुंचें।

इस अवसर पर प्रवास समिति के संयोजक अशोक कुमार गोलेच्छा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गोलेच्छा, मंत्री जवेरीलाल सालेंचा, जवेरीलाल चौपड़ा, अणुव्रत समिति के मंत्री पारसमल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र बांठिया, तेयुप अध्यक्ष रूपेश मालू, ओमप्रकाश गोलेच्छा, कैलाश कोटड़िया, कैलाश बोहरा, नेमीचंद छाजेड़, जे. पी. गोलेच्छा गौतम बोथरा, कन्या मण्डल, महिला मण्डल किशोर मण्डल उपस्थित थें।

सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर चालीस हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार

सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर चालीस हज़ार  रिश्वत लेते गिरफ्तार 

बाड़मेर भारस्ताचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा में सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर नवनीत गोयल को सेल टेक्स सम्बंधित कार्यवाही न करने किएवज में चालीस हज़ार की राशी रिश्वत लेते रेंज हाथो गिरफ्तार किया .ब्यूरो के महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने बताया की कोटा नियुक्त सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर नवनीत गोयल ने परिवादी इमरान खान से उसके कोचिंग पर सेल टेक्स कार्यवाही ना करने की एवज में चालीस हज़ार की राशी रिश्वत में मांगी थी .जिसकी पुष्टि होने पर ब्यूरो टीम ने रिश्वत की राशी देते रेंज हाथो नवनीत गोयल को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही कर रहे हें 

ब्रेकिंग न्यूज़ ...अजमेर पुलिस अधीक्षक थानाधिकारियों से वसूली राशि सहित पकडे गए


अजमेर पुलिस अधीक्षक थानाधिकारियों से वसूली राशि सहित पकडे गए 
ब्रेकिंग न्यूज़

दलाल भी हत्थे चडा 


बाड़मेर अजमेर पुलिस अधीक्षक राजेश मीना अजमेर के समस्त थानाधिकारियों से महीनेवार वसूली की राशि सहित एक दलाल के साथ भारस्ताचार निरोधक की के हत्थे चढ़ गए .इनके ड्राईंग रूम से दो लाख पांच हज़ार की राशी बरामद की हें ,भारस्ताचार निरोधक के महा निरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया की उन्हें सूचना थी कि पुलिस अधीक्षक अजमेर राजेश मीना अजमेर के थनाअधिकरियो से जोधपुर निवासी रामदेव नमक दलाल के माध्यम से महीनेवार राशि वसूलते हें ,उन्होंने इसके लिए टीम गठित की .आज मीना के कहे अनुसार रामदेव सभी थनाअधिकरियो से राशी वसूल कर पुलिस अधीक्षक के घर राशि पहुँचाने गया ,दोनों ड्राईंग रूम में बैठे थे ,रामदेव द्वारा उन्हें दो लाख पांच हज़ार की वसूली राशी सुपुर्द की उसी समु ब्यूरो की टीम ने दबिस देकर उन्हें धर लिया .

06 जनवरी जिला मुख्यालय एवं पोकरण में कानिस्टेबल भर्ती का आयोजन


06 जनवरी जिला मुख्यालय एवं पोकरण में कानिस्टेबल भर्ती का आयोजन 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि जिला जैसलमेर में जिला मुख्यालय एवं पोकरण में दिनांक जनवरी 2013 को 02.00 पीएम से 04.00 पीएम तक कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2013 का आयोजन किया जायेगा। उक्त भर्ती हेतु जिला मुख्यालय 39 एवं पोकरण में 17 परीक्षा केन्द्र विभिन्न शिक्षण संस्थाओें में बनाये गये है। जिसमें 24349 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उक्त परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यस्थित ंग से सम्पादित हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चैनाराम प्रभारी बल शाखा के नेतृत्व में परीक्षा कंट्रोम रूम स्थापित किया गया है जिसमें कनिष्ठ लिपिक किशनसिंह भाटी, महावीरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, गिरवरसिंह एवं कानि0 मदनलाल, ओमप्रकाश एवं अचलाराम को शामिल किया गया है। परीक्षा में केन्द्रधीक्षक/सहायक केन्द्राधीक्षक वीक्षक की ड्यूटीयॉ संबंधी नियंत्रण अधिकारियों की सुची पुलिस कार्यालय में उपलब्ध है। सूचियों के अनुसार समस्त शिक्षको की ड्यूटी शिक्षण संस्थाओं में लगा दी गई है। शिक्षण अपनीअपनी ड्यूटी की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा उक्त ड्यूटियों की सूचियॉ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्राथमिक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर/सम/पोकरण का भी भिजवा दी गई है। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो भर्ती कंट्रोल के टेलिफोन नम्बर 2522100 से सम्पर्क कर सकते। 

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने समस्त परीक्षार्थियो से अपील की है कि वह भर्ती को शांतिपूर्वक आयोजन करने हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा से संबंधित सामान तख्ती, पेन, पेन्सिल एवं रबड अपने साथ लेकर आवे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रो पर अपने साथ मोबाईल न लेकर आवे। परीक्षार्थी भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार से नकल करने की कोशिश न करे। अगर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुऐ पाया गया या किसी के विऱुद्ध इस प्रकार की जानकारी पुलिस की नजर में आई तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

परियोजना निदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण



परियोजना निदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

गरल ग्राम पंचायत में वांकल नाडी में श्रमिकों के मजदूरी नहीं करते पाए जाने पर कार्य बंद करने के निर्देश
बाड़मेर, 02 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के परियोजना निदेशक एवं उप सचिव ईजीएस खजानसिंह ने बुधवार को ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान गरल ग्राम पंचायत में वांकल नाडी खुदाई कार्य पर 97 में से 58 श्रमिक उपस्थित मिले। वहीं कोई भी श्रमिक काम करते हुए नहीं पाया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए परियोजना निदेशक ने तत्काल नाडी खुदाई कार्य बंद करने के निर्देश दिए।

परियोजना निदेशक ईजीएस खजानसिंह के इस कार्य निरीक्षण के दौरान पिछले 12 दिन से संचालित इस नाडी खुदाई कार्य पर श्रमिकों द्वारा वास्तविक रूप से कोई कार्य नहीं होना पाया गया। परियोजना निदेशक ने इस मामले की कार्यक्रम अधिकारी से विस्तृत जांच करवाकर दोषी कार्मिक एवं अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे सिंह ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति की उंडू एवं नागड़दा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, खरंजा निर्माण, पौधारोपण, इंदिरा आवास, सांसद कोष से निर्मित कार्यों का निरीक्षण किया। परियोजना निदेशक ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल से जिले में विभिन्न ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजनार्न्तगत हुए टांका निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए इसको ग्रामीणों के लिए वरदान बताया।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज के प्रशासनिक समाचार


जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ...आज के प्रशासनिक समाचार 


जैसलमेर में फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण पर जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला
       जैसलमेर, 2 जनवरी/जैसलमेर में स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम की जिलास्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला जैसलमेर जिले के चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित की गई ।
                स्टेट नोडल आफिसरफ्लोरोसिस डॉ. जायसवाल ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फ्लोरोसिस नियंत्रण के लिए राजस्थन के 12 जिलों में जिला सलाहकारों की नियुक्ति की गई है। जैसलमेर जिले के पानी में भीे फ्लोरोईड की मात्रा अधिक पाई गई है ।
       उन्होंने बताया कि फ्लोरोसिस बीमारी पानी व खाद्य पदार्थाे में फ्लोरोईड़ की मात्रा अधिक होने से होती है। भारत में राजस्थानगुजरातआंध्र प्रदेश में फ्लोरोसिस बीमारी का प्रभाव अधिक पाया जाता है। फ्लोरोसिस दाँतो हड्डियाें को प्रमुख रूप से प्रभावित करती है।
          जिला सलाहकार फ्लोरोसिस डॉ. पूनम गर्र्ग ने राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में तैयार पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि फ्लोरोसिस बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आमजन को दूध,  दहीहरी सब्जियाँफलविटामिन सी व विटामिन ई युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन करना चाहिए।
       उन्होेंने बताया कि तम्बाकू काली चायकाला नमकफ्लोरोईड युक्त पानी व फ्लोरोईड युक्त टूथपेस्ट का सेवन नहीं करना चाहिए। दाँतो में पीलेकाले धब्बे पडना एवं हड्डियों का टेढ़ा होनाजकड़न व दर्द होना फ्लोरोसिस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं।
         उन्हाेंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से अपने क्षेत्र में फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जानकारी प्रदान करने का आह्वान किया।  उन्हाेंने बताया कि सरकार द्वारा अस्थि फ्लोरोसिस से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए निःशुल्क व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। 
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्दगोपाल पुरोहित ने कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को जिले में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये । 
       इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. बुनकरखण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी समडॉ.एन.आर.नायक भी उपस्थित थे।
----000---
जैसलमेर पंचायत समिति के ग्रामसेवकों एवं ग्राम सहायकों की बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 2 जनवरी/पंचायत समिति जैसलमेर के ग्रामसेवकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की आवश्यक बैठक 4 जनवरीशुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में प्रातः 11.15 बजे रखी गई है।
       विकास अधिकारी रमेश चन्द्र माथुर ने बताया कि इसमें महानरेगाइन्दिरा आवास प्रगतिरियायती दर पर आवंटित भू खण्डों की सूचीआदिनांक तक के रियायती दर भू-खण्ड आवंटन की सूचनाजन्म-मृत्यु पंजीकरण की सूचनाएम.आई.एस. फीडिंग की प्रगतिइन्दिरा आवास के पूर्णता प्रमाण पत्रऑडिट पैरजे की अनुपालनाविभिन्न योजनाओं के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट मय अन्य समस्त प्रकार की ग्राम पंचायत से संबंधित सूचनाएं लेकर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
       माथुर ने बताया कि बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले एवं सूचनाएं नहीं लेकर आने वाले ग्रामसेवकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
---000---
शैक्षिक भ्रमण से लौटा प्रतिभावान छात्रों एवं स्काउट गाइड का दल
       जैसलमेर 2 जनवरी/मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जैसलमेर जिले के प्रतिभावान बालकों एवं स्काउटों का दल विभिन्न ऎतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर वापस लौट गया है।       
       जैसलमेर के दल प्रभारी भोजराज वैष्णव ने बताया कि जैसलमेर के छात्रों ने नाथद्वाराउदयपुरहल्दी घाटीचित्तौड़गढ़कुंभलगढ़अजमेरपुष्कर के साथ जोधपुर के ऎतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया और राजस्थान के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सांस्कृतिक एवं स्थापत्य कला से सभी भली भांति परिचित हुए।
       सह प्रभारी चनेसर खां ने विभिन्न स्थलों का विस्तार से छात्रों को समझाया। कई जगह तरह-तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किए गए।
       एक सप्ताह के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इस दल ने उदयपुरनाथद्वाराचित्तौड़गढ़पुष्कर घाटी में रात्रि विश्राम किया। सिराही जिला कलेक्टर द्वारा जैसलमेर के दल का स्वागत किया जाकर आगे के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जैसलमेर लौटने पर स्काउट हट प्रभारी भीमसिंह रावलोत एवं स्काउटर चांद मोहम्मद आदि ने स्वागत किया गया।
---0000---
किसानों को गैर संस्थागत प्रशिक्षण दिया गया
       जैसलमेर, 2 जनवरी/कृषि विज्ञान केन्द्र के तत्वाधान में सुल्ताना 2 पी.टी.एम. क्षेत्र के 20 किसानों को गैर संस्थागत प्रशिक्षण मंगलवार को दिया गया। प्रशिक्षण में इसबगोल में कीट व्याधि प्रबन्धन के बारे में केन्द्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार खींची द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को चने की फसल के बारे में भी जानकारी दी गई।
       क्षेत्र में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया गयाजिसमेंं हरचंदरामधन्नाराम एवं पौखराराम जाट समेत कई किसानों ने भाग लिया। उपस्थित किसानों को के.सीसी की उपयोगिताजोखिम से बचने के लिए फसल बीमा के महत्त्व के बारे में जानकारी देकर किसानों से विस्तृत समूह चर्चा की गई।
---000---
प्रशासन गांव के संग अभियान - 2013
विद्युत एवं पेयजल विभाग द्वारा शिविरों में कई कार्य किये जायेंगे
       जैसलमेर, 2 जनवरी/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 10 जनवरी से प्रशासन गांव के संग अभियान-2013 का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 28फरवरी तक चलेगा।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले शिविरों में विद्युत एवं पेयजल विभाग द्वारा अनेक कार्य किये जाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जायेगी। उन्हाेंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा शिविर में विद्युत सप्लाई के व्यवधान एवं मीटर बॉक्स व त्रुटिपूर्ण मीटर  संबंधी समस्याएं निपटाई जायेंगी वहीं जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विलम्ब संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
       उन्होंने बताया कि शिविर में ढीले तार ठीक किये जायेंगेलोड संबंधी समस्याओंविद्युत संबंध जारी होने व विच्छेद होने में विलम्ब से संबंधित समस्याओंत्रुटिपूर्ण विद्युत प्रपत्र जारी होने संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही मांग पत्र जारी होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन दिये जायेंगे। शिविरों में अन्य कोई समस्याएं जो प्राप्त होगी उनका भी निस्तारण किया जायेगा।
       जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा भी कई काम निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा हैण्डपम्प मरम्मतपरित्यक्त हैण्डपंपों को मौके से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
       इसी प्रकार अवैध कनेक्शन हटाए जाएंगेपानी की गुणवत्ता की जांचपाईप लिकेज ठीक करनेअंतिम छोर पर स्थित गांव में पानी पहुंचानेजनता जल योजना से संबंधित तकनीकी समस्यों का निराकरण किया जाएगा।
                                         --000--
प्रशासन गांवों के संग अभियान - 2013
ग्रामपंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
        जैसलमेर, 2 जनवरी/ जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों का कार्यक्रम ग्राम पंचायतवार निर्धारित कर दिया गया है। अभियान के दौरान चार दल गठित किए गए हैं।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने शिविर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2013 को ग्राम पंचायत अमरसागरतेजपालाफतेहगढ़ एवं रामदेवरा में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 11 जनवरी को ग्राम पंचायत बरमसररायमलासांगड़ व गोमट में, 12 जनवरी को ग्राम पंचायत काठोड़ी म्याजलार डांगरी व डेडाणिया में, 14 जनवरी को ग्राम पंचायत पारेवर सियाम्बरमण्डाई व लवा में शिविर आयोजित होंगे।
       उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को ग्राम पंचायत छत्रैलबांधारिवडी व छायण में, 16 जनवरी को रूपसीराघवाकपूरिया व सादा में, 17 जनवरी को दामोदरारामगढदेवडा व ऊजला में, 18 जनवरी को कनोईनेहड़ाईचेलक व केलावा में, 19 जनवरी को समसुल्तानाअडबाला व चॉक में, 21 जनवरी को डाबलाखीयाछतागढ व मोडरड़ी में, 22 जनवरी को बडोडा गांवबाहलाकोटडी व सांकड़ा में, 23 जनवरी को पिथलामोहनगढ़नरसिंगाें की ढाणी व नेडान में, 24 जनवरी को सिपलादेवासितोडाई व लौहारकी में, 28 जनवरी को भू,बोहारामा व खेतोलाई में शिविर लगेंगे।
       उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को ग्राम पंचायत मोकलाधनानादेवीकोट व लाठी में, 30 जनवरी को खींवसरकाणोदरासला व नोख में, 31 जनवरी को नाचनामूलाना व भणियाना में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 1 फरवरी को ग्राम पंचायत शाहगढ़अजासरकीता व सरदार सिंह की ढाणी में, 2 फरवरी को हमीराआसकन्द्रासत्तो व पन्नासर में, 4 फरवरी को सोढाकोरसत्यायातेजरावा व रातड़िया में, 5 फरवरी को धायसरभारेवालाबईया व बारठ का गांव में, 6 फरवरी को चॉंधनपांचे का तलाझिनझिनयाली व झाबरा में, 7 फरवरी को बासनपीरअवायकुण्डा व माडवा में, 8 फरवरी को चिन्नूलखा व झलारिया में, 9 फरवरी को ताड़ानाबोड़ानामोढ़ा व जैमला में शिविर लगेंगे।
       इसी प्रकार 11 फरवरी को ग्राम पंचायत टावरीवालातेजमालता व लूणाकला, 12 फरवरी को सोनूमदासर व जालोड़ा पोकरणा में, 13 फरवरी को खुईयालाजालूवाला व भैंसड़ा में, 14 फरवरी को हाबूर व फलसूण्ड में, 15 फरवरी को बीदा व मानासर में, 16 फरवरी को खुहड़ी व भुर्जगढ़ में, 18 फरवरी को बैरिसियाला व पदमपुरा में, 19 फरवरी को डेढ़ा व दॉंतल में, 20 फरवरी को दव व स्वामीजी की ढाणी में, 21 फरवरी को पोछीणा व राजगढ़ में, 22 फरवरी को ओला में, 23 फरवरी को लूणार व राजमथाई में, 25 फरवरी को बलाड में, 26फरवरी को हरणाउ व भीखोडाई जूनी में, 27 फरवरी को बाधेवा में शिविर आयोजित होंगे।
---000---
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से
       जैसलमेर, 2 जनवरी/ जिला उद्योग केन्द्र द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाआें को स्वयं का रोजगार/उद्यम स्थापित करने के लिए 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 जनवरीशुक्रवार से आईसीआईसी कम्प्यूटर एज्यूकेशन गांधी कॉलोनीजैसलमेर में प्रारंभ किया जा रहा है।
       महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार आईसीआईसी कम्प्यूटर एज्यूकेशन गांधी कॉलोनीजैसलमेर केन्द्र में लिये जाकर चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं में आवेदन कर रखे हैं उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे साक्षात्कार एवं प्रशिक्षण के लिए जनवरी को प्रातः 11 बजे इस निर्धारित केन्द्र पर पहुंचे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ... के अपराध समाचार

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ... के अपराध समाचार 

अवैध हथकड़ी शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अस्धिक्षक राहुल बारहट के अनुसार तेजमालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद आंटी में मुलजिम देरावरसिंह पुत्र निम्बसिह राजपूत नि. आंटी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 
पीकअप में अधिक सवारीया भरकर मानव जीवन संकट में डालने पर कार्यवाही


यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमना के हल्खा क्षेत्र सरहद लूखू में मुलजिम राजूराम पुत्र धर्माराम विश्नोई निवासी अजाणीयो की ़ाणी द्वारा पीकअप वाहन नम्बर आरजे 04 जीए 3375 में क्षमता से अधिक सवारीया भरकर वाहन को तेजगति से चलाकर मानव जीवन संकट में डालते पाये जाने पर श्री विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदर धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा वाहन व चालक को दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
 
मारपीट का  मुकदमा  दर्ज 

बाड़मेर जामतसिंह पुत्र उदयसिंह राजपूत नि. बारासण ने मुलजिम सोमाराम पुत्र हीराराम विश्नोई नि. बारासण के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह बरकतअली पुत्र इब्राहिम खां मुसलमान नि. पोषमा ने मुलजिम किशनसिंह पुत्र रूवरूपसिंह राजपूत नि. फोगेरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना व मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


केबिन जलने का मामला


बाड़मेर पोलाराम पुत्र भीखाराम जाट नि. परेउ ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस का केबीन जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

एयर फ़ोर्स में चोरी ..मामला दर्ज

बाड़मेर नरेन्द्रकुमार हाल सार्जेट एयर फोर्स उतरलाई ने मुलजिम बाबूलाल पुत्र पोकराराम जाट नि. रावतसर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एयरफोर्स उतरलाई क्वाटर में से एलसीडी व टीवी चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


दहेज़ प्रताड़ना का मामला

बाड़मेर सूराराम पुत्र रायमलराम कोली नि. सुराचद ने मुलजिम केवलाम पुत्र रामाराम कोली नि. गिड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज हेतु परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।




इनामी योजना में छल का मामला


बाड़मेर बाबूलाल पुत्र खेराजराम सुथार नि. बायतू भोपजी ने मुलजिम महेन्द्रकुमार मेगवाल नि. बायतू पनजी वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को झांसा देकर छल करके अवैध लाभ प्राप्त कर तथा कुपनो के विक्रय से सदस्य बनाकर ईनामी योजना संचालित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

जयपुर के स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी

जयपुर के स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी

जयपुर। कड़ाके की ठंड के चलते जयपुर जिला प्रशासन ने राजधानी के 1 से 8 तक की स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। जयपुर के जिला कलक्टर टी. रविकांत ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की स्कूलों में 3 से 12 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।

कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने समस्त जिला कलक्टरों को इस बात के लिए अधिकृत किया था कि वे अपने-अपने जिले की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन अथवा अवकाश घोषित कर सकते हैं।

सरकार ने शासन सचिव,स्कूल शिक्षा निदेशक (माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा)बीकानेर को निर्देश दिए थे कि,वे आदेश जारी कर राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को अवगत कराएं।